2023 में यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे? | How to Grow YouTube Channel FAST in Hindi

YouTube Channel तेजी से Grow कैसे करे: क्या आप नही चाहते कि आपका YouTube Channel भी पॉपुलर हो | हर नया YouTuber यही चाहता कि उसका YouTube Channel तेजी से Grow करे और Popular हो जाये।

बहुत से उपयोगी जानकारियों को इकठ्ठा करने के बाद हमने आपके लिए 5 Master YouTube Growth Tips लेकर आये हैं |

आज की Trend की बात करें तो, लगभग हर व्यक्ति को Technology और Internet के बारे में कुछ न कुछ तो पता ही है! और इनसे ताल्लुक रखने वाले लोगों के दिल में आज Blogger और YouTuber बनने का खुमार चढ़ा है!

How To Grow YouTube Channel In Hindi? – सबसे ज़बरदस्त 5 Proven Tips

हम अपने YouTube Channel को आगे बढ़ाने के लिए क्या नही करते हैं! अच्छे और High Quality के Videos डालते हैं! और भी बहुत कुछ, अपने YouTube Channel Grow करने के लिए!

  • क्या आप चाहते है कि आपका YouTube Channel तेज रफ़्तार से आगे बढ़े?
  • आप ये नही चाहते कि आपके Channel पर ढेर सारे Views आएं?
  • क्या आप नही चाहते कि आपके 0 Subscriber बहुत जल्द लाखों की संख्या में हों?

अगर आप ये सब जानना चाहते हैं? तो यह Article आपके लिए ही लिखी गयी है! और आप इसे पूरा पढ़िए तभी आपको सारी बाते अच्छे से समझ आएंगी!

How to Grow YouTube Channel in Hindi

YouTube एक बहुत बड़ा Platform है। अपने Opinion और Knowledge को Share करके अपनी पहचान बनाने का! और इतना भी आसान नही है YouTube पर Popular होना!

लेकिन YouTuber के रूप में अपनी पहचान बनाना नामुमकिन तो नही है! पर कठिन ज़रूर है!

YouTube Channel Fast Grow कैसे करें? | YouTube Channel Growth Tips In Hindi

हम लोगो में ही से कुछ नए YouTubers भी हैं! जो नए YouTube Channel बनाकर काफी तेजी से Grow कर रहे हैं!

अगर आप हमारे दिए गए “How To Grow YouTube Channel” के Tips को Follow करें! यकीनन आप भी अपने YouTube Channel के Views and Subscribers को तेजी से बढ़ पाएंगे!

तो चलिए जानते है वो कौन से Master Tips हैं! जो आपके YouTube Channel को जल्दी से Grow करने में मदद करेगा! और आप भी एक Successful YouTuber बन पाएंगे!

1. Video के Content पर ध्यान दें

अगर YouTube Channel को तेजी से grow करना है! तो आपके Video का Content क्या है, ये बहुत ही ज़्यादा Matter करता है! इसलिए अपने Video Content पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत होती है!

एक YouTube Channel बनाने से पहले आपको ये सोचना ज़रूरी हो जाता है! कि आप किस Topic पर अपना Youtube Channel बनाना चाहते है!

हो सकता है आप Technology, Health, Sports या Travelling से Related बनाना चाहते हों! तो सबसे पहले आपको अपने YouTube Channel के Subject यानी विषय को चुनना चाहिए!

मान लीजिए कि, आपने YouTube Channel का Topic चुन लिया और एक YouTube Channel भी बना दिया! पर सोचने वाली बात की बारी तो अब आती है!

और वो यह है कि, अपने YouTube Channel के लिए Video Content का Idea कहाँ से लाये? अरे जरा Patience तो रखिये! अपने Channel के लिए Suggested Video Content लाना कोई बड़ी बात नही है!

आइये एक उदाहरण से समझते हैं,

मान लीजिए आपने Technology से Related एक YouTube Channel Create किया! तो आपका फ़र्ज़ बनता है कि Technology से Related Video ही Upload किया जाय! हाँ पर समस्या तो यह है कि उस Video को YouTube पर Rank कैसे कराएं?

तो इसके लिए आप Basically आप अपने Channel के Topic से संबंधित India के Top 5 YouTubers को Search करिये। उसके बाद Upload किये गए उनके Top Videos को Analyse करिये।

इतना करने के बाद, अब आपको Action लेने की ज़रूरत है। मेरा मतलब कि आप अपने YouTube Channel पर उन्ही Top Videos से Related Videos को Upload करनी है।

ताकि जब भी कोई User उनके video को देखे, तो नीचे Suggested Videos के List में आपका भी Video उस User को दिखाई दे।

इससे आपके Video पर Views आने का Chances काफी बढ़ जाते हैं। आप ऐसा करके तो देखिए, ये Idea काम करेगा ही करेगा।



2. आपके Video का Thumbnail

पहला Step को पूरा करने के बाद ये Step आपके लिए बहुत Important है! आपका Video Thumbnail का अच्छा होना काफी जरुरी होता है!

चलिए मान के चलते हैं आप Video Editing क में माहिर हैं! और आपका Communication Skill भी काफी अच्छा है! मेरे कहने का मतलब यह है की, कुल मिलाकर आप ज़बरदस्त Video अपने YouTube Channel पर Upload करते हैं!

लेकिन, YouTube पर जो आपके New Users हैं उन्हें कैसे मालूम की आपके Videos दमदार और Useful होते हैं! यही वो Factor है जहाँ पर पर आपको काफी ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है!

चाहे आप कितनी भी अच्छी Videos क्यों नहीं बनाते हों! अगर आपका Video Thumbnail ही अच्छा नहीं रहेगा! तो सब बेकार है! अभी से ही कोशिश करें की आपका Video Thumbnail एक दम Eye Catching हो! जो आपके नए Users को मजबूर करदे आपके Video पर Click करने को!

आपको इसपर ध्यान देनी चाहिए:-

किसी भी User का ध्यान आपके Video पर लाने के लिए आपका सबसे पहला हथियार आपका Video Thumbnail है |

अगर आप अपने YouTube Videos के लिए एक अच्छा Thumbnail Design करना चाहते है? और आपको नहीं पता है कैसे और कहाँ से Eye Catching Thumbnail बनाएं? तो इसके लिए Basically आप Canva पर Try कर सकते हैं | जो बिलकुल Free है |

इस लिस्ट को देखें:- 15 बेस्ट YouTube Video बनाने के लिए Apps

3. Upload और Video SEO

चाहे आप Blogging करते हों, या आप एक YouTuber हैं! इन दोनों ही Field में SEO (Search Engine Optimization) बहुत ही Powerful Factor है! आपका Blog Posts हो या आपका YouTube Videos हो! इन दोनों Cases में SEO बहुत ही Important है! यही वो Factor है जो आपके Videos या Blog को Boost करता है!

बहुत से ऐसे नये YouTubers हैं जिनको SEO के बारे में नहीं पता है! जी हाँ, SEO का Role क्या है आपको ज़रूर ही जानना चाहिए! यह आपके YouTube Channel और आपके YouTube Videos के Views को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद करता है!

YouTube Videos को SEO Friendly बनाने के तरीके

एक बार फिर “Grow YouTube Channel” में SEO का Role सबसे ऊपर है! इसीलिए आपको SEO की Basic का होना बेहद जरुरी है!

ज़्यादातर नए YouTubers इन निम्नलिखित चीजों पर ध्यान नहीं देते हैं, जैसे की,

  • Video File Name
  • Video Title
  • Video Description
  • Video Thumbnail
  • Video Tags
  • Video Quality and Keyword research

ये सभी चीज़े आपके Videos को SEO Optimize और Search Ranking Improve के लिए बहुत ज़रूरी होता है!

आगे से आप इन बातों को ध्यान रखने की कोशिश करियेगा:

  • आपको जिस Video को YouTube Channel पर Upload करनी है, उसके Name को उसी नाम से Rename करनी है! यानी जिस नाम आप अपने Video का Title रखना चाहते हैं! इतना करने के बाद ही उस Video को Upload करिए!
  • अपने Videos के Description और Tag में अपना Target Keyword का Use अवश्य ही करिए! अगर आप नहीं जानते Keyword क्या होता है तो आप Wikipedia पर इसे पढ़िए!

अगर आप इतना करते हैं तो यह “Grow YouTube Channel” में काफी मदद करेगा! याद रखिये – SEO आपके Youtube Channel Views को बढाने में रीढ़ की हड्डी का काम करता है!

अब चलिए (Grow YouTube Channel) यानि यूट्युब चैनल ग्रो करने के अगले तरीके के बारे में जानते हैं |



4. Collaboration

आइये एक बार पीछे चल कर देखते हैं! कहने का मतलब यह है की, आपने YouTube Channel बनाया! फिर उसमे अच्छे-अच्छे Videos Upload करनी शुरू कर दी! आप अपने Videos Thumbnail को भी ज़बरदस्त बनाने लगे हैं! और अंत में SEO के बारे में जान चुके हैं!

मगर, क्या इतना करना काफी है आपके YouTube Channel Grow करने के लिए?

जी नहीं, सिर्फ इतना काफी नहीं है सर जी! आपके YouTube Channel Grow करने के लिए Collaboration करना भी ज़रूरी है! किसी अन्य YouTuber के साथ आपका एक Collab आपको बहुत सारे Views & Subscribers दे सकता है!

Collaboration या Collab” करना क्या होता है?

इसका सीधा अर्थ मै आपको बताता हूँ – जो कोई YouTuber किसी दुसरे YouTuber को अपने Channel पर परिचय (Introduce) करता है या Interview लेता है, उसे ही Collaboration कहा जाता है!

हाँ, शुरुआत में यह ज़रूरी नहीं है की, जिस किसी YouTuber के साथ आप Collab करना चाहते हों, और वो आपके साथ Collab करने को तैयार हो जाए!

फिलहाल आपको किसी बड़े YouTubers से Collab करने की Request को भेजने की जरुरत नहीं है! क्यूँ यहाँ ज्यादा chances है की वो आपके साथ Collab करने से मन कर दें!

ज़बरदस्त टिप: शुरुआत में आप उन्ही YouTubers से Request करिए जिनके Subscribers 500 से 2000 के आसपास हों! और मुझे पूरी उम्मीद है की वो आपको मना नहीं करेंगे!



5. Comment और Share ज़रूरी है

किसी User के Comment का जवाब देना आपके और उस User के बीच Engagement को जाहिर करता है! ऐसा करने से आपके Viewers और Subscribers दोनों को अच्छा महसूस होगा! और आपके और उनके बीच एक गहरा और सकारात्मक Bonding बनेगी!

क्या आपको पता है कोई Video काफी ज्यादा Viral और YouTube Tending में क्यूँ चली जाती है?

इसका जवाब बहुत ही साधारण है – किसी भी Video का Viral होना या YouTube Trending List में चले जाना उस Video के Likes और Comment पर निर्भर करता है! जितने ज्यादा Likes और Comment होंगे उतनी ही Video वायरल होगी! आगे से Comment पर ध्यान दीजियेगा!

Commenting के बाद Sharing की बारी आती है! यहाँ पर घुमा-फिरा के के अगर कहें तो, YouTube Video Upload करने का क्या फायदा? जब वह Video किसी के पास पहुंचे ही ना! तो इस बात का भी ध्यान रखें!

ज्यादा से ज्यादा अपने YouTube Videos को Social Network Sites पर Share करें! जैसे की Facebook, Twitter, Google Plus, LinkedIn और Pinterest जैसे सभी Social Sites पर Account बनाये! और अपने Videos को अपने दोस्तों के साथ Share करें!

अगर आप हमारे बताये गए Tips यानि “YouTube Channel Growth Tips” को सही तरीके से Follow करते है! तो मुझे पूरा विश्वास है, की आपका YouTube Channel बहुत ही ज़ल्द Grow करने लगेगा! और आपके YouTube Channel के Viewers और Subscribers भी काफी जल्द बढ़ जायेंगे!



6. अपनी सभी YouTube Video में Tags डालिए

मैंने हर 10 सफल YouTuber से 9 के मुंह से यही सुना है की Tags डालना बेहद जरुरी है यदि आप अपने वीडियो को Viral करना चाहते हैं। खासकर Tags आपके Short Videos के लिए और भी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट हो जाते हैं।

आइये समझते हैं YouTube में Tags क्या होते हैं?

मान लीजिये आपने एक वीडियो अपलोड किया जिसका Topic है YouTube चैनल कैसे बनाये? तो इस मामले में आपको इस टॉपिक Related Tags अपने वीडियो Setting में डालने चाहिए, जैसे कि:-

  • Create Youtube Channel
  • YouTube Channel Kaise Create Kare
  • How to Create YouTube Channel
  • YouTube Channel Creating Tutorial
  • Start YouTube Channel
  • Create a YouTube Channel in Mobile in Hindi

इस तरह से आपको अपने Video Topic के लिए Tags डालने हैं। इससे आपकी Video Search में और YouTube Short में जल्दी और ऊपर आती है। अच्छे से समझने के लिए यह वीडियो देखिये:-

निष्कर्ष – YouTube Channel Growth Tips In Hindi

बहुत से नए YouTubers हैं! जिन्हें शायद YouTube Channel के Viewers और Subscribers जल्दी से Increase करने का ये Master Tips नहीं पता होगा!

हमारे गाइड के मुताबिक कोई भी New YouTubers इसे Follow करेंगे! तो वो ज़ल्द YouTube पर Popular भी हो सकते है!

अभी आपने जाना How to Grow YouTube Channel in Hindi. तो आपको कैसा लगा आज का हमारे YouTube Channel Grow करने के सबसे Fast और Working तरीके? हमे ज़रूर बताइए |

दोस्त आपके जैसे और भी कई लोग हैं जो YouTube पर अपना Career बनाना चाहते हैं! तो आपकी तरफ से उनके लिए एक मदद तो बनता है! यानि इस Post को जितना हो सके Share करिए और उनलोगों तक पहुंचाइये!

आपके मन में YouTube Channel Grow कैसे करें सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment करिए और पूछिये मुझसे |

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

64 thoughts on “2023 में यूट्यूब चैनल ग्रो कैसे करे? | How to Grow YouTube Channel FAST in Hindi”

  1. Sir mujhe samaj nhi aaraha ki mai apne YouTube channel mai kis tarah ke video dalo first maine vo cheez pe video bnayi jo hamesha trending rahti hai jaisee life hacks vo nhi chali ,fire DIY’s vo bhi nhi chali
    Na toh subscriber banee na hi likes mile or na hi comments views bhi 20 agee nhi bdee
    What do sir please help me I’m really confused
    Sir mai soch rhi hu ki knowledge videos bnaaou par kya vo sahi rahega ???????????

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment