₹ 100 रोज कैसे कमाए 2024 (सबसे टॉप तरीके)

100 रुपये रोज कैसे कमाए– महंगाई की वजह से आज ऐसा समय आ चुका है की बढ़िया कमाई होने के बावजूद भी रोजाना के खर्चे चलाना मुश्किल हो रहा है। इसलिए हमलोग जानना चाहते हैं कि ₹ 100 रोज कैसे कमाए? ताकि अपने दैनिक खर्चों को पूरा करना आसान हो सके।

₹ 100 रोज कैसे कमाए

अगर आप भी 100 रुपये रोज कमाने के कई तरीके को तलाश कर रहे हैं तो आप सही जगह आए हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको 1 दिन में ₹100 कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में जानेंगे। तो चलिए जानते हैं।

आप क्या-क्या जानेंगे?

100 रुपए रोज कमाने के तरीके

विंजो गोल्ड सेसाइनअप करिये
गोल्ड तीन पत्ती इंस्टॉल करकेइसे ट्राई करिए
MobiKwik Xtra से ₹ 100 कमाए12% इंटरेस्ट (डेली क्रेडिट) और 1 रेफर का 250 रुपये
Upstox पर1 रेफर का ₹600 तक + ट्रेडिंग करके (अकॉउंट बनाये)
बढ़िया ऐप्स को रेफर करकेकम से कम 100 रुपये रोजाना
इंस्टाग्राम रील्स द्वारावीडियो & लाभदायक कंटेंट शेयर करना होगा
फेसबुक पेजपेज, वीडियो, ग्रुप बनाकर
टेलीग्राम के ज़रियेचैनल के माध्यम से
फ्री कैशबैक हासिल करकेविंजो, गूगल पे, फोनपे और पेटीएम पर

₹ 100 रोज कैसे कमाए | Daily 100 Rs Kaise Kamaye

आपको शायद यकीन नहीं होगा की रोजाना ₹100 कमाने के बहुत सारे तरीके हैं। फिर चाहे वह तरीके ऑनलाइन हों या ऑफलाइन वाले। लेकिन अच्छे से रिसर्च करने के बाद हम कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें आप ज़्यादा आसानी से पैसे कमा सकेंगे।

1. Reselling करके रोज ₹100 कमाए

हर रोज ₹100 कमाने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है री-सेलिंग। री-सेलिंग दो शब्दों के साथ मिलकर बना है जिसका अर्थ है दोबारा बेचना। यानि किसी प्लेटफार्म पर आपको Products मिलते हैं जिन्हें आपको लोगों को बेचना होता है। 

जब वह प्रोडक्ट बिक जाता है तो आपको उसके लिए कमीशन मिलता है। सबसे मज़ेदार बात तो यह है कि यह Commission आप खुद ही तय करते हैं। मतलब अगर आप Daily 1 Product बेचते हैं जिसकी कमीशन आपने 100 रूपये Set की है तो आप आराम से रोजाना 100 रूपये कमा सकते हैं। 

कुछ पॉपुलर री-सेलिंग प्लेटफॉर्म्स यह रहे:

  • Meesho
  • GlowRoad
  • Shop101
  • Tun Tun
  • Yaari
  • Resell Me

इस काम में सबसे जरूरी बात यह है कि आपको लोगों को अपनी बात मनवानी आनी चाहिए। अगर लोगों को मनाते हुए आप रोजाना प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं तो हर रोज इस ऐप द्वारा आपकी मोटी कमाई होने वाली है जिसकी कोई Limit भी नहीं। 

अधिकतम कमाई लगभग एक लाख रूपये 
ऑफलाइन है या ऑनलाइन?ऑनलाइन 
अनुमानित लागत 1-5 हजार 

2. विंजो गोल्ड से ₹100 रोज कमाए (सबसे आसान)

विंजो गोल्ड ऐप एक बहुत ही पॉपुलर ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म है जिसमें 100 से भी ज़्यादा गेम्स मौजूद हैं। इसमें बिना पैसे लगाए गेम खेलकर न केवल अपना मनोरंजन किया जा सकता है बल्कि साथ ही डेली की 100 से भी अधिक कमाई की जा सकती है। 

बता दें कि इसमें रोजाना टूर्नामेंट का भी आयोजन करवाया जाता है जिन्हें जीतकर आप अपनी कमाई लाखों तक लेकर जा सकते हैं। टूर्नामेंट के अलावा भी आप कई सारे तरीकों द्वारा इस ऐप में कमाई कर सकते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख तरीके यह बताए हैं:-

  • Spin & Win
  • World War Game
  • Fantasy Games
  • Referral Program

दोस्तों विंजो के विड्रॉल सिस्टम की जितनी तारीफ की जाए तो उतनी कम है, क्योंकि केवल एक क्लिक के साथ ही आप इस ऐप से पैसा विड्रॉ कर सकते हैं जो तुरंत ही आपके बैंक में जमा भी हो जाते हैं। इसीलिए लाखों लोग इस नंबर 1 पैसे कमाने वाला ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसका हिस्सा आप भी बन सकते हैं। 

इनकम प्रतिमाहलगभग पचास हजार रूपये 
कमाने का मोडऑनलाइन 
निवेशजरूरत नहीं होगी
डाउनलोड लिंकइंस्टॉल करें 550 पाएं

3. गोल्ड तीन पत्ती में 100 रुपये रोज कमाए (आराम से)

विंजो की तरह भी गोल्ड तीन पत्ती भी एक मज़ेदार और सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम है जिसे आप डेली Daily 100 Rupees आसानी से कमा सकते हैं।

वैसे इसके नाम से हमें लगता है कि इसमें केवल तीन पत्ती रियल कैश 100 बोनस गेम्स ही उपलब्ध होंगी, लेकिन यह नाम पढ़कर यह सोचना बिलकुल गलत है। 

क्योंकि तीन पत्ती के साथ ही इसमें और भी बहुत सी गेम्स हैं जिन्हें खेलकर आप पैसा कमा सकते हैं। यह सभी गेम्स ही इतने आसान हैं कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि खेल खेल में आपने इतने सारे पैसे कमा लिये। इन सभी फीचर्स के साथ गोल्ड तीन पत्ती से अंधा पैसा कमाया जा सकता है। 

अनुमानित आमदनी (महीने का)लगभग तीस हजार रूपये 
माध्यमऑनलाइन 
इन्वेस्टमेंटजरूरत नहीं होगी
इंस्टॉल करें और 100 पाएयहाँ क्लिक करिये

4. ऐप रेफर करके ₹ 100 रोज कमाए

आप इंटरनेट पर एक सर्च करेंगे तो न जाने कितनी ही गेम, एप्लीकेशन और पैसे कमाने वाली वेबसाइट मिल जाएंगी जिनमें रेफरल प्रोग्राम द्वारा आप आराम से 100 रुपए रोज पैसे कमा सकते हैं।

इनमें आपको ऐप का रेफरल लिंक अपने जानने वालों को भेजना होता है और जब उस लिंक के साथ ऐप को कोई डाउनलोड करता है तो आपको पैसा मिलता है।

कुछ प्रमुख रेफर एंड अर्न वाले ऐप्स यह हैं:-

कुछ कुछ प्रोग्राम में तो आपको कमीशन भी मिलता है जिसके द्वारा केवल एक रेफर के साथ ही आप लाइफटाइम तक की कमीशन अर्न कर सकते हैं। यानि अगर आपके बहुत सारे दोस्त हैं तो इन रेफरल वाले ऐप्स द्वारा हर रोज 100 रूपये आराम से कमा सकते हैं। 

मासिक अर्निंगलगभग पंद्रह हजार रूपये 
कौन से Mode से काम होगा?ऑनलाइन 
लगने वाला पैसाजरूरत नहीं होगी

इसे जानें: फेसबुक पर लाइक के कितने पैसे मिलते हैं?

5. माइक्रो टास्किंग 

माइक्रो टास्क कुछ ऐसे टास्क होते हैं जो आमतौर पर कुछ ही मिनटों में पूरे हो जाते हैं। इमेज में टैग ढूंढ़ना, डॉक्यूमेंट में गलतियां ठीक करना और सर्वे पूरा करना आदि इसके बढ़िया उदाहरण हैं। यह सब मैं आपको इसलिए बता रहा हूँ कि इन छोटे छोटे कामों को करके भी आप रोजाना ₹100 कमा सकते हैं।

आजकल इंटरनेट पर Amazon Mechanical Turk, Clickworker, MicroWorkers और RapidWorkers जैसे काफी सारे प्लेटफॉर्म्स हैं जहां पर छोटे टास्क को पूरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे। अपनी सुविधा के अनुसार आप कोई भी टाइम यह टास्क पूरे कर सकते हैं।

अधिकतम कमाई लगभग पच्चीस हजार रूपये 
ऑफलाइन है या ऑनलाइन?ऑनलाइन 
शुरूआती खर्चाजरूरत नहीं होगी

यह जानें: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका

6. इंस्टाग्राम पर Daily 100 Rs कमाए

आजकल सोशल मीडिया का सबसे ज़्यादा पॉपुलर कोई प्लेटफार्म है तो वह इंस्टाग्राम है जिसे हर रोज ₹100 की कमाई का ज़रिया बनाया जा सकता है। इंस्टाग्राम पर आपको अपना पेज बनाना है और उसपर बढ़िया बढ़िया कंटेंट को पोस्ट करना चालु कर देना है। 

अब जब आपका इंस्टाग्राम पेज अच्छे से ग्रो हो जाएगा तो आप अपने पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं। इसके बाद इंस्टाग्राम आपको खुद पैसा देना चालु कर देता है जिसकी कोई लिमिट नहीं। वैसे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जो निम्न बताए गए हैं:-

  • Sponsored Posts
  • Affiliate Marketing
  • Sell Products
  • Brand Ambassadorship
इनकम प्रतिमाह लगभग तीन लाख रूपये 
कमाने का मोडऑनलाइन 
अनुमानित लागत 1-3 हजार 

7. फेसबुक का इस्तेमाल करके ₹ 100 रोज कमाए

फेसबुक एक ऐसा ऐप है जिसका इस्तेमाल अमीर, गरीब, बच्चे और बूढ़े सभी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज के दौर में आप फेसबुक का इस्तेमाल डेली 100 रुपए कैसे कमाए के लिए भी कर सकते हैं। वह भी एक नहीं, बल्कि बहुत सारे तरीकों से। 

फेसबुक से पैसा कमाने के सबसे अच्छे अच्छे तरीके यह रहे:-

  • फेसबुक पेज द्वारा  
  • फेसबुक ग्रुप बनाकर 
  • विडियो कंटेंट के ज़रिये 
  • PPD साईट द्वारा 
  • रील्स वीडियो बनाकर 

फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है कि अपना फेसबुक पेज बनाइये और उसपर बढ़िया बढ़िया वीडियो अपलोड करना चालू कर दीजिये। बढ़िया तरीके से पेज ग्रो हो जाने के बाद मोनेटाइज करके आप इससे पैसा कमा सकते हैं। केवल इसी तरीके के साथ आप महीने भर में लाखों की कमाई कर सकते हैं। 

अनुमानित आमदनी (महीने का)लगभग साठ हजार रूपये 
माध्यमऑनलाइन 
निवेश5-10 हजार 

8. थंबनेल बनाकर आसानी से रोज ₹100 कमाए

यूट्यूब पर आपने मज़ेदार थंबनेल को तो देखा ही होगा। असल में बहुत सारे यूट्यूबर्स को ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो उनकी वीडियो के लिए थंबनेल बना सकते हैं। ऐसे में आप भी इस काम को करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं। 

आपको इसके लिए कुछ फोटो एडिटिंग सीखनी होगी। आमतौर पर एक थंबनेल तैयार होने पर लगभग 1 से 2 घंटे का समय लगता है। यानि आप घंटे भर में 100 रुपया कमा सकते हैं। इससे आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि आपकी रोजाना की कमाई कितनी होने वाली है।  

मासिक अर्निंगलगभग पच्चीस हजार रूपये 
कौन से मोड से काम होगा?ऑनलाइन 
इन्वेस्टमेंट2-4 हजार 

यह पढ़ें: ईमानदारी से पैसा कमाने का तरीका

9. रोजाना 100 रुपए का कैशबैक पाकर

कैशबैक प्राप्त करके डेली का 100 कमाने का सबसे आसान तरीका है क्योंकि इसमें आपको कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ती। ऐसे काफी सारे प्लेटफार्म है जिनमें आपको शॉपिंग, यूपीआई, पेमेंट और सरल टास्क आदि करने होते हैं। यह टास्क आप जब कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है। 

इस आसान तरीके द्वारा केवल 5 मिनट में ही 50 रूपये अर्न कर सकते हैं। मतलब कि हर रोज सिर्फ 10 मिनट के काम से आप 100 रूपये अर्न कर लेंगे। ऐसे ही अगर आप और भी ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी कमाई और भी बढ़ जाने वाली है। 

अधिकतम कमाई लगभग पचास हजार रूपये 
ऑफलाइन है या ऑनलाइन?ऑनलाइन 
लगने वाला पैसा1-7 हजार 

10. एफिलिएट मार्केटिंग से

बिना इन्वेस्टमेंट और बिना ज़्यादा जानकारी के डेली ₹100 कमाने के लिए मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। तो देखिये इसमें कमाई लिए आपको सबसे पहले तो किसी अच्छे से एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करना होता है। 

आप निम्न में से भी कोई बढ़िया एफिलिएट प्रोग्राम को चुन सकते हैं:-

  • Bluehost India Affiliate Program
  • Cuelinks
  • Flipkart Affiliate Program
  • BigRock Affiliate Program
  • Amazon Associates India

एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करने के बाद आपको कुछ प्रोडक्ट के लिंक मिलते हैं जो आप लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

यह लिंक की मदद से जब भी कोई प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है जो पहले ही तय होता है। अगर आपके काफी सारे दोस्त हैं तो इससे ₹100 तो क्या, ज़्यादा कमाई भी कर सकते हैं। 

इनकम प्रतिमाहलगभग साठ हजार रूपये 
कमाने का मोडऑनलाइन 
शुरूआती खर्चा2-7 हजार 

11. ब्लॉगिंग के ज़रिये 100 Rs रोज कमाए

अगर आप टेक्नोलॉजी और इंटरनेट में रूचि रखते हैं तो आपको अभी ब्लॉगिंग स्टार्ट कर देनी चाहिए। ब्लॉग ऐसी वेबसाइट होती है जहां पर आप लिखती रूप में कंटेंट पेश कर सकते हैं। ऐसे में आपको अगर किसी भी टॉपिक में रूचि है तो उसपर ब्लॉग बनाईये और आर्टिकल पोस्ट करना शुरू कर दीजिये। 

अगर इन टॉपिक्स पर ब्लॉग बनाएंगे तो काफी जल्दी आपका ब्लॉग ग्रो होगा:-

  • Sustainable Living
  • Remote Work Tips
  • Mental Health
  • Cryptocurrency
  • Eco-Friendly Travel

बढ़िया कंटेंट पोस्ट करने के बाद जब आपका ब्लॉग अच्छा ख़ासा ग्रो कर जाता है तो आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके अप्रूवल के बाद आपके ब्लॉग पर विज्ञापन आना शुरू हो जाएंगे। इससे आप प्रतिदिन की 100 से भी ज़्यादा की इनकम कर सकेंगे। 

अनुमानित आमदनी (महीने का)लगभग तीन लाख रूपये 
माध्यमऑनलाइन 
अनुमानित लागत 5-10 हजार 

12. यूट्यूब चैनल बनाकर

आज के समय में यूट्यूब एक बहुत ही मशहूर प्लेटफार्म है जिसके साथ बच्चा बच्चा वाकिफ है। ऐसे में आप यह जानकर खुश हो जाएंगे कि यूट्यूब को 1 दिन में ₹100 कैसे कमाए के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए करना यह होगा कि आपको अपना यूट्यूब चैनल बना लेना है। 

इस चैनल पर बेहतरीन वीडियोज़ को बनाकर उसे अपलोड करना स्टार्ट कर दीजिये। इसके कुछ समय बाद जब चैनल आपका ग्रो हो जाएगा तो अपने चैनल को आप मोनेटाइज कर सकते हैं जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। ऐसे बहुत से लोग हैं जो यूट्यूब से लाखों छाप रहे हैं जिनमें आप भी शामिल हो सकते है। 

मासिक अर्निंगलगभग पचास लाख रूपये 
कौन से मोड से काम होगा?ऑनलाइन 
निवेश 1-7 हजार 

13. स्टॉक फोटोग्राफी करके प्रति दिन 100 डॉलर कमाए

आप अगर फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो तैयार हो जाईये, क्योंकि लोग आपकी फोटो को खरीदेंगे भी और आपको डेली के ₹100 भी देंगे। वह इसलिए कि अनेकों बड़ी छोटी कंपनियां वेबसाइट या ब्लॉग पर फोटो का इस्तेमाल करती हैं। 

लेकिन गूगल पर जो फोटो होती हैं, वह कॉपीराइटेड होती हैं जिसकी वजह से हर कोई उनका इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसी वजह से यह कंपनियां लोगों से फोटो खरीदती हैं ताकि हमेशा के लिए फोटो का इस्तेमाल कर सकें। इन लोगों को फोटो बेचकर आप बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। 

इन कंपनियों को फोटो बेचने पर आपकी बढ़िया कमाई होगी:-

  • iStock by Getty Images
  • Shutterstock
  • Alamy
  • Adobe Stock (formerly Fotolia)
  • Getty Images
अधिकतम कमाई लगभग दस हजार रूपये 
ऑफलाइन है या ऑनलाइन?ऑनलाइन 
इन्वेस्टमेंट5-80 हजार 

14. ऑनलाइन कंसल्टिंग सेवा देकर

आज के समय में ऑनलाइन कंसल्टिंग भी काफी डिमांड में है जिसे आप भी अपना सकते हैं। होता यह है कि जिस भी विषय में आपको महारत हासिल है तो लोग उस संबंधित सलाह प्राप्त करने के लिए आपको कंसल्ट करेंगे जिसकी आप फीस भी ले सकते हैं। 

उदाहरण के रूप में अगर मैं ब्लॉगिंग में माहिर हूँ तो लोग मुझे कंसल्ट करेंगे और अपने ब्लॉग को ग्रो करने के बारे में सलाह लेंगे। प्रति सेशन के लिए आप ₹100 या फिर इससे ज़्यादा की फीस ले सकते हैं। हालांकि अनुभव बढ़ने पर आप अपनी फीस को बढ़ा भी सकते हैं। 

इनकम प्रतिमाहलगभग सत्तर हजार रूपये 
कमाने का मोडऑनलाइन 
लगने वाला पैसा5-10 हजार 

ऑनलाइन 100 रुपये प्रतिदिन कैसे कमाए?

प्रतिदिन ऑनलाइन 100 रूपये कमाने के लिए इंटरनेट पर बहुत सारे तरीके मौजूद हैं और उनमें से कुछ तरीकों के बारे में इस आर्टिकल में भी हम जानकारी दे चुके हैं। फिर भी कुछ बढ़िया से तरीकों के बारे में हम निम्नलिखित आपको जानकारी देने जा रहे हैं:-

  • फेसबुक इस्तेमाल करके 
  • री-सेलिंग द्वारा 
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके 
  • मज़ेदार गेम्स को खेलकर 
  • कैप्चा सोल्व करके

एक घंटे में 100 रुपए कैसे कमाए?

यदि आपके पास दिन में केवल 1 घंटा ही खाली टाइम होता है तो 100 रुपए कमाने के लिए कुछ आसान तरीकों का उपयोग कर सकते हैं। कुछ तरीके तो ऐसे हैं की आप इससे भी कम समय में बढ़िया पैसा कमा सकते हैं। आईये प्रमुख तरीकों के बारे में जानते हैं:-

  • विंजो गोल्ड द्वारा 
  • थंबनेल बनाकर 
  • कैशबैक को 
  • रेफर एंड अर्न द्वारा 
  • री-सेलिंग करके

सवाल जो लोग पूछते हैं

देखिये आप यह तो जान ही चुके हैं कि रोज ₹100 कैसे कमाए लेकिन कुछ और भी सवालों के जवाब जान लेते हैं तो आपके लिए पैसे कमाना और भी आसान हो जाएगा। इसी लिए इस FAQ सेक्शन में कुछ मज़ेदार सवालों पर चर्चा करने वाले हैं।

क्या पार्ट टाइम काम करके मैं रोजाना 100 रुपये कैसे कमा सकता हूं?

हां, एफिलिएट मार्केटिंग, डेटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, डिलीवरी बॉय, बेबी सिटिंग और कपड़े सिलाई जैसे बहुत सारे तरीके हैं जो आप पार्ट टाइम के रूप में कर सकते हैं और रोज 100 रूपये कमा सकते हैं। 

प्रतिदिन ₹100 कमाने का कौन सा तरीका सबसे अच्छा है?

देखिये हर तरीके की अपनी कुछ विशेषताएं होती हैं इसीलिए किसी एक तरीके को सबसे अच्छा कहना गलत होगा। लेकिन फ्रीलांसिंग, किराना की दुकान, एफिलिएट मार्केटिंग और ब्लॉगिंग जैसे तरीके आजकल बहुत ही डिमांड में हैं। 

क्या वीडियो बनाकर भी ₹ 100 रोज कमाए जा सकते हैं?

जी बिलकुल! आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब हैंडल पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और इन्हें मोनेटाइज करके बढ़िया कमाई कर सकते हैं। 

₹100 रोजाना के कमाने वाले यह सभी तरीके सुरक्षित हैं?

हमने जिन भी ₹ 100 रोज कैसे कमाए? के तरीकों के बारे में आपको जानकारी दी है तो वह सभी तरीके पैसे कमाने वाले बहुत ही सुरक्षित हैं। हालांकि आपको भी किसी तरीके को अपनाने से पहले अच्छे से रिसर्च करनी चाहिए ताकि बाद में आपको कोई परेशानी ना हो। 

कौन से मोबाईल ऐप से हम रोज 100 रुपये कमा सकते हैं?

Fiverr, Upwork, Instagram, YouTube, WinZO और MPL जैसे अनेकों ही ऐप इंटरनेट पर उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल करके डेली 100 रूपये से भी अधिक की कमाई की जा सकती है। 

1 दिन में ₹100 कमाई शुरू होने में कितना टाइम लगेगा?

आपकी डेली ₹100 कमाई स्टार्ट होने में टाइम इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौनसा तरीका अपना रहे हैं। जैसे कंटेंट राइटिंग, फ्रीलांसिंग और डेटा एंट्री जैसे तरीकों में आपकी कमाई तुरंत ही शुरू हो जाती है लेकिन यूट्यूब, इंस्टाग्राम और क्रिप्टो करेंसी आदि जैसे तरीकों में यह कमाई शुरू होने में 6 महीने तक का समय लग सकता है।

निष्कर्ष 

इस लेख के अंत तक आप समझ सकते हैं कि इतनी बेरोज़गारी होने के बावजूद भी ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप हर रोज ₹100 कमा सकते हैं। आपको जरूरत होती है तो बस सही प्लान और आत्म विश्वास की। उसके बाद तो आप लाखों की कमाई भी कर सकते हैं। 

हमारे द्वारा बताए ₹ 100 रोज कैसे कमाए? के इन बहुत सारे तरीकों में से आप कोई भी तरीका अपना सकते हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो।

इसी के साथ अगर आपको इस लेख में दी जानकारी अच्छी लगती है तो इसे अपने फैमिली सदस्य और क्लासमेट के साथ शेयर कीजिये ताकि वह भी कम से कम रोजाना के 100 रुपये कमा सकें।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel