19 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स – खतरनाक वीडियो बनाएं

गूगल और Apple iOS ऐप के Store पर आपको हजारों Short और Long Video Banane Wala Apps Download करने के लिए मिल जाएंगे। लेकिन उनमे से केवल 1-2% वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करने लायक यानि बढ़िया हैं।

अगर आपको भी सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप चाहिए तो आप Relax हो जाइए। क्योंकि आप इंडिया के एक भरोसेमंद Website पर आये हैं। मैं खुद लिखने के साथ मोबाइल से रील्स, शार्ट और यूट्यूब के लिए वीडियो एडिट भी करता हूँ।

video banane wala apps

आज मै आपके लिए खतरनाक Video Banane Ka Apps की लिस्ट लेकर आया हूँ। इतना ही नहीं, आप सारे न्यू वीडियो एप्स को आप iPhone और Google Play Store पर बिलकुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

नहले पे दहले वाली बात, कि आप इन एचडी Video बनाने वाले Application के ज़रिये हर तरह के Videos एडिट कर सकते हैं। उदाहरण के लिए:-

  • YouTube Shorts और Channel के लिए
  • Instagram Reels, Facebook, Snapchat, Josh और Moj App के लिए
  • अपना Photo से Video बनाने के लिए
  • WhatsApp स्टेटस, Snapchat Status और Photo SlideShow
  • Vlogs Shoot और Edit करने के लिए

आइये टॉप विडियो बनाने वाला ऐप्स की List सभी टॉप फीचर को जानते हुए देखते हैं। एक राज की बात, आपकी संतुष्टि के लिए, मै अपने लिए कौन-सा वीडियो बनाने का एप्प इस्तेमाल करता हूँ। यह सीक्रेट मैंने APP नंबर 3 की विवरण में बताया है।

आप क्या-क्या जानेंगे?

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला Apps (यूट्यूब पर & शार्ट वीडियो के लिए)

न्यू वीडियो बनाने वाला ऐप 2024वीडियो एडिटिंग एप्प की खास खूबियाँ
VN Video EditorFree Music, Transitions, Multi-layer Editing, Keyframe, No Watermark
KineMaster (Most Popular)AI Features, 4K Export, Green Screen, Voice-over
InVideo (Filmr)FHD, Chroma, Intro, Online, Content Library
PowerDirectorChroma Key, Video Stabilizer, Intro Maker
YouCut Editor (No Watermark)Without Watermark, Compressor, Trim & Split
Inshot Video Maker (Best For Reels/Shorts)Photo Slideshow, Stylish Videos, Portrait Aspect Ratio
FilmoraAI Video Editing, Music, Keyframe, Background Remover
Vlogit App (Vloggers के लिए बेस्ट)Stickers, Voice Overs, Thumbnail Creator
Video GuruIntro Maker, Free Music Library, FX Effects
AndroVid (एवरेज है, मगर ठीक है)Extract Audio, Compress, Reverse, Lip Syncing
Magisto by VimeoOnline Editing, Photo to Video, Movie Effects
mAst Photo Video MakerMusic Status Video, Photo Slideshow, Lyrical Videos

यह तो Video Editing Apps का एक झलक था | आगे हम A-Z Details के साथ सभी Video बनाने वाले Apps के खास Features, Review और Rating के साथ-साथ Disadvantages भी जानेंगे |

video banane wala apps download

आगे बढ़ने से पहले एक अहम जानकारी, क्या आप जानते हैं, ऐसी कौन सी विशेषताएं हैं जो एक साधारण Video Maker को Professional विडियो बनाने वाला App बना सकता है। नहीं जानते? चलिए मै आपको बताता हूँ।

वीडियो बनाने का एप्स में कौन से फीचर होने चाहिए?

कुछ Features जैसे की Split & Trim, Speed Control, Audio Adjustment, Animation इत्यादि के बगैर हम एक Quality Video नहीं बना सकते। क्योंकि आज के ज़माने में High Quality और Creative Videos ज्यादा Trend कर रहे हैं।

इसलिए अब पुराने Video एडिटिंग Features से बिलकुल भी वायरल नहीं हो सकते। आपके Video Maker में किसी भी हाल में नीचे दिए Features होने चाहिए:

  • Green Screen या Chroma Key (कोई भी बैकग्राउंड लगाने के लिए)
  • Portrait Aspect Ratio (9:16, 3:4 etc.)
  • Photo से Video बनाने की Feature
  • Copyright Free Music Library
  • Stylish Video Slideshow
  • High Resolution Export (HD & FHD)

आप एक बार ज़रूर Check करिए, क्या आपके पसंदीदा Video Editing App में इस तरह के Features मौजूद हैं | नहीं तो आप हमारे लिस्ट में से सबसे अच्छा विडियो बनाने वाला एप्स डाउनलोड करिए |

अतिरिक्त जानकारी: क्या आप COMPUTER चलाते हैं, TRY करिए कंप्यूटर के लिए सबसे BEST और FREE विडियो बनाने वाला एप्प

19 सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स | Video Banane Wala Apps Download

मै लिखकर दे सकता हूँ, आपको Internet पर इनसे अच्छा Video बनाने वाले Apps नहीं मिलेंगे। क्योंकि ये Features के मामले में सबसे BEST माने जाते हैं।

जानने वाली बात, अधिकांश Mobile चलाने वाले YouTubers और Video Creators इन्ही में से किसी एक Video Maker इस्तेमाल करते हैं। तो फिर चलिए आपके लिए 2024 का सबसे अच्छा Video Banane Wala App को Select करते हैं।

1. InVideo (Filmr) – सबसे अच्छा न्यू वीडियो एप्स Online

इस साल का सबसे मस्त और Treding विडियो बनाने वाला ऐप, जिससे बनाये गए 70% विडियो Viral और Trend केटेगरी में चले जाते हैं |

video banane wala apps

इनविडियो (Filmr) इंडिया का सबसे अच्छा AI पर आधारित वीडियो बनाने वाला ऐप है जिसमे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम दोनों तरीके से सभी वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म के लिए विडियो एडिट कर सकते हैं।

फिल्मर (InVideo) खासकर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो YouTube Short, मोज-इंडिया, IG Reels, जोश, MX Takatak और टिकी ऐप पर Short Videos अपलोड करके पैसे बनाने की सोच रहे हैं।

आपको इस विडियो एडिटिंग ऐप में आपको सैकड़ों बने-बनाये Designs और Templates मिल जायेंगे जिनका इस्तेमाल करके आप केवल 5-7 मिनट के अन्दर ही Video तैयार कर सकते हैं।

यहाँ अगर मै इसके सारे Features बताने लग जाऊं तो शायद आपको हजम न हो। क्योकिं जब मैंने पहली बार InVideo से विडियो बनाया, तो मुझे लगा इससे बढ़िया विडियो बनाने का एप्प कोई और नहीं हो सकता। अब मै इसके फीचर का Fan हो गया हूँ।

मैंने जितने भी खासियत बताये सब फ्री में मिलते हैं | लेकिन आप इसके प्रीमियम प्लान लेंगे तो समझिये की शायद ही आपसे खतरनाक और क्रिएटिव विडियो कोई दूसरा आदमी बना पाए।

Cost/PriceFree और Premium
Main FeaturesFull HD, Intros, Templates, Library, Music, Effects
Online Videos EditingYes, Available
App Downloads15.24 Lakhs+
Star Ratings3.5+ Ratings
OS/PlatformsiOS, Android, Online
App DeveloperAbstrakt Video Private Limited

फिल्मर (InVideo) की Pricing और Features

  • मुफ्त प्लान – लाइफटाइम फ्री Watermark के साथ
  • बिज़नेस प्लान (15 डॉलर) – No Watermark + Flimr Pro App
  • अनलिमिटेड पालन (30 डॉलर) – Business + Unlimited Export
  • एंटरप्राइज प्लान – Custom Feature

इनविडियो फिल्मर विडियो मेकर फीचर की पूरी डिटेल देखने के लिए निचे दिए पेज पर विजिट करिए |

फिल्मर एंड्राइड, iOS और लैपटॉप के लिए Free और Premium दोनों प्लान में उपलब्ध है | आइये इसे Download करने की प्रक्रिया देखते हैं।

इन विडियो ऐप डाउनलोड करने का Process

  1. सबसे पहले नीचे दी हुई बटन लिंक पर टच करिए।
  2. अब आपको एक ब्लू-कलर का बटन दिखेगा, उसपर टैप करिए
  3. एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपना पूरा नाम, ईमेल, नया पासवर्ड और मोबाइल नंबर डालना है
  4. इतना करते ही आपका अकाउंट बन जाएगा और आप लॉग इन हो जायेंगे |
  5. अब आप InVideo पर विडियो बना सकते हैं | आप चाहे तो इसके Filmr App को गूगल प्ले-स्टोर से Install कर सकते हैं।

2. काइन मास्टर – यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाला ऐप्स

मोबाइल में Video Edit करने वाले लोगों की #1 पसंद वला Video बनाने का एप्प जिसका इस्तेमाल 110 मिलियन से ज्यादा विडियो एडिटर लोग करते हैं |

free video edit karne wala app

KineMaster एक Professional विडियो बनाने वाला Free अप्प है | अधिकांश Mobile Creators इसी Application का इस्तेमाल करते हैं।

आखिर यह इतना Popular क्यों है, वजह जानना चाहेंगे?

आपको बता दूँ, यह Advanced Features का भण्डार है। इसमें लगभग सारे Features मिल जायेंगे जो एक Computer वाले Video Editing Software में होता है। इस एप्लीकेशन में Voiceover, SlowMo, Reverse जैसी Features के साथ-साथ 2500 से ज्यादा Effects, Animations, Transitions, Stickers, Images और Fonts इत्यादि दिए गए हैं।

इसकी कमाल की खासियत, हालांकि यह विशेषता Computer में देखने को मिलता है | लेकिन KineMaster में आप 4K Videos भी बना सकते हैं।

Cost/PriceFree & Paid
Key FeaturesChroma Key, 4K Export, Voiceover, Reverse, Slow-Mo
App Downloads120 Million+
Star Rating4.6+ Ratings
OS/PlatformAndroid, iOS, Chromebook
App DeveloperKineMaster Corporation

KineMaster की सबसे बेहतरीन Features

  • इसमें आप Slow Motion और Reverse जैसे वीडियो बना सकते हैं
  • आप Edited Videos को बाद में दोबारा Edit कर सकते हैं |
  • Chroma Key दिया गया है
  • खुद की Voice और अन्य Music डालकर Sound में Effect डाल सकते हैं
  • यह Photo से Video बनाने वाला App है
  • विडियो में असीमित Layers लगा सकते हैं
  • इसमें Split और Color Adjustments का विकल्प मौजूद है
  • यह Play Store पर Editors’ Choice की सूची में है

इस Video Editor में कुछ कमियां

  • फ़िलहाल यह केवल Mobile के लिए उपलब्ध है
  • इसके FREE वाले Version में आप Watermark नहीं हटा सकते
  • यह 1GB RAM वाले Phone में अच्छे से नहीं चलेगा

काईनमास्टर में किसके लिए Video बना सकते हैं?

  • YouTube Shorts और सामान्य Videos 
  • Chingari, MX Takatak, Moj और Josh इत्यादि 
  • Facebook Watch, Stories और Feed
  • Instagram Reels, Feed और Stories


3. Power Director – खतरनाक वीडियो बनाने वाला ऐप्स

अपने MOBILE के लिए दूसरा सबसे अच्छा Video बनाने का App डाउनलोड करें और सारे प्रीमियम Features का लाभ उठाएं |

video banane wala app

कोई मुझे ये बता दे, PowerDirector में क्या नहीं है?

आपने बिलकुल सही समझा, इसमें सारे Features है जो एक विडियो Maker में होने चाहिए | इसी वजह से Google ने इसे Play Store पर Editor’s Choice की लिस्ट में शामिल किया है। इसमें आपको Chroma-Key, Copyright Free Materials, Effects, Video Stabilizer जैसे Advanced Features मिलेंगे।

कुछ ख़ास है, अगर आप एक YouTuber हैं, आप इसमें अपने YouTube Channel के लिए Intro Video भी बना सकते हैं | इसके लिए Power Director में ज़बरदस्त Animated Titles दिए गए हैं।

Cost/PriceFree और Paid
Top Features4K Videos, Video Stabilizer, Voice Changer, Chroma-key
App Installs14 Crore+
Total Reviews1.6 Million+
OS/PlatformAndroid, iOS, Windows, MacOS
DeveloperCyberLink Corp.

पावरडायरेक्टर के ज़बरदस्त Features

  • विडियो के Speed को Slow अथवा Fast कर सकते हैं
  • सभी Portrait Aspect Ratio मौजूद है
  • ज्यादा हिलने वाली Videos को Stabilize कर सकते हैं
  • इसमें Intro बनाने का विकल्प उपलब्ध है
  • Chroma Key से मनचाही Background लगा सकते हैं
  • इसमें Voice को Change किया जा सकता है
  • यह Mobile और Computer दोनों के लिए Available है
  • इसमें Slideshow Video बना सकते हैं

इस विडियो Editor ऐप की कुछ दिक्कतें

  • मुफ्त में Watermark हटाना संभव नहीं है
  • एप्प में Ads दिखाई देते हैं
  • छोटे Processor वाले फ़ोन में Slow काम करता है

PowerDirector किस तरह के विडियो के लिए अच्छा है?

  • हर प्रकार के Youtube Videos के लिए
  • WhatsApp Status
  • Instagram Reels और IGTV Videos
  • MX Takatak, Moj, Josh, Tiki Video

आपकी जानकारी के लिए: PowerDirector मेरा सबसे पसंदीदा Video बनाने वाला App है | मैं मोबाइल में इसी Video Editor का इस्तेमाल करता हूँ।



4. गो-प्रो क्विक – शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स

GoPro की तरफ से नया और सबसे ज़बरदस्त वीडियो Vlog बनाने वाला App

video banane wala apps whatsapp

क्या आप एक Vlogger है अथवा करना चाहते हैं?

VLOG बनाने के लिए Quick से बढ़िया Video बनाने वाला App नहीं मिलेगा | क्योंकि इसे GoPro ने बनाया है | जो खासकर Vlogging Camera बनाता है |

बस TAP, TAP, TAP और आपका Video बनाकर तैयार हो जाएगा | इतना ही नहीं, इसका UI इतना Simple है की एक बच्चा भी सीख सकता है |

कुछ अन्य विशेषताएं, QUIK वीडियो में आपको बिना Copyright वाले Music भी मिलेंगे | साथ ही इसमें आप Fast, Slow Motion और Reverse विडियो बना सकते हैं |

Cost/PriceFree to Use
Top FeaturesNo Watermark, 360 Degree Videos, Music Library, SlowMo & Freeze
App Installs19 Million+
Total Reviews1.1M+
OS/PlatformAndroid & iOS Phones
DeveloperGoPro, Inc.

Quik Video की सबसे ख़ास Features

  • यह Without Watermark वाला Editor है
  • यह Android और iOS दोनों के लिए FREE में उपलब्ध है
  • इसमें 360 Degree Video बनाया जा सकता है
  • विभिन्न प्रकार के Premium Themes दिए गए हैं
  • इसमें Slideshow और Photo से Video बनाना आसान है
  • बेहतरीन Transitions और Effects भी दिए गए हैं
  • इससे GoPro के Camera को Control कर सकते हैं

इस Video Maker की कुछ समस्याएं

  • इसमें 4K वीडियो नहीं बना सकते

GoPro Quik किन Platforms के लिए बढ़िया है?

  • YouTube Shorts
  • Vlogging और Live Videos
  • इनस्टाग्राम Reels और MX Takatak
  • WhatsApp Status

वायरल होने के लिए: क्या आप Short, Lyrics और Status वीडियो बनाना चाहते हैं, ऐसे में आपको APP #16 को ट्राई करना चाहिए।

5. फिल्मोरा गो – फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स

तमाम ज़रूरी Functions वाला Video Editing App

free video editing app Hindi

इसे Filmora Software बनाने वाली WonderShare Company ने बनाया है | फ़िलहाल Filmora लाखों YouTubers और Vloggers की पहली पसंद है |

बेहतरीन Features की नज़र से FilmoraGo एक Pro Video Editor है, जिसे खासकर Smartphone के लिए बनाया गया है | इसमें Video Effects, Music Library, Stickers, Trim & Cut और Transitions जैसे सारी विशेषताएं दी गयी हैं | इसके साथ-साथ आप Video को HD Quality में Export कर सकते हैं |

मुझे इसमें क्या अच्छा लगा?

मुझे इसका Interface काफी Easy और Simple लगा | इस कारण Beginners इसमें आसानी से Video Edit कर सकते हैं |

Cost/PriceFree & Paid
Top FeaturesNon-Copyright Music, Video Effects, Stickers, Stylish Texts
App Installs6.34 Crore+
Total Reviews7.2 Lac+
OS/PlatformiOS, Android, Desktop
DeveloperWondershare Technology Ltd.

FilmoraGo की खास विशेषताएं

  • यह बिलकुल FREE है
  • इसमें 1000 से ज्यादा Royalty Free Music उपलब्ध है
  • अप Background को Blur कर सकते हैं
  • 200 से ज्यादा Stickers दिए गये हैं
  • वीडियो में Glitching, Flame, VCR और Blur जैसे Effects लगा सकते हैं
  • Trim और Cut करने का Option उपलब्ध है

इस Video बनाने वाला App की खामियां

  • इसमें Full HD विडियो Render नहीं कर सकते
  • इसमें Watermark मिलेगा

FilmoraGo किस प्रकार के Videos के लिए अच्छा है?

  • YouTube के लिए
  • Instagram और IGTV के लिए
  • Facebook के लिए
  • Instagram Reels Videos के लिए

DownloadAndroid Phones / iOS Devices




6. वीडियो गुरु – यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाला ऐप्स

सबसे बेहतरीन YouTube Video बनाने वाला App Download करिए

youtube video banane wala app
Cost/PriceFree to Use
Top FeaturesNo Watermark, Video Compressor, Intro Maker, Copyright Free Music
App Installs5.7 Crore+
Total Reviews1.75 Million+
OS/PlatformAndroid Smartphones
DeveloperInShot Inc.

इसे खासकर YouTube Video को Edit करने के लिए बनाया गया है | क्योंकि इसका नाम ही “Video Maker for YouTube” रखा गया है | विडियो गुरु में वो तमाम Features है जो एक YouTube Video बनाने के लिए चाहिए होता है | जैसे की;

  • Copyright Free Music
  • Trim और Split
  • Multilayer Editing
  • Voice-over Sound इत्यादि

इसके साथ-साथ इसमें आपको Glitch & Transition Effects, Filters, Intro Maker, Aspect Ratio जैसे बहुत से अन्य Features देखने को मिल जायेंगे |

इसकी सबसे बड़ी विशेषता,

यह एक Without Watermark वाला Video Editor है | इसमें आप बिना Watermark के Video को Save और Upload कर सकते हैं |

एक Technical बात, इसमें आप Video को Compress करके उसके Size को छोटा कर सकते हैं | इससे आपका Uploading Time और Data दोनों बचेंगे |

Video Guru की दमदार Features

  • SLow Motion Video बनान संभव है
  • Background को Blur कर सकते हैं
  • Ratio को बदलने का Option है
  • HD Quality में विडियो Export किया जा सकता है
  • ढेरों FX Effects दिए गए हैं
  • Channel के लिए Intro बनाने की सुविधा है

इस Video बनाने वाला App के Disadvantages

  • यह iOS और Computer के लिए Available नहीं है
  • ये Chroma-Key देना भूल गए हैं

Video Guru में किसके लिए Videos बना सकते हैं

  • YouTube के लिए Best है
  • Vimeo Creators भी इसमें Video Edit कर सकते हैं

DownloadAndroid Phones



7. एक्शन डायरेक्टर (ActionDirector)

CyberLink की तरफ से Stylish Video बनाने वाला App में खतरनाक Effect लगाकर विडियो को Viral करना शुरू करिए |

reels video banane ka app download
Cost/Price100% Free
Top FeaturesMovie Effects, Animated Stickers, 4K Videos
App Installs12 Million+
Total Reviews153K+
OS/PlatformAndroid
DeveloperCyberlink Corporation

सबसे पहली बात, यह कोई Normal विडियो एडिटर नहीं है |

इस मस्त ऐप को भी PowerDirector की Developer Team ने बनाया है | लेकिन यह PowerDirector से काफी अलग है |

ActionDirector खासकर Movie बनाने वाला App है | इसमें ऐसे Effects दिए गए हैं जो आपको Action Movie में दिखाई देते हैं | अगर आपको थोड़ा Funny और Action अथवा शादी का Video बनाना है, तो आप ActionDirector को ज़रूर TRY करिए |

इसमें आपको Slow & Fast Motion, Reverse Effect, Audio Mixing, Color Control जैसे मजेदार Features भी मिलेंगे |

ActionDirector के अनोखे Features

  • इसमें ज़बरदस्त Movie Effects हैं
  • इसमें विडियो के Brightness, Contrast और Saturation को Control कर सकते हैं
  • आप Transition Effects लगा सकते हैं
  • Background Music लगाने के Option दिया गया है
  • विडियो में Replay और Rewind कर सकते हैं
  • SlowMo Feature मौजूद है

इस Video एडिटर की कमियां

  • यह केवल Android के लिए उपलब्ध है
  • इसमें Watermark को Remove करने का विकल्प नहीं है
  • इसमें Chroma-Key नहीं है

ActionDirector किस तरह के Video के लिए बेस्ट है

  • YouTube Shorts और Instagram Reels
  • MX Takatak
  • Marriage अथवा शादी Function के लिए
  • Stylish Videos

DownloadAndroid Smartphones



8. व्लॉगिट – फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप

क्या आप एक यूट्यूब व्लॉगर हैं? अभी Vloggers के लिए सबसे अच्छा Video Banane Wala App डाउनलोड करिए।

new video edit karne wala app
Cost/PriceFree to Use
Top FeaturesThumbnail Creator, Social Stickers, Voice Overs, PIP Mode
App Installs6 Million+
Total Reviews51K+
OS/PlatformAndroid & iOS Phones
DeveloperWondershare

क्या आप Mobile Camera से Vlogging करते हैं? तब तो आप तो जानते होंगे, VLOG का मतलब मसालेदार और चटपटा होता है |

अब आप एक काम करिए, आज और अभी Vlogit Editor को अपने Phone में Download कर लीजिये | क्योंकि यह आपको Vlog को चटपटा और मजेदार बना सकता है |

Vlogit को सिर्फ-और-सिर्फ Vlogging Video को ध्यान में रखकर Develop किया गया है | तो इसमें A-Z Features हैं जो एक Vlog को ज़बरदस्त बनाने के लिए होनी चाहिए | इतना काफी नहीं है, आप Vlogit में अपने Vlog Video के लिए Thumbnail भी बना सकते हैं |

Vlogit App के बेहतरीन Features

  • कोई Watermark नहीं है
  • इसमें आप Full HD (1080p Resolution) में वीडियो को Save कर सकते हैं
  • इसमें Photo से Video और SlideShow बनाने की Facility दी गयी है
  • यह 15+ Languages में उपलब्ध है
  • आप Slow और Fast Motion विडियो बना सकते हैं
  • इसमें Ken Burn, Split जैसे Advanced Functions हैं
  • इससे आप Video को सीधे YouTube पर Upload कर सकते हैं

इस ऐप के कुछ Disadvantages

  • New App होने की वजह से इसकी Rating थोड़ी कम है
  • यह 4K विडियो नहीं Render कर सकता

Vlogit किस प्रकार के Videos बनाने के लिए बढ़िया है?

  • Vlog बनाने के लिए
  • Short Videos
  • Stylish Video रेंडर करने के लिए

Download Android Phones | iOS Smartphones



9. इन शॉट वीडियो एडिटर – Photo Se Video Banane Ka Apps

A-Z Features के साथ Video Editing करने वाला Free App

apne photo se video banane ka apps
Cost/PriceFree of Cost
Top FeaturesA-Z Aspect Ratio, Video Merger, Photo Slideshow
App Installs11 Core+
Total Reviews14 Million+
OS/PlatformiOS & Android
DeveloperInstaShot Inc.

आपको मज़ा आने वाला है, क्योंकि अब मै आपको Inshot के बारे में बताने वाला हूँ | इसे आप All-in-One विडियो Maker बोल सकते हैं | इसमें तमाम Features दिए गए है |

Inshot में आप Pro Video Editing के साथ यह भी कर सकते हैं;

  • Video को दुसरे Format में Convert कर सकते हैं
  • Photo Slideshow बना सकते हैं
  • अपने Photo से Video बना सकते हैं
  • Images को Edit कर सकते हैं

एक और खासियत, इसमें बहुत सारे Functions, Effects, Ratios, Stickers मौजूद हैं | जिनकी मदद से आप एक साधारण Video को Creative बना सकते हैं |

InShot एप्प के ज़बरदस्त Features

  • सभी New Aspect Ratio मौजूद हैं
  • 4K Resolution वाले विडियो Export कर सकते हैं
  • इसमें फोटो को भी Edit कर सकते हैं
  • विडियो की Speed को तेज-धीमा कर सकते हैं
  • 60+ Transitions दिए गए हैं
  • Video Rotate और Flip का विकल्प Available है 

इस विडियो Maker में कुछ दिक्कतें

  • Chroma Key नहीं मिलेगा
  • Watermark दिखाई देगा

InShot में किस तरह के Video Edit कर सकते हैं

  • Youtube के Normal और Short Videos
  • Instagram Reels
  • WhatsApp Status Video
  • MX Takatak, Moj और Josh के लिए Stylish Videos

DownloadAndroid Phones | iOS Devices




10. Glitch Video Maker

Inshot की तरफ से Stylish वीडियो बनाने वाला App

सबसे अच्छा वीडियो बनाने का ऐप्स
Cost/Price100% Free
Top FeaturesGlitch Effects, Music Library, Slideshow, Speed Control
App Installs5 Crore+
Total Reviews500K+
OS/PlatformAndroid
DeveloperInShot Inc

इस Video Maker को आप Glitch Store कह सकते हैं | इसमें 100 से ज्यादा Glitch Effects दिए गए हैं | जिसका इस्तेमाल कर Video को Awesome और Funny बना सकते हैं |

एक ज़रूरी जानकारी, इसे भी Inshot Inc. ने ही बनाया है |

इस Video बनाने वाले App का ज़्यादातर इस्तेमाल Short और Status Video बनाने के लिए किया जाता है | क्योंकि इसमें बहुत से Effects, Portrait Mode, Premade Templates दिए गए हैं | इतना ही नहीं, GlitchCam में आप Video Record करते हुए Realtime में Effects को Apply करके देख सकते है |

एक खास सलाह, Advanced Features की अभाव के कारण यह YouTube Video बनाने के लिए सही Application नहीं है |

Glitch Video Maker के मुख्य Features

  • इसमें Watermark को हटा सकते हैं
  • इसमें 100 से ज्यादा Glitch Effects दिए गए हैं
  • इससे Video Record भी कर सकते हैं
  • Realtime VHS Effect दिया गया है
  • Video का Intro बना सकते हैं

इस वीडियो बनाने का App की खामियां

  • यह सिर्फ Android के लिए मौजूद है
  • इसमें Video Stabilization नहीं है

Glitch Video Maker किस तरह के Videos के लिए सही है

  • Status Videos
  • Instagram Reels
  • MX Takatak, Gaana Hotshot, Moj etc.
  • YouTube Shorts

DownloadAndroid Phones

TREND को देखते हुए:- क्या आपको Vlog वाला Video बनाना पसंद है, Vlogging के लिए VIDEO EDITOR #8 सबसे BEST है।

11. VideoShow – शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स

Stylish, Funny और Memes विडियो बनाने वाला अप्प

photo se video banane wala app download
Cost/PriceFree
Top FeaturesPixelate, Speed Control, Scroll Text, Copyright Free Music
App Installs11 Crore+
Total Reviews6 Million+
OS/PlatformAndroid & iOS
DeveloperEnjoyMobi Video Editor

VideoShow काफी पुराना और Famous Video बनाने का App है | इसमें दिए गए अनेको Features इसकी सबसे बड़ी खासियत है |

इस Video Maker में आपको Blurred Background, Video Dubbing, Fast/Slow motion, Pan & Zoom जैसे दमदार Features देखें को मिल जायेंगे |

एक Technical बात, VideoShow में आप हर तरह के Videos बना सकते हैं | चाहे वो YouTube के लिए हो, या फिर Instgram और TakaTak के लिए |

VideoShow की Main खासियत

  • यह एक All Rounder Video Maker है
  • इसमें आप Memes और Funny Video बना सकते हैं
  • High Definition Video बना सकते हैं
  • इसमें 50+ Transition Effect दिया हुआ है
  • Background Music बदला जा सकता है
  • इससे GIF Images भी बन सकता है
  • इसमें 30 से ज्यादा Filters दिया गया है

इस Video Editing App की कुछ समस्याएं

  • FREE संस्करण में Watermark Remove करना असंभव है
  • केवल Smartphone के लिए उपलब्ध है
  • विडियो को 4K Resolution में Save नहीं कर सकते

VideoShow में किस TYPE के वीडियो बना सकते हैं?

  • YouTube Videos और Shorts
  • Reels Videos
  • MX Takatak, Status Videos
  • Memes, Stylish और Funny Videos

DownloadAndroid Mobiles / iOS Phones



12. फनीमेट (Funimate)

मामूली Videos को Creative और मज़ेदार Video Banane Wala App

stylish video banane wala apps
Cost/PriceCompletely Free
Top FeaturesVideo Mask, Merge, AI Effects, Intro & Outro Effects
App Installs1.2 Crore+
Total Reviews1.6 Million+
OS/PlatformiOS & Android Phones
DeveloperAvcr, Inc.

Funimate एक तरह से Funny विडियो बनाने वाला एप्प है | इसमें एक साफ़-सुथरा Video को 10-Minute के भीतर Creative बनाया जा सकता है |

Funimate के अन्दर Effects और Transition का अम्बार है | जिनसे आप Reels, TakaTak, Moj अथवा Josh के लिए एक Stylish और मस्ती-भरा Video बना सकते हैं |

इस Application में सारे Advanced Features को आसान करके Add किया गया है | ताकि एक Beginner Creator भी इसे आसानी से Use कर सके |

एक मशवरा है, Short Videos बनाने वाले लोगों को Funimate को एक बार ज़रूर Try करना चाहिए |

Funimate की खास Features

  • इसका UI बेहद Easy to Use है
  • इसमें Overlays और Backgrounds के लिए 1000+ Images दिए गए हैं
  • इसमें Multi Layer Editing का विकल्प है
  • विभिन्न प्रकार के Animation, Effects, Filters और Transitions मौजूद हैं
  • इसपर आप Lip Sync करके Video बना सकते हैं
  • Funimate में 100 से अधिक Effects दिए गए हैं

इस Video Editor में कुछ खामियां

  • Watermark के बिना Video Export नहीं हो सकता
  • Pan और Zoom नहीं है

Funimate किस तरह के Video बनाने के लिए बेस्ट है

  • Status और Funny Videos
  • Stylish Videos
  • Moj, Reels, Shorts और TakaTak
  • शादी विवाह Program के लिए

DownloadAndroid Phones | iOS Mobiles

13. यु कट – ऑनलाइन वीडियो बनाने वाला ऐप

WhatsApp Status के लिए Top विडियो बनाने का एप्प

शार्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स
Cost/Price100% Free
Top FeaturesVideo Compressor, No Ads, No Watermark, Video Cutting & Trimming
App Installs5 Crore+
Total Reviews3.6 Million+
OS/PlatformAndroid Smartphones
DeveloperInShot Inc.

इसका नाम YouCut है, परन्तु यह सिर्फ Video को Trim करने के लिए नहीं है | इसमें तक़रीबन 20+ कमाल के Video Editing Features दिए गए हैं |

Inshot की तरफ से यह हर प्रकार के Video एडिट करने वाला App है | इसमें आप YouTube, Instagram के साथ Stylish और Short Videos भी बना सकते हैं |

यहाँ तक की, YouCut में आप बिना Quality गंवाए Video के Size को काफी कम कर सकते है | इसके अलावा आप विडियो को HD Quality और Without Watermark के साथ Render कर सकते हैं | इतने सारे खासियत के साथ YouCut बिलकुल Free में उपलब्ध है |

YouCut Video Maker की प्रमुख विशेषताएं

  • इसमें बिना Copyright वाले Music Free में दिए गए हैं
  • यह बिना Ads और Watermark वाला Video Editing App है
  • YouCut में वीडियो के Size को कम कर सकते हैं
  • इस Application में आप Photo Slideshow बना सकते हैं
  • एक साथ कई Video को Merge कर सकते हैं
  • इसमें किसी भी Video को Cut और Trim कर सकते हैं
  • यह Photo से Video बनाने वाला App है

इस विडियो बनाने वाला App की खामियां

  • यह iPhone के लिए Available नहीं है
  • यह 4K विडियो Export नहीं करता है

YouCut किस तरह की Video Editing के लिए अच्छा है

  • WhatsApp Video
  • YouTube Videos
  • Facebook & Instagram Feed Videos

DownloadAndroid Phones

YOUCUT और Video Guru दोनों के Features लगभग Same ही है | आप देख लीजिये, आपको किसे USE करना है |



14. मजिस्टो ऐप – Online Video Banane Ka App

शानदार Features के साथ Video Banane Ka App को ऑनलाइन TRY करिए

photo se video banane wala app online
Cost/PriceFree & Paid
Top FeaturesPremade Templates, Music Slideshow, Collage Maker, Trim & Cut
App Installs5 Crore+
Total Reviews1.2 Million+
OS/PlatformAndroid, iOS, Computers
DeveloperVimeo, Inc.

यह Mobile और Desktop के साथ-साथ एक Online Video Maker भी है | आप बगैर डाउनलोड किए Magisto पर Online Video Editing कर सकते हैं |

एक अहम जानकारी, Magisto को Vimeo ने बनाया है, जो की YouTube के बाद दुनिया का #2 सबसे बड़ा Video Share करने वाला Platform है | इतना ही नहीं, Magisto को कई Awards भी मिल चुके हैं |

अब मुद्दे की बात, Magisto खासकर (Spicy) चटपटा Video बनाने के लिए जाना जाता है | क्योंकि यह Video Banane Wala App अपने Awesome Facilities के दम पर अधमरे वीडियो में जान डाल देता है |

आपसे माफ़ी चाहता हूँ,

मै इसके सारे Features को इस Post नहीं बयान कर सकता है | आप इसे iOS अथवा Play Store पर जाकर Check कर लीजिये | वादा है मेरा, आप Magisto की खासियत देखकर चौंक जायेंगे |

Magisto के प्रमुख Features

  • 5-मिनट में Video बना सकते हैं
  • Trim और Merge की सुविधा है
  • यह अपने Photo से Video बनाने वाला App भी है
  • इसमें बने-बनाए Templates दिए गए हैं
  • Music के साथ फोटो Slideshows बना सकते हैं
  • बहुत से Effects और Filters दिया हुआ है
  • इसमें Image Collage बनाया जा सकता है
  • Movie जैसा Effects दे सकते है
  • यह Android, iOS और Computer के लिए उपलब्ध है

इस App की सबसे बड़ी समस्याएं

  • यह YouTube Channel Videos के लिए Best नहीं है
  • Watermark हटाने के लिए इसका Premium Plan लेना होगा

Magisto किस तरह के Videos के लिए सही है

  • Creative और Live Video
  • मसालेदार Short विडियो
  • Instagram Reels, Moz, TakaTak इत्यादि
  • Vlog Video
  • YouTube Shorts

DownloadAndroid Phones / iOS Devices / Online Video Maker

15. एंड्रोविड – वीडियो गाना बनाने वाला ऐप्स

आल-इन-वन खतरनाक Video Edit Karne Wala App

video banane wala apps chahiye
Cost/PriceFree of Cost
Top FeaturesSlideshow, Extract Audio, Video Compress, Reverse
App Installs5 Crore+
Total Reviews325K+
OS/PlatformAndroid
DeveloperFogosoft Ltd

INSHOT की तरह ही AndroVid में हर प्रकार के Video Edit करने की आज़ादी है | इसमें भी तक़रीबन सारे ज़रूरी Features देखने को मिलते हैं |

वैसे तो इसमें YouTube के लिए वीडियो एडिट किया जा सकता है | लेकिन यह Short Videos जैसे की Lip Syncing के लिए Best रहेगा |

क्योंकि इसमें TikTok की तरह गाना और Music के साथ Acting और Lip Sync करके वीडियो बना सकते हैं | केवल इतना ही नहीं, AndroVid में आप किसी भी Video के अन्दर की Audio को निकालकर MP3 Song बना सकते हैं |

इसकी एक खास विशेषता, यह एक Photo से Video बनाने वाला App भी है | क्योंकि इसमें आप Photo Slideshow, Collage और Grid भी बना सकते हैं |

AndroVid के सबसे अच्छे Features

  • Background Music का बदल सकते हैं
  • Video Cropping की सुविधा दिया गया है
  • इसमें Video के Audio को Extract किया जा सकता है
  • Video की Size को Reduce कर सकते हैं
  • Slow Motion Video बनाने की सुविधा दी गयी है
  • HD क्वालिटी मे Video को Save कर सकते हैं
  • विडियो फॉर्मेट को Convert कर सकते हैं
  • Video में आप अपना Watermark लगा सकते हैं

इस Video Maker में कुछ समस्याएं

  • यह Application केवल Android के लिए Available है
  • इसमें Chroma Key नहीं है

AndroVid में किस तरह के Video Edit कर सकते हैं

  • YouTube Videos
  • Short Videos

DownloadAndroid Phones

16. विडो मोबाइल ऐप – Lyrics & Status Video Banane Wala App

Lyrics और Status Video बनाने वाला App

status video banane wala apps
Cost/Price100% Free
Top FeaturesTrending Effects, Lyrical Video Maker
App Installs10 Million+
Total Reviews160K+
OS/PlatformAndroid
DeveloperVido – Video Status Maker

इस List में यह पहला खासकर Lyrics और Status Maker अप्प है | इसमें केवल 2-3 Click में ही शानदार Status Video बनाकर तैयार हो जाता है |

Status अथवा Lyrics से संबंधित Channel चलाने वाले Creators के लिए यह Application काफी ठीक रहेगा | क्योंकि Status Video बनाने के लिए कमाल के New Features दिया हुआ है | इसमें Status और Lyrical Video को आकर्षक बनाने के लिए Vido में विभिन्न प्रकार के Effects मौजूद हैं |

एक और खास फीचर, VIDO में आप WhatsApp Photo और Videos को भी Download कर सकते हैं |

Vido की मुख्य विशेषताएं

  • इसमें Status को Download करने की Facility है
  • यहाँ बहुत से Trending Effects दिए हुए हैं
  • इसमें हर तरह के Status वीडियो बना सकते हैं |
  • इसे Google Play Store से Free में डाउनलोड कर सकते हैं
  • इसमें 2 मिनट में विडियो बना जाता है

इस Video बनाने वाला एप्प के Disadvantages

  • यह केवल Android के लिए है
  • यह YouTube Videos के लिए सही नहीं है

Vido किस Platform के लिए बेहतर है

  • Lyrical Video
  • WhatsApp Status
  • Short Stylish Videos

DownloadAndroid Mobiles


Vido Guide in Hindi – Apne Photo Se Video Banane Ka Apps

17. वी एन एडिटर – फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप्स

बिना Watermark वाला Video Maker

Live वीडियो बनाने वाला ऐप्स
Cost/PriceFree
Top FeaturesMulti-layer Editing, Curve Shifting, Keyframe, Green Screen
App Installs15 Million+
Total Reviews700K+
OS/PlatformAndroid, iOS, Windows, MacOS
DeveloperVN, LLC

अधिकतर Free वाले विडियो एडिटर की दिक्कत, आप इनमे Watermark और Ads को Remove नहीं कर सकते |

लेकिन, लेकिन, लेकिन, VN Video Editor में आपको दोनों सिरदर्द दूर-तक देखने को नहीं मिलेंगे | आप VN विडियो एडिटर को Professional Video बनाने वाला App कह सकते हैं | क्योंकि इसमें बहुत से Pro Feature को शामिल किया गया है |

इससे भी बड़ी बात, यह सभी Device के लिए उपलब्ध है | इसलिए आप इसे Laptop, Desktop अथवा MacBook में भी चला सकते हैं | मेरी नज़र में, यह पहले ऐसा विडियो मेकर ऐप है जिसमे मुझे एक भी कमी नहीं दिखाई दिया |

VN Video Editor के मुख्य Features

  • इसमें Chroma Key दिया हुआ है
  • कोई Watermark नहीं मिलेगा
  • इसमें Automatic Templates दिए गए हैं
  • Cut, Copy, Trim, Split सब कुछ है |
  • इसमें Project Sharing.जैसे Professional खूबी है
  • इसका UI काफी Clean और आसान है

इस App में सबसे बड़ी दिक्कतें

  • Application का Size थोड़ा बड़ा है

VN Video Editor किस प्रकार के Videos के लिए अच्छा है

  • IGTV और YouTube के लिए
  • LinkedIn, Instagram और Facebook के लिए

DownloadAndroid | iOS Mobiles | Windows & Mac

क्या आपने इसे TRY किया? अपने Photo से Video एवं Stylish Slideshow बनाने के लिए #8 VIDEO MAKER सबसे अच्छा है |

18. VLLO – Short Video Banane Wala Apps

अपने Photo से Video बनाने वाला App Download करिए Free में

वीडियो बनाने वाला एप्प
Cost/PriceFree of Cost
Top FeaturesNon-copyright Music Library, Pan & Zoom, 4K Export, 450+ Sound Effects
App Installs70 Lac+
Total Reviews160K+
OS/PlatformAndroid & iOS Phones
DeveloperVimosoft

KineMaster की तरह VLLO एक Pro Video Editor है |

लेकिन एक अंतर है, इसमें आप Watermark को मुफ्त में Remove कर सकते हैं | एक अजीब बात, VLLO के Features को Apply करते-करते आप थक जाओगे, लेकिन इसके Features ख़त्म नहीं होंगे |

मेरे हिसाब से यह YouTube के लिए Best रहेगा क्योंकि इसमें 200 से ज्यादा Copyright-free Background Music, 4K Resolution, Green Screen, Voice-over, Zoom in/out, Keyframe Animation जैसे Pro Features दिए गए हैं |

एक खास बात और, इसका User Interface काफी बेहतरीन है | इसे चलाते समय आप Professional Video Editing जैसा महसूस करेंगे |

VLLO के बेहतरीन Features

  • Chroma Key का विकल्प देखने को मिल जाएगा
  • 2200 से ज्यादा Trending Stickers मौजूद हैं
  • Real Time में विडियो Preview दिखाई देता है
  • 200+ Royalty Free Music दिए गए हैं
  • Fast और Slow Motion वाले विडियो बना सकते हैं
  • Trim और Split की सुविधा दिया हुआ है
  • इसमें Ads नहीं दिखते हैं
  • Voice Over विडियो बना सकते हैं
  • Video को Crop, Resize और Reposition करना संभव है

इस Video Maker में कुछ कमियां

  • कोई Cons नहीं है

VLLO में किसके लिए Video बना सकते हैं

  • YouTube के लिए
  • Instagram, LinkedIn और Facebook के लिए

DownloadAndroid Mobiles | iOS Phones

19. WeVideo Editor – खतरनाक Video Maker App

वीविडियो एक फैंसी और स्टाइलिश विडियो बनाने वाला ऐप है जिसमे आप लगभग हर तरह एक वीडियोस को एडिट कर सकते हैं | आप इसमें हाई रिजोलुशन विडियो को एक्सपोर्ट कर सकते जो की यूटुब, जोश विडियो, मोज ऐप, स्नेपचैट और इन्स्ताग्राम रील्स के लिए बेस्ट रहेगा |

आप यह भी बता दूँ की यह एंड्राइड और एप्पल आईफोन दोनों स्मार्टफोन के लिए बिलकुल फ्री में उपलब्ध है | इसके साथ इसमें आप फोटो से विडियो, वोइस ओवर, ट्रिम और कट, ट्रांजीशन, एनीमेशन इत्यदि सबकुछ ऐड कर सकते हैं |

यहाँ तक की इसमें आप सभी आस्पेक्ट रेशिओ जैसे की लैंडस्केप, वर्टीकल और स्क्वायर (9:16, 1:1, 16:9) फॉर्मेट में विडियो रेंडर कर सकते हैं |

वी-विडियो की डिटेल्स

डाउनलोड संख्या1 करोड़ से ज्यादा
ऐप की रेटिंग3.5+ स्टार रेटिंग्स
विडियो एडिटर का रिव्यु1.65 लाख+ Reviews
डेवलपर का नामWeVideo Inc.
एप्प डाउनलोड लिंकगूगल प्ले स्टोर
इसके टॉप फीचरकेन बर्न, कॉपीराइट फ्री लाइब्रेरी, कैप्शन, वोइस ओवर, FHD वीडियोस

वि-विडियो की मुख्य विशेषताएं

  • विडियो के अन्दर टेक्स्ट, टाइटल और कैप्शन डाल सकते हैं
  • इसमें आपको रॉयल्टी/कॉपीराइट फ्री म्यूजिक, विडियो क्लिप्स और फोटो भी मिलते हैं
  • कई प्रकार के विडियो इफ़ेक्ट डालकर आकर्षक विडियो बना सकते हैं
  • इसमें आपको केन बर्न इफ़ेक्ट भी मिलेगा
  • सैकड़ो फिल्टर्स और मोशन टाइटल दिए गए हैं विडियो को बेमिशाल बनाने के लिए

20. वीडियो शॉप – खतरनाक वीडियो बनाने वाला ऐप

विडियो-शॉप काफी पुराना विडियो एडिट करने वाला ऐप है | इसे ज़्यादातर ट्रेंडिंग और शार्ट विडियो बनाने यानि यूतुब शार्ट, इन्स्टाग्राम रील्स, मोज, जोश विडियो, फेसबुक वाच के लिए इस्तेमाल किया जाता है |

वो इसलिए की इसमें इस टाइप के विडियो बनाए के लिए सारे के सारे विशेषताएं दी हुई हैं जैसे कि स्लो और फ़ास्ट मोशन, फोटो स्लाइडशो विडियो, वोइस ओवर, वर्टीकल आस्पेक्ट विडियो, उल्टा चलने वाला विडियो इत्यादि |

इस विडियो बनाने वाले एप्स में सबकुछ तो ठीक है लेकिन आपको इसमें क्रोमा की नहीं मिलता है और ना ही आप इसके फ्री वर्शन में वॉटरमार्क को हटा सकते हैं | बावजूद इसके आप इस विडियो में लेटेस्ट साउंड इफ़ेक्ट, म्यूजिक, फॉण्ट डिजाईन, विडियो रिसाइज जैसे सारे कामो को कर सकते हैं |

विडियोशॉप की एक्स्ट्रा जानकारी

टोटल डाउनलोड10 मिलियन से अधिक
अप्प की रेटिंग4.5+ स्टार रेटिंग्स
विडियो एडिटिंग ऐप का रिव्यु854K+ Reviews
ऑफिसियल डेवलपरJajijujejo Inc.
डाउनलोड लिंकगूगल प्ले स्टोर
इसके मेन फीचरस्लो-मोशन, फिल्टर्स, रिवर्स विडियो, क्लिप मर्ज, ट्रिमिंग, एनिमेटेड टाइटल

विडियोशॉप के अन्य खास फीचर

  • यह एक फ्री विडियो एडिट करने वाला एप है
  • इसमें आपको रेडी विडियो को डायरेक्ट सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं
  • इसमें वाइन विडियो जैसे स्टॉप मोशन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • इसमें रेडी-मेड फिल्टर्स और ट्रांजीशन भी दिया गया है
  • यह यूतुब वीडियोस के लिए भी बढ़िया अप्प है
  • इसका इंटरफ़ेस काफी आसान है और यह काफी स्मूथ काम करता है


ज्यादा खंगालने पर मुझे कुछ और विडियो बनाने का बेस्ट एप्प मिले हैं | हालाँकि ये उतना Popular नहीं हैं | लेकिन Stylish Video बनाने के लिए इनमे खास Features दिए गए हैं |

अन्य Stylish वीडियो Edit करने वाले Apps
  • Movavi Clips
  • Pixgram
  • Scoompa Video
  • Alight Motion
  • Film Maker Pro

मुझे तो पक्का यकीन है, आपने खुद के लिए सबसे बेस्ट Video Banane Wala App चुन लिया है | अब कुछ EXTRA हो जाए, अब मैं आपको BONUS जानकारी देने वाला हूँ |

यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है?

किसी भी प्लेटफार्म पर वायरल वीडियो बनाने के लिए आप इनवीडियो, फिल्मोरा गो, वीडियो गुरु, पावर डायरेक्टर, वी एन एडिटर, विडो और मस्त ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। इन सभी वीडियो बनाने के लिए अप्प का ऑफिसियल लिंक मैंने इस आर्टिकल में दे रखा है।

कौन सा शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स अच्छा है?

यहाँ पर मैं आपको कुछ सबसे बढ़िया फोटो से वीडियो बनाए वाले ऐप्स के बारे में बता रहा हूँ जिनमे आप अपने मोबाइल में वीडियो एडिटिंग करके अपने फोटो से स्लाइड वीडियो या किसी भी तरह की वीडियो लुक दे सकते हैं।

  • Magiso
  • Quick
  • VidLab
  • Vido
  • PowerDirector
  • Pixgram
  • Filmora Go
  • KineMaster Mobile App

लैपटॉप के लिए वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

क्या आपके पास Laptop अथवा Computer है? बेहतर होगा कि आप Video Editing का काम Smartphone की जगह Computer पर करें | ऐसे में आप Next-Level के वीडियो Produce कर पाएंगे | अब मै आपके Laptop अथवा Computer के लिए BEST और FREE विडियो बनाने वाले ऐप्स की LIST पेश कर रहा हूँ |

COMPUTER के लिए Top Free Video Banane Wala App की सूची;

  1. Blender (Most Popular)
  2. Shotcut
  3. OpenShot Video Editing Software
  4. HitFilm Express
  5. Lightworks

इन Software को आप मुफ्त की नज़र से मत देखिये | क्योंकि Features की मद्देनजर ये Paid अथवा Premium Video बनाने वाले App को टक्कर देते हैं |

मेरी पसंद जानिये: मेरी नज़र में Laptop के लिए BLENDER सबसे अच्छा Video बनाने वाला Software है | यह बिलकुल FREE में उपलब्ध है |

शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए किस ऐप का इस्तेमाल किया जाता है?

यूट्यूब पर वीडियो बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल फाइनल कट प्रो (एप्पल का), साइबरलिंक पावर डायरेक्टर, एडोबी प्रीमियर, वंडरशेयर फिल्मोरा, कैमटासिया का किया जाता है। वहीँ मोबाइल से यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए मस्त ऐप, काइन मास्टर, इनशॉट, यूकट इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है।

खैर हमने अभी-अभी आपको कंप्यूटर के लिए सबसे अच्छे विडियो बनाने के ऐप्स की जानकारी दी | लेकिन मुझे आप एक बात बताइए, आपने खुद के लिए कौन सा Video Banane Wala Apps Download करने का फैसला लिया है?

आप COMMENT में जवाब लिखिए |



वीडियो बनाने का ऐप FAQs

इन Trending सवालों का जवाब हर New Video Creator जानना चाहता है। इसलिए मैं इन Frequently Asked Questions का सटीक Answers देने जा रहा हूँ।

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप कौन-सा है?

मै खुद के लिए PowerDirector का Use करता हूँ। इसके अलावा Mobile के लिए InVideo, KineMaster, FilmoraGo और Inshot सबसे बेहतरीन Video बनाने वाले Apps माने जाते हैं।

क्या मोबाइल में Short और YouTube पर वीडियो बना सकते हैं?

बिलकुल बना सकते हैं। बस आपको Video Editing आनी चाहिए। यहाँ तक की बहुत से YouTubers अपने मोबाइल से ही Videos को एडिट करके Upload करते हैं।

फोटो से वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है?

अपने मोबाइल फोन में Photo से Video बनाने के लिए आप VidLab, Magisto, Movavi, Vido, FilmoraGo और Inshot वीडियो बनाने वाले ऐप्स Download कर सकते हैं।

आजकल YouTubers कौन सा न्यू वीडियो एप्स इस्तेमाल करते हैं?

मोबाइल YouTubers सबसे अधिक KineMaster, PowerDirector और FilmoraGo का इस्तेमाल करते हैं | वहीँ दूसरी तरफ बड़े Youtubers सबसे ज्यादा Final Cut Pro, Premiere Pro, Filmora और PowerDirector का उपयोग करते हैं |

शार्ट, एचडी और रील्स के लिए सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है?

InVideo पर आप YouTube Shorts, Facebook Reels और Instagram Reels के लिए सबसे बेहतरीन, एचडी में और Trending शार्ट Videos बनाकर अपलोड कर सकते हैं। इसमें आपको सभी आधुनिक और खतरनाक Features दिए गए हैं।

निष्कर्ष

टॉपिक से हटकर, क्या आप अनुमान लगा सकते हैं?

लोकप्रिय Marketers का मान चुके हैं, भविष्य में VIDEO Editing की Skill सबसे ज्यादा Demand की जाने वाली JOBS में से एक होने वाली है।

इससे भी बड़ी बात, 60% से अधिक Video Creators अपने Career की शुरुआत Mobile से ही करते हैं। आप इन STEPS को Follow करके आप भी ऐसा कर सकते हैं।

  • अपने पसंद का Video Banane Ka Apps मोबाइल में डालिए
  • YouTube पर मुफ्त में Tutorials देखिये
  • सभी Function का प्रयोग कर Videos को Edit करिए
  • Portrait और Short Videos बनाना सीखिये
  • Stylish Video बनाने का प्रयास करें

ऐसा करके आप मात्र 1 महीने के भीतर मोबाइल में Video Editing करना सीख जायेंगे।

क्या आपको इनसे भी खतरनाक और सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप चाहिए? मुझे तो इनसे बेहतरीन Video Editors कहीं भी नहीं दिखाई दिए | अगर आपको बेस्ट यूट्यूब पर, एचडी और शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स पता है तो आप कमेंट बॉक्स में बताइये |

एक आखिरी अनुरोध, आप मुझसे Video Banane Wala Apps Download से संबंधित कोई भी सवाल कर सकते हैं। मेरी टीम आपकी वीडियो एडिटर Related परेशानी का निवारण करेगी।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel