बिना Antivirus के Android Phone को Secure कैसे रखें? – जबरदस्त 5 टिप्स!

क्या आपका मोबाइल Secure है? या यूँ कहें तो, क्या आप सुक्षित हो? तो आइये जानते हैं, (Android Mobile Security in Hindi) – बिना एंटीवायरस के वायरस से मोबाइल को Secure कैसे रखें? 

  • क्या बिना एंटीवायरस के मोबाइल सुरक्षित हो सकता है?
  • आपको क्या लगता है की आपका मोबाइल सुरक्षित है?
  • आपको मोबाइल में क्या नहीं करनी चाहिए?

इन सवालों का जवाब है हमारे पास! बस हमारे बताये गए Android Mobile Security Tips को जानने के लिए इस Article को पूरा पढ़िए!

और वादा है आपसे, इस Post के बाद आप Antivirus को अपने फ़ोन में रखना छोड़ देंगे! क्योंकि, शायद आप नहीं जानते की, Antivirus के बिना भी हम अपने Mobile को Secure रख सकते है! और #5 वाले Point को ध्यान से पढियेगा!

Android Mobile Security in Hindi – Mobile Ko Secure Kaise Rakhe?

आप हम आपके मोबाइल की Security के बारे में बात करेंगे! और साथ-साथ यह भी जानेंगे की, कैसे आपका मोबाइल आपके लिए भी सुरक्षा/असुरक्षा का विषय बन सकता है!

क्योंकि यह सभी बाते एकदम Basic हैं! और इन बातों को हर मोबाइल उपयोगकर्ता को जानना चाहिए! यहाँ सवाल आपके और आपके मोबाइल की सुरक्षा की है!

android mobile security in hindi

बस आप यूँ समझ लीजिये, आपका मोबाइल आपके निजी जानकारियों की चाबी बन चूका है! इसीलिए आपका कर्तब्य बनता है की आप इसके सुरक्षा का ख्याल रखें?

तो चलिए जानते हैं “Android Mobile Security in Hindi” आपके मोबाइल को वायरस से सुरक्षित रखने के उन 5 तरीकों के बारे में!

1. App Permission

अगर हम औसतन लेकर चलें तो प्रतिदिन हम सब 1-3 Apps को अपने फ़ोन में Install कर ही लेते हैं! क्योंकि, आज Jio का जमाना है!

तो क्या वो सारे के सारे Apps आपके लिए काम के और फायदेमंद ही होते हैं?

इसका जवाब सीधे देना ठीक नहीं रहेगा! क्योंकि मामला थोडा पेंचीदा है! आइये जानते हैं कैसे?

android mobile security in hindi
Android Mobile Security in Hindi

बेशक वो Apps हमारे काम के होते हैं! लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी न हो, की वो सभी Apps आपके काम के बदले आपसे कुछ लेते हैं!

कहीं-न-कहीं आपके जाने-अनजाने में कुछ Personal चीजें वो Apps लेते रहते हैं!

ये बात सभी Apps पर लागू नहीं होता! क्योंकि कुछ Apps को इन Permissions की जरुरत पड़ती है! आइये उदाहरण से समझते हैं!

WhatsApp एक Communication App है! तो जाहिर सी बात है ये आपके (Contacts, Microphone, SMS, Location, Storage, Camera etc.) के लिए Permission ले सकता है! क्योंकि इन Permissions के बगैर वो काम नहीं कर पायेगा!

…अब आप ही बताइये – किसी Camera/Music वाले Apps को क्या सच में (Contacts, Location, SMS etc.) की Permission की ज़रूरत है?

अगर इस तरह के Apps इन चीजों को Access करने के Permission मांग रहे हैं, तो इसका मतलब आपकी Privacy को इनसे खतरा हो सकता है!

तो अब ये सवाल आता है की:

इसे नियंत्रित करने के लिए क्या करें?

इसको नियंत्रित करने के लिए आपको सिर्फ एक ही चीज़ करनी है! क्योंकि यहीं पर तो ध्यान देने वली बात है!

अब से इस बात का हमेशा ध्यान रखें की, किसी भी विशेष App को केवल वही Permission Allow करिये, जिसे उनकी ज़रूरत हो!

Permission allow/disallow करने के लिए Setting>Applications>[App Name]>Permissions में जाकर Tick/Untick करिए!


Note: यह Setting Menu एंड्राइड Oreo की है! अनेक फ़ोन में अलग-अलग तरह के Settings हो सकते हैं! इसिलए आप अपने मोबाइल के अनुसार Settings को Change करें…


इसे भी जानिये: Instagram Bots: तेजी से Followers बढ़ाने का तरीका – फायदे और नुकसान!

2. Suspicious link

क्या आप भी दबा के Websites और Blog पर Visit करते हैं? और जाने-अनजाने में इस तरह की गलती कर देते हैं!

यह एक ऐसा चीज है जिसे हम बिलकुल अनजान रहते हैं! और उसे Open किये बिना चाहकर भी भी नहीं जान पाते हैं! बस यही पर ध्यान रखने की ज़रूरत है!

android mobile security in hindi
Android Mobile Security in Hindi

जी हाँ, कभी- कभी उन Websites/Blog पर इस तरह के Ads. दिखाई देते हैं! जिसे हम बिना Click किये रह ही नहीं पाते हैं! क्योंकि वह एक मन-लुभावन विज्ञापन होता हैं!

बिना कुछ किये भी कभी-कभी तो Browser में Automatic ही नए Page खुल जाते हैं! कुछ Page तो ऐसे भी होते हैं जिनके Tab को हम Close भी नहीं कर पाते हैं!

और फिर यह हमारे Mobile में (Spyware, Malware etc.) जैसे Viruses को Install कर देते हैं! और फिर आपके मोबाइल में तरह-तरह के Problems आने लगते हैं! बात Security की हो या Hanging Problem की!

android mobile security in hindi

अब तो Google भी बिना https:// वाले Websites को Search Result में Value नहीं देता!

इसीलिए Internet Browse करते समय हमेशा सतर्क और सावधान रहिये! किसी भी अनजान Link को Open मत करिए!


Note: इस बात का हमेशा ध्यान रखे इस तरह के Suspicious Link आपके मोबाइल में SMS और E-mail के ज़रिये भी आ सकते हैं! इसलिए इन्हें Open करते समय सावधानी बरतें!


इसे भी पढ़िए: छिपे हुए Hidden Camera को अपने Mobile से कैसे Detect करें?

3. Download from Other sources

क्या आपको पता हैं बहुत सारे Apps हैं जो आपको Google Play Store पर नहीं मिलेंगे! क्या आप इसका कारण आप जानते है? आखिर ये Apps Google Play Store में क्यों नहीं मिलते हैं?

यह भी सोचने वाली बात है! है की नहीं?

android mobile security in hindi
Android Mobile Security in Hindi – Image Credit: 9Apps.ooo

अगर मै इस बात को सीधे शब्दों में कहूँ… तो बेशक वो Apps आपके Privacy और Mobile के लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं!

शायद इसी लिए Google Play Store पर इनकी लिए कोई जगह नहीं है! यह बात बिलकुल यही दर्शाता है की एक Cheater को कभी अपने दिल/ज़िन्दगी में जगह नहीं देनी चाहिए!

तो अब से आप किसी भी App को Internet Website से या फिर उस App का APK File को Download कर Install मत करिए!

तो दोस्तों, मै आपको यही सलाह दूंगा की, जो App हमारे मोबाइल के Play Store में मौजूद न हो! कृपया करके उसे कही और से Download नहीं करिए! चाहे वो App कितना ही बढ़िया क्यों नहीं हो!


Note: ज़रा सोचिये… अगर वह App सचमुच में इतना बढ़िया और भरोसे का है तो उसे अबतक Google Play Store में Publish क्यों नहीं किया गया है?


यह आपके लिए: Social Influencer क्या है और कैसे बने? – अधिक पैसे कमाने के लिए!

4. Phone Rooting

कभी-कभी हम बिना जानकारी के Developer बनने की कोशिश करते हैं! और अपने मोबाइल को Root कर देते है!

हालांकि, Mobile को Root करके हम अपने मोबाइल के Functions को बढ़ा सकते हैं! लेकिन क्या आपको पता है इससे आपके Android Mobile Security पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है! चलिए जानते हैं कैसे?

android mobile security in hindi
Android Mobile Security in Hindi – Image Credit: Play Store

आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते हैं की आखिर “Root” होता क्या है? तो अगर इसका जवाब एक Line में दूँ! तो Mobile को Root करने के बाड़े आप एक “Super Power User” बन जाओगे!

इसका मतलब की आप अपने Limitation को तोड़ देंगे! और उसके बाद आप अपने मोबाइल के साथ कुछ भी कर सकते हैं! जैसे की (Android Version को बढ़ा सकते हैं, Font बदल सकते हैं, Pre-installed Apps को Remove कर सकते हैं… और भी बहुत कुछ…)

तो अब बात ये आती है की आखिर:

Mobile Root करना क्यों सही नहीं है?

वो इसलिए की, इस Limitation को ताड़ने के बाद आपके मोबाइल की Warranty भी ख़त्म हो जाती है! और Install किये गए सभी Apps को मोबाइल के Root को Access करने की Permission मिल जाती है!

जिससे होता यह ही की, सुरक्षा के नजरिये से आपका मोबाइल काफी कमजोर (Weak) हो जाता है! जिसमे Virus का आना काफी आसान हो जाता है! क्योंकि Mobile Rooting फ़ोन में Virus के आने का दरवाजा माना जाता है!


Note: अपने Primary Mobile को कभी Root मत करिए! अगर Root करना भी है तो पुराने Mobile के साथ करिए! जिसकी Warranty पहले ही समाप्त हो चुकी हो!


एक नज़र इसपर भी: “3” बड़े कारण – जानकर आप भी Truecaller को तुरंत Uninstall कर देंगे!

5. Hacking and modifier app

तो दोस्तों, अपने Mobile को Secure रखने के लिए आपको इसे करने करने से बचना होगा! क्योंकि यह अबतक का सबसे खतरनाक Point है Android Mobile Security के लहजे से…

आइये जानते है क्योंकि यह सबसे संजीदा Point है?

android mobile security in hindi
Android Mobile Security in Hindi – Image Credit: Play Store

हाहाहा… हम Hacker बनने के चक्कर में कभी-कभी ऐसे Apps को Install कर लेते हैं! जिससे होता यह है की, भले ही हम किसी को Hack नही कर पायें! लेकिन वह App हमे ज़रूर ही Hack कर लेते हैं!

अक्सर हम इस तरह के काम Experiment करने के लिए करते हैं! जैसे की, Wi-Fi का Password पता करने के लिए, WhatsApp Hacking के लिए, किसी के Phone Call Recording, SMS इत्यादि को Check करनी हो तब, और भी बहुत ऐसे Term हैं…

तो सबसे आपको मै बता दूँ की Hacking illegal है! इसके बावजूद, दूसरों को तो छोड़िये इससे आप अपना ही नुकसान करवा लेते हैं!

ये Hacking, Spyware App आपके फ़ोन को Hack कर सकते हैं! और यह आपके मोबाइल Virus फैला सकते हैं, यह आपके Private Data को Leak कर सकते हैं!

इसीलिए आपसे अनुरोध करता हूँ की, इनसब से बचके रहिये! यह “आप और आपके मोबाइल” दोनों के लिए बेहतर है!

यदि आप एक Blogger हैं: “5” Premium जैसे दिखने वाले Free WordPress Themes सभी New Bloggers के लिए!

आखिरी शब्द (Conclusion):

अब-तक तो आपको पता चल ही चूका होगा! यह सिर्फ आपके मोबाइल के लिए नहीं बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए कितना ज़रूरी है! इसीलिए जैसा की मै हमेशा कहता हूँ, सावधान रहिये, सतर्क रहिये और आगे बढ़ते रहिये…

तो दोस्तों, आज हमने जाना की (Android Mobile Security in Hindi) के बारे में और Mobile को Secure कैसे रखें?

जानकारी काम की है तो Like और Share करिए! क्योंकि भविष्य में इसी तरह की जानकारिया हम आपके लिए लेकर आपने वाले हैं!

और हाँ अपने Feedback को प्रस्तुत करिए COMMENT BOX के जरिये…

यह Blog आपके लिए उपयोगी हो सकता है! आप इसे  Ctrl+D दबाकर अपने Browser के Bookmarks में अभी Save कर लीजिये!

फिर मिलते हैं – HAPPY MOMENT…

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

5 thoughts on “बिना Antivirus के Android Phone को Secure कैसे रखें? – जबरदस्त 5 टिप्स!”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel