आज के 99% लोग फेसबुक का उपयोग वीडियो देखने के लिए या मनोरंजन के लिए करते हैं। मात्र 1% लोग फेसबुक का उपयोग पैसा कमाने के लिए करते हैं। जो लोग फेसबुक का उपयोग पैसे कमाने के लिए करते हैं वह लोग फेसबुक चलाकर काफी अच्छा कमाई करते हैं।
लेकिन जो व्यक्ति फेसबुक का उपयोग मनोरंजन के लिए करता है और वह जब लोगों की कमाई देखा है तो उसके मन में यह प्रश्न जरूर आता है कि फेसबुक पर कब और कितने पैसे मिलते हैं। या अगर किसी की फेसबुक पर 10K से लेकर 100K फॉलोअर्स है उसका फेसबुक पैसे कब देता है।
हालाँकि कुछ लोगों के लिए यह जानना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है जो की फेसबुक पर कार्य करना चाहते हैं और फेसबुक पर कार्य करके पैसा कमाना चाहते हैं। यह उन लोगों के लिए एक ऊर्जा का स्रोत होता है।
आज के लेख में मैं आपको पूरी जानकारी देने वाला हूं 1K से 100K फॉलोअर्स, लाइक और व्यूज के फेसबुक पर कितने पैसे मिलते हैं। तो आईए जानते हैं।
फेसबुक से हम क्या क्या कर सकते हैं?
फेसबुक पर कितना पैसा मिलता है जानने से पहले आपको सबसे पहले यह जानना होगा कि फेसबुक से हम क्या क्या कर सकते हैं और किस बात के फेसबुक पैर पैसे मिलते हैं।
फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्महै जैसे कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब है फेसबुक पर कई तरह के फीचर्स उपलब्ध है। पूरी दुनिया में फ़िलहाल फेसबुक का उपयोग तक़रीबन 16 बिलियन लोग करते हैं। जो की इसकी लोकप्रियता के बारे में बताता है।
फेसबुक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से काफी ज्यादा लोग पैसे कमाते हैं। फेसबुक से पैसा कमाने के लिए कई तरीके उपलब्ध है जैसे की फेसबुक पर वीडियो अपलोड करें और ऐड दिखाकर पैसे कमाए।
फेसबुक पर आपको Ads Click का पैसा मिलता है जितने ज्यादा लोगों आपकी वीडियो पर दिखाए गए ऐड पर क्लिक करेंगे उतना ही ज्यादा फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं।
यानी की फेसबुक पर आपको फॉलोअर्स लाइक और व्यूज के पैसे नहीं मिलते हैं। लेकिन अगर यह सभी अच्छे रहते हैं तो आप फेसबुक से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
काफी ज्यादा लोगों को यही नहीं पता होता है कि फेसबुक से कब पैसे मिलते हैं। फेसबुक पर आपको लाइक व्यूज के पैसे नहीं मिलते हैं फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पर कंटेंट डालना होगा
फिर जब आप 4000 वॉच टाइम और 1000 फॉलोअर्स को पूरा कर लेते हैं तबआप अपनेवीडियो में बीच में ऐड लगा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक पर लाइक्स व्यूज और फॉलोवर्स के पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन अगर आपके पास लाइक्स व्यूज और फॉलोअर्स है तो आप अलग-अलग प्रकार से पैसे कमा सकते हैं।
इसे जानें- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?
काफी ज्यादा लोगों को लगता है कि फेसबुक लाइक के पैसे देता है जबकि ऐसा नहीं है फेसबुक आपको लाइक्स के पैसे नहीं देता है।
हां लेकिन जितने ज्यादा लाइक्स आपकी वीडियो पर आएंगे उतना ही ज्यादा वीडियो और लोगों को दिखाई देगा और उतना ही ज्यादा आप पैसे कमा पाएंगे
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए जितना ज्यादा लोग देखेंगे उतना ही ज्यादा फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे। फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने वीडियो को ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिखाना होगा।
अवश्य जानें- बिना पैसे के पैसे कैसे कमाने के तरीके
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसा मिलता हैं?
काफी ज्यादा लोगों को यह लगता है कि फेसबुक पर फॉलोवर्स के पैसे मिलते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है फेसबुक पर ना ही लाइक और ना ही फॉलोवर्स के पैसे मिलतेहैं।
अगर आपकी वीडियो पर 1 मिलियन लाइक है और अगर आपके पास 1 मिलियन फॉलोअर्स है तो इससे आपका वीडियो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा जितनी ज्यादा वीडियो पर लाइक होता है।
उतना ज्यादा भी लोगों तक वीडियो को पहुंचाया जाता है। जितना ज्यादा फॉलोअर्स होंगे उतने ज्यादा लोगों तक आपका वीडियो गारंटी के साथ पहुंचाया जाएगा। और अगर उनका Response अच्छा रहता है तो और भी ज्यादा लोगों को आपका वीडियो दिखाया जाएगा। जिससे आपकी कमाई होगी।
इसे भी जानें- घर पर रहकर पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक पर 10,000 लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
दोस्तों फेसबुक पर लाइक के पैसे नहीं मिलते हैं। अगर आपकी वीडियो पर 10K अर्थात 10,000 लाइक है तो आपको फेसबुक की तरफ से लाइक के लिए या फॉलोवर्स के लिए एक भी रुपया नहीं दिया जाता है।
फेसबुक पर व्यूज के पैसे मिलते हैं। जितने ज्यादा लोग आपकी है फेसबुक को पर अपलोड किए गए वीडियो को देखेंगे और उसमें उनको ऐड दिखाया जाएगा। जितने ज्यादा लोग एड को देखेंगे और उन पर क्लिक करेंगे। उतना ही ज्यादा आपकी पैसे कमाई होगी।
जरूर जानें: इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
फेसबुक 5,000 फॉलोअर्स का कितना पैसा देता है?
काफी ज्यादा लोगों को यह लगता है कि फेसबुक को 5000 फॉलोअर्स होने पर पैसे देता है जबकि ऐसा नहीं है फेसबुक आपके कितने भी फॉलोवर्स हों उसके पैसे नहीं देता है।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने पेज को मोनेटाइज करना होगा और फिर आप मोनेटाइज करने के अच्छे-अच्छे वीडियो को पोस्ट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपके पास 5K फॉलोअर्स है और अगर आपके स्टोरी और पोस्ट पर अच्छे व्यूज आते हैं तो आप ब्रांड प्रमोशन करके स्पॉन्सरपोस्ट करके काफी पैसे कमा सकते हैं।
अभी पढ़िए: 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है?
फेसबुक पर 1K, 2K, 10K और 100K व्यूज का कितना पैसा मिलता है?
फेसबुक पर प्राप्त व्यूज | अनुमानित कमाई | Estimated Earning |
---|---|
10-20 हजार व्यूज | 2$ से 5$ तक |
25-50 हजार व्यूज | 10$ से 15$ तक |
50-100,000 हजार व्यूज | 100$ से 500$ तक |
1 लाख – 5 लाख व्यूज | 500$ से 600$ तक |
5 लाख – 10 लाख व्यूज | 500$ से 800$ तक |
1 मिलियन – 1 करोड़ व्यूज | 1000$ से 1500$ तक |
1,00,00,000 – 10 करोड़ | 10,000$ से 50,000$ तक |
फेसबुक कितने फॉलोअर्स के लिए भुगतान करता है?
दोस्तों फेसबुक पर Followers होने पर पैसे नहीं मिलते हैं लेकिन अगर आपके पास में अच्छे फॉलोअर्स होते हैं तो आप अलग-अलग तरीके से पैसे कमा सकते हैं।
जितने अधिक आपकी फॉलोअर्स होंगे उतना ही ज्यादा आपको Sponsored Post मिलेगा. और आपको नहीं ज्यादा फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको हजार फॉलोअर्स और 4000 Watch Time को पूरा करना होगा उसके बाद आप फेसबुक को Monetize करके पैसा कमा सकते हैं।
यह जानें- ईमानदारी से पैसा कमाने के तरीके
फेसबुक पैसे कब और कैसे देता है?
फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसको आप बहुत ही सरलता से उपयोग कर सकते हैं और ऐसे पैसे कमाने के लिए कई तरीके उपलब्ध है।
जिसमें से सबसे फेमस तरीका हैअपने अकाउंट को मोनेटाइज करके पैसे कमाए। मोनेटाइज करने के लिए आपके पास 10,000 Followers और 4000 Hours का Watch Time होना चाहिए उसके बाद आप मोनेटाइज कर पाएंगे। और फिर आपकी वीडियो पर ऐड देखने शुरू हो जाएगा।
जितने ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे उतना ही ज्यादा उनको ऐड दिखाई देगा और जितना ज्यादा लोग ऐड को देखेंगे और जितनी ज्यादा उसे पर क्लिक करेंगे उतना ही ज्यादा आपको पैसा दिया जाएगा।
इस प्रकार आप फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं फेसबुक पर आपको डायरेक्ट लाइक फॉलोअर्स और व्यूज के पैसे नहीं मिलते हैं बल्कि आपको ऐड के Impression और ऐड क्लिक के पैसे मिलते हैं।
फेसबुक से पैसे कमाने की कोई भी लिमिट नहीं है आप जितना ज्यादा पैसा चाहे उतना ज्यादा पैसा फेसबुक से कमा सकते हैं। फेसबुक पैसा कमाने के लिए काफी अच्छा तरीका है।
फेसबुक पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते हैं?
फेसबुक पर आपको Views के पैसे नहीं दिए जाते हैं। फेसबुक पैसे पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहलेअपने फेसबुक अकाउंट को मोनेटाइज करना होगा उसके बाद आप फेसबुक से पैसे कमा सकते है।
फेसबुक पर 10K व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?
फेसबुक आपको हर 10,000 व्यूज पर 9 से $10 तक देता है। यानी कि अगर आपकी वीडियो पर 10000 व्यूज आ जाती है तो आप $5 से $10 के बीच में या इससे ज्यादा कमा सकते हैं।
आप जितने ज्यादा फेसबुक पर डाले गए अपने वीडियो पर Views लेकर आएंगे आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा पाएंगे। YouTube के मुक़ाबले फ़िलहाल Facebook पर वीडियो ज्यादा Trend कर रहे हैं।
10000 व्यूज के लिए फेसबुक कितना भुगतान करता है?
10000 व्यूज के लिए फेसबुक 9 से 10 डॉलर तक भुगतान करता है यानी कि अगर आपके फेसबुक पर उसे आते हैं।
तो आप 9$ से लेकर 10 डॉलर या इससे अधिक भी कमा सकते हैं यह आपकी वीडियो के क्रांतिकारी पर डिपेंड करता है।
फेसबुक की 1 दिन की कमाई कितनी है?
सदस्य के हम सभी जानते हैं कि फेसबुक को एक बहुत ही बड़ा सोशल मीडिया वेबसाइट है. और फेसबुक का उपयोग करके लाखों क्रिकेटर हर महीने हजारों डॉलर कमाते हैं।
आखिर इतना पैसा फेसबुक जब क्रिएटर को दे देता है तो खुद फेसबुक कितना पैसा कमाता है फेसबुक की प्रतिदिन की कमाई 1 मिलियन डॉलर से 4 मिलियन डॉलर के बीच में हो सकती है।
क्या फेसबुक पर वीडियो डालने के पैसे मिलते हैं?
जी हां फेसबुक पर वीडियो डालने के पैसे मिलते हैं जितना ज्यादा फेसबुक पर वीडियो डालेंगे और जितने ज्यादा आपकी वीडियो Viral जाएंगे उतना ही जल्दी आप Monetization Requirement को पूरा कर पाएंगे और अपने पेज को मोनेटाइज करके कमा पाएंगे।
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पर वीडियो डालना जरूरी है। क्योंकि अगर फेसबुक पर वीडियो अपलोड ही नहीं करेंगे।
तो वह वीडियो वायरल ही नहीं जाएगा और आप फेसबुक से पैसा नहीं कामपाएंगे। इसलिए आगरा फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको फेसबुक पर वीडियो Upload करना होगा।
फेसबुक पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपके पास से 1000 फॉलोअर्स होना चाहिए।
- फेसबुक से पैसे कमाने के लिए 4000 वॉच टाइम को पूरा करना होगा।
- कम से कम 60 सेकंड का वीडियो अपलोड करना होगा।
- आपकी फेसबुक पेज पर काम से कम पांच पोस्ट होनी चाहिए।
- फेसबुक पर एंटरटेनमेंट और न्यूज़ की वीडियो कही चलते हैं।
अगर अभी पास ही सारी चीज हैं तो आप अपनी फेसबुक पेज को मोनेटाइज कर सकते हैं और मोनेटाइज करके फेसबुक से डायरेक्ट पैसा कमा सकते हैं।
फेसबुक पर वीडियो डालकर $500 हर दिन कैसे कमाए?
आगरा फेसबुक से हर दिन $500 कमाना चाहते हैं तो आपको फेसबुक पर रेगुलर वीडियो अपलोड कर रहा होगा और अच्छे-अच्छे वीडियो को आपको फेसबुक पर अपलोड करना होगा।
आप जितना अच्छी क्वालिटी की वीडियो फेसबुक पर डालेंगे उतना ही ज्यादा वीडियो वायरल होगा और जितने ज्यादा वीडियो आपके वायरल होंगे उतना ही ज्यादा फेसबुक से पैसे कमा पाएंगे।
इसलिए अगर आप फेसबुक से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको क्वालिटी कंटेंट बनाना होगा और उसको अपलोड करना होगा। तभी आप फेसबुक से $500 रोज कमा पाएंगे।
प्रश्न उत्तर
क्या फेसबुक यूट्यूब के मुकाबले व्यूज के ज्यादा पैसा देता है?
जी हां कुछ हद तक फेसबुक यूट्यूब से ज्यादा पैसा देता है। कुछ ऐसे कैटिगरी है जिस पर फेसबुक यूट्यूब से ज्यादा पैसे देता है।
क्या हम फेसबुक प्लेटफार्म से बढ़िया पैसे बना सकते हैं?
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आप अपने फेसबुक प्रोफाइल को मोनेटाइज कर सकते हैं याफेसबुक पेज बनाकर उसको मोनेटाइज करके अच्छे खासे पैसे कमा सकतेहैं।
फेसबुक रील्स वीडियो क्या है?
फेसबुक रील्स एक तरह का मनोरंजन और ज्ञानवर्धक वीडियो होते हैं। जिसका आज के समय में फेसबुक पर लगभग हर कोई इस तरह के वीडियो को देखकर कुछ सीखने और वीडियो बनाकर कमाने के लिए उपयोग में लाते हैं।
निष्कर्ष
तो दोस्तों आज के लेख में मैंने आपको फेसबुक पर कब और कितने पैसे मिलते हैं? के बारे में पूरी जानकारी दी है मैं आशा करता हूं कि यह लेख पढ़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी की फेसबुक पर कितने पैसे मिलते हैं।
फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप रील्स देख सकते हैं, खुद का रील्स बनाकर डाल सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिए आपके पेज और वीडियो अच्छे व्यूज, लाइक और फॉलोअर्स होने चाहिए। इस आर्टिकल में हमने आपको यही बताया है कि फेसबुक पैसे कब और कैसे देता है।