SOCIAL Influencer क्या है और कैसे बने – खुद का नाम बनायें

आज मै आपको यही बताऊंगा की Social Influencer क्या है, और कैसे बनें? – What is Social Media Influencer in Hindi

और क्या आप जानते हैं, वही लोग सोशल मीडिया से लाखों की कमाई कर रहे हैं | वो भी आप ही के तरह हैं | लेकिन हम उन्हें Social Influencer कह सकते हैं |

आप तो देख ही रहे हैं सोशल मार्केटिंग का दौर काफी तेजी से बढ़ रहा है! और आगे भी इसी तरह से बढ़ता रहेगा!

तो क्यूँ ना आप इसमें भाग लें! अगर शुरुआत अभी से कर दो तो आप यह अंदाजा भी नहीं लगा सकते! आपका आने वाला भविष्य आपको क्या-क्या दे सकता है!

Social Influencer Kya Hai Aur Kaise Bane – पूरी जानकारी

हालाँकि, एक सफल Social Infulencer बनना कोई बड़ी बात नहीं है! अगर आप चाहे तो आप भी थोड़ी सी मेहनत और दिमाग लगाकर इसमें सफलता हासिल सकते हैं!

हेल्लो दोस्तों, मै आपको इसके बारे में पूरी जानकारी दूंगा! और मुझे पूरा विश्वास है! मुझे उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप सबकुछ इसके बारे में जान चुके होंगे!

social influencer in hindi

आज लगभग हम सभी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं | जैसे की,

तो क्यों न हम मज़े-मज़े में इनका फायदा उठायें! और एक सफल Social Infuencer का खिताब भी हासिल कर लें! आइये हम विस्तार से जानते हैं इसके बारे में!

Social Influencer क्या है?

जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया है! लगभग सभी लोग (Social Networks) का इस्तेमाल करते हैं! तो क्या उन्हें हम Social Influencer कह सकते हैं? जी नहीं!

शायद आप ये जानते हों, Social का मतलब (सामाजिक) और Influencer का मतलब (प्रभावक) होता है! दोनों को मिलाया जाए तो (सामाजिक प्रभावक) सामने आएगा |

लेकिन इससे कुछ साबित नहीं होता, की सामाजिक प्रभावक कौन होते हैं! खैर, ये तो इसका अर्थ था! अब मै आपको बताता हूँ की आखिर सामाजिक प्रभावक किसे कहते हैं?

इसका Meaning और Definition

इसे समझना कोई बड़ी बात नहीं है! शायद आप इसे पहले से ही जानते हैं! लेकिन आपने कभी इस पर गौर नहीं किया! चलिए समझते हैं!

Social Media Influencer का Hindi मतलब “एक ऐसा व्यक्ति जो सोशल मीडिया (Social Networks) के जरिये किसी उत्पाद (Product) का प्रचार (Promote) करता है, उसे ही Social Influencer कहते हैं |”

आपने ये तो देखा ही होगा! ऐसे कितने लोग हैं जो सोशल साइट पर किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं! तो बस, आप उन्हें (सोशल इन्फ़्लुएन्सर) कह सकते हैं!


इन्हें भी जानिये,


Social Media Influencer के उदाहरण

किसे कहते हैं? ये आप जान चुके हैं! अब जानते है की ये कौन होते हैं! तो आइये कुछ उदाहरण से समझते हैं इनके बारे में!

YouTube Influencer

कई बार आपने ये देखा होगा! कुछ लोग YouTube पर विडियो में किसी प्रोडक्ट (जैसे की, Mobiles, Gadgets, Brands इत्यादि) का Unboxing और Review करते हैं! वे उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छी तरह से बताते हैं!

बेशक, आप उन्हें भी एक Social Media Influencer कह सकते हैं! यह समझना साधारण है, इनका एक चैनल हो सकता है जिसपर ये किसी प्रोडक्ट या ब्रांड का Review करते हैं!

Instagram Influencer

अगर आप Instagram का प्रयोग करते हैं तो आप ये समझ पायेंगे! आपने ये अक्सर देखा होगा! कई लोग किसी दुसरे प्रोडक्ट को अपने प्रोफाइल पर शेयर करते हैं!

या फिर कितने लोग अपने फोटो में किसी दुसरे ब्रांड के प्रोफाइल को टैग (Tag) करते हैं! साधारण सा फंडा है भाई, वो लोगो किसी प्रोडक्ट का प्रचार कर रहे हैं!

तो इसका मतलब साफ़ निकलता है! की वो भी एक Social Influencer हो सकते हैं |

NOTE AGAIN:
किसी ब्रांड (Brand) और ग्राहंक (Customer) के बीच का तीसरा व्यक्ति (Third Person) जो किसी उत्पाद (Product) का प्रचार (Promote) करता है, उन्हें ही Social Media Influencer कहा जाता है!

तो दोस्तों, अभी तक तो आपने इसके बारे में जाना की ये क्या है! आइये अब ये जानते हैं की आप एक Social Influencer कैसे बन सकते हैं?

ठीक है, आपने अकाउंट बना लिया और जानकारी भी हासिल कर ली! अब बारी आती है सबसे अहम् और जरुरी काम की!


इन्हें भी जानिये;


Social Influencer कैसे बनें?

जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है! इसमें कामयाबी हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है! बस थोड़ी से हिकमत की ज़रूरत है!

यहाँ पर मै आपको पुरे विस्तार से सिखाऊंगा की कैसे आप इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं!

Choose Right Social Media Platform

सबसे पहले एक सही सोशल मीडिया प्लेटफार्म का चयन कीजिये! मेरा मतलब, जिससे आपको भविष्य में फायदा हो! जिसकी लोकप्रियता बढ़ रही हो!

कहने का मतलब की, आप किसी भी मनपसंद सोशल साईट पर अपना एक खाता (Account) बना लें! जैसे की, YouTube या Instagram पर!

जी हाँ, इसमें सफलता हासिल करने के लिए आपके पास एक सोशल अकाउंट का होना बेहद ज़रूरी है!

PRO TIP:
अगर आप Facebook पर अकाउंट बनाकर इसमें सफल होना चाहते है! तो इस बात को अपने दिमाग से निकाल दीजिये! क्योंकि Facebook में अब वो बात नहीं रही |

वर्ष 2021 में आपके लिए Instagram और Reels सबसे बेहतर विकल्प है | क्योंकि इसपर लोकप्रिय होना औरों के मुकाबले थोड़ा आसान है!

Gain Your Knowledge

मेरा मानना है की, किसी भी मैदान में उतरने से पहले उसके बारे अच्छे से जान लें! क्योंकि आधी जानकारी मतलब कम विकास!

इसीलिए आप सबसे पहले उसके बारे में जानकारी हासिल करिए! और उस मैदान के एक्सपर्ट बन जाइए! ताकि उस प्लेटफार्म पर आपको कोई भी नहीं हरा सके!

मेरा मतलब, अगर आपने Social Influencer बनने के लिए Instagram को चुना है! तो आपको Instagram के प्रयोग के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी!


इन्हें भी जानिये,


Increase More Followers

अब आपको अपने Followers को बढ़ाने की जरूरत है! बिना Followers के ये संभव नहीं है! क्योंकि एक Social Influencer का आधार ही उसके Followers होते हैं!

इसके लिए जितना हो सके अच्छे-अच्छे और पॉपुलर हैशटैग (Hashtag) का प्रयोग करिए! और आकर्षक फोटो औए विडियो को अपने प्रोफाइल पर शेयर करिए!

फिर देखिये कितनी जल्दी आपके Followers की तादाद बढ़ जाती है! जो कि बेहद जरुरी है!

Become a Brand

जैसा की मैंने इस पोस्ट के फीचर फोटो में लिखा है! की “खुद को ब्रांड बनाइये” फिर खूब सारे पैसे कमाइए!

जी हाँ, अब आपका अगला कदम अपने आप को एक ब्रांड बनाना है! तभी तो लोग आपके सलाह को स्वीकार करेंगे! लेकिन कैसे खुद को ब्रांड बनायें?

इसके लिए आपको एक विशेष टॉपिक (Niche) पर फोटो शेयर करने की ज़रूरत है! जभी तो, कंपनियां आपको और आपके प्रोफाइल को समझ सकेंगी! और उसके बाद वो आपसे संपर्क करेंगी!

FOR EXAMPLE,

मान लीजिये आपको टेक्नोलॉजी से लगाव है! और आपने Instagram पर एक वक्तिगत प्रोफाइल बनाया! तो उसपर केवल अपने फोटो को मत डालिए! बल्कि उसपर नए-नए Mobiles और तरह-तरह के Gadgets के फोटो को भी डालिए!

ताकि तकनिकी सम्बंधित कंपनी आपके साथ इंगेज हो सके! और आपको अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने का आग्रह प्रस्तुत कर सके!


इन्हें भी जानिये,


Be Active and Updated

ये सभी के लिए ज़रूरी है जो एक सफल Social Influencer बनना चाहते हैं! क्योंकि ये आपके Followers और आपके बिच के विश्वास और इंगेजमेंट में मजबूती देता है!

ऐसा करने से आपके Followers भी अपडेटेड रहते हैं! और उनको आपका सक्रिय होना काफी अच्छा लगता है! क्योंकि उन्हें ऐसा ही प्रोफाइल चाहिए होता है! जो उनका आप पर भरोसा प्रदान करवाता है!

ध्यान दीजिये:
यह मेहनत आपको शुरुआत के महीने में करनी है! आपको 7-9 महीने तक खूब जमकर मेहनत करनी है! आपने एक बार धैर्य से ये कर लिया! तो फिर उसके बाद मेहनत कम और परिणाम ज्यादा देखने को मिलेगा!

इसके लिए आपको एक दिनचर्या बनाकर चलना पड़ेगा! आप ये निर्णय करिए की, आपको दिन या सप्ताह में कितने फोटो को शेयर करनी है! और उसी के हिसाब से फोटो या विडियो को डालिए!

PRO TIP:
बेहतर यही होगा की, आप दिनभर में कम-से-कम 2-4 फोटो या विडियो को अपने प्रोफाइल पर अवश्य ही शेयर करिए |

ये तो था की ये क्या है और कैसे इसमें सफल बने! अभी इसके फायदे के बारे में जानना बाकी है! वाकई कमाल के फायदे हैं! बस आप इस पोस्ट को पढ़ते जाइए!


इन्हें भी जानिये;


Social Media Influencer बनने के गज़ब फायदे

यहाँ पर मै आपको सबकुछ बताने वाला हूँ! इसके फायदे और इससे सम्बंधित सुझावों के बारे में! क्या आपको 2021 में इसकी शुरुआत करनी चाहिए या नहीं?

You can be Famous

अगर आप एक बार इसमें सफल हो जाते हैं! तो इस बात की गारंटी है की आप मशहूर हो जाओगे! या फिर ऐसे कहें, की आप खुद एक ब्रांड बन जाओगे!

लोग आपको जानने लगेंगे! आप किसी कंपनी के कस्टमर के लिए एक अच्छे सलाहकार बन जाओगे! बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ आपसे संपर्क करने लगेंगी!

कुल मिलकर कहा जाये, तो आपकी पूरी-की-पूरी ज़िन्दगी ही बदल जायेगी!

You can Become a Rich Person

आप खुद से कल्पना करिए! अगर आपके चाहने वालों की संख्या करोड़ों तक पहुँच जाएगी! तो आपकी मान और प्रतिष्ठा कहाँ तक पहुँच जाएगी!

जी हाँ, अब आप उस रुतबे तक पहुँच चुके होंगे, जहाँ पर कम्पनियां खुद आपके पास आएँगी! अपने प्रोडक्ट की प्रचार कराने के लिए!

और आप सोच भी नहीं सकते! आप एक प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए उनसे कितने पैसे ले सकते हैं?

उस वक़्त आपके पास भर-भर के पैसे आयेंगे! नाम, शोहरत और पैसे ये तीनों चीज़े आपके पास होंगी! बस आज से ही लग जाईये! और धैर्य के साथ आगे बढिए!


इन्हें भी जानिये,


Demerit

हो सकता है आप जिस प्रोडक्ट को Promote कर रहे हैं! और वह प्रोडक्ट किसी को पसंद नहीं हो! या फिर और भी कई वजह हो सकते हैं! जिसके कारण कुछ लोग आपकी उपेक्षा करने लगे!

लगभग हर काम में ये होता है! जिसके इतने चाहने वाले हो जाते है! उन्ही में से कई नफरत करने वाले भी होते हैं! तो हो सकता है उस वक्त आपसे नफरत करने वाले भी हो जाए!

इस परिस्थिति में कई लोग Demotivate भी हो जाते हैं! आपको ऐसा नहीं सोचना है, बस अपने काम में लगे रहना है! क्योंकि जहाँ पर अच्छाई है वही पर बुराई भी है!

इसके फायदे को गिनाया जाये तो भी कम हैं! बस यह सबकुछ आपके मेहनत, ईमानदारी और लगन पर निर्भर करता है!


इन्हें भी जानिये,


आखिरी शब्द

इतना सबकुछ जानने के बाद, आपके मन में एक सवाल तो ज़रूर आ रहा होगा,

सवाल: क्या आपको वर्ष 2021 में Social Media Influencer बनने की शुरुआत करनी चाहिए अथवा नहीं ?

मेरा जवाब: जी हाँ, आप बेधड़क होकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं |

आप अपने मोबाइल का फायदा उठादिये! क्योंकि यह ऐसा काम है जो आप मोबाइल से कर सकते हैं! किसी सोशल मीडिया पर लोकप्रिय हिने के लिए आपका मोबाइल ही काफी है!


बस आपको कुछ दृढसंकल्प लेने होंगे,

  • आप इसके लिए खूब मेहनत करेंगे |
  • कभी हार नहीं मानेंगे |
  • आपका ध्यान सिर्फ सकारात्मक विचारों पर होगा |

और मुझे पूरा विश्वास है, आप एक सफल Social Influencer बन सकते हो! चाहे वर्ष या समय कोई भी हो!

तो अगर आपको इस तरह के कामो में मज़ा आता है! या आपको सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल करने में काफी मज़ा आता है! तो अभी से ही इसकी शुरुआत कर दिजीए!

तो आज का हमारा पोस्ट Social Influencer क्या है? और कैसे बने? की पूरी जानकारी कैसी लगी हमे ज़रूर बताइये!

पोस्ट अच्छा लगा तो Like करें! कुछ पूछना हो तो Comment करिए! और अपने ख़ास दोस्तों के साथ इसे ज़रूर Share करिए!

यह Website आपके लिए उपयोगी हो सकता है! आप इसे  Ctrl+D दबाकर अपने Browser के Bookmarks में अभी Save कर लीजिये!

फिर मिलते हैं – HAPPY MOMENT

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

36 thoughts on “SOCIAL Influencer क्या है और कैसे बने – खुद का नाम बनायें”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel