यह बात सच है की इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे Platforms आ चुके हैं जिनमें आप Survey Fill करके पैसे कमा सकते हैं। परंतु आज हम एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जिसमें आप सर्वे बनाते हुए लोगों के Response प्राप्त करके पैसे कमा सकते हैं।
एक और ख़ास बात यह है की इस प्लेटफार्म से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिससे आपकी कमाई और भी बढ़ जाएगी। इसीलिए काफी सारे लोग जानना चाहते हैं की SurveyHeart क्या है?
इस लेख में हम आपको Survey Heart.com से पैसे कैसे कमाए और क्या SurveyHeart.com Real है या Fake के बारे में सारी जानकारी देंगे। बस शर्त यह है कि आपको यह लेख शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा।
SurveyHeart क्या है?
सर्वे हार्ट एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको ऑनलाइन सर्वे बनाने में मदद करता है। इस Platform की मदद से आप आसानी से अपना Surveys बनाकर लोगों से रिस्पांस प्राप्त कर सकते हैं। इसमें हमें विभिन्न प्रकार के Customization Option मिलते हैं जो आपके काम को और भी आसान बना देंगे।
इसके अलावा इस प्लेटफार्म का User Interface बहुत ही आसान बनाया गया है जिससे सर्वे को पूरा करने में लोग बिलकुल भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे। सरल शब्दों में कहें तो मार्केट रिसर्च, एकेडमिक अध्ययन, इवेंट प्लानिंग और अन्य कई Purpose के लिए सर्वेहार्ट एक बहुत ही उपयोगी प्लेटफार्म है।
SurveyHeart.com पर Sign Up कैसे करें?
यह प्लेटफार्म पर सर्वे बनाने के लिए और लोगों के Response प्राप्त करने के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी है कि आपकी एक Unique ID हो और इसके लिए हमें सर्वे हार्ट में रजिस्ट्रेशन करनी होगी। आईये इस प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं:-
स्टेप 1. सबसे पहले अपने डिवाइस में SurveyHeart.com ऐप को ओपन कर लीजिये।
स्टेप 2. इसके होमपेज पर Sign Up with Email के बटन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 3. अभी अपनी ईमेल आईडी और नया पासवर्ड बनाकर Sign Up पर क्लिक करें।
स्टेप 4. इसके बाद जो ईमेल आईडी आपने दर्ज की है उसपर एक वेरिफिकेशन मेल आपको प्राप्त होगा।
स्टेप 5. इसमें दिये गए लिंक पर क्लिक करके अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करें। वेरिफिकेशन पूरी होने पर आप बिंदास तरीके से सर्वे क्रिएट कर सकते हैं।
इसे पढ़ें: फॉरएवर कंपनी क्या है? जॉब & बिजनेस प्लान
सर्वे हार्ट से पैसे कैसे कमाए 2024 | How to Earn Money From SurveyHeart in Hindi?
काफी कम लोग जानते हैं कि अगर आप एक सही ढंग के साथ सर्वे हार्ट का इस्तेमाल करते हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने रिसर्च की और कांट छांट करके ऐसे तरीके ढूंढे जिनके साथ आसानी से सर्वे हार्ट द्वारा पैसे कमाए जा सकें। चलो बारी बारी से इन तरीकों के बारे में जानते हैं।
1. दूसरे लोगों के लिए सर्वे बनाएं
सर्वे हार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप दूसरी कंपनियों के लिए सर्वे तैयार करके लोगों से डाटा प्राप्त कर सकते हैं। इसमें प्रति सर्वे के हिसाब से आपको पैसे मिलते हैं जिनसे आपकी अच्छी ख़ासी कमाई हो सकती है।
2. सर्वे द्वारा लिये गए डाटा को बेचकर SurveyHeart.com से पैसे कमाए
काफी सारी ऐसी कंपनियां भी हैं जो लोगों के डाटा को खरीदती हैं। यानि लोगों से सर्वे पूरे करवाकर जो डाटा आपने इकठ्ठा कर लिया है तो उसे आप बेच भी सकते हैं। ऐसी डाटा खरीदने वाली कंपनियां आपको आसानी से मिल जाएंगी।
3. अपने प्रोडक्ट या सर्विस को बेचें
सर्वे हार्ट प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस को भी प्रमोट कर सकते हैं। जैसे कि आप क्विज़ का आयोजन कर सकते हैं जिसे जीतने वाला आपका प्रोडक्ट प्राप्त कर सकेगा। इससे ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक आपका प्रोडक्ट या सर्विस पहुंचेंगे जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी।
4. अपनी कंपनी का मार्किट विश्लेषण करके
यदि आपका कोई बिज़नेस है तो आप अपनी कंपनी या प्रोडक्ट्स की फीडबैक को प्राप्त करके उसे और भी बेहतर बना सकते हैं जिससे आपकी सेल्स बढ़ेगी। अब जब सेल्स में बढ़ोतरी होगी तो ज़ाहिर सी बात है की आपकी कमाई भी बढ़ने वाली है।
5. एफिलिएट मार्केटिंग करके SurveyHeart से पैसे कमाए
टारगेट ऑडियंस के हिसाब से आप कोई बढ़िया से Affiliate Program को जॉइन कर सकते हैं और सर्वे के बीच में एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। यदि ग्राहक उस Product में रूचि रखता है तो उसे जरूर खरीदेगा जिससे आपको Commission मिलता रहेगा।
Survey Heart.com में अपना सर्वे Form कैसे बनाए?
सर्वे हार्ट में अपना नया सर्वे या क्विज़ बनाना बहुत ही आसान है जिससे आप लोगों के रिस्पांस प्राप्त कर सकते हैं। आईये जानते हैं कि कैसे आप भी इस प्लेटफार्म के माध्यम से बेहद सरल प्रक्रिया के साथ अपना सर्वे बना सकते हैं:-
स्टेप #1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है सर्वे हार्ट को अपने मोबाईल में ओपन करना।
स्टेप #2. यहां होमपेज में “+” के आइकॉन पर क्लिक करें।
स्टेप #3. अब आपको Quiz या Form में से किसी एक को सेलेक्ट करना है।
स्टेप #4. इसके बाद अपनी सुविधा के अनुसार टेम्पलेट का चयन करें। इसे ध्यान से चुनें क्योंकि यह यूज़र की उत्सुकता को और भी बढ़ा देता है।
स्टेप #5. अगले पेज पर सर्वे का टाइटल डालें और डिस्क्रिप्शन लिखें।
स्टेप #6. इसके नीचे + के आइकॉन पर क्लिक करके नए प्रश्न शामिल कर सकते हैं। जो प्रश्न बहुत जरूरी हों उनका Required विकल्प ऑन कर दें।
स्टेप #7. अगर आप अपना सर्वे देखना चाहते हैं तो Preview पर क्लिक कर सकते हैं।
स्टेप #8. अंत में जब आप सर्वे बना लेते हैं तो Submit पर क्लिक कीजिये। यहां एक सर्वे लिंक आपको मिलेगा जो अपनी ऑडियंस के साथ आप शेयर कर सकते हैं।
बता दें की इसी सर्वे हार्ट मोबाइल ऐप पर आप लोगों के रिस्पांस प्राप्त करके उनका विश्लेषण कर सकते हैं। और तो और पैसे भी कमा सकते हैं।
इसे जानें: Tallwin Life क्या है? पूरा प्लान in Hindi
SurveyHeart com पर उपलब्ध Template Forms
जैसा की हम जान ही चुके हैं की इस प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रकार के सर्वे टेम्पलेट मौजूद हैं जो आपकी अलग अलग आव्यशकताओं को पूरा करने वाले हैं। आप निम्नलिखित विस्तारपूवर्क तरीके से देख सकते हैं की कौन कौनसे टेम्पलेट हमें सर्वे हार्ट पर मिलेंगे।
1. Feedback Form
अगर आपको अपनी कंपनी के कोई प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित लोगों से फीडबैक प्राप्त करनी है तो आपको बता दें की यहां पर इस केटेगरी में आपको बहुत सारे टेम्पलेट मिलने वाले हैं।
2. Education
शिक्षा के क्षेत्र में सर्वे और फॉर्म का एक बहुत बड़ा महत्त्व है। ऐसे में आप शिक्षा संबंधित विश्लेषण के लिए या कोई एप्लीकेशन को प्राप्त करने के लिए आप SurveyHeart पर टेम्पलेट प्राप्त कर सकते हैं।
3. Health Form
हेल्थ से संबंधित सर्वे हार्ट पर आपको डाइट सर्वे, डॉक्टर रिपोर्ट, हेल्थ चेकअप, नर्स रिपोर्ट फॉर्म और पेशेंट एडमिशन फॉर्म जैसे विभिन्न प्रकार के टेम्पलेट आपको यहां पर मिल जाएंगे।
4. Registration
अपनी कंपनी या ग्रुप में अगर आप नए लोग शामिल करना चाहते हैं तो यहां से आप एक Registration फॉर्म Create करके लोगों के रिस्पांस को प्राप्त कर सकते हैं।
5. Food From
यदि आप अपने फ़ूड बिज़नेस के लिए लोगों से ऑनलाइन आर्डर प्राप्त करना चाहते हैं या फिर अपने रेस्टोरेंट की फीडबैक प्राप्त करना चाहते हैं तो इससे संबंधित टेम्पलेट भी आपको यह प्लेटफार्म पर मिलेंगे।
6. Travel & Tours
सर्वे हार्ट का एक टेम्पलेट ऐसा भी है जिसकी मदद से आप किसी टूर या ट्रेवल के लिए रिजर्वेशन फॉर्म को क्रिएट कर सकते हैं।
7. Application Form
आप जॉब ओपनिंग या किसी अन्य कार्य के लिए Application Form भी इसी प्लेटफार्म द्वारा बना सकते हैं। इससे आपको Hiring के लिए किसी अलग कंपनी को Contact करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
अभी पढ़ें: B Love Network क्या है? पैसे कैसे कमाए?
SurveyHeart Work From Home क्या है?
सर्वे हार्ट वर्क फ्रॉम होम का मतलब है कि आप घर बैठे ही इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं और वह भी अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करके। इससे पैसे कमाने के काफी सारे तरीके तो हमने इस आर्टिकल में आपको बता ही दिये हैं।
यह उन लोगों के लिए बहुत ही बढ़िया है जो बाहर जाने के बजाय घर पर रहकर ही पैसा कमाना चाहते हैं। अगर आप एक सही तरीके से SurveyHeart com का इस्तेमाल करते हैं तो हर महीने आप लाखों में कमाई कर सकते हैं।
सर्वे हार्ट का उपयोग कौन कर सकता है?
दोस्तों सर्वेहार्ट को कोई विशेष लोगों के लिए नहीं बनाया गया। बल्कि हर कोई इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में अब हम जानेंगे कि किन लोगों के सर्वे हार्ट वाला प्लेटफार्म काम आ सकता है:-
बिज़नेस अथवा फर्म
जो लोग अपना बिज़नेस करते हैं और अपने इस बिज़नेस को और भी आगे लेकर जाना चाहते हैं तो अपने प्रोडक्ट का Feedback प्राप्त करने के लिए और Users का विश्लेषण करने के लिए सर्वेहार्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन (NGO)
अक्सर नॉन प्रॉफिट जो आर्गेनाइजेशन होती हैं तो वह कम बजट में काम करना चाहती हैं। ऐसे में सर्वे हार्ट इन आर्गेनाइजेशन के बहुत ही काम आ सकता है जिसकी मदद फ्री में ही सर्वे लागू करवाए जा सकते हैं।
शिक्षा विभाग
जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो उन्हें मालूम ही होगा कि शिक्षा संबंधित नए नए सर्वे जारी होते ही रहते हैं। इस वजह से शिक्षा के क्षेत्र में सर्वे हार्ट बहुत ही सहायक साबित हो सकता है।
जरूर जानें: बिजगुरुकुल कंपनी क्या है? कैसे पैसे कमाए?
SurveyHeart का बढ़िया इस्तेमाल के लिए टिप्स
अगर हम एक सही ढंग के साथ सर्वे हार्ट का इस्तेमाल करें तो इस प्लेटफार्म द्वारा अपनी कमाई को कई गुना तक बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में हम आपको अब कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं:-
दिलचस्प व अनोखे सर्वे बनाएं: अपने सर्वे में आपको ऐसे प्रश्न रखने चाहिए जिससे सर्वे भरने वाला बिलकुल भी बोरियत महसूस न करे। इससे आपके पास ज़्यादा से ज़्यादा रिस्पांस आने वाले हैं।
सर्वे को छोटा और केंद्रित रखें: आपको अपने सर्वे में केवल छोटे और केंद्रित सवाल ही रखने चाहिए। जब आप फ़िज़ूल के प्रश्न लोगों से पूछेंगे तो कोई भी सर्वे में दिलचस्पी नहीं लेगा।
विशेष ऑडियंस को टारगेट करें: अगर आप अपने सर्वे पर ज़्यादा से ज़्यादा रिस्पांस प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको किसी विशेष ऑडियंस को टारगेट करते हुए अपना सर्वे तैयार करना चाहिए।
प्रभावी ढंग के साथ सर्वे प्रमोट करें: अपने सर्वे को प्रमोट करने पर आपको ज़्यादा रिस्पांस मिलने के चांस और भी बढ़ जाते हैं। इसके लिए आप डिजिटल मार्केटिंग और ऑनलाइन एड्स का सहारा भी ले सकते हैं।
SurveyHeart.com Real or Fake in Hindi?
आपकी सहायता के लिए हमने सर्वे हार्ट के बारे में अच्छे से जांच पड़ताल की और पाया कि यह एकदम रियल प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप फॉर्म और सर्वे Create कर सकते हैं जिसका अगर सही तरीके से हम इस्तेमाल कर सकते हैं तो पैसे भी कमा सकते हैं।
लेकिन काफी सारे लोग समझते हैं कि Survey Heart डायरेक्ट आपको सर्वे बनाने के पैसे देगा जोकि बिलकुल गलत है। असल में यह प्लेटफार्म Direct हमें पैसे नहीं देता बल्कि इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल हम पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं जो हमारी आव्यशकता पर निर्भर करता है।
सर्वे हार्ट से जुड़े FAQs
हम यह तो समझ चुके हैं कि SurveyHeart Se Paise Kaise Kamaye लेकिन अब भी काफी सारे सवाल इसके बारे में बाकी हैं। इसीलिए यह सेक्शन में हम सर्वे हार्ट संबंधित कुछ सामान्य से प्रश्नों पर चर्चा करने जा रहे हैं जिनके बारे में आपको ज़रूर मालूम होना चाहिए।
सर्वे हार्ट एप का क्या उपयोग है?
सर्वे हार्ट ऐप का उपयोग फॉर्म और सर्वे बनाकर लोगों का रिस्पांस प्राप्त करने के लिए किया जाता है जिसका आप विश्लेषण कर सकते हैं।
क्या सर्वे हार्ट निःशुल्क है?
जी हाँ! सर्वे हार्ट पर आप बिलकुल फ्री में सर्वे बना सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ पेड टेम्पलेट भी मिल जाएंगे जिन्हें खरीदकर आप अपने सर्वे को और भी आकर्षक बना सकते हैं।
सर्वे हार्ट का मतलब क्या होता है?
सर्वे हार्ट का मतलब एक ऐसे प्लेटफार्म से है जहां पर आप बिना किसी परेशानी के सर्वे क्रिएट कर पाएं।
निष्कर्ष
SurveyHeart.com को अच्छे से समझने पर मालूम होता है कि आप चाहे किसी भी Area के साथ संबंध रखते हों, इस प्लेटफार्म से फ़ायदा उठा सकते हैं। यहां तक कि पैसे कमाने के लिए भी Survey Heart App को उपयोग में ला सकते हैं जिसकी कोई Limit भी नहीं है।
लेकिन सर्वे हार्ट डायरेक्ट आपको पैसे नहीं देगा। बल्कि पैसे कमाने के तरह तरह के तरीके आपको इस्तेमाल करने होंगे। इसका मतलब या नहीं है आपको अब भी पता नहीं चला कि SurveyHeart.com Real or Fake. आपको फिर से बता दूँ यह पूरी तरह से असली है।
ऐसे में यह आर्टिकल में बताई जानकारी SurveyHeart क्या है और Survey Heart.com से पैसे कैसे कमाए अगर आपके लिए फायदेमंद साबित होती है तो इसे अपने जानने वालों के साथ शेयर करिये।