इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए 2024 (टिप्स के साथ)

अगर आप Instagram पर हर महीने एक लाख रुपए से ज्यादा कमाने की सोच रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज मैं आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए के लिए कमाल के तरीके और कुछ ज़बरदस्त ट्रिक्स भी बताऊंगा।

क्योंकि सोशल मीडिया का उपयोग बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है। पिछले कई दसक से सोशल मीडिया का उपयोग दोस्त बनाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से लोग एक दूसरे के साथ जुड़ते हैं और सोशल मीडिया का काम ही है लोगों तक जानकारी पहुंचाना।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

लेकिन आज मैं दोस्त बनाने का नहीं ब्लकि आपको इंस्टाग्राम मोबाइल ऐप का प्रयोग करके बढ़िया पैसे कमाने के तरीके बताने वाला हूँ।

हालाँकि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि Sponsored Posts, Cross Promotion, Brand Promotion, Affiliate Marketing और भी बहुत सारे तरीके हैं। लेकिन हम आपको इनके अलावा इनसे भी आसान तरीके बताएँगे।

आप क्या-क्या जानेंगे?

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या होना चाहिए?

क्योंकि मैं आज आपको Instagram से पैसे कमाने के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें हमारे पास होनी चाहिए आइए जानें कि क्या-क्या जरूरी चीज है हमारे पास होनी चाहिए सलाम से पैसे कमाने के लिए I 

1. एक Instagram Creator Account बना लीजिए

क्योंकि अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाने जाते हैं तो आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट जरूर होना चाहिए जो कि Public हो I इसके बाद Instagram की Setting में जाकर अपने आकउंट को Professional में बदल लीजिये।

2. आपके कुछ Followers होने चाहिए

हम आपको बहुत सारे तरीके बताएंगे जिसमें आपको इंस्टाग्राम में अच्छे Followers की जरूरत होगी लेकिन अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर Followers नहीं है तो आप दूसरे तरीके का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते हैं I 

3. एक विषय यानि Niche पर काम करना होगा

आपको किसी भी एक टॉपिक पर फोकस करना है और उस विषय में वीडियो क्लिप को अपलोड करना हैI 

4. आपकी Audience Targeted होनी जरुरी है

आप अपने ऑडियंस के लिए ही कार्य करिएI आप जिस Topic पर काम करते हैं उसी टॉपिक से रिलेटेड देखिये आपके Followers को क्या चाहिए।

5. आप Patience और Regularity पर ध्यान दीजिए

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको धैर्य और अपने कार्य के प्रतिदिन करना होगा I कम समय में रिजल्ट केवल 1% लोगों को मिलता है। लेकिन 99% लोगों को Time लगता है, इसलिए अपनी Motivation को काम ना होने दें।

अभी हमने इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या होना चाहिए के बारे में आपको जानकारी दी मैं आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा। जिसकी मदद से आप पैसे कमा पाएंगे काफी ज्यादा सुनने को मिलता है कि इंस्टाग्राम पर वही लोग पैसा कमा सकते हैं जिसके पास अच्छे Followers हो लेकिन ऐसा नहीं है I

आप अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स नहीं है फिर भी आप इंस्टाग्राम की मदद से पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको सही तरीके का उपयोग करना चाहिए I 

अगर आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स है तो यह और अच्छी बात है आप इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर्स होने के कारण आप बहुत सारे Opportunities को ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं I 

Instagram पर पैसे कमाने की कैसे शुरुआत करें? 

अगर आप चाहते हैं कि आप इंस्टाग्राम की मदद से महीने का ₹50 हजार से ज्यादा कमा पाए है तो मैं आपको तरीके बताऊंगा जिसको आप फॉलो करके बहुत ही आसानी से Instagram की मदद से 70,000 से ज्यादा महीने का कमा पाए।

सिर्फ इंस्टाग्राम की मदद से तो सबसे पहले आपके पास एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल होना चाहिए जिसमें आप कुछ Content लोगों को प्रोवाइड करें।

क्योंकि आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाना है तो आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम को प्रॉफिट कराना होगा आप इंस्टाग्राम को Profit अपने Reels डालकर करवा सकते हैं।

अगर आपके Reels पर अच्छा Response मिल जाएगा तो आप Reels Bonus के जरिए कमाई होगी आप इंस्टाग्राम Reels Bonus से डॉलर में कमाई कर पाएंगे I 

  1. Convert Instagram Account to Professional Account: सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलें I 
  2. Choose Professional and Creator Account: जब आप इंस्टाग्राम के नॉरमल अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलेंगे तो आपको क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करना है I 
  3. Target One Niche: किसी एक टॉपिक पर Content बनाएं 

इस प्रकार आप इंस्टाग्राम की मदद से घर बैठे पैसे कमा पाएंगे इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदलना होगा जब आप अपने इंस्टाग्राम को प्रोफेशनल अकाउंट मे बदलेंगे तो आपको क्रिएटर ऑप्शन को जरूर की सिलेक्ट करना है।

ताकि आपको इंस्टाग्राम आपको क्रिएटर के रुप से देखें और आपको जल्द से जल्द Reels बोनस का फीचर मिले जिसका उपयोग करके आप इंस्टाग्राम पर Reels को डालकर पैसे कमा सकते हैं I तो आइए बिना देरी किए जाते हैं इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए अगर आपने हमारे ऊपर दिए गए सारे Steps को पूरा कर लिया है।

तब आपके पास एक इंस्टाग्राम का प्रोफेशनल अकाउंट होगा अब मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफेशनल अकाउंट की मदद से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते हैं बिल्कुल फ्री में वह भी इंस्टाग्राम की मदद से I 

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के तरीके

Instagram से ऐसे कमाएप्रतिमाह कमाई (औसतन)
Reels Bonus के जरिए डॉलर में कमाई करें₹10000 से ₹80,000
Affiliate Marketing करके कमाए₹15000 से ₹90,000
Sponsorship करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए ₹20000 से ₹70,000
Paid Product Review करके इंस्टाग्राम की मदद से पैसा कमाए₹25000 से ₹55,000
Account Promote करके इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए ₹30000 से ₹80,000
Instagram Account अकाउंट बेचकर पैसे कमाए₹35000 से ₹50,000
Brand Promotion करके पैसे कमाए ₹40000 से ₹95,000
Face Value बनाकर पैसा कमाए₹45000 से ₹1,00,000
दूसरे के Video को Promote करके पैसे कमाए ₹5000 से ₹50,000
Course Sell करके पैसा कमा सकते हैं ₹5000 से ₹60,000

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए? | Instagram Se Paise Kaise Kamaye?

  • Instagram Reels बोनस पाएं और कमाए
  • लोकप्रिय Hero/Heroine के इंस्टाग्राम Fan Page बनाकर
  • Instagram Profile बनाने और बेचने का काम करके
  • रील्स Video डालकर Insta पर पैसे कमाए
  • Cross प्रमोशन करके Instagram द्वारा कमाए
  • ऑनलाइन Consulting का काम करके Insta से कमाए
  • Celebrities के AI Images पोस्ट करके Instagram से पैसा कमाए
  • Brand Promotion की मदद से इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए

अभी मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि आप कैसे Instagram की मदद से घर बैठे 40 हजार से 70 हजार कमा पाएंगे अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे Followers है तो बहुत ही बढ़िया है आप और भी ज्यादा कमाई कर पाएंगे।

लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम पर Followers नहीं है फिर भी आप इंस्टाग्राम की मदद से पैसे कमा पाएंगे जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इंस्टाग्राम पर कम Followers होने के बावजूद भी पैसे कैसे कमा सकते हैंI

1. Reels Bonus पाकर डॉलर में Instagram से पैसे कमाए

Reels Bonus के जरिए इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का बहुत ही अच्छा तरीका है जिसके द्वारा लाखों लोग महीने का हजारों डॉलर घर बैठे कमाई कर पाते हैं वह भी छोटी-छोटी Reels डालकर Reels Bonus हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है ।

जो कि क्रिएटर्स के लिए है Reels Bonus के जरिए Instagram Creators को कमाई करने का मौका देता है I Instagram Reels Bonus की मदद से लेकिन इंस्टाग्राम रील्स Bonus लेने के लिए कुछ Criteria है ।

जिसके बारे में आगे हम आपको बताएंगे Reels Bonus बिल्कुल उसी प्रकार है जैसे यूट्यूब पर शॉट्स डालने से हमको Shorts Fund मिलता है ठीक उसी प्रकार Reels डालने पर Reels बोनस मिलता है I आजकल Reels बोनस काफी ज्यादा ट्रेनिंग में है बहुत सारे क्रिएटर्स इसकी मदद से बहुत ही अच्छी कमाई कर पा रहे हैं I 

अभी हमने आपको Instagram Reels Bonus के बारे में पूरी जानकारी देदी आप बात करते हैं कि Reels बोनस की मदद से कमाई कैसे कर पाएंगे Reels Bonus के मदद से कमाई करने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर छोटे-छोटे रील्स को डालना होगा जब आपके अच्छे फॉलोअर्स और Views आने लगेंगे तो आपको इंस्टाग्राम की मदद से Reels बोनस मिल जाएगा I 

इंस्टग्राम Reels Bonus पाने के लिए क्या-क्या जरूरी है?

तो दोस्तों अभी हम बात करेंगे इंस्टाग्राम Reels बोनस प्रोग्राम से पैसे कमाने के लिए ध्यान रखना होगा भारत में बहुत ही कम लोगों को इंस्टाग्राम Reels बोनस मिला है तो मैं आपको कुछ पॉइंट बताऊंगा जिसको आपको ध्यान में रखना है ताकि आपको Reels Bonus मिल जाए I 

  • Instagram Account:- Instagram से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए वह भी प्रोफेशनल और क्रिएट अकाउंट I 
  • Age Limit:- आपकी उम्र कम से कम 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए I 
  • Good Number of Followers and Reach:- आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे Followers और Reels पर अच्छा रिस्पॉन्स आना चाहिए
  • Bank Account:- आपके पास एक बैंक के अकाउंट जरूर होना चाहिए I 

अगर ऊपर दिए गए सभी चीज आपके पास है तो आप इस तरह Reels Bonus की मदद से कमाई कर पाएंगे आपको शुरुआत में कोशिश करना है कि ज्यादा से ज्यादा Reels को डाल पाए जितना ज्यादा Reels डालेंगे उतना ज्यादा आपको Views मिलेगा आप उतना ज्यादा आपको फॉलोअर्स बढ़ेंगे।

जितना जल्दी आपके Followers बढ़ेंगे उतना जल्दी आपको इंस्टाग्राम Reels Bonus मिलेगा जब आपको Reels Bonus मिल जाएगा तब आप अपने Instagram की मदद से Reels Bonus से कमाई कर पाएंगे I

इनसे कमाइए- सबसे ज्यादा पैसा जीतने वाले गेम से

2. Affiliate Marketing करके Instagram से पैसा कमाए

Affiliate Marketing से पहले दिन से ही कमाई कर पाएंगे अगर आपके पास इंस्टाग्राम पर Followers नहीं है या फिर अगर आपको Reels Bonus नहीं मिला है या फिर आप और भी ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तब आप इंस्टाग्राम से Affiliate Marketing कर सकते हैं इंस्टाग्राम से Affiliate मार्केटिंग करना काफी ज्यादा सरल है।

इंस्टाग्राम पर आपको किसी भी Product का रिव्यू वीडियो बनाकर Upload करना होगा आप जब किसी व्यक्ति को उस Product को खरीदना होगा तो आप उनसे बोल सकते हैं कि आप Bio में जाकर उस Product को खरीद सकते हैं और Bio में आप उस प्रोडक्ट का Affiliate link दे सकते हैं जो कि आपका Affiliate लिंक होगा I और इस प्रकार आप Affiliate Marketing कर सकते हैं वह भी Instagram की मदद से I 

Affiliate Marketing करने के लिए क्या-क्या जरूरी चीजें होनी चाहिए?

आइए हम जानते हैं कि अगर आप Affiliate Marketing करना चाहते हैं तो आपके पास क्या-क्या होना चाहिए आखिर वह क्या-क्या जरूरी चीजें हैं जो कि आपके पास होना चाहिए अगर आप इंस्टाग्राम की मदद से Affiliate Marketing करना चाहते हैं I 

  1. Instagram Account:- आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए जिस पर आप प्रोडक्ट के Reels बनाकर डाल पाए I 
  2. Public Profile:- आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल Public होना चाहिए 
  3. Join Affiliate Network:- आप Affiliate Network को Join कर सकते हैं आप फ्लिपकार्ट Affiliate की वेबसाइट पर जाकर Affiliate Program को Join कर सकते हैं जिसके बाद आप प्रोडक्ट के Affiliate link बना पाएंगे जिसको प्रमोट करके आप पैसा कमा सकते हैं I 

Affiliate Marketing करने के लिए ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है आप बिल्कुल एकदम नया अकाउंट बनाकर भी उस पर प्रोडक्ट के वीडियो डालकर Affiliate मार्केटिंग कर सकते हैं Affiliate मार्केटिंग करना बिल्कुल फ्री है ।

Affiliate Network को ज्वाइन करना होगा जिसके बाद आप उस Affiliate Network के प्रोडक्ट को अपने द्वारा प्रमोट कर सकते हैं जितना ज्यादा सेल आपके लिंग से आएगा उतना ज्यादा को कमीशन मिलेगा I

Instagram के लिए सबसे Best Affiliate Networks

यह लिस्ट देखिये- इंडिया में रियल पैसे कमाने वाले ऐप्स

3. Sponsorship पाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए 

अगर आपके Instagram पेज पर अच्छे Followers हो जाते हैं तब आप स्पॉन्सरशिप करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं Sponsor Post सबसे बेहतरीन तरीका है बिना कुछ किए कमाई करने का लेकिन Sponsor Post के लिए आपके पास अच्छा Followers होना चाहिए।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स लेने का एक ही तरीका है ज्यादा से ज्यादा Reels डालिए जिससे आपको तेजी से ग्रोथ और फॉलो मिलेगा जब आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप स्पॉन्सरशिप करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं I 

एक स्पॉन्सर का $50 तक लोग चार्ज करते हैं स्पॉन्सर पोस्ट लेने के लिए लोग आपसे खुद कांटेक्ट करेंगे अगर आपको उनका प्रोडक्ट या फिर स्पॉन्सर पोस्ट अच्छा लगता है तो आप उनको अपने इंस्टाग्राम पेज पर पब्लिश करके अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं आज स्पॉन्सरशिप करके लोग लाखों रुपए कमाते हैं ध्यान रहे कभी भी दूसरे कैटेगरी का स्पॉन्सरशिप ना ले जिस पर आपका इंस्टाग्राम पेज ना हो I 

आज विराट कोहली जिसके इंस्टाग्राम पेज पर 233M Followers से ज्यादा है जो कि एक स्पॉन्सर पोस्ट का लगभग 8 करोड़ से ज्यादा रुपए लेते हैं यहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर आप स्पॉन्सर पोस्ट के जरिए कितना रुपए कमा सकते हैं बस आपको जरूरत है।

अपने कैटेगरी में बेस्ट बनने की अगर आप अपने कैटेगरी में बेस्ट बनते हैं तब आपको स्पॉन्सर पोस्ट बहुत ही ज्यादा मिलेगा जिससे आपकी और कमाई भी बढ़ेगी I 

स्पॉन्सर पोस्ट करने के लिए क्या क्या होना चाहिए? 

बात करते हैं कि आप ऐसे कौन से पोस्ट कैसे कर सकते हैं स्पॉन्सर पोस्ट करने के लिए क्या क्या होना चाहिए स्पॉन्सर पोस्ट एक पोस्ट होता है जो कि आप दूसरे के कहने पर अपने पेज पर डालते हैं जिससे उस व्यक्ति का प्रमोशन होता है और उसे भी प्रॉफिट होता है और आपको भी फायदा होता है तो आइए जानते हैं कि आपको कब स्पॉन्सर पोस्ट मिलना चालू हो जाएगा I 

  • Need Good Followers:- अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे Followers है तभी आपको स्पॉन्सर पोस्ट मिलेगा I 
  • Page Valuable:- यदि आप का पेज लोगों को वैल्यू देता है तबे स्पॉन्सर उसके मिलने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता है
  • Good Response By Audience:- अगर आपके पेज पर लोग अच्छा रिस्पांस देते हैं तभी आपको स्पॉन्सर पोस्ट मिलेगा I 

इस प्रकार आप स्पॉन्सर पोस्ट की मदद से शुरुआती दिनों में थोड़ी बहुत कमाई कर पाएंगे जैसे जैसे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे वैसे आप और भी कमाई कर पाएंगे I

इसे अभी जानें- Twitter से पैसा कैसे कमाए?

4. Paid Product रिव्यु करके Insta की मदद से पैसे कमाए

पैसा लेकर किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू कर सकते हैं कि वह प्रोडक्ट कैसा है मान लीजिए कि कोई कंपनी है जो कि Skin के लिए अपने प्रोडक्ट का रिव्यु कराना चाहती है तो आप उनसे पैसा लेकर उनके प्रोडक्ट को खुद कुछ दिन उपयोग कर सकते हैं ।

अगर वह आपको अच्छा लगता है या फिर जैसा भी आपको लगता है आप उसका एक वीडियो बनाकर डाल सकते हैं और उस वीडियो को डालने के लिए आप उनसे पैसे ले सकते हैं। जिससे उस कंपनी को फायदा होगा और उसकी प्रोडक्ट की मार्केटिंग हो जाएगी।

तो आप किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यु बनाकर डाल सकते हैं ध्यान रहे आपको हर प्रोडक्ट का रिव्यु नहीं करना है आपको बेस्ट प्रोडक्ट का ही रिव्यू करना है।

क्योंकि एक बार अगर आपने अपने ऑडियंस में किसी गलत प्रोडक्ट का प्रमोशन कर दिया तो आपको काफी खराब रिस्पांस मिल सकता है ।

आपकी ऑडियंस की तरफ से अगर आप लंबे समय तक पेड़ प्रोडक्ट रिव्यू करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अच्छे-अच्छे प्रोडक्ट का ही रिव्यू करना चाहिए जिससे आपको भी फायदा होगा और कंपनी को भी फायदा होगा I 

Paid Product Review करने के लिए क्या-क्या जरूरी है ध्यान में रखें?

  • Always Choose Best Products For Paid Review:- कभी भी अच्छे प्रोडक्ट को चुनिए और उसका रिव्यू वीडियो बनाइए वह भी ईमानदारी के साथ 
  • Try Valuable Product:- कभी भी ऐसे प्रोडक्ट का रिव्यु मत करिए जो कि लोगों को वैल्यू ना दें
  • Always Be Honest:- इमानदारी पूर्वक प्रोडक्ट का रिव्यू करिए I

इसे जरूर पढ़ें- बिना पैसे के पैसे कमाने के तरीके कौन से हैं?

5. अन्य Creators के Account Promote करके इंस्टाग्राम पर पैसे कमाए 

आप किसी दूसरे व्यक्ति के अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं और प्रमोशन के बदले आप उनसे कुछ पैसे ले सकते हैं लेकिन ध्यान रहे आपको उसी व्यक्ति का अकाउंट प्रमोट करना है जो कि लोगों को कुछ वैल्यू दे पाए ध्यान रहे आपको हर किसी के अकाउंट को Promote नहीं करना हैI 

आप अपनी ही कैटेगरी के अकाउंट को प्रमोट कर सकते हैं और प्रमोशन के बदले आप अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं और प्रमोशन करने के लिए आप उनके अकाउंट का लिंग अपने स्टोरी में लगाकर बोल सकते हैं कि आप इन्हें भी जाकर फॉलो करिए ।

जिससे उस व्यक्तियों को बहुत सारे Followers मिलेंगे और वह आपको और भी ज्यादा पैसा देने को तैयार हो जाएगा तो आप इस प्रकार भी अकाउंट को प्रमोट करके बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं I 

Account Promotion करके पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

अकाउंट Promote करके पैसे कमाने के लिए आपके पास अच्छे Followers होना चाहिए और अपने ही कैटेगरी के Page को Promote अपने जरिए कर सकते हैं और उस व्यक्ति से व्यक्ति से पैसे चार्ज कर सकते हैं I 

  • Good Followers:- अगर आपके पास अच्छे फॉलोवड थे तभी आप अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
  • Story Visit:- आपके स्टोरी पर अच्छे खासे Views आने चाहिए रोज रोज I
  • Target Audience:- जिस पेज को आप प्रमोट कर रहे हैं उसके Related आपके पास लोग होनी चाहिए I
  • Target Niche Pages:- आपको अपने ही कैटेगरी के Page को प्रमोट करना है I

ये भी जानिये- 200 रुपए रोज कैसे कमाए?

6. Instagram Account बेचकर इंस्टा से पैसे कमाए

आप अगर इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक प्रोफेशनल इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना होगा और उस पर आपको रेगुलर 1 से 2 महीने Reels को डालना होगा बिना रुके आप दिन भर में दो-तीन Reels डाल सकते हैं।

कुछ महीने बाद जब उस पेज पर अच्छे Followers हो जाए और जब आपके पेज पर महीने 1 Million Views आने लगे तब आप अपने Page को Sell कर सकते हैं आप अपने पेज को 8 हजार से 10 हजार तक में बेच सकते हैं और तुरंत पैसा कमा सकते हैं I 

Instagram अकाउंट बेचकर पैसा कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

अगर आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखना होगा जैसे कि।

  • Minimum 10k Followers:- आपके Page पर कम से कम 10 हजार Followers होना चाहिए तभी आप उसको बेच सकते हैं I 
  • Target Niche:- आपको हर टॉपिक पर पोस्ट नहीं डालना है आपको किसी एक टॉपिक को पकड़कर उस पर Reels डालना है
  • Account Reach 1 Million:- कम से कम आप के अकाउंट के Reels का Reach 1 Million तक होना चाहिए I 

यहां पर हमने आपको कुछ पोंड्स बताएं जो कि आपको मदद करेगा अपने अकाउंट को बेचने में अगर आप इंस्टाग्राम की मदद से पैसा कमाना चाहते हैं।

तो आपको अपने अकाउंट को प्रोफेशनल बनाना होगा और उस पर रेगुलर पोस्ट डालना होगा ताकि आपका पेज बढ़ोतरी करें वैसे तो आप किसी भी पेज को बेच सकते हैं।

लेकिन बात यहां थी उसको खरीदेगा कौन तो आप अच्छे Page बनाइए जिस पर अच्छा Content हो और आप स्टोरी में मैसेज कर सकते हैं कि यह अकाउंट बिकाऊ है जब आप को बेचना होगा तो I 

इसे भी पढ़ें- ₹500 रोजाना के कैसे कमाए?

7. Brand Promotion करके Instagram पर पैसे कमाए 

आप अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से किसी भी ब्रांड Promotion कर सकते हैं आप और ब्रांड Promotion करने के बदले आप ब्रांड से अच्छा पैसा चार्ज कर सकते हैं अगर आपके इंस्टाग्राम पेज पर अच्छे फॉलोअर्स है तो आप उनसे और भी अच्छा पैसा ले सकते हैं यह एक बेहतरीन और टिकाऊ तरीका है।

अगर आपके ओडियन एक्टिव है तो आपको बहुत ही अच्छा कमाई कर पाएंगे ब्रांड प्रमोशन से लिखित आपको उसी कैटेगरी के ब्रांड को प्रमोट करना है जिस कैटेगरी का Page हो ताकि आपको भी प्रॉफिट हो और ब्राइंडको भी प्रॉफिट हो I

सेलिब्रिटी जिनकी इंस्टाग्राम पेज पर बिलियंस बे फॉलोवड है एक ब्रांड प्रमोशन का 1000000 से लेकर एक करोड़ तक लेते हैं सिर्फ एक ब्रांड प्रमोशन का तो आप यहां से इसमें कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं।

आपको सिर्फ जरूरत होगी तो अपनी ऑडियो को टारगेट करने की अगर एक बार अपने अपने ऑडियो को टारगेट कर लिया अपने ऑडियो को अपने पेज पर एक्टिव करा दिया तो आप फिर अपनी एक इंस्टाग्राम पेज से लाखों में कमाई कर सकते हैं यह काफी जेनेटिक आउट तरीका है क्योंकि ब्रांड की ब्रांड की कमी आपको कभी नहीं पड़ेगी I

Brand Promotion करके पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

  • Having Good Followers:- क्योंकि जब आप ब्रांड प्रमोशन करेंगे तो आपको अच्छे Followers का जरूरत होगा तभी आपको ब्रांड प्रमोशन मिलेगाI
  • Target Audiences Required Brand:- आपके ऑडियो की जरूरत के हिसाब से ब्रांड का चुनाव करिए
  • Choose Good Brands:- अच्छे ब्रांड को चुनिए और उसको अच्छे से प्रमोट करिए
  • Trust:- अपने ऑडियो को उस ब्रांड के प्रोडक्ट को खरीदने के लिए उत्तेजित करिए और उन्हें भरोसा दिलाया कि ब्रांड सबसे अच्छा है।

अभी पढ़ें- 1 दिन में एक करोड़ कैसे कमाए?

8. अपना Face Value बनाकर इंस्टग्राम से ज्यादा पैसा कमाए

अगर आपने एक बार अपने Face की वैल्यू बना ली अपनी बनी Value बना ली तो आप तो बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं आपको इंस्टाग्राम की मदद से अपनी वैल्यू बनानी होगी फेस वैल्यू बनाने के लिए आप इंस्टाग्राम पर Reels को डाल सकते हैं।

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो कि इंस्टाग्राम की मदद से फेमस हुए हैं और वह आगे चलकर बहुत सी फिल्मों में काम कर चुके हैं और अभी कर रहे हैं ।

तो आप इस प्रकार से अपने फेस वैल्यू को बना सकते हैं और एक बार अगर आपके फेस वैल्यू बनाली तो आप बहुत सारे जगह से खूब सारे पैसे कमा सकते हैं हम जैसे Instagram, YouTube, Vlog Channel, जैसे तमाम सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं और उसे खूब सारा पैसा कमा सकते हैं I 

फेस वैल्यू बनाकर पैसा कैसे कमा सकते हैं?

अगर एक बार अपने इंस्टाग्राम की मदद से फेस वैल्यू बना लिए तो आप बहुत ही तरीकों से पैसा कमा सकते हैं तमाम सोशल मीडिया का उपयोग करके आप पैसा कमा सकते हैं ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि फेस वैल्यू बनाकर फिल्म इंडस्ट्री में जा चुके हैं ।

अब वह जमाना नहीं है जब हमें बॉलीवुड में कदम रखने के लिए जगह जगह जाकर इंटरव्यू देना पड़ता था आपके पास अगर कोई Talent है तो आप उसको सोशल मीडिया पर दिखा सकते हैं और लोगों तक पहुंचा सकते हैं और अपनी खुद की पहचान बना सकते हैं I 

  • Youtube Channel:– अगर आपने एक बार खुद की पहचान बना ली तो आपको युटुब पर वीडियो डालेंगे तो वह ज्यादा वायरल होगा और आप यूपी के मदद से भी कमाई कर पाएंगे I 
  • Instagram:- एक बार अगर आपको अच्छा रिस्पॉन्स आने लगा लोगों के द्वारा इंस्टाग्राम खुद आपको पैसा देगा I 
  • Facebook:- आप अपने फेसबुक पर भी Page बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
  • Film Industry:- बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम की मदद करके फिल्म इंडस्ट्री में जा चुके हैं I 

यहां पर हमने आपको कुछ तरीके बताएं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं आप और भी बहुत सारे तरीके हैं फेस वैल्यू से पैसे कमाने के एक बार अगर आप खुद की पहचान बना लेते हैं तो आप बहुत सारे तरीके से पैसा कमा सकते हैं आप बहुत सारे तरीके से पैसा कमा सकते हैं।

आपको पार्टी में लोग इनवाइट करेंगे आप पार्टी में जाने के लिए पैसे ले सकते हैं इंटरव्यू देने के लिए पैसा ले सकते हैं और भी बहुत सारे तरीके से आप पैसा कमा सकते हैंI

इसे पढ़ें- गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका

9. दूसरे के वीडियो को प्रमोट करके Instagram पर पैसे कमाए 

दूसरे के वीडियो को प्रमोट करके भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे फॉलोअर हैं तो आप किसी दूसरे व्यक्ति का वीडियो अपने Bio में डाल सकते हैं जिससे उस व्यक्ति को वीडियो पर अच्छा Views जाएगा।

आप उससे व्यक्ति से पैसा ले सकते हैं और इस प्रकार आप इंस्टाग्राम के मदद से अपने Bio मे किसी दूसरे व्यक्ति का वीडियो डाल सकते हैं I

दूसरे के वीडियो को प्रमोट करके पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

अगर आप किसी दूसरे के वीडियो को प्रमोट करके पैसा कमाना चाहते हैं आपके पास यह सभी चीजें जरूर होनी चाहिए I 

  • Good Followers:- आपके अच्छे फॉलोअर्स होना चाहिए Instagram पर ताकि जिसके वीडियो का प्रबोध करें उसको भी बहुत ही अच्छा Response मिले I 
  • Target Audience:- आपके ऑडियंस Target होने चाहिए जिस कैटेगरी का आपका Page हो आप उसी कैटेगरी के वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं I 

अगर आपके पास यह दोनों चीज है तो आप दूसरे के वीडियो को प्रमोट कर सकते हैं और उससे अच्छा पैसा कमा सकते हैं अगर आप दूसरे के वीडियो को प्रमोट करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एंटरटेनमेंट कैटेगरी में Page बनाना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत ही ज्यादा प्रमोशन करने के लिए आता हैI

यह भी जानें- बिना नौकरी के पैसा कैसे कमाए?

10. Course Sell करके इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते हैं 

अगर आपके पास कोई Skills है तो आप उस Skills की मदद से एक Course बना सकते हैं और उसको आप सेल कर सकते हैं इंस्टाग्राम की मदद से लेकिन कोर्स सेल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कोर्स का प्रमोशन करना होगा और Course का प्रमोशन इंस्टाग्राम से ही कर सकते हैं वह भी फ्री में।

ध्यान रहे आपको उसी कैटेगरी का कोर्स बनाना चाहिए जिस कैटेगरी में आपका पेज हो जिस कैटेगरी में आपके ऑडियंस का interest हो तभी आपको फायदा होगाI

Course Sell करके पैसा कमाने के लिए क्या क्या होना चाहिए?

आप Course Sell करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे टारगेट ऑडियंस की जरूरत होगी।

  • Target Audience:– Course Sell करके पैसे कमाने के लिए आपको टारगेट ऑडियंस होनी चाहिए जो कि किसी स्किल को सीखने के लिए तैयार हो
  • Your Value:- आप की वैल्यू अपनी ऑडियंस में अच्छी होनी चाहिए अगर आपकी वैल्यू आपने  नहीं बना रखी है तो आपका कोर्स बिल्कुल भी Sell नहीं होगा आपको बिल्कुल भी प्रॉफिट नहीं होगा 
  • Profit:- आपकी Source को सीखने के बाद से ऑडियो को प्रॉफिट होना चाहिए तभी आप का कोर्स बिकेगा  I

कोर्स बेचकर पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ एक कोर्स बनाना होगा और उसको इंस्टाग्राम के मदद से प्रमोट कर सकते है और उसको बेचकर पैसा कमा सकते हैं I ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो कि इंस्टाग्राम पर ऐड चलाकर अपने कोर्स का प्रमोशन करते हैं।

लेकिन अगर आपके पास ऑडियंस है तो आप बिना ऐड चलाएं भी अपने कोर्स का प्रमोशन कर सकते हैं और अपने कोर्स को बेच सकते हैंI

10K फॉलोअर्स पर इंस्टग्राम से कितनी कमाई होगी?

यदि आप नहीं जानते की इंस्टाग्राम पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं तो मै आपको बता दूँ कि दस हजार लोगों पर Instagram की तरफ से कोई कमाई नहीं होगी। हाँ इंस्टाग्राम आपके 10K फोल्लोवेर्स कम्पलीट हो जाने पर कुछ Features चालु कर देता है जिससे आप और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

यदि आपके इंस्टाग्राम पर 10 हजार फॉलोवर्स हो जाते हैं और आप अपना दिमाग लगाते हैं तो आप महीने के 10-15 हजार रुपये आराम से निकल लेंगे। कई तरीकें हैं जिन्हे अपनाकर आप अपने Instagram Followers से पैसे कमा सकते हैं।

पूछे जाने वाले प्रश्न के उत्तर

इंस्टाग्राम के जरिये कमाई करने से पहले आपको कुछ पूछे जाने वाले सवालों के जवाब होने चाहिए। यहा पर हमने Instagram से पैसे कमाने का तरीका से संबधित Important प्रश्नों को शेयर कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम से आप 1 महीने में कितने पैसे कमा सकते है?

मेरे अनुसार आप Instagram की मदद से 30 से ₹40 हजार महीने का कमा सकते हैं वह भी सिर्फ Reels बोनस के जरिए I

कितने फॉलोअर्स होने पर Instagram से कमाई होने लगती है?

काफी ज्यादा लोगों के दिमाग में यह सवाल आता है कि क्या इंस्टाग्राम Followers के पैसे देता है तो बिल्कुल नहीं इंस्टाग्राम फॉलोअर्स पर कोई भी पैसा नहीं देता है I

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के और क्या-क्या तरीके हैं?

अगर बात करें इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके के बारे में तो वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि Sponsor Post आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट का वीडियो बनाकर अपने पेज पर डाल सकते हैं और उसे आप पैसा कमा सकते हैं Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते हैं।

आपके प्रोडक्ट का रिव्यू का वीडियो बना सकते हैं और आपकी ऑडियंस में से अगर कोई भी उसको खरीदना है आपके द्वारा Link से तो आपको कमीशन मिलेगा यह कुछ तरीके हैं इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लेकिन मैं अपने हिसाब से सबसे बेस्ट तरीका Reels Bonus को मानता हूं I

क्या इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के पैसे मिलते हैं? 

इंस्टाग्राम आपको वीडियो बनाने के लिए पैसा नहीं देता है लेकिन हाल ही में इंस्टाग्राम ने Reels Bonus को लॉन्च किया है जिसके जरिए आप Reels को डाल सकते हैं और उसके द्वारा कमाई कर सकते हैं।

वैसे बहुत सारे लोग हैं जोकी रील्स डालकर महीने का हजारों डॉलर कमाते हैं यह सबसे बेस्ट तरीका है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का I

निष्कर्ष

हमने आपको बताया इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके। आज के समय में इंस्टाग्राम से पैसे कमाना बहुत ही सरल है सबसे ज्यादा कमाई आप Reels Bonus के जरिए कर सकते हैं।

अगर आप इंस्टाग्राम से डॉलर (USD) में कमाई करना चाहते है तो आप Instagram Reels Bonus का उपयोग कर सकते हैं और उससे बहुत ही अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

अंत में अगर आप मुझसे सबसे बेस्ट तरीका पूछे Instagram Se Paise Kaise Kamaye तो मेरे अनुसार Reels बोनस लेकर या Reels बनाकर सबसे बेस्ट तरीका है।

इंस्टाग्राम की मदद से कमाई करने का आप सबसे अच्छी बात है कि आप डॉलर में कमाई कर पाएंगे जो कि भारतीय रुपए में बहुत ही ज्यादा हो जाएगा और कार्य भी बहुत सरल है आपको सिर्फ और सिर्फ Reels बनाकर डालना है I

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel