Pinterest से पैसे कैसे कमाए 2024 (होगी ₹30K/माह तक कमाई)

Pinterest से पैसे कैसे कमाए: यह तो आप जानते ही होंगे कि आज के समय में बहुत से लोग एक महीने में लाखों रुपए सोशल मीडिया Platform की मदद से कमा रहे है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब पहले की तरह सिर्फ मनोरंजन का साधन बनकर नहीं रह गया है बल्कि यह कमाई का एक जबरदस्त माध्यम बन गया है। ऐसा ही एक प्लेटफार्म है Pinterest जिसके द्वारा आप पैसे कमा सकते हो। 

बहुत सारे लोग Pinterest App का इस्तेमाल अपने फोन में Photo या Short Videos डाउनलोड करने के लिए करते होंगे। लेकिन क्या आपको मालूम है कि Pinterest से पैसे भी कमाए जा सकते है? अगर नहीं तो आज इस लेख के जरिए हम यही चर्चा करने वाले है कि Pinterest Se Paise Kaise Kamaye.

Pinterest से पैसे कैसे कमाए

पिंटरेस्ट से आप महीने में 30 से 50 हजार रुपए की कमाई मात्र कुछ घंटे काम करके कर सकते है। हम आपके साथ कुछ ऐसे टॉप 8 तरीके शेयर करने वाले है जिनमे से किसी भी तरीके द्वारा आप Pinterest के माध्यम से Online घर बैठे पैसे कमा सकते हो।

पिनटेरेस्ट से पैसे कमाने अधिकतर तरीकों में आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी पड़ेगी। सिर्फ Internet Connection और एक Smartphone की मदद से आप Pinterest पर काम शुरू कर सकते हो। चलिए फिर जाने की Pinterest App से पैसे कैसे कमाए?

आप क्या-क्या जानेंगे?

Pinterest App क्या है?

दिसंबर 2009 में लॉन्च किया गया Pinterest एक Image Sharing और Social Media प्लेटफॉर्म है। Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp द्वारा इस एप्लीकेशन को इंटरनेट यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। Pinterest के द्वारा यूजर्स Home Style, Recipe, Motivation, Funny, Education जैसे विषयों से संबधित Images, GIF, और Short Videos को Share तथा Save कर सकते है। 

सामान्य शब्दों में यह एक Image, GIF और Short Video वेबसाइट/ऐप है। आपको बताना चाहेंगे कि Pinterest Monthly Active Users की संख्या 498 मिलियन है। खास बात यह है कि इन यूजर्स में लगभग 78% यूजर्स महिलाएं है और यह दर्शाता है कि Pinterest महिलाओं का पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। पिंटरेस्ट पर जो भी Content/Post शेयर किए जाते है उसे Pin कहा जाता है। 

ऐप का नामPinterest 
ऐप का साइज25MB 
कुल डाउनलोड1 बिलियन से अधिक
स्टार रेटिंग 4.4 स्टार 
कुल रिव्यू9 मिलियन से ज्यादा
उपलब्ध हैGoogle Play Store पर
ऐप की कैटेगरीImage Sharing और Social Media प्लेटफॉर्म
लॉन्च डेटदिसंबर 2009
ऐप के फाउंडरBen Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp
कुल यूजर्स498 मिलियन मासिक यूजर्स
अधिकतर यूजर्स 78% महिलाएं
इन्वेस्टमेंट की जरूरत बिलकुल भी नही
क्या ऐप सुरक्षित है100% सुरक्षित
औसतन मासिक कमाई30 से 50 हजार/महीना
डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें

एक तरह से आप यह कह सकते हो कि Pinterest भी Instagram की भांति मिलता जुलता प्लेटफॉर्म है। जिस प्रकार आप Instagram, Facebook या Telegram का इस्तेमाल करते हो ठीक उसी प्रकार Pinterest पर भी अपने मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी के द्वारा आप अपना Account बना सकते हो। साथ ही बहुत कम मेहनत के साथ हर महीने अच्छा खासा पैसा यहां से कमा सकते हो।

जरुरी पोस्ट: ऑनलाइन घर बैठे पैसे कैसे कमाए

Pinterest से पैसे कमाने के तरीके (सबसे टॉप वाले)

अगर आप निरंतर रूप से Pinterest पर रोजाना सिर्फ 4 से 5 घंटे काम करते हो तो बड़ी आसानी से के साथ महीने के 50 हजार रुपए तक कमा सकते हो। इसके लिए जरूरी है कि हमने आपको जो भी तरीके नीचे बताए है उनको सही ढंग से Follow करना है। बाद में एक समय आएगा जब आपकी अच्छी खासी कमाई होने लगेगी।

आइए फिर इन सभी Top तरीकों के बारे में जानते है। 

Pinterest से कमाई का तरीकाऔसतन कमाईइन्वेस्टमेंट की जरूरत
Affiliate Marketing 10 हजार से 2 लाख से अधिक/महीनानही
Product Selling 10 हजार से 1 लाख रुपए/महीनाहां 
Sponsorship 50 हजार से 1 लाख प्रति स्पॉन्सरशिपनही
Blog/YouTube Traffic Drive 50$ से 250$ प्रतिदिनहां 
Course Selling 50 हजार से 1 लाख हर महीनानही
Pinterest Account Selling 50 हजार से 1 लाख रुपए प्रति अकाउंटनही
Other Pinterest Account Promotion प्रति प्रमोशन 2000 से 50 हजार रुपए नही 
Digital Product Selling 1 लाख रुपए महीनानही
Image Selling 30 हजार से 1 लाख रुपए हर महीनेनही
Refer $ Earn500 से 1000 रुपए डेलीनही
URL Shortener डेली 1000 से 1500 रुपएनही
Reselling Business 1000 से 2000 रुपए रोजानानही

Pinterest से पैसे कैसे कमाए 2024 | जानें टॉप तरीके से Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

1. Affiliate Marketing करके Pinterest से पैसे कमाए

आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग सबसे बेहतर और प्रसिद्ध तरीका है Pinterest से पैसे कमाने के लिए। रोजाना के 1000 रुपए से ज्यादा आप एफिलिएट मार्केटिंग द्वारा आसानी से कमा सकते हो। वर्तमान में बहुत से लोग आज Affiliate Marketing द्वारा Pinterest से लाखों रुपए हर महीने कमा रहे है। 

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी Pinterest Profile से संबंधित Niche से जुड़े हुए एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा। आप एक से अधिक एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हो। इसके बाद आप जिस भी Affiliate Product को प्रमोट करना चाहते हो उसके Affiliate Link को Pinterest पर कोई फोटो या वीडियो शेयर करके उसके Caption में Add करना होगा।  

अतः जो भी लोग इस लिंक के माध्यम से आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उस प्रोडक्ट की कीमत के आधार पर आपको Commision दिया जायेगा। उदाहरण के लिए यदि कोई फिटनेस प्रोडक्ट है जिस पर 30% कमीशन कंपनी देगी और प्रोडक्ट का प्राइस 1000 रुपए है तो Product Sale होने के बाद आपको 300 रुपए कमीशन के रूप में मिलेंगे।

2. खुद का Product बेचकर पैसे कमाए

एफिलिएट मार्केटिंग की जगह पर दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट बेचने की बजाए अगर आप खुद का कोई Product अपनी वेबसाइट के के माध्यम से बेचना चाहते हो तो Pinterest इसके लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म है। इसके लिए बस आपको अपने उस Product का Link अपने Pinterest पर उस प्रोडक्ट से संबंधित कंटेंट के साथ शेयर करना होगा। 

इसके बाद जिन लोगों को भी उस प्रोडक्ट की जरूरत होगी वह उस दिए हुए Link पर क्लिक करके उस Product को खरीद सकते है। इसके साथ यदि प्रोडक्ट से संबधित कोई भी Feedback कस्टमर की तरफ से आपको मिलेगा तो उस पर जरूर ध्यान दें। खासकर प्रोडक्ट की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी उतनी ही ज्यादा प्रोडक्ट की बिक्री होगी और आपकी कमाई होगी।

आपके लिए: भारत में नंबर 1 पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है

3. Sponsorship के जरिए होगी Pinterest से तगड़ी कमाई

यदि आपके Pinterest Account पर अच्छे खासे फॉलोअर्स (50k – 100k Followers) है तो Sponsorship के जरिए भी काफी पैसे कमाए जा सकते है। जिस भी पिंटरेस्ट अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स होते है उनको बड़ी बड़ी कंपनियां और ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट/सर्विस को प्रमोट करने के लिए काफी अच्छे पैसे देते है। ऐसे में यह मौका आपके पास भी है। 

यदि आपको ऐसा Offer किस ब्रांड या कंपनी की तरफ से मिलता है तो आपको अपने Pinterest Account के जरिए अपनी Audience को उस प्रोडक्ट/सर्विस के बारे में जानकारी देना है।

इसके अलावा आप चाहे तो खुद ही अपनी तरफ से भी Sponsorship के लिए इन कंपनियों/ब्रांड्स को Contact कर सकते हो। इस तरह से भी आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो।

महत्वपूर्ण: फेसबुक पर कितने लाइक और फॉलोअर्स के पैसे मिलते हैं

4. Blog अथवा YouTube पर Traffic भेजकर पैसे कमाए

यह तो आप जानते ही होंगे कि ब्लॉग और यूट्यूब पर जितना अधिक ट्रैफिक आता है उनती ही ज्यादा कमाई होती है। ऐसे में अगर आपका खुद का कोई ब्लॉग या यूट्यूब चैनल है तो आप Pinterest के द्वारा अपने यूट्यूब चैनल/ब्लॉग पर Traffic Drive करके भी पैसे कमा सकते हो। ट्रैफिक ड्राइव करने के लिए आप अपने Pinterest Profile पर YouTube/Blog का लिंक Add कर सकते हो।

इसके साथ पिंटरेस्ट पोस्ट के साथ भी Link Add कर सकते हो। इससे न सिर्फ आपके यूट्यूब चैनल और ब्लॉग पर ट्रैफिक आयेगा बल्कि आपके Subscribers की संख्या में भी इजाफा होगा। काफी सारे लोगों द्वारा अभी के समय में इस तरीके का उपयोग किया जा रहा और वह सभी लोग हर महीने अच्छे खासे पैसे भी हर महीने कमा रहे है।

जरूर जानें: सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला गेम कौन सा है

5. Digital Product Sale करके पिनटेरेस्ट से पैसे कमाए

समय के साथ साथ जैसे जैसे टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का विस्तार होते जा रहा है उस हिसाब से Digital Product जैसे कि eBook, Online Course और Tutorials आदि की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। आप डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर भी अपने Pinterest Account के द्वारा पैसे कमा सकते हो।

इसके लिए करना ये होगा कि आपको अपनी ऑडियंस की जरूरत के हिसाब से Digital Product बनाना होगा। 

बस इसके बाद आपको उस Digital Product के Link को अपने Pinterest में इमेज या विडियो शेयर करते समय कैप्शन सेक्शन में Add करना पड़ेगा। जिन भी लोगों को भी आपके प्रोडक्ट की आवश्यकता होगी वह उस लिंक के जरिए इसे खरीद सकते है।

जैसे जैसे आपके ऑडियंस को आपके यह डिजिटल प्रोडक्ट पसंद आयेंगे तो आप और भी Digital Product उनके लिए भविष्य में लॉन्च कर सकते हो। 

6. दूसरे Pinterest Account को Promote करके कमाए पैसे

काफी सारे छोटे छोटे Pinterest Account अपना प्रमोशन दूसरे बड़े Pinterest Account के जरिए करवाते है ताकि अपने फॉलोअर्स बढ़ा सके। इसके बदले वह दूसरे बड़े अकाउंट को पैसे देते है। इसी तरह से अगर आपके Pinterest Account पर Followers की संख्या बड़ी मात्रा में है तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

आप भी दूसरे छोटे Pinterest Account को अपने पिंटरेस्ट अकाउंट के द्वारा प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो। इस प्रमोशन के लिए आप दैनिक, मासिक या सालाना आधार पर Charge ले सकते हो। बस इसके लिए सबसे बड़ी जरूरी चीज यह है कि आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर अधिक से अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग आपसे संपर्क करें।

जरूर पढ़िए: Facebook से पैसा कैसे कमाए

7. Course Selling करके Pinterest से करें भारी कमाई

क्या आपके Pinterest पर है हजारों में फॉलोअर्स? पिंटरेस्ट का उपयोग करके क्या आपने भी इक्कठा कर लिए है लाखों फॉलोअर्स? यदि हां, तो फिर Pinterest से पैसे कमाने के लिए Course Selling भी Best Earning Option है। आप किसी भी प्रकार का कोर्स अपनी ऑडियंस के लिए बना सकते है जिससे कि आपके ऑडियंस को फायदा हो। 

Example के लिए आप कोर्स लॉन्च कर सकते हो कि Pinterest Account कैसे Grow करे?

अतः जो लोग पिंटरेस्ट अकाउंट को Grow करने के बारे में जानना चाहते हैं वह आपका Course सीधे आपके Pinterest Account पर जाकर खरीद सकते है। यह भी काफी कारगर तरीका है Pinterest के द्वारा पैसे कमाने के लिए। इसलिए आप इस तरीके का उपयोग कर सकते हो। 

8. Reselling Business के जरिए Pinterest से करें कमाई

क्या आपने Reselling Business के बारे में सुना है?

यह एक काफी प्रॉफिटेबल बिजनेस है जिसके द्वारा आप Pinterest से पैसे कमा सकते हो। Reselling का अर्थ है पुनः बिक्री करना। इसके तहत किसी कंपनी से प्रोडक्ट खरीद कर तथा उसमे अपना मार्जिन जोड़कर उसे आगे कस्टमर को बेचा जाता है। अभी के समय में Meesho के द्वारा आप Reselling के द्वारा अच्छा पैसा कमा सकते हो।

Pinterest के माध्यम से Reselling Business शुरू करने के लिए आपको पहले किसी Reselling कंपनी को ज्वाइन करना होगा। अब आपको उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपने Pinterest Image/Short Video के साथ Pin करना होगा। अतः जब भी आपको Pinterest से कोई ऑर्डर मिलेगा तो आप उस ऑर्डर को बुक कर सकते हो। 

आखिर में जब कस्टमर के पास Order सफलता पूर्वक डिलीवर हो जायेगा तो कमीशन के रुपए में आपका पेमेंट 7 दिनों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में कंपनी द्वारा ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Reselling Business के बारे में अच्छे से समझने के लिए आप Youtube का सहारा ले सकते हो और घर बैठे सिर्फ अपने स्मार्टफोन की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हो।

अभी जानें: Telegram से पैसे कैसे कमाए

9. Image Selling करके Pinterest से पैसे कमाए

Pinterest का इस्तेमाल लोग मुख्य रूप से अलग अलग प्रकार Images Download करने के लिए करते है। ऐसे में यह आपके लिए एक अवसर है कि यदि आपको Photography का शौक है तथा आपको अच्छी अच्छी फोटो खींचना आती है तो आप Images Sell करके Pinterest के माध्यम से बेचकर पैसे कमा सकते हो। 

इसके लिए Pinterest पर अपना Account बनाए और उस पर अच्छी अच्छी तस्वीरें अपलोड कीजिए। अतः लोगों को आपकी तस्वीरें पसंद आयेंगी और अगर वह खरीदना चाहेंगे तो आपको जरूर अच्छे ऑर्डर मिलेंगे तथा आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो। Image Selling के साथ साथ आप Image Designing का काम भी कर सकते हो।

10. Refer & Earn की मदद से पिंटरेस्ट से कमाए पैसे

यदि आपने अपने Pinterest Account को अच्छे से Grow कर लिया है और आपके प्रोफाइल पर फॉलोअर्स की संख्या भी अधिक तो इसका फायदा जरूर उठाए पैसे कमाने के लिए। Refer & Earn एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा आप Referral Apps या Website के Link को Share करके आप पैसे कमा सकते हो।

इसके लिए आप Play Store से Referral Apps को Download कर सकते हो। इसके बाद इन ऐप्स के रेफरल लिंक को आपको अपने Pinterest प्रोफाइल में Image या Comment में Pin करना है। बाद में जब भी किसी के द्वारा इन ऐप्स पर आपके रेफरल लिंक से Sign Up किया जायेगा तो आपको प्रति रेफरल पैसे मिलेंगे। 

Refer & Earn के द्वारा पैसे कमाने के लिए आप PhonePe, Google Pay, Groww Upstox जैसे Apps का इस्तेमाल कर सकते हो। इसके अलावा आपको Internet पर ऐसे कई सारे Websites भी मिल जायेंगी जिनके द्वारा आप पैसे कमा सकते हो।

अवश्य जानें: गांव में पैसे कमाने का आसान तरीका

Pinterest से पैसे कमाने के लिए करें यह Planning 

यदि आप वाकई में Pinterest से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक सही Plan बनाना होगा जिसके आधार पर आपको काम करना होगा। प्लानिंग इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके बाद ही आपको समझ में आएगा कि आपका Pinterest Account पैसे कमाने के लिए Ready है या नही।

इसीलिए हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण Points बताए है जिनको Follow जरूर कीजिए। 

  • सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका Pinterest Account किस Niche पर आधारित होगा।
  • हमारा मानना है कि आपको ऐसी Niche से संबधित Pinterest Account बनाना चाहिए जिसे महिलाओं द्वारा अधिक पसंद किया जाए क्योंकि Pinterest का अधिकतर इस्तेमाल 76% महिलाओं द्वारा किया जाता है।
  • अब आपको अगले 3 से 6 महीने के लिए उसी Niche के अंतर्गत High Quality और Engaging Content अपने Pinterest Account पर Share करना होगा।
  • इसके अलावा अपने Pinterest Account को Professional Look दीजिए ताकि Audience आपके प्रोफाइल पर विजिट करना पसंद करें।
  • साथ ही अपने Pinterest Niche से संबधित अन्य Pinterest Account को भी Follow ताकि आपको पता चल सके कि आपके Competitor किस प्रकार से काम कर रहे हैं और आपको कैसे काम करना होगा।
  • आखिर में आपको निरंतर रूप से High Copyright Free Engaging Content अपने Pinterest Account पर पब्लिश करना होगा।

अतः इन पॉइंट्स को सही ढंग से फॉलो करने के बाद आप पैसे कमाने वाला Pinterest Account Setup कर सकते हो।

नया Pinterest Account कैसे बनाए?

यदि आपने पहले से Pinterest Account बना लिया है तो यह काफी अच्छी बात है। लेकिन अगर आपको नया Pinterest Account कैसे बनाए इसके बारे में पता नही तो आपको हमने नीचे कुछ आसान से Steps बताए है जिनको Follow करके आप New Pinterest Account बना सकते हो। 

Step 1:– सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर की मदद से या फिर Pinterest India के आधिकारिक वेबसाइट की मदद से Pinterest App को Download करके Install कर लीजिए।

Step 2:– इसके आप ऐप को अपने मोबाइल में Open करके अपनी ईमेल आईडी डालकर Continue के विकल्प पर क्लिक करें। 

Note: आप चाहे तो सीधे तौर पर Facebook या भी Google Account की मदद से Pinterest पर अपना अकाउंट बना सकते हो। इसके लिए आप इच्छानुसार किसी भी विकल्प पर क्लिक कर सकते हो।

Step 3:– इसके बाद अगले Page पर आपको Password डालकर Login पर क्लिक करना होगा।

Step 4:– अगले स्टेप में अब आपको अपना जन्मतिथि (Date of Birth) डालकर Continue के बटन पर क्लिक कर देना। 

Step 5:– आगे आपसे आपका नाम और Gender पूरा जायेगा। इसके लिए दिए गए विकल्प में से आपको सही Option को Select कर लेना है।  

Step 6:– अब अगले पेज पर आपसे आपके Interest के बारे में पूछा जायेगा। अतः दिए हुए विकल्प में से कम से कम 3 Categories का चयन जरूर करें।

Step 7:– इतना करने के बाद आपको Selected Categories में से 5 टॉपिक भी को Select कीजिए जिनमे आपकी रुचि हो।

Step 8:– आगे आपको कई सारे और भी विकल्प दिए जायेंगे जिनको फिलहाल के लिए आप Skip कर सकते हो।

Step 9:– इन सबके के बाद अपनी Gmail को Verify करने के लिए अपनी Gmail ID डालकर Send के विकल्प पर क्लिक कीजिए।

Step 10:– अंत में Gmail में जाकर संबंधित अकाउंट में Pinterest की तरफ से भेजी गई Mail से Gmail को Verify कर लीजिए। इस प्रकार आपका Gmail Verify हो जाएगा।

अतः इस प्रकार ऊपर बताए हुए सभी Steps को ध्यानपूर्वक फॉलो करने के बाद आपका नया Pinterest Account बन जायेगा।

Pinterest Board कैसे बनाए?

क्या आपको पता है कि Pinterest Board कैसे बनाए जाते है? अगर इस विषय में आपको जानकारी नहीं है तो हमने इसके बारे में नीचे आपको बताया है।

Step 1:– Pinterest App को अपने स्मार्टफोन में Open कर लीजिए। अब आपको ऐप के होम पेज पर नीचे की ओर बीच में एक Plus (+) का आइकॉन नजर आएगा जिसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा।

Step 2:– यहां आपको 2 विकल्प नजर आयेंगे Pin और Board का। यहां से आपको Board के Option पर Click कर देना है।

Step 3:– Pinterest में Board का मतलब Category से होता है। इसलिए अब आपको अपने Board को एक Title/Name देना होगा और Next के ऊपर क्लिक करना होगा।

Step 4:– अतः अब आपकी Pinterest Board/Category बन जायेगी और इसके बाद आप Pin भी Add कर सकते हो।

उम्मीद है आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Pinterest Board कैसे बनाए जाते है। आगे आपको यह भी बताया गया है कि कैसे आप Pinterest Pin भी Add कर सकते हो।

Pinterest पर Pin कैसे बनाते हैं?

हाल फिलहाल में जिन लोगों ने भी Pinterest App का उपयोग करना शुरू किया होगा उनको थोड़ा समय जरूर लगेगा इस एप्लीकेशन को अच्छे से समझने में। आपको बता दें कि Pinterest पर यूजर को Board और Pin क्रिएट करना पड़ता है।

ऊपर हमने आपको Board Create करने के बारे में बताया है। लेकिन यदि आप जानना चाहते हो तो कि Pinterest पर Pin कैसे बनाते हैं तो निम्नलिखित Steps को Follow कीजिए।

Step 1:– Pinterest App को सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके ओपन कर लीजिए और सबसे नीचे Centre में दिख रहे + Icon पर Click करें।

Step 2:– इसके बाद आपको Start Creating Now के अंतर्गत आपको Pin का आइकॉन का नजर आएगा जिस पर क्लिक करना होगा।

ध्यान दें: Pin का अर्थ Pinterest पर यूजर द्वारा Post किए जाने वाले Images, GIF, Short Videos से है।

Step 3:– अतः अब आप अपने Gallery या File से Pinterest पर Pin बना सकते हो।

इस प्रकार से आप भी उपरोक्त स्टेप्स को फॉलो कीजिए और अपने Pinterest Account पर Pin बनाए।

Pinterest पर कब और कितने पैसे मिलते हैं?

उपरोक्त बताए हुए किसी भी एक तरीके को यदि सही तरीके से आप Follow करोगे तो महीने के 50 हजार रुपए से अधिक की कमाई आप कर सकते हो। हमने Step by Step सारी चीजे आपको समझाई है। इसके लिए जरूरी है आपके Pinterest Account पर कम से कम 50 हजार फॉलोअर्स की संख्या जरूर होनी चाहिए तभी जाकर आप अच्छे पैसे कमा पाओगे।

पैसे कमाने के लिए Pinterest पर कितने Followers होने चाहिए?

अगर आपके Pinterest Profile पर 20 से 50 हजार Followers बढ़ जाते है तो इस लेख में बताए गए Top 12 तरीकों की मदद से आप काफी अच्छा पैसा हर महीने Pinterest App के जरिए कमा सकते हो। साथ ही आपके फॉलोअर्स जितने ज्यादा बढ़ते जाएंगे तो आपकी कमाई भी समय के साथ बढ़ती रहेगी।

पिंटरेस्ट से कमाने पर FAQs

Q1. क्या मैं Pinterest से पैसे कमा सकता हूँ?

जी हां, हमारे द्वारा पैसे कमाने के टॉप 10 तरीकों में से किसी भी तरीके को सफलतापूर्वक अपनाकर आप Pinterest से पैसे कमा सकते हो।

Q2. मैं Pinterest से पैसे कैसे निकालूं?

Pinterest आपको किसी भी तरह से भुगतान नहीं करता है। लेकिन ब्लॉग,एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर या फिर कोर्स सेलिंग द्वारा पैसे कमा सकते हो तथा इन पैसे को आप अपने अकाउंट में PayPal, Google Pay, PhonePe, Net Banking आदि द्वारा प्राप्त कर सकते हो।

Q4. मुझे Pinterest पर कितनी बार पोस्ट करना चाहिए?

दिन भर में कम से कम आपको 3 बार Pinterest पर Post करना चाहिए यानी कि Pin Add करने चाहिए।

Q3. Pinterest क्या काम करता है?

सरल शब्दों में Pinterest एक Photo और Video Sharing प्लेटफॉर्म है जहां से यूजर्स अलग अलग विषयों जैसे कि एजुकेशन, मोटिवेशन, बिजनेस, फिटनेस, मनी, नेचर आदि से संबंधित Wallpaper, Photos, Graphics, Short Videos और GIF डाउनलोड कर सकते है।

Q5. मुझे Pinterest पर कब पोस्ट करना चाहिए?

सुबह 8 से 10 बजे के बीच का समय, दोहपार को 1 से 2 बजे का समय तथा शाम के 7 से 9 बजे के बीच का समय Pinterest पर Post करने के लिए सबसे अच्छा समय है। क्योंकि इन तीनों ही समय में लोग लगभग खाली होते है और फोन का इस्तेमाल करते है।

निष्कर्ष 

Finally आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि Pinterest Se Paise Kaise Kamaye जा सकते है? इस विषय में हमने आपको विस्तारपूर्वक टॉप 10 तरीके बताए है जिनके द्वारा आप हर महीने 30 से 50 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हो।

अतः हम आप सभी से यही उम्मीद करते है कि आप सभी को आज हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी। यदि वाकई में आपको यह पिंटरेस्ट से पैसे कैसे कमाए लेख उपयोगी लगे तो इसे अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें। लेकिन फिर भी आपके मन में कोई संदेह हो तो आप Comment के माध्यम से हमसे पूछ सकते हो।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment