ySense से पैसे कैसे कमाए 2024 (रोज $10 तक कमाई)

भारत में आजकल नए नए पैसा कमाने वाले ऐप्स आ रहे हैं। लेकिन Free कमाई के लिए ySense का मुकाबला और कोई ऐप नहीं कर सकता।

यह इसलिए, क्योंकि इसमें पैसे कमाने के इतने आसान तरीके हैं कि कोई भी कर सकता हैं। और तो और इससे अपने कमाए पैसों को Withdraw करना भी बहुत आसान है।

ySense से पैसे कैसे कमाए

आपकी सहायता के लिए हम इस लेख में बताने जा रहे हैं कि ySense से पैसे कैसे कमाए। इसके अलावा वाइसेंस से संबंधित हम अन्य ज़बरदस्त जानकारियां प्राप्त करें। इसलिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़ें।

आप क्या-क्या जानेंगे?

ySense क्या है?

यदि हम सरल शब्दों में समझें तो ySense एक Get-to-Paid प्लेटफार्म है जहां पर लोग छोटी-मोटी Activity करते हैं और इसके लिए उन्हें पैसे मिलते हैं। इस प्लेटफार्म को पहले ClixSense के नाम से शुरू किया गया था। बाद में इस पैसा कमाने वाली वेबसाइट का नाम बदलकर वाईसेंस रख दिया गया। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्लेटफार्म को पहले PTC (क्लिक करने के लिए भुगतान) के रूप में शुरू किया गया था। जिसमें आपको किसी पेज को क्लिक करने या Views के अनुसार पैसा मिलता था। परंतु धीरे-धीरे इसमें पैसे कमाने के कई सारे तरीके शामिल किये गए। 

आज हम सर्वे, टास्क, ऑफर्स और रेफरल प्रोग्राम आदि जैसे कई सारे तरीकों से हम इस ऐप द्वारा कमाई कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ बेहतरीन फीचर्स के साथ यह प्लेटफार्म लोगों के बीच बहुत ही पॉपुलर हो रहा है जिसे आप भी आज़मा सकते हैं।

ySense से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें

यदि आप आसानी से ySense से पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं तो आपको यह पहले ही जान लेना चाहिए कि कौन कौन सी चीज़ों की जरूरत आपको इस वाइसेंस से Free कमाई करने में पड़ने वाली है:-

  • स्मार्टफोन, कंप्यूटर या टेबलेट 
  • इंटरनेट प्लान
  • PayPal Account (पैसा प्राप्त करने के लिए)
  • Bank Account

इनके अलावा आपके पास के Email Address होना जरुरी है। क्योंकि ySense पर ईमेल ID डालकर ही Join यानि Signup करने का ऑप्शन मिलता है।

ySense में Sign Up कैसे करें?

वाइसेंस के साथ अपनी कमाई के सफर को शुरू करने के लिए आपको इसमें साइन अप करना होगा। यह प्रक्रिया बहुत ही सरल और सीधी है। आईये जानते हैं की कैसे आप वाइसेंस के साथ आप आसानी से आप अपना नया अकाउंट बना सकते हैं:-

स्टेप 1. सर्वप्रथम ySense की Official Website या फिर इसे मोबाईल App को ओपन करें।

स्टेप 2. इसके होमपेज पर Sign Up के बटन पर क्लिक कीजिये। 

स्टेप 3. अब अपनी ईमेल आईडी और नया पासवर्ड बनाकर दर्ज करें। 

स्टेप 4. इसके साथ ही आपको अपना नाम और आयु जैसी कुछ बेसिक सी जानकारी भी भरें। 

स्टेप 5. जो ईमेल आपने दर्ज किया है, उसपर एक वेरिफिकेशन लिंक आपको प्राप्त होगा। 

स्टेप 6. इससे अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करके आप वाइसेंस के साथ पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

ySense से पैसे कैसे कमाए 2024

जैसा कि हम जान ही चुके हैं कि वाइसेंस एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें पैसे कमाने के अनेकों ही तरीके मौजूद हैं। इनमें से कुछ प्रमुख तरीकों के बारे में हम चर्चा करेंगे जो आपकी ज़्यादा कमाई के लिए कारगर साबित हो सकते हैं। चलो बारी बारी से इन तरीकों के बारे में जानते हैं।

1. ySense Survey पूरा करके

वाइसेंस से पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय और प्रमुख तरीका है सर्वे पूरे करना। आपको हर रोज़ यह प्लेटफार्म पर कुछ सर्वे उपलब्ध मिलेंगे जिनमें आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होते हैं। इस तरह से आप जब सर्व को पूरा कर लेंगे तो आपको कुछ पैसे मिलते हैं।

अब एक सर्वे को पूरा करने के लिए लगभग 5 से लेकर 25 मिनट तक का समय लग सकता है। हर रोज अगर आप 10 सर्वे भी पूरे करते हैं तो आप खुद ही अपनी कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं। सर्वे द्वारा मिले गए पैसों को बड़ी ही आसानी से अपने पेपाल खाते में ट्रांसफर किया जा सकता है।

ySense सर्वे कंप्लीट करने का तरीका

  1. आपको सबसे पहले तो वाइसेंस को ओपन करना होगा। 
  2. इसके Surveys के सेक्शन में आपको कई तरह के सर्वे उपलब्ध मिलेंगे। 
  3. इनमें से कोई भी सर्वे को सेलेक्ट कर लीजिये।
  4. अभी सर्वे में आपको कुछ आसान से सवाल पूछे जाएंगे जिनका आपको जवाब देना है। 
  5. सफलतापूर्वक सर्वे पूरा होने के बाद आपके वॉलेट में पैसे जमा हो जाएंगे। 
  6. इस वॉलेट से कभी भी आप अपने पैसों को प्राप्त कर सकते हैं।

2. Special Offer के लिए Sign Up करके ySense से कमाए

पैसे कमाने के वाइसेंस का एक और बढ़िया तरीका है इसके ऑफर्स को कंप्लीट करना। आमतौर पर यह ऑफर्स विज्ञापनदाताओं द्वारा प्रदान किये जाते हैं। इन ऑफर्स को पूरा करके आप आसानी से कुछ अतिरिक्त इनकम जेनरेट कर सकते हैं। 

यह ऑफर्स में आपका काम कोई ऐप डाउनलोड करना, किसी वेबसाइट पर नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करना या फिर कोई सेवा का परीक्षण आदि करना हो सकता है। आप ऐसे ऑफर्स बड़ी ही आसानी से चुन सकते हैं जो आसान भी हों और उनसे पैसे भी आपको ज़्यादा मिलें।

इसे जानें: सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम

3. Daily Checklist Bonus से कमाए

अपने नए यूज़र्स को वाइसेंस हर रोज़ कुछ साइन अप बोनस प्रदान करती है। आप दिन में जितनी भी कमाई करेंगे तो उसका 12% अतिरिक्त हिस्सा आपको बोनस के रूप में मिलेगा। आपको बता दें कि यह डेली चेकलिस्ट बोनस को प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित योग्यताएं पूरी करनी होती हैं:-

  • कम से कम 2 सर्वे पूरे करना।
  • 10 माइक्रो टास्क कम से कम पूरे करना।

इसे पढ़ें: रोजाना 500 रुपए कैसे कमाए?

4. ySense पर Ads देखकर पैसे कमाए

एक समय था जब लोग बोरियत के साथ विज्ञापन देखते थे। लेकिन आज वह समय बदल चूका है, क्योंकि अब आप वाइसेंस प्लेटफार्म पर विज्ञापन देखकर पैसे भी कमा सकते हैं जिसकी कोई लिमिट भी नहीं है। यह विज्ञापन बेहद छोटे और आकर्षक होते हैं। 

यानि विज्ञापन देखना भी अब आपके लिए मनोरंजक होने वाला है। इसके View Ads के सेक्शन में जाकर आपको हर रोज़ बस कुछ सेकंड की ऐड देखने होते हैं और इसके लिए आपको पैसे मिलते हैं।

अभी पढ़ें: मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?

5. मोबाइल ऐप्स Install करके ySense से पैसे कमाए

नए नए मोबाईल ऐप्स तो हम अपने मोबाईल में डाउनलोड करते ही रहते हैं तो क्यों न ऐसे ही कुछ ऐप्स को डाउनलोड करके पैसे ही कमा लिये जाएं। दरअसल वाइसेंस का यह फीचर है जिसमें आप मोबाईल ऐप्स को डाउनलोड और इंस्टॉल करके पैसे कमा सकते हैं। 

यदि इसके साथ में दी गई एक्टिविटी को भी अगर आप पूरा कर लेते हैं तो आपकी यह कमाई और भी बढ़ जाती है। यह मोबाईल ऐप्स को आप दैनिक ज़िंदगी के भी उपयोग में ला सकते हैं।

यह भी जानें: Facebook से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

6. Weekly Contest को जॉइन करके ySense से कमाए

हर हफ्ते वाइसेंस में एक कांटेस्ट का आयोजन होता है जिसमें भाग लेने वाले सदस्य टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर ईनाम जीत सकते हैं। यहां तक कि अगर आप टॉप 5 में अपनी जगह बना लेते हैं तो आपको 2 डॉलर का अधिक ईनाम मिलेगा।

नीचे आप देख सकते हैं की कौनसी पोज़ीशन प्राप्त करने पर आपको कितना ईनाम मिलेगा:

टॉप 150 डॉलर 
टॉप 220 डॉलर 
टॉप 310 डॉलर 
टॉप 45 डॉलर 
टॉप 55 डॉलर 

7. Daily Poll से कमाए

हर रोज़ अपने यूज़र्स को वाइसेंस छोटे-छोटे Polls में Participate करने का मौका देता है। यह पोल्स छोटे छोटे प्रश्नों पर आधारित होते हैं जिनके जवाब देने में बस कुछ ही सेकंड का समय लगता है। डेली इन Polls को पूरा करके अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं। 

यह पोल्स के ज़रिये से न केवल आप पैसे कमा सकते हैं बल्कि तरह तरह के विषयों पर आप अपनी राय भी दे सकते हैं। हर रोज़ इस पोल के ज़रिये आप कुछ सिंपल से सवालों के सिंपल से जवाब देकर आप बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

टॉप लिस्ट: पैसे कमाने वाले बेस्ट तीन पत्ती गेम कौन से हैं?

8. Extra Bonuses लेकर ySense से पैसा कमाए

समय समय पर वाइसेंस अपने यूज़र्स को कुछ एक्स्ट्रा बोनस देता है। यह बोनस आपको किसी ख़ास इवेंट या फिर त्यौहार पर मिल सकते हैं। यूज़र्स को इन Extra Bonuses की जानकारी ईमेल के ज़रिये भी दी जाती है। 

आपका काम होता है बस इसकी वेबसाइट या एप्लीकेशन को ओपन करना और बोनस को प्राप्त कर लेना। इसलिए यह प्लेटफार्म पर आपको ज़्यादा से ज़्यादा एक्टिव रहने की कोशिश करनी चाहिए।

9. Browser में Addon इंस्टॉल करके ySense से कमाए

वाइसेंस की ब्राउज़र एक्सटेंशन भी उपलब्ध है जिसे आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में ऐड कर सकते हैं। इससे कोई भी सर्वे का Notification आपको सबसे पहले आता है और इन ऑफर्स का लाभ आप जल्दी ही उठा सकते हैं। 

यानिकि आपके पास अगर वाइसेंस की ऐप या वेबसाइट को चेक करने का समय नहीं है तो इस Addon को अपने ब्राउज़र में शामिल कर लीजिये। इससे खुद ब खुद आपको कमाई के मौके मिलते रहेंगे।

महत्वपूर्ण: 1 साल में एक करोड़ कैसे कमाए?

ySense का Refer और Earn प्रोग्राम

अगर आपके बहुत सारे दोस्त हैं या फिर एक बड़ी ऑडियंस आपके साथ जुडी हुई है तो आप वाइसेंस के एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन कर सकते हैं। इस प्रोग्राम में आपको दो तरह के कमीशन मिलते हैं जिनके बारे में जानकारी यह रही:-

1. साइन अप पर Referral कमीशन

इस कमीशन प्रोग्राम के तहत जब आपके लिंक द्वारा इस प्लेटफार्म पर कोई साइन अप करता है तो आपको $0.10 या $0.30 का कमीशन मिलता है। हालांकि यह कमीशन प्रोग्राम कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध है।

2. एक्टिविटी कमीशन Lifetime के लिए

केवल साइन अप ही नहीं, आपका रेफरल जब भी यह प्लेटफार्म पर कोई Surveys या Task पूरा करता है तो आपको उसकी कमाई का 20% तक का कमीशन मिलने वाला है। यह कमीशन लाइफटाइम तक चलता रहने वाला है।

यह जानें: रेफरल कोड कैसे बनाते हैं

ySense ऐप डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों कुछ ही वर्षों पहले ySense ने अपना मोबाईल ऐप लांच किया है जिसकी वजह से इस प्लेटफार्म से पैसे कमाना और भी आसान हो चूका है। आप निम्नलिखित बताए तरीके से वाईसेंस ऐप को अपने मोबाईल में डाउनलोड कर सकते हैं:-

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें। 
  2. इसके सर्च बार में ySense लिखिये और सर्च के बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
  3. अब सर्च रिजल्ट में सबसे ऊपर वाले वाइसेंस के Icon पर क्लिक करें। 
  4. यह पेज पर आपको Install के बटन पर क्लिक करना होगा। 
  5. अब याइसेंस आपके मोबाईल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। 
  6. डाउनलोड पूरा हो जाने पर आप यह ऐप को अपने मोबाईल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

ySense में अपनी Earning और Transaction History कैसे देखें?

अगर आप अपनी वाइसेंस की कमाई पर निगरानी रखना और उसको मैनेज करना सीख जाते हैं तो इससे आपकी कमाई कई गुना तक बढ़ सकती है। इसीलिए आपको वाईसेंस की अर्निंग और Transaction History को देखना ज़रूरी है जिसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी यह रही:-

Step 1. अपने डिवाइस में वाईसेंस ऐप या आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिये।

Step 2. इसमें अपनी प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें। 

Step 3. यहां पर Balance वाले सेक्शन में आपकी सारी अर्निंग की जानकारी उपलब्ध होगी। 

Step 4. इसी पेज पर जब आप Transaction History पर क्लिक करेंगे तो एक नया पेज ओपन हो जाएगा। 

Step 5. आपकी जो भी Transactions होंगी, तो उसकी जानकारी इस पेज पर उपलब्ध होगी।

ySense से पैसे कैसे Withdraw करें?

सर्वे कंप्लीट करके या फिर अन्य टास्क पूरे करके आपने जो पैसे कमा लिये हैं, उन्हें बेहद सरल प्रक्रिया के साथ आप विड्रॉ कर सकते हैं। वाइसेंस के वॉलेट से आपके पेपैल खाते में इन पैसों को ट्रांसफर करने की सारी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  1. वाइसेंस को सबसे पहले अपने डिवाइस में ओपन करिये। 
  2. यहां से Cashout के सेक्शन में विजिट करें।
  3. इस पेज पर कई सारे पेमेंट विकल्प उपलब्ध होंगे, अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी पेमेंट विकल्प का चयन कर लीजिये।
  4. आपको अब वह अमाउंट दर्ज करना है जो आप प्राप्त करना चाहते हैं।
  5. सारी जानकारी अगर आपने सही तरीके से भर दी है तो Confirm पर क्लिक करें।
  6. अब 2 से 3 दिन के अंदर आपके पास पेमेंट अमाउंट पहुँच जाएगा।

ySense की Minimum Payout कितनी है?

अपने कमाए हुए पैसों को को प्राप्त करने के लिए वाइसेंस यूज़र्स को विभिन्न भुगतान विकल्प उपलब्ध करवाता है। आप एक बार अपने पैसे जब कैशआउट करेंगे तो तकरीबन 2 से 3 दिन में वह पैसे प्राप्त हो जाते हैं। इस प्लेटफार्म के सारे भुगतान विकल्प आपको निम्न बता दिये गए हैं:-

Gift Card$5
Skrill5.05 डॉलर्स 
Reward Link India7$
PayPal10 डॉलर्स 
Payoneer$25

ySense Real अथवा Fake है?

आपको बता दें कि वाइसेंस एक पूरी तरह से रियल प्लेटफार्म है जो Prodege, LLC द्वारा संचालित किया जाता है। यह प्लेटफार्म सर्वे फिल करने और अन्य टास्क को कंप्लीट करने पर आपको असली पैसे देता है जिसके काफी सारे पेमेंट प्रूफ आपको इंटरनेट पर एक सर्च के साथ ही मिल जाएंगे। 

यह जानकर आपको हैरानी होगी कि Swagbucks और MyPoints जैसे पॉपुलर प्लेटफार्म भी इसी कंपनी द्वारा संचालित किये जाते हैं जिससे यह प्लेटफार्म पर भरोसा और भी बढ़ जाता है। ऐसे में कह सकते हैं की खाली समय का सही उपयोग करके यह एक बहुत अच्छा पैसे कमाने वाला ऐप है।

FAQs

हमने वाईसेंस के बारे में ज़रूरी Information प्राप्त कर ली है। परंतु इसके बाद भी यह प्लेटफार्म संबंधित कई सारी दुविधाएं हमारे मन में रह जाती हैं।

इन सभी दुविधाओं को क्लियर करने के लिए हम यहां पर ySense से पैसे कैसे कमाए से संबंधित कुछ कॉमन से प्रश्नों पर चर्चा करेंगे।

क्या वाइसेंस सच में सर्वे पूरा करने के असली पैसे देता है?

जी हाँ! Tasks Complete और Online Surveys Fill करके आप वाइसेंस द्वारा जो पैसे कमाते हैं तो आप उन्हें सच में अपने पेपाल खाते में प्राप्त कर सकते हैं। 

ySense.com पर Login कैसे करते हैं?

वाइसेंस पर लॉगिन करने के लिए इसकी आधिकारिक ऐप या वेबसाइट को ओपन कीजिये। इसकी होमस्क्रीन पर आपको Sign In पर क्लिक करना है। अगले पेज पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड की जानकारी को दर्ज करके आप वाइसेंस पर लॉगिन कर सकते हैं।

मैं ySense पर रोजाना कितना कमा सकता हूं?

वाइसेंस से आपकी कमाई Depend करती है कि आप यह Platform पर कितना काम कर सकते हैं। क्योंकि इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं। फिर भी अगर अंदाज़ा लगाया जाए तो हर रोज़ 3 से 4 घंटे यह प्लेटफार्म पर काम करके 400 से भी ज़्यादा रूपये कमा सकते हैं। 

क्या वाइसेंस भारत में उपलब्ध हैं?

हाँ! वाइसेंस भारत में उपलब्ध है और आप इस प्लेटफार्म का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं। 

प्रति रेफर पर ySense कितना देता है?

हर रेफरल पर वाइसेंस आपको $0.30 तक का बोनस देता है और साथ ही रेफरल की कमाई का 20% तक का लाइफटाइम कमीशन भी आपको मिल सकता है। 

वाईसेंस से पैसे किस तरह कमा सकते हैं?

वाईसेंस से हम सर्वे पूरे करके, टास्क कंप्लीट करके, गेम खेलकर, विज्ञापन देखकर और ऑनलाइन शॉपिंग करने जैसे कई सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

क्या ySense Payoneer का उपयोग करता है?

हाँ! भुगतान के लिए वाइसेंस Payoneer का उपयोग करता है। लेकिन इसके साथ ही आप PayPal, Skrill और Gift Card आदि द्वारा भी अपने पैसे प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

इस लेख में दी सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद हमें मालूम होता है कि पैसे कमाने के लिए ySense एक बढ़िया और विश्वसनीय ऐप है। लेकिन इसे फुल टाइम के रूप में अपनाना सही नहीं है। क्योंकि इसमें कमाई की कोई गारंटी नहीं है।

अगर खाली समय का सही उपयोग करके आप पैसे कमाना चाहते हैं तो वाइसेंस से बेहतर और कोई प्लेटफार्म नहीं। बहरहाल यह आर्टिकल में दी ySense से पैसे कैसे कमाए के लिए तरीके यदि आपको पसंद आती है तो यह आर्टिकल को शेयर करें।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment