क्या आप कभी भी ऐसा चाहेंगे की आपका SMS या Call Logs अचानक से गायब ही जायें? नहीं न! मै और आप ये समझ सकते हैं की ये हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं!
आज मै बताऊंगा की (How To Create SMS Backup And Restore In Hindi?) SMS और Call Logs को Backup और Restore कैसे करें?
वैसे तो सभी लोगों को उनका Data प्यारा होता है! लेकिन कुछ लोगों के लिए उनके SMS और Call History बहुत ज्यादा मायने रखता है! इसलिए किसी दुर्घटनावश आप अपने SMS और Call Logs को खो ना दे इसके पहले इसका Backup बना लें।
हम जानते है कि कुछ चीजें करने से पहले उसे जाननी पड़ती है। इसलिए Backup बनाने से पहले ये जान लीजिए कि SMS और Call logs का Backup कैसे बनाया जाता है और उसे Restore कैसे किया जाता हैं?
How To Create Calls Logs & SMS Backup and Restore In Hindi?
जी हाँ, ऊपर के Paragraph में मैन Online SMS Backup के बारे में जिक्र क्यों किया। जरा सोचिए Mobile में Backup बनाने का क्या फायदा होगा। दुर्भाग्यवश कहीं आपका फ़ोन खो जाता है या फिर ख़राब हो जाता है, तो आप बस ये समझ लीजिए कि आपका सारा Data हाथ से गया।
तो इसी परेशानी से बचने के लिए मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि (SMS and Call Logs Ka Online Backup Kaise Banaye) और उसे Restore कैसे करें?
क्या आपको पता है, हाल ही में Xiaomi Mi A1 में Android Oreo (8.1) का Update आया था! जिसमे बहुत सारे Users का दावा है की इसे Update करने के बाद उनके सारे Messages Delete हो गए थे!
जी हाँ दोस्तों, यह घटना सिर्फ उन्ही लोगों के साथ नहीं हुआ था! बल्कि मेरे साथ भी यह घटना हो चूका है! वो तो शुक्र है की कोई Important Messages नहीं थे! वरना मुझे भी मेरे Important Messages से हाथ धोना पड़ जाता!
यही कारण है की मै यह जानकारी लेकर आया हूँ की (How To Create Online SMS Backup and Restore?) ताकि आपको भी मेरी तरह अपने Messages को खोना ना पड़ जाये! तो चलिए फिर Step-by-Step जानते हैं की SMS और Call Logs को Backup और Restore कैसे करें?
1. Download SMS Backup & Restore (Free)
सबसे पहले Smartphone के Google Play Store में जाइए! फिर वहां से SyncTech Pty Ltd के द्वारा बनाया गया SMS Backup & Restore का Free Version को Download और Install कर लीजिये!
आपकी सहुलिअत के लिए मैंने आपको ऊपर एक Link दिया है! जिसपर Click करके आप SMS Backup & Restore को Download कर सकते हैं!
2. Online SMS Backup के लिए Setup करें
इस Step में आपको मै पुरे विस्तार से बताने वाला हूँ! की इसकी Setup कैसे करें की यह App आपके सभी SMS का Automatic Backup ले सके!
जैसा की हर App का Setup करने के लिए उसे Open किया जाता है! उसी तरह इस App को भी Open करिए!
- जैसे ही आप App को Open करेंगे वैसे ही आपको GET STARTED का बटन दिखाई देगा! उसपर Tap (Touch) कर दीजिये!
- अब यह App आपसे कुछ Permission मांगेगा! तो आप उन सभी Permissions को Allow कर दीजिये ताकि यह एप्प आपके फ़ोन का Automatic Online SMS Backup ले सके!
- जैसे ही आप सभी Permissions को Allow कर देंगे Then आपको SETUP A BACKUP का विकल्प दिखाई देगा! तो Simply आप उसे OK कर दें!
3. अब SMS Backup Create करें
अब तक आपने App को Download कर लिया है और इसका Setup भी कर लिया है! अब हम जानते हैं की Google Drive पर Online SMS Backup Create कैसे किया जाता हैं!
तो सभी Screenshots को बारीकी से समझते है और SMS and Calls Backup Create करते हैं! आप चाहें तो इस Tutorial को पढ़ते-पढ़ते अपना SMS Backup बना सकते हैं!
- सबसे पहले आप ये निश्चित कर लें की आप किन-किन चीजों का Backup Create करना कहते हैं! जैसे की सिर्फ SMS का या Calls दोनों का! मै Recommend करूँगा की आप दोनों को Select करें!
- अब आपसे यह पूछा जायेगा की आप अपने SMS और Calls का Backup कहाँ पर बनाना चाहते है? जैसे की, Google Drive, Dropbox, OneDrive या फिर Phone में? मेरी राय माने तो आपके लिए Google Drive बेहतर विकल्प रहेगा!
- जैसे ही आप Google Drive के विकल्प को चुनेंगे वैसे ही आपको Log in होने के लिए कहा जायेगा! तो Simply आप LOG IN के बटन को Press कर दीजिये!
अगर आपने Smartphone में दो Account लॉग इन किया हुआ है तो उन दोनों में से किसी एक के लिए Permission को Allow करना होगा!
- अब आप अपने चुने हुए Google Account को Tick करके OK करिए!
- अब आपको इस Screenshot में दिख रहे ALLOW के बटन को Tap करना है! इसके बाद आप जिस Folder में SMS Backup को Store करना चाहते हैं उसे Select कर लीजिये!
बेहतर यही रहेगा की आप आने SMS और Calls के Backup के लिए एक Separate Folder बना लीजिये!
मै आपको अलग से Folder बनाने के लिए इसलिए कह रहा हूँ, ताकि आपको Restore करते वक़्त Files को चुनने में आसानी हो! Folder बनाने के लिए नीचे के Steps को Follow करिए!
3.1. Create SMS and Call Backup Folder
इसके लिए आपको ऊपर के Screenshot में Folder का विकल्प दिखाई दे रहा होगा! उस Option चयन कर उसमे प्रवेश करिए!
जैसे ही आप उस विकल्प में जाइएगा आपको ऊपर के Screenshot दिखाई देगा! जहाँ से आपको Create folder को चुनना है और उस New Folder का नाम देना है! जैसे की आप लिख सकते हैं (SMS and Call Backup) इतना लिखने के बाद OK कर दीजिये!
अब उस Folder को Select करने के लिए USE THIS FOLDER पर Tap कर दीजिये! अब आपके सभी SMS and Calls Backup Files सिर्फ उसी Folder में Save होंगे! इतना करने के बाद आप Save कर दिजीये!
3.2. Start Online SMS Backup Process
सारा Setup करने के बाद Backup की बारी आती है! तो चलिए ये भी देखते है Automatic SMS and Call Backup को चालू कैसे किया जाता है?
पिछले Screenshot के मुताबिक आप जैसे ही Save के Button को Press करेंगे! एक Prompt खुल जायेगा जिसमे लिखा होगा की आपके 30 दिन पुराने सभी SMS and Calls Backup Delete हो जायेंगे! तो आप इसे Yes कर दीजिये!
अब आप इस Process को Schedule कर सकते हैं! इसका मतलब की आपके चुने हुए समय के अनुसार Daily Automatic Backup Create हो जाएगा! साधारण तौर पर आप Daily के विकल्प को चुनकर एक Time को Set कर देने के बाद BACK UP NOW के बटन को Press कर दिजीये!
Finally, अब आपके मोबाइल के सभी Calls and SMS Backup शुरू हो जायेगा! कुछ देर आप देखेंगे की आपके सभी Backups Complete भी हो चुके है!
NOTE: यदि Backup Fail हो जा रहा है! इस परिस्थिति में आपको इस App की Settings में कुछ बदलाव करनी होगी!
इसके लिए आप इस App की Settings>Backup settings में जाकर Over Wi-Fi को Untick (Off) कर दीजिये!
4. Restore SMS and Call Backups
अब हम बेफिक्र हो चुके हैं! क्योंकि दुर्वग्यवाश अगर अब हमारे SMS और Call History Delete भी हो जाते हैं तो कोई बात नहीं! हम जब चाहे उन्हें वापस ला सकते हैं!
तो चलिए जानते है (How To Restore SMS and Call Backup in Hindi) मिट चुके SMS और Call logs को Restore कैसे करें?
- सबसे पहले आपको Option में जाकर Restore को चुनना है! जैसा की Screenshot में आप देख रहे हैं!
- उसके बाद अपने SMS and Call logs Backup Files के Location को चुन लीजिये जहाँ से आप Restore करना चाहते हैं! उदाहरण के नजरिये से, हमने Google Drive में Backup Create किया था इसलिए हम उसे ही चुनेंगे!
- अब आपको यह निश्चय करना है ही आप किन-किन चीजों को Restore करना चाहते हैं? इस Case में आप SMS और Call logs दोनों को चुनिए!
इतना करने के बाद आप Restore के बटन पर Click कर दीजिये! अब आप देखेंगे की यह App आपसे Settings में कुछ बदलाव करने के लिए Permission मांगेगा!
Temporary Base पर यह यह App इसे Default Message App के रूप में होना चाहता हैं! क्योंकि, Restore करने के लिए इस Setting को Yes करना जरुरी है! तो आप इसे YES कर दीजिये!
Default SMS का Permission देने के बाद आप देखेंगे की SMS and Call Backup Restore होना शुरू हो जायेगा! बस कुछ ही Seconds में ये Complete भी हो जायेगा!
5. Transfer SMS and Calls Backup to Others
क्या आपके पास और भी Smartphones हैं? और क्या आप Backup किये सभी SMS and Call Logs को उस Smartphone में Transfer करना चाहते हैं? तो यह भी संभव है!
तो चलिए फिर जानते हैं (How To Transfer Calls and SMS Backup To Other Phones In Hindi?) बैकअप को दुसरे मोबाइल में कैसे भेजें!
- यहाँ पर आपको Option में जाकर Transfer के विकल्प को चुनना हैं!
- उसके बाद आपको ये तय करना है की आप कौन से मोबाइल के Backups को किस मोबाइल में भेजना चाहते हैं? जैसे की, आप अगर अपने फ़ोन से दुसरे फ़ोन में Transfer करना चाहते हैं तो SEND FROM THIS PHONE को चुनिए! अन्यथा आप दुसरे फ़ोन से अपने फ़ोन में Transfer करना चाहते हैं तो RECEIVE ON THIS PHONE का चयन करें!
- अब आपको अपने फ़ोन के Wi-Fi को Enable करनी है! इसके पश्चात् आपके Mobile Screen पर दुसरा फ़ोन दिखाई देगा! अप उसका चयन कर सकते हैं! आगे का Process खुद-ब-खुद पूरा हो जाएगा!
इस तरह से आप किसी भी Android Phones के SMS और Call logs के Backup आसानी से ले सकते हैं! और Restore भी कर सकते हैं!
निष्कर्ष
आप तो जानते ही हैं की कब और किसका मोबाइल ख़राब या खो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं हैं! लेकिन सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है की कहीं हम अपने Important Data से हाथ न धो बैठें! इसलिए सतर्क रहने के लिए इन सब का पहले से ही Backup लेना ही समझदारी का काम है!
तो दोस्तों कैसी लगी आपको (How To Create SMS Backup And Restore In Hindi?) यह जानकारी? हमसे जरुर बताइए! आपसे अनुरोध है की आप भी अपने Messages and Call logs का Backup अभी तुरंत बना लीजिये!
यदि आपके मन में इस जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में बेफिक्र होकर पूछिये! और Post अच्छी लगी तो Like और Share करना न भूलिए!
यह Website आपके लिए तभी उपयोगी होगा जब आप इसे Ctrl+D दबाकर अपने Browser के Bookmarks में अभी इसे Save कर लेते हैं! इसे अभी Save करिए!
फिर मिलते हैं एक नयी जानकारी के साथ – Happy Moment
HI,
Superb Tips Provided
Thanks For Sharing
Your welcome…
Hi, Sir! Thanks for writing such a great Article. It helped me a lot.
Your most welcome Akshay…
I love this blog . This is one of the best blog i ever seen. It’s all about what i’m searching for. I love to read this blog again and again . Every time i enter this blog i get something new. This blog inspire me to write new blog.
Thank you… Your support is incredible…
Thanks for sharing good content.
Hi your content is very nice and design also. could you provide me the link of the theme which you are using?
Hi Subha…
Why not… This theme is called “Newspaper” made by tagDiv…
hi, wonderful, thanks for sharing
Your most welcome…
Nice Article, Thanks for sharing keep up the good work.
Aapka Shukriya…
Aapka yah post kafi achha laga isko share karne ke liye Dhnyabad.
Humare Blog Par Aapka Swagat Hai…
Excellent read, Positive site, where did u come up with the information on this posting? I have read a few of the articles on your website now, and I really like your style. Thanks a million and please keep up the effective work
Your welcome…
…thanks for supporting us…
Nice information Haseeb bhai kafi achhi jankari diya hai aapne bhai thanks you