पैसे से पैसा कैसे कमाए 2024 (16 Smart तरीके)

क्या आप सबसे कारगर पैसे से पैसा कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो आपकी रिसर्च पूरी हो चुकी है। क्योंकि मैं आपको सबसे अच्छे वाले तरीके बताऊंगा जिससे आप पैसे से पैसा कमा पाएंगे और अपनी 2024 की इन्वेस्टमेंट को आप 10 गुना तक बढ़ा पाएंगे।

हम सबको पैसा कमाने के लिए इन्वेस्टमेंट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है आने वाले समय में अगर आप निवेश नहीं करेंगे तो आपको कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैI

पैसे से पैसा कैसे कमाए | Paise Se Paisa Kaise Kamaye

आज बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो कि निवेश करके करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। चाहे वह किसी Businesses में इन्वेस्टमेंट हो या फिर Skill सीखने में इन्वेस्टमेंट हो या ट्रेडिंग मे इन्वेस्टमेंट हो आज मैं आपको बहुत सारे तरीके बताऊंगा जहां पर आपको Invest करके बहुत अच्छा पैसे कमा सकते हैं I

आप क्या-क्या जानेंगे?

हमे पैसे से पैसा बनाना क्यों सीखना चाहिए?

सबसे पहले आइए आप जानते कि निवेश करना जरूरी क्यों है आखिर क्यों हमको इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। इन्वेस्टमेंट करना आज के जमाने में बहुत ही ज्यादा जरूरी हो चुका है।

सही मायने में इन्वेस्टमेंट उन लोगों को ज़रूर ही करना चाहिए जिनकी कमाई कम है और अगर आप अपने सपनों को पूरा करना चाहते हैं।

तो आपको इन्वेस्टमेंट करना चाहिए क्योंकि इन्वेस्टमेंट करके आप अपने पैसे को रोज बढ़ा सकते हैं I अगर आप अपने पैसे को अपने बैंक में रखेंगे। तो उससे पैसे बढ़ेंगे नहीं वही अगर आप उन पैसों को निवेश कर देंगे तो वह पैसे बढ़ सकते हैं।

लेकिन आपको सही जगह पर निवेश करना चाहिए जहां से आपको रिटर्न मिल सके क्योंकि बिना रिटर्न के निवेश करना बिल्कुल बेकार है।

आखिर क्या होता है पैसे से पैसा कमाना?

पैसे से पैसा कमाना एक निवेश का तरीका होता है जहां पर हम लोग कुछ अच्छे बिज़नस या अलग-अलग तरीकों में निवेश करते हैं जिससे हमें आने वाले समय में फायदा होता है ।

निवेश सबसे अच्छा तरीका है उन लोगों के लिए जिनकी कमाई कम है और खर्चे ज्यादा अगर आप अपने भविष्य को अच्छा बनाना चाहते हैं तो आज से ही निवेश करना चालू कर सकते हैं I 

क्योंकि निवेश करेंगे तो आपकी कमाई बढ़ती जाएगी जैसे एक व्यक्ति शुरू में एक बिजनेस करता है फिर उस बिजनेस से जितना पैसा आता है उसको दूसरे बिजनेस में लगा देता है और इस प्रकार वह ज्यादा तरक्की कर पाता है और ज्यादा कमाई कर पाता है ।

जो लोग कम कमाई कर पाते हैं वह लोग अपने कमाई को बैंक में बचा कर रखते हैं निवेश करने में थोड़ा बहुत तो रिस्क होता ही है I 

आगर आप रिस्क से डरेंगे तो कुछ बड़ा कैसे करेंगे यह वाली लाइन तो आपने सुनी होगी तो आपको इसी बात को ध्यान में रखते हुए सही जगह पर निवेश करना चाहिए। ताकि आपको डर ना सताए कि आपका पैसा डूब जाएगा अगर आप सही जगह पर सही पैसा लगाएंगे तो वह पैसा आपको आने वाले समय में और भी ज्यादा पैसा देगाI

पैसे से पैसा कैसे कमाए 2024 (टॉप तरीके)

Paise Se Paisa Kaise Kamaye (स्मार्ट तरीके)कम से-कम कितना Invest करना होगा?
Upstox Trading करके पैसे से पैसे कमाए150-400 रुपए (Demat अकाउंट खोलें)
ऑनलाइन Game खेल कर पैसे कमाएउल्टा ₹160 तक Free Cash मिलेगा (TP गोल्ड आजमाएं)
Land में Investment करके पैसे से पैसा कमाए1,50,000 रुपए (एरिया पर निर्भर करेगा)
Mutual Funds से पैसे कमाए100-500 रुपए
Restaurant मे निवेश करके50000 हजार
Cryptocurrency मे निवेश कर सकते हैं500 Rupees (रिटर्न ज्यादा, लेकिन रिस्की है)
Affiliate Marketing करके पैसे से पैसे कमाए500 से 1000 हजार
Buy Rent करके कमाए30 हजार से
Gold में निवेश कर सकते हैं10 हजार रुपये (सबसे सुरक्षित तरीका)
Domain Investing से पैसे कमाएसिर्फ 1000 से शुरू (रिटर्न में ₹5 लाख+ मिलेगा)
Book Store खोलकर पैसे से पैसा कमाए10 हजार
Skill सीखकर पैसे से पैसे कमाए₹2 हजार
Promotion करके पैसे से पैसा बनाये1 हजार
Coaching Center स्टार्ट करके₹10 हजार
App Development करके15000 हजार
General Store द्वारा20 हजार

पैसे से पैसा कमाने के तरीके 2024 | Paise Se Paisa Kaise Kamaye

आज के पोस्ट में हम आपको Investment करके पैसे कैसे कमाए के बारे में पूरी जानकारी देंगे हम यहां पर आपको बहुत सारे तरीके बताएंगे।

जिसके जरिए आप अपने पैसे को एक सही जगह पर निवेश कर सकते हैं और आने वाले समय में वहां से कुछ रिटर्न पा सकते हैं।

अगर आप इस दृष्टि से आये है तो यह पोस्ट आप शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़िए क्योंकि हम यहां पर आपको 100% Trusted और High Return वाले तरीके बताएंगे।

जहां से आप अच्छा कमाई कर सकते हैं यह पोस्ट सिर्फ उन लोगों के लिए है जिसके पास पहले से ही पैसा है और उस पैसे को सही जगह पर निवेश करना चाहते हैं I 

1. Trading करके पैसे से पैसे कमाए

ट्रेडिंग सबसे बेस्ट और सरल तरीका है अपने पैसे को निवेश करके बहुत तेजी से ग्रुप करने के लिए अगर आप चाहते हैं कि आप बहुत ही तेजी से अपने पैसे को बढ़ा पाए

तो ट्रेडिंग कर सकते हैं क्योंकि ट्रेडिंग में जब चाहे जैसे चाहे जितना चाहे उतना पैसा निवेश कर सकते हैं।

प्रतिदिन अपना रिटर्न देख सकते हैं सबसे अच्छी बात की ट्रेडिंग आप Upstox पर अकाउंट बनाकर अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से कर सकते हैं। आजकल ट्रेडिंग काफी पॉपुलर तरीका बन चुका है निवेश का क्योंकि ट्रेडिंग करना बेहतरीन तरीका है I 

ट्रेडिंग एक जरिया है जहां से हम लोग कुछ कंपनी के शेयर खरीदे हैं और जब उन कंपनी का शेयर बढ़ जाता है तब उसको बेचकर मुनाफा कमाते हैं इसको ट्रेडिंग बोलते हैं अगर आप ट्रेडिंग से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं ।

तो आपको ज्यादा निवेश करना होगा और आपको उन कंपनियों को का शेर खरीदना होगा जो कि आने वाले समय में तेजी से Grow करें जितना तेजी से कंपनी कमाई करेगा।

उतना ज्यादा उसका शेयर बढ़ेगा और उतना उसका दाम और आप उस समय जब कंपनी के शेयर का दाम बढ़ जाए तब आप उसको बेच सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं I 

ट्रेडिंग में इन्वेस्ट करके पैसा कमाने के कितने तरीके हैं?

ट्रेडिंग से पैसा कमाने की बहुत ही ज्यादा पॉपुलर तरीका है जिसमें आपको स्टोक्स को खरीदना होता है और उसको बेचकर मुनाफा कमाना होता है।

ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको मार्केट के Trends और इन्वेस्टमेंट को समझना होगा ट्रेडिंग भी आपको रिसर्च करना होगा और रिसर्च करने के बाद से ही आप किसी स्टॉक में इन्वेस्ट कर सकते हैं तभी आप मुनाफा कमा पाएंगे I

  1. Intraday Trading (इंट्राडे)
  2. Scalping Trading (स्कैलपिंग)
  3. Swing Trading (स्विंग)
  4. Option Trading
  5. Short Term Trading (शार्ट टर्म)
  6. Long Term Trading (लॉन्ग टर्म)

यह कुछ ट्रेडिंग के प्रकार है जिसको आप कर सकते हैं और ट्रेडिंग की मदद से पैसा कमा सकते हैं I Intraday Trading एक ही दिन में की जाती है।

आप एक ही दिन में एक Stock को खरीदते हैं और उसी दिन मार्केट बंद होने से पहले उसको बेच देते हैं और मुनाफा कमाते हैं उसको intraday ट्रेडिंग कहते हैं I

Scalping Trading मैं हम कुछ मिनट में ही शेयर को खरीदते हैं और उसको कुछ मिनट में या घंटे में उसको बेचकर मुनाफा कमाते हैं।

उसी को स्क्रेपिंग ट्रेडिंग कहते हैं I स्विंग ट्रेडिंग में आपको किसी भी शेयर को एक हफ्ते से लेकर 15 दिन तक होल्ड कर सकते हैं और आप उसको एक हफ्ते या फिर 15 दिन में sell कर सकते हैं I

Trading करके पैसे कमाने वाले सबसे Best Apps;

यदि आप सबसे ज्यादा पैसे से पैसा कमाने चाहते हैं तो आज ही अपना Demat अकाउंट Upstox पर बना लीजिये। क्योंकि Trading करने के लिए Upstox सबसे अच्छा है, मै भी इसी का इस्तेमाल करता हूँ।

लिस्ट देखें- न्यू रमी गेम पैसे वाला 51 बोनस

2. Land Investment के जरिये पैसे से पैसे कमाए

यह दूसरा सबसे बेहतरीन तरीका है मेरे हिसाब से अगर आप जमीन में पैसा निवेश करते हैं तो आपको आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।

क्योंकि आजकल जमीन का कीमत बहुत तेजी से बढ़ रहा है और डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ रहा है क्योंकि आजकल हर कोई अपना खुद का घर बनाना चाहते है I 

जिससे उनको जमीन खरीदने की जरूरत होती है और अगर आपके पास पैसा है तो आप जमीन खरीद कर उसमें पैसा निवेश कर सकते हैं आने वाले समय में तो जब उस जमीन का रेट बढ़ जाए तब आप उसको बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

पुराने जमाने में देखा जाए तो जो जमीन की कीमत कुछ भी नहीं होती थी आज वह जमीन करोड़ों में बिकता है सबसे बेहतरीन तरीका अगर आप खोज कर रहे हैं।

पैसे निवेश करने का तो आप जमीन खरीद कर पैसा निवेश कर सकते हैं सबसे अच्छी बात की यह कभी भी घटेगा नहीं यह आपको मुनाफा ही देगा I 

लेकिन आपको शुरुआत में थोड़ा दिमाग लगाकर जमीन को खरीदना चाहिए आप सबसे पहले गांव की जमीन को खरीद सकते हैं।

क्योंकि गांव में आप जमीन के पैसे बढ़ने तक उसमें खेती कर सकते हैं और बाद में आप उसको बैठ सकते हैं तो आपको लगातार जमीन से फायदा होता रहेगा I 

Land Investment करके पैसा कैसे कमाए?

Land Investment आज के समय में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला तरीका है भूमि निवेश आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा प्रॉफिट देगा यह एक Long Term इन्वेस्टमेंट है I 

  • Residential Land Development: यह एक ऐसा भूमि निवेश है जहां पर आपको किसी व्यक्ति को भूमि डायरेक्ट सेल कर सकते हैं या फिर उस पर घर बनाकर sell कर सकते हैं I 
  • Agriculture Land: आप कुछ ऐसे इलाके में भूमि ले सकते हैं जहां की भूमि उपजाऊ हो ताकि वहां पर खेती करके अच्छा मुनाफा कमाए I 
  • Commercial Land: यह कैसी भूमि है जो कि घर बनाने के लिए ही उपयोग होती है यह वह भी ज्यादातर Cites मे होती है I 

यह कुछ ऐसा तरीका है जहां पर आप भूमि में निवेश कर सकते हैं और वहां से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं आने वाले समय में भूमि निवेश बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ेगाI

इसे जानिए: आसान तरीके से गांव में पैसे कैसे कमाए

3. Mutual Funds में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए

Mutual Funds आज के समय में भी निवेश करने के लिए एक बेहतरीन तरीका माना जा सकता है हर कोई चाहता है कि वह अपने पैसे को कहीं सही जगह पर निवेश कर सके।

इसलिए कुछ लोग अपने पैसे को बैंक में रखते हैं और वहां से उनको Interest आता है और कुछ लोग अपने पैसे को Fixed Deposit करा देते हैं I 

सबसे अच्छी बात आपको म्युचुअल फंड्स में निवेश करने के लिए डीमेट अकाउंट खुलवाना नहीं पड़ता है म्यूच्यूअल फंड्स में थोड़ा रिस्क है।

लेकिन आप पर SIP के जरिए हजार रुपए महीना भी निवेश कर सकते हैं अगर आपको शेयर मार्केट की जानकारी नहीं है तो आप म्युचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं I

म्यूच्यूअल फंड्स के जरिए आपका पैसा इनडायरेक्टली स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट होता है I म्यूच्यूअल फंड्स का सबसे बड़ा फायदा है कि आप को निवेश करने के लिए मोटी रकम की जरूरत नहीं है आप केवल ₹500 से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं I

Mutual Funds में पैसा लगाकर कमाने वाले Trusted Apps

  • Upstox (मेरा पसंदीदा App) – आप भी ट्राई करिए
  • INDMoney
  • Navi Mutual Funds
  • Groww (इसे भी Use करता हूँ)
  • ET Money
  • Coin by Zerodha
  • Kuvera
  • myCAMS

आप यह जान लीजिये की ज्यादातर Mutual Funds App काफी पेंचीदा होतें हैं और इन्हे चलाना और समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन Groww, Upstox और INDMoney को एक बच्चा भी चला सकता है।

इसे जानें: ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए

4. Restaurant Business मे निवेस कर के पैसे से पैसे कमाए

आप किसी भी बिजनेस में निवेश कर सकते हैं बहुत सारे बिजनेस है जहां पर आप निवेश कर सकते हैं जैसे कि आप कहीं शहर में दुकान कर सकते हैं ध्यान रहे आपको वही दुकान करना है जो कि आपके आसपास में नहीं हो तभी आपका दुकान चलेगा I

आज के समय में Restaurant का बिजनेस बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है आजकल भारत में बहुत सारे छोटे रेस्टोरेंट है जिसको हम लोग ढाबा बोलते हैं आपको रेस्टोरेंट के बिजनेस चालू करने से पहले एक अच्छे जमीन की जरूरत होगी।

जहां पर आप अपने रेस्टोरेंट को खोल सकते हैं I आपको उसी इलाके में रेस्टोरेंट को खोलना है जहां पर लोग दूर-दूर से आते हैं I आप आप शुरुआत मे रेस्टोरेंट को खोल सकते हैं और कुछ कंपनी से Tie up कर सकते हैं और उनके स्टाफ के लिए Lunch बना सकते हैंI

यह जानें: कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का तरीका

5. Cryptocurrency मे निवेश करके जल्दी कमाए

क्रिप्टो करेंसी को आज वर्चुअल करेंसी भी बोलते हैं यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है पैसा निवेश करने का यह एक डिजिटल Investment का तरीका है जिससे आप अपने पैसे को क्रिप्टो में लगा सकते हैं I 

क्रिप्टो करेंसी का प्राइस समय के हिसाब से बढ़ता चला जाता है यह भविष्य में काफी ज्यादा बढ़ जाएगा अगर आप अभी से ही क्रिप्टो में पैसा लगाते हैं तो भविष्य में आप बहुत ही ज्यादा अमीर बन सकते हैं I 

क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत 2009 में जापान के एक इंजीनियर ने की थी शुरुआती दिनों में धीरे-धीरे क्रिप्टो करेंसी का रेट बहुत ही कम था लेकिन कुछ समय बाद रेट बढ़ता चला गया और आज एक क्रिप्टो करेंसी लगभग 80 लाखों रुपए में मिलता है I 

अगर आपने उस समय कुछ हजार लगाकर क्रिप्टोकरंसी को खरीद लिया होता तो आज आप दुनिया के अमीर लोगों में शामिल हो जाते आप अभी से भी क्रिप्टो को खरीद सकते हैं और भविष्य में जबभी आपको पैसे की जरूरत पड़े तो आप क्रिप्टो को बेच सकते हैं।

कम से कम 15 साल के समय के लिए यह बहुत ही सरल और Safe तरीका है पैसा इन्वेस्ट करने का। क्रिप्टो करेंसी में आज दुनियाभर के तमाम लोग पैसा निवेश करते हैं I 

इसे पढ़ें: ऑनलाइन जॉब करके पैसे कैसे कमाए?

6. Affiliate Marketing करके पैसे से पैसे कमाए

आप Affiliate मार्केटिंग में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं यह बहुत ही बड़ा बिजनेस है जिसमें आपको ही प्रकार के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और आपको बिक्री पर कमीशन मिलता है।

अगर आपके पास कुछ पैसा है तो आप गूगल एड्स और फेसबुक एड्स की मदद से उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और जितना ज्यादा सील्स आएगा आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको अच्छे से ऐड चलाना आना चाहिए ।

अगर आप अच्छे से चलाना जानते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा तरीका साबित हो सकता है I आपको किसी भी कंपनी Affiliate प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा और ज्वाइन करने के बाद से आप उनके प्रोडक्ट को ऐड के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं और जितना ज्यादा सही रहेगा उतना ज्यादा कमीशन कमा सकते हैं I 

Affiliate Marketing में पैसे लगाकर पैसे कैसे कमाए

अगर आप चाहते हैं कि आप बहुत ही जल्दी एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा बहुत ही जल्दी कमाई कर पाए तो आप ऐड चला सकते हैं।

जिससे आपको ज्यादा सेल्स और कमीशन मिलेगा लेकिन आपको सही तरीके से ऐड चलाना आना चाहिए और आपको सही प्रोडक्ट को सिलेक्ट करना है I 

  • Ads Spend: आप प्रोडक्ट का ऐड चला सकते हैं जिससे आपको उस प्रोडक्ट पर सेल मिलेगा जिससे आपको कमीशन मिलेगा I 
  • Website: आप खुद की वेबसाइट बना सकते हैं जिससे आप प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं गूगल के द्वारा 
  • Paid Promotion: आप हाई कमिशन वाले प्रोडक्ट के लिए यूट्यूब पर पेड़ प्रमोशन करा सकते हैं जिससे आपको ज्यादा कमीशन मिलेगा I 

एफिलिएट मार्केटिंग एक तरह से बिना पैसे लगाए पैसे कमाने का तरीका है, क्योंकि इसे करने इन्वेस्टमेंट लगभग ना के बराबर करनी होती है।

ज्यादा से ज्यादा कमीशन पाने के लिए आप Admitad, CJ Affiliate, vCommission और Clickbank इत्यादि प्लेटफार्म ज्वाइन कर सकते हैं।

7. Buy Rent करके पैसे लगाकर पैसा कमाए

यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है पैसा इन्वेस्ट करने का यहां पर आप कुछ है से वस्तुओं को खरीद सकते हैं जिसको आप खरीदने के बाद से किसी को रेंट पर दे सकते हैं जैसे कि आप साउंड बॉक्स उसको खरीद सकते हैं ।

जो कि आपको 20000 तक मिल जाएगा और आप उसको शादी विवाह पार्टी के लिए रेंट पर दे सकते हैं वैसे ही एक बहुत ही अच्छा तरीका है।

बस खरीद कर किसी ड्राइवर को दे सकते हैं जो कि उसको प्रतिदिन चलाएगा और और इस प्रकार आप किसी भी वस्तु को खरीद कर उसको उससे जितना भी मुनाफा होगा।

आप उससे ले सकते हैं इस प्रकार आप किसी भी वस्तु को खरीदकर उसको भाड़े पर दे सकते हैं जैसे कि DJ Speakers, Bus, Auto, Truck, Etc.

सामान Buy Rent करके पैसे कैसे कमाए?

बहुत सारी वस्तुओं को खरीद सकते हैं जिसको आप भाड़े पर दे सकते हैं और जिससे आपकी रोजाना कमाई होती रहेगी जैसे कि शादी विवाह में Sound Box होता है।

जिसको हम लोग Rent करते हैं जिससे उसके मालिक को बिना कुछ किए पैसे मिलते रहते हैं।

  • Buy Vehicles: आप बहुत प्रकार की वाहन को खरीद सकते हैं जिसको आप भाड़े पर दे सकते हैं जैसे कि School Bus, Auto, Car Etc
  • House Rent: करके पैसे कमा सकते हैं आप किसी भी घर को खरीद सकते हैं या फिर बना सकते हैं जिसके बाद आप अपने घर के रूम को भाड़े पर दे सकते हैं जिससे आपकी कमाई होती रहेगी I 
  • Decorations Items: आप सजावट के सामानों को खरीद सकते हैं और उसको आप रेंट पर दे सकते हैं I 

यह कुछ ऐसी वस्तु जिसकी जरूरत हर किसी को होती है लेकिन वह व्यक्ति इसको खरीद नहीं सकता है जिस वस्तु को जिस समान को हम लोग खरीदते नहीं हैं आप उसको खरीद सकते हैं और उसको भाड़े पर दे सकते हैं I

इसे आज ही जानें: मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाए?

8. Silver और Gold में निवेश करके कमा सकते हैं 

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि सोना समय-समय पर घटना और बढ़ता रहता है लेकिन अगर भविष्य की बात की जाए आज से 10 साल बाद तो मेरे हिसाब से सोना का भाव बढ़ता चला जाएगा आप अभी कुछ सोना को खरीद कर रख सकते हैं आप सोने में अपना पैसा निवेश कर सकते हैं सबसे अच्छी बात आप Gold ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से सोना को खरीद सकते हैं I 

भविष्य में जब भी आपको पैसे की जरूरत होगी तब आपके पास आपका सोना होगा आप अपने गोल्ड को उस समय बीत सकते हैं और मुनाफा कमा सकते हैं I 

Metals और Gold में निवेश करने के तरीके

गोल्ड में निवेश करते हैं तो आपके पास दो तरीके हैं या तो आपको सोने को खरीदकर अपने घर में रख सकते हैं या फिर आप Online Gold खरीद सकते हैं लेकिन अगर सही तरीके की बात किया जाए तो ऑनलाइन गोल्ड खरीदना ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि हमें यहां पर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है I 

  • Digital Gold: आप घर बैठे अपने मोबाइल की मदद से सोना खरीद सकते हैं I 
  • Jewellery: आप घर में ज्वेलरी खरीद सकते हैं या फिर सोने का बिस्किट खरीद कर सोने में निवेश कर सकते हैं

सोना में निवेश करना बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है आने वाले 10 सालों में क्योंकि सोना का प्राइस बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है आने वाले समय में अगर आप अपने सोने को बेचेंगे तो बहुत ही ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे Online बहुत ही सरल तरीके से Gold Buy और Sell कर सकते हैं I

अभी जानें: अपने घर पर रहकर पैसा कैसे कमाए?

9. Domain Investing करके पैसे से पैसा कमाए

Domain investing भविष्य में बहुत ही ज्यादा रिटर्न देगा Domain एक वेबसाइट का नाम होता है जिसको हम लोगों GoDaddy, Hostinger, की मदद से खरीदते हैं।

आप कुछ अच्छा अच्छे Domain को खरीद कर रख सकते हैं जिसका डिमांड भविष्य में बढ़ेगा अगर आप इस चीज का अंदाजा लगा सकते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट तरीका है I 

Domain investing मे आपको Predictions करना होता है Brand के नाम का आप जैसे ही देखे कि कोई ब्रांड तेजी से Grow कर रहा है तो आप उसके Domain को रजिस्टर कर सकते हैं ।

एक दो साल बाद जब वह ब्रांड लोकप्रिय हो जाएगा तो आप उसके डोमिन को सेल कर सकते हैं I आप ऐसा भी कर सकते हैं कि आप कुछ अच्छे अच्छे डोमेन को रजिस्टर कर सकते हैं जिस पर थोड़ा बहुत ऑर्गेनिक ट्राफिक हो और आप उस डोमेन को बेच सकते हैं I 

Expired Domain Selling करके भी आप बहुत ही अच्छा कमाई कर सकते हैं आपको सिर्फ रिसर्च करना आना चाहिए अगर आपको अच्छे से रिसर्च करना जानते हैं।

तो सरकार द्वारा जो डोमेन पुराने समय में रजिस्टर किया गया था आप उसको ढूंढ सकते हैं और ढूंढने के बाद से आप उसको Sell कर सकते हैं I 

Domain Investing से पैसे कैसे कमाए? 

डोमेन इन्वेस्टिंग बहुत ही अच्छा जरिया है जहां से आप डोमेन को रजिस्टर कर सकते हैं और उसको बाद में सेल करके अच्छा कमाई कर सकते हैं।

आपको जरूरत होगी सिर्फ अच्छे से रिसर्च करने की और शुरुआत मे आपको थोड़ी बहुत पैसों की जरूरत पड़ेगी I 

  • Brand Domain रजिस्टर करके पैसे कमा सकते हैं I 
  • Expired Domain रजिस्टर करके पैसे कमा सकते हैं I 

यह दो ही तरीके हैं जहां से आप डोमेन को रजिस्टर कर सकते हैं और रजिस्टर करने के बाद आप उसे सेल करके बाद में कमाई कर सकते हैं एक डोमिन का हजार डॉलर तक लेते हैं I

लिस्ट देखिये: भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला गेम कौन सा है?

10. Book Store खोल कर पैसे से पैसे कमाए

आप किताब की दुकान कर सकते हैं यह एक ऐसा पैसे कमाने का तरीका है जो कि आपको शुरू से लेकर अंत तक कमाई देगा अगर आपने एक बार किताब को खरीद लिया तो आप उस किताब को लंबे समय तक रख पाएंगे और जरूरत पड़ने पर आप उसको बेच पाएंगे I 

सबसे अच्छी बात आप किताबों को ऑनलाइन अभी बेच सकते हैं वह भी बिना किसी टैक्स के फ्लिपकार्ट या अमेजॉन की मदद से अपने किताबों को कम दामों पर उपलब्ध करा सकते हैं जिससे आपको कमाई होगी I

अभी पढ़ें: ऑनलाइन पैसे कमाने की वेबसाइट

11. Skill सीखकर पैसा से पैसे कमाए

अगर आपके पास थोड़ा बहुत भी पैसा है तो आप किसी भी स्किल्स सीखने में खर्च कर सकते हैं जैसे की फोटो एडिटिंग Graphics Design, Video Editing, Web Development और भी बहुत सारे तरीके हैं।

जिसके द्वारा आप स्किल्स को सीख कर उससे कमाई कर सकते हैं यह एक ऐसा तरीका है जिससे आपको अनगिनत तरीकों से और अनगिनत पैसा कमा सकते हैं वह भी कम से कम खर्च में अगर आपके पास कोई भी Skill आ जाती है।

तो आपको सिर्फ उस स्किल से Clind को ढूंढना है और इस प्रकार आप पहले पैसा लगा कर स्किल सीख सकते हैं और बाद में उस Skill के जरिए पैसे कमा सकते हैं I 

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली Skill कौन-कौन से हैं?

अगर बात की जाए स्किल्स की तो वैसे बहुत सारी स्किल्स हैं जो बहुत ही ज्यादा पैसा देती है जैसे कि Content Writing, Social Media Marketing, Photo Editing Skills और भी बहुत सारी स्किल्स है।

जो कि आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी करेंगी आप किसी भी स्किल्स को सीख सकते हैं जब आप स्किल्स को सीख लेंगे तब आप उसका उपयोग करके पैसे कमा सकेंगे I 

  • फोटो एडिटिंग स्किल्स सीकर पैसे कमा सकते हैं
  • आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं 
  • सोशल मीडिया पेज को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं
  • ब्रांड प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं
  • ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करके पैसे कमा सकते हैं I 

12. Promotion करके ज्यादा पैसे कमाए

आप किसी भी ब्रांड या किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं ऑनलाइन वह भी ऐड चला कर अगर आपको पैसे से पैसे कमाना है तो मेरे हिसाब से यह बेहतरीन तरीका होगा आपको सिर्फ यहां पर अपना पैसा खर्च करना है।

ऐड चलाने सीखने में आपको कोशिश करना है कि आप लो बजट से ऐड चलाएं और अपने ब्रांड या प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कम पैसे में पहुंचाएं आप यह काम अपने क्लाइंट के लिए भी कर सकते हैं।

आप उनसे उनके ब्रांड प्रमोशन का पैसा ले सकते हैं और आप बाद में फिर फेसबुक ऐड या गूगल ऐड चला कर उनके ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं I 

प्रमोशन करके पैसे कैसे कमाए?

प्रमोशन आने वाले समय में काफी ज्यादा तेजी से बढ़ेगा क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी कंपनी या बिजनेस को ऑनलाइन लेकर आएंगे ।

जिसके बाद उनको अपनी ऑनलाइन पहचान बनाने के लिए अपने बिजनेस को प्रमोट करना होगा अगर आपके पास प्रमोशन का अच्छा तरीका है तो आप अपने हिसाब से उनके ब्रांड या बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं और कौन से प्रमोशन के बदले पैसे ले सकते हैं I

  • Company Promotion: किसी कंपनी को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं
  • Product Promotion: किसी प्रोडक्ट को Promote करके पैसे कमा सकते हैं
  • Brand Promotion: आप किसी भी ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं और उनसे प्रमोशन के बदले पैसा ले सकते हैं
  • Social Media Pages Promotion: अगर आपके पास सोशल मीडिया पर अच्छा Traffic है तो आप दूसरे के पेज को प्रमोट कर सकते हैं I 

आने वाले समय में यह काफी तेजी से बढ़ेगा अगर आपने अभी से ही हर सोशल मीडिया पर इस पर अकाउंट बना लिया और वहां से लोगों को वैल्यू देने लगे तो आप अपने पेज के द्वारा फ्री में ही किसी भी ब्रांड को प्रमोट कर सकते हैं और उनसे जितना पैसा चाहे उतना पैसा ले सकते हैं I

यह जानें: Dream11 में एक करोड़ कैसे जीते

13. Coaching Center खोलकर पैसे से ज्यादा पैसे कमाए

कोचिंग सेंटर एक ऐसा बिजनेस है जो कि दिन-प्रतिदिन बहुत ही ज्यादा तेजी से बढ़ता जाएगा आप कोचिंग सेंटर को खोल सकते हैं अपने इलाके में कोचिंग सेंटर खोलने में लगभग ₹10000 हजार रुपए तक का खर्च पड़ता है आप शुरुआत में कोचिंग सेंटर को खोल सकते हैं अगर आप पढ़े लिखे हैं तो यह आपके लिए अच्छा तरीका हो सकता है I 

आप अपनी कोचिंग सेंटर को ऑनलाइन भी लेकर जा सकते हैं और ऑफलाइन भी लेकर जा सकते हैं जिसकी वजह से आप ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से भी कमाई कर पाएंगे और ट्यूशन खोल कर भी कमाई कर पाएंगे।

आप अपने विद्यार्थियों के लिए किताब खरीद कर भी उससे कमीशन कमा सकते हैं या मंथली टेस्ट लेकर भी कमाई कर सकते हैं I 

कोचिंग सेंटर से कमाई करने के तरीके 

कोचिंग सेंटर से कमाई करने के बहुत सारे तरीके नहीं है आपको कुछ ही तरीकों को अपनाना चाहिए नहीं तो आपके विद्यार्थी कम हो सकते हैं I 

  • Selling Books:- आप अपने विद्यार्थियों के लिए Bulk मे किताब खरीद कर बेच सकते हैं I 
  • Tuition Fees:- आपकी ट्यूशन फीस से आप कमाई कर सकते हैं I 
  • Youtube:- आप यूट्यूब पर एजुकेशन से रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं जिससे आपका प्रमोशन भी होगा और कमाई भी होगी I 

 14. App Development करके

अगर आपके पास Investment है तो आप खुद का ऐप develop करवा सकते हैं लेकिन सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपका एप्प लोगों की समस्याएं का समाधान करें तो ज्यादा बेहतर होगा जैसा कि हम सभी जानते हैं।

Instagram एक ऐप है जो कि बेहद लोकप्रिय है अगर इंस्टाग्राम की 1 दिन की कमाई की बात की जाए तो इंस्टाग्राम 1 दिन में लगभग लगभग 5 करोड अमेरिकन डॉलर कमाता है I 

यहां से आप इस फील्ड में कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं ऐप डेवलपर करवाने के बाद आपको उस ऐप को प्रमोट करना होगा अगर आपको Promote करना आता है तो यह फील्ड आपके लिए बेहतरीन होगा I 

आपको एप डेवलपमेंट मैं एक अच्छे डेवलपर को हायर करना होगा बेहतरीन बात तब होगी जब आपको खुद ऐप बनाना आता होगा तब आपके पैसे की भी बचत होगी और आप उस पैसे को मार्केटिंग में लगा सकते हैं।

सबसे बेहतरीन तरीका अपने ऐप को प्रमोट करने का आप अपने कैटेगरी के यूट्यूब पर से अपने ऐप को Promote करवा सकते हैं I 

App Development से पैसे कैसे कमाए 

आने वाले समय में एप डेवलपमेंट बहुत ही तेजी से बढ़ेगा जिससे एप डेवलपर की भी डिमांड बढ़ेगी और जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट पर यूजर की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है तो आप उसका फायदा उठाकर अपने कैटेगरी के ऐप को बना सकते हैं जैसे कि Gaming App, Camera App, Education Apps Etc.

  • Google Admove:- गूगल एडमॉब App के लिए है जिसके द्वारा आप अपने App को मोनेटाइज कर सकते हैं I 
  • Brand Sponserpost:- आप किसी ब्रांड का स्पॉन्सर पोस्ट अपने App में डाल सकते हैं 
  • Paid App:- आप Paid App बना सकते हैं जिसको लोग खरीदेंगे जिससे आप की कमाई हो पाएगी
  • Course:- आप अपने Apps के द्वारा कोर्स को बेच सकते हैं 

यह कुछ तरीके हैं एप डेवलपमेंट से पैसे कमाने की शुरुआत मे आपकी कमाई कम होगी लेकिन जैसे-जैसे डाउनलोड बढ़ते जाएंगे वैसे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी।

यह एक बेहतरीन तरीका है पैसे से पैसे कमाने का आने वाले समय में आपको बहुत ही ज्यादा पैसा दे सकता है और इसमें खर्चा भी बहुत कम है I 

15. अपना General Store खोलकर पैसा कमाए

जनरल स्टोर मतलब की किराना स्टोर भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस में एक है हमें हर सातवें दिन जनरल स्टोर की तरफ जाना पड़ता है अगर आपके पास 30 से 40,000 हजार इन्वेस्टमेंट है।

तो आप किराना स्टोर खोल सकते हैं शुरुआती दिनों में भी आपको 10 से 20000 का प्रॉफिट होगा और जितना ज्यादा आप लोगों को अपनी और आकर्षित करेंगे उतना ज्यादा कमाई आपकी बढ़ती जाएगी I 

किराना स्टोर खोलने के फायदे 

सबसे अच्छी बात किराना स्टोर हर महीने हर साल चलता रहता है आपका कोई सामान नहीं बिग पाए तो आप उसको अगले साल भी बेच सकते हैं या फिर उसका उपयोग आप घर में भी कर सकते हैं I 

  • Less Investment:- कम लागत में आप किराना स्टोर को खोल सकते हैं I
  • Goods Are Easily Available:- जो भी किराना स्टोर की वस्तुएं हैं वह आपके एरिया में ही मिल जाएगा तो आपको इधर उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी I 
  • Less Risk:- किराना स्टोर में कम से कम रिस्क है क्योंकि आप अपने वस्तु का उपयोग अपने घर में भी कर सकते हैं I 

अगर आप किराना स्टोर खोलना चाहते हैं तो शुरुआती दिनों में आपको उसी वस्तुओं को रखना है जो कि लंबे समय तक टिक पाए I और आपको उसी वस्तु को खरीदना है जिस की डिमांड मार्केट में हो तभी आप किराना स्टोर से अच्छी कमाई कर पाएंगे I 

पैसे से पैसा कमाए पर FAQs

पैसे से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका कौन सा है?

मेरे अनुसार Trading सबसे बेस्ट तरीका है पैसे से पैसे कमाने का लेकिन यहां पर आपको अच्छे ज्ञान के साथ ट्रेडिंग को करना होगा तब भी आप बढ़ोतरी कर पाएंगे वरना आप लॉस में जाते रहेंगे।

सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस कौन सा है?

मेरे अनुसार भारत में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस किराना स्टोर है। क्योंकि हमें हर सातवें दिन किराना स्टोर में जाना पड़ता है और किराना स्टोर एक ऐसा बिजनेस है जो कि कम लागत में स्टार्ट किया जा सकता है और कमाई बढ़ती जाएगी जितना ज्यादा आप कस्टमर को ला पाएंगे उतना ज्यादा कमाई होगी I 

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने आपको बेहतरीन तरीका बताया आपने जिसके माध्यम से आप Invest करके यानि पैसे से पैसा कमा सकते हैं एक समझदार व्यक्ति की यही पहचान होती है कि वह अपने पैसे को बैंक के अकाउंट में नहीं रखता है।

वह अलग अलग बिजनेस में अपने पैसे Invest करता है जिससे उसकी कमाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जाती है आपके अंदर वह बढ़ने की इच्छा है।

तभी आपने हमारे इस पैसे से पैसा कैसे कमाए पोस्ट को अंत तक पढ़ा है हम आशा करते हैं कि आप हमारे मेथड्स का उपयोग करेंगे और आप अपने पैसे से पैसा कमा पाएंगे I 

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel