VI Call Details 2024 | VI SIM की कॉल History कैसे निकालें (बिना OTP के)

September 2020 को Vodafone और Idea ने समझौता करके अपने Prepaid और Postpaid सेवाओं को VI SIM Card में बदल दिया। उस दिन से Vodafone Idea का आधिकारिक नाम “VI” गया।

इसलिए अब आपको Idea अथवा Vodafone की जगह VI Call Details निकालने की जानकारी लेनी पड़ेगी।

आप ज्यादा मत सोचिये, क्योंकि मै आपको VI Call History निकालने के सारे कारगर और नए तरीके बताने वाला हूँ। चलिए जानते हैं VI Call Details Kaise Nikale.

vi call details kaise nikale

एक मजेदार बात, मैंने इस पोस्ट में कुछ ऐसे Tricks भी बताया है, जिन्हें जानकर आप बिना OTP के किसी भी VI Number की Call History Check कर सकते हैं।

तो चलिए अब शुरू करते हैं।

EXTRA जानकारी: इस आर्टिकल के BONUS भाग में Call Details निकालने वाले Apps एवं VI Services के सभी ज़रूरी USSD Codes दिया गया है।

आप क्या-क्या जानेंगे?

VI Call Details Without OTP Verification | Vodafone Idea SIM Call History

vi incoming call details in hindi

लगता है आपके पास समय कम है। आप सीधे VI Call Details की विधि देख सकते हैं। डायरेक्ट Steps पर Jump करें »

सबसे पहले हम दो महत्वपूर्ण (Important) चीजों के बारे में जानेंगे। क्योंकि इन्हें जाने बगैर आपको Other और अपने Mobile Number की Last Call Details को Check करने में काफी Problem होगी।

VI SIM की Call History निकालने के लिए चीजें

किस भी Cellular की Call Summary निकालने के लिए आपके पास ये चीजें होनी चाहिए | इनके बगैर आप Last Call Details नहीं निकल पायेंगे |

लेकिन फ़िक्र की कोई बात नहीं, क्योंकि 2024 में ये Resources सबके पास मौजूद है;

  • एक iOS अथवा Android Phone
  • Mobile Internet और SMS Plan चालू होना चाहिए
  • OTP (केवल Official Method के लिए)
  • एक Laptop अथवा Computer (केवल Trace किये हुए Data देखने के लिए)
  • Email Address (Call Statement मंगवाने के लिए)
  • VI App (पहले इसका नाम My Idea और My Vodafone था)

लैपटॉप की जगह आप अपने Mobile से काम चला सकते हैं | लेकिन आपके पास एक Email ID होना चाहिए।

कृपया नोट करें: आप अधिकतम Last 6 Months की आने-जाने वाली Call List निकाल कर देख सकते हैं।

कितने तरीकों से VI नंबर की Call Details देख सकते हैं?

call history details vi sim trick

खोजबीन के दौरान मुझे YouTube और Google पर बहुत से फर्जी Methods और Tricks देखने को मिले | जो 2024 में बिल्कुल भी काम नहीं करते |

VI सिम की Call Records पता करने में केवल 6 कारगर तरीके हैं;

  1. SMS के द्वारा Email Statement मंगवाकर
  2. VI App में Login करके
  3. USSD Code को Dial करके
  4. Official Website अथवा Portal की मदद से
  5. SPY Apps और Online Tools की Help लेकर
  6. Network Provider से Call पर बात करके

ऊपर बताए गए तरीकों को मैंने खुद TRY करके आजमाया है | फ़िलहाल सिर्फ यही तरीके Work करते हैं।

याद रखिये: आप फालतू के Call Summary निकालने वाले तरीकों से सावधान (Alert) रहिए। इससे आपके Personal Data और Time दोनों की Misuse हो सकती है।

Vi की Call Details कैसे निकालते हैं – VI SIM Call History Check (Vodafone & Idea)

रिपोर्ट के अनुसार Vodafone और Idea के मिलने के बाद VI के कुल Subscribers की संख्या 269 Million+ (26 करोड़ 69 लाख से अधिक) हो चूका है | इसके कारण VI भारत का तीसरा (3RD) और दुनिया की छठा (6TH) सबसे बड़ा Telecom Operator बन चूका है |

Source: Wikipedia (September 2023)

आइये अब Step by Step जानते हैं, VI SIM की कॉल डिटेल कैसे निकाले।

Step #1. VI App में Email Register करिए

इस प्रक्रिया से VI Call Details देखने के लिए आपको Email Address को Link करना होगा | क्योंकि Call History की Statement आपके Email पर भेजी जाएगी |

हालांकि यह Process काफी आसान है |

my vi app call records

सबसे पहले VI App को ओपन करिए और “My Account” वाले विकल्प में जाइये | अगले Screen में आपको “Edit Profile” का एक Option दिखाई देगा | उसपर टच करिए |

vi call details kaise dekhe

अब आपको Email वाले बॉक्स में अपनी Email ID को डालकर ARROW पर टच करना है | फिर आपसे 4-Digit का OTP पूछा जायेगा |

कुछ ही मिनट में आपके Email पर एक OTP मिलेगा | उस OTP को Enter करके अपनी Email ID को ‘VERIFY’ कर लीजिये | आपका Email आपके VI SIM के साथ जुड़ जाएगा |

कोई दिक्कत है? इन STEPS को आसान करने के लिए VI App की Installation और Setup की प्रक्रिया देखिये।

Step #2. मोबाइल से ‘12345’ पर Message करें

मोबाइल में दिया गया SMS Application को खोलिए | अब एक FORMAT के अनुसार आपको “12345” पर SMS करनी है |

REMEMBER: आपको SMS उसी VI Number से भेजनी है जिसका काल Statement आप मंगवाना चाहते हैं।

12345‘ पर SMS भेजने का सही तरीका;

EBILL <space> महीने का SHORT नाम

vi call details sms method

उदाहरण (EXAMPLE) के लिए;

चलिए मान लेते हैं आपको 2023 के जनवरी (January) महीने की Call Statement मंगवानी है |

तब आप कुछ इस प्रकार से SMS लिखकर Send करियेगा;

EBILL JAN

ध्यान रखिए की महीने का नाम हमेशा अंग्रजी के बड़े अक्षर (CAPITAL LETTERS) लिखा होना चाहिए |

सहायता के लिए इस FORMAT TABLE को देखिये;

महीने का नामSMS करने का FORMAT
जनवरीEBILL JAN
फ़रवरीEBILL FEB
मार्चEBILL MAR
अप्रैलEBILL APR
मईEBILL MAY
जूनEBILL JUN
जुलाईEBILL JUL
अगस्तEBILL AUG
सितम्बरEBILL SEP
अक्टूबरEBILL OCT
नवम्बरEBILL NOV
दिसम्बरEBILL DEC

ज़रूरी जानकारी: आप वर्तमान Month की Call Records नहीं मंगवा सकते | आपक एक बार में केवल 1 Month की Statement पा सकते हैं | अधिकतम पिछले छः महीने की Last Call Details निकलना संभव है |

Step #3. Gmail अथवा Email Box को Open करिए

vi outgoing call email statement

SMS करने के बाद आपके ईमेल-बॉक्स में “EBILL” के नाम से एक Mail प्राप्त होगा |

इसी मेल के अन्दर PDF Format के रूप में Vodafone आइडिया SIM की Call Statement मौजूद रहेगा | लेकिन यह PDF File बिना Password के नहीं खुलेगा |

थोड़ा इन्तेजार करिए: Email Statement आने में 15-30 Minute लगा सकता है | इससे अधिक Time लगने पर कृपया Send किये हुए SMS फॉर्मेट को Check करे |

Step #4. Call Statement को Check करें

vi cellular call history online

अब आप PDF Statement को खोलिए | यहाँ आपसे Password डालने के पूछा जाएगा |

PDF PASSWORD:

[SIM Owner के नाम के प्रथम 2 SMALL LETTERS] + [मोबाइल नंबर का अंतिम 4 DIGITS]

उदाहरण से समझिए;

मान लीजिये VI SIM के मालिक का नाम “RAHUL KUMAR” तथा मोबाइल नंबर “7907052546” है |

इस परिस्थिति में आपका Password होगा: ra2546

सही तरीके से Password डालने पर आप PDF File के अन्दर VI Call Details को Duration और Calling Time के साथ देख सकते हैं |

महत्वपूर्ण: PDF Statement के केवल VI की Outgoing Call Details मिलेगा।



VI App में Call Details कैसे Check करें

भारत (India) के इन दोनों Cellular Company के Merge होने के बाद My Idea और My Vodafone App को बदलकर Vi App कर दिया गया है |

आइये Steps को जानते हैं |

Step 1. VI App को Install करें

VI SIM की Call Details कैसे निकाले

My VI App आपके Mobile में मौजूद Play Store पर आसानी से मिल जायेगा | वहां से आप इसे Download और Install कर सकते हैं |

इस Process को पूरा होने के बाद Application को Open करें | फिर VI Mobile Number को VERIFY करने के बाद सभी Permissions को ‘ALLOW‘ कर दें |

Step 2. VI App में Login करें

इसमें Login होने के लिए आपको अपने Mobile Number को OTP के द्वारा Verify करना होगा | अन्यथा इस माध्यम से VI Call Details आप Without OTP नहीं देख पाएंगे |

इसे नोट करिए: ध्यान रहे, यहाँ आप उसी VI सिम के Mobile Number को Enter कीजिए, जिसकी Call History निकालना चाहते हैं |

my vi app call history details online

दिख रहे BOX में मोबाइल नंबर लिखिए |

अब 10-Minute के अन्दर आपको एक OTP प्राप्त होगा | आपको उस OTP को Confirm Field में डालकर VERIFY करना है |

आपका VI Prepaid Number सत्यापित हो चूका है |

मुझे माफ़ कीजिये: फ़िलहाल Vodafone और Idea के इस VI App में यह Feature उपलब्ध नहीं है | कंपनी के अनुसार आने वाले समय में पिछले 6 Months तक की Call Statement Service को शामिल कर दिया जायेगा |

लेकिन एक मिनट, कॉल Statement देखने के अलावा इस Mobile App में आप VI Plans, Recharge History, और Active Packs की Details देख सकते हैं |




USSD Code से VI Call Detail Check करें

vi last call details ussd code

यह तरीका सबसे साधारण और आसान है | इसके लिए आपको Phone से केवल एक USSD Code को Dial करना है |

अपने Mobile के Dial Pad में जाकर नीचे दिए Code पर Call करिए |

Last 3 Call Details USSD Code: *199*2*3#

इसे डायल करने पर आपको VI सिम की Last 3 Call Records और अंतिम 3 SMS Details की जानकारी मिल जायेगी।



VI की Website पर Call History देखने का तरीका

vi cellular call details prepaid

एक बार फिर मुझे माफ़ करिए,

फ़िलहाल Vodafone Idea के Official Portal पर Login करने की सुविधा Available नहीं है | लेकिन इनके दावे के अनुसार अगले कुछ महीने में इस Service को चालु कर दिया जाएगा |

मै 100% तत्पर हूँ,

यह सेवा चालू होने के बाद इस Information को Update करने वाला हूँ | इसकी खबर आप Comment में देकर मेरी Help कर सकते हैं |

तबतक आप दुसरे Methods से जानिए VI Call Details Kaise Nikale



बिना OTP के VI SIM की Online Call Details देखना है? जानिए कैसे देखें

इस तरीके में OTP की ज़रूरत नहीं होती है |

मेरा मतलब आप Without OTP अपने Prepaid तथा Postpaid दोनों प्रकार के VI SIM Card की सभी Outgoing और Incoming Calls को Live Track कर सकते हैं |

Online Call Detail निकालने वाले Websites की खासियत;

  • Calls और Messages के History को देख सकते हैं
  • WhatsApp, Facebook, Tinder, Skypes Chats इत्यादि को पढ़ सकते हैं
  • Call Recordings कर सकते हैं
  • Location Tracking की सुविधा
  • Mobile के Gallery में मौजूद Photos और Videos को Monitor कर सकते हैं

ध्यान दीजिए: ऑनलाइन Call Summary निकालने का यह एक Premium तरीका है | इसका इस्तेमाल FREE में नहीं कर सकते हैं | लेकिन कुछ टूल्स 12-घंटे से 2-दिन तक का FREE Trial देते हैं |

आइये अब इसे इस्तेमाल करने के Steps जानते हैं |

Step 1. XNSPY Website पर जाएँ

vi online call history without otp

एक हफ्ते की Research के बाद यह मुझे सबसे Trusted वेबसाइट लगी | क्योंकि बाकी Tools के मुकाबले इसके Users, Reviews और Downloads की तादाद सबसे ज्यादा है |

सबसे पहले इस Website पर आपको Signup करके इनके किसी एक Plan को Buy करना है |

Step 2. XNSPY App को Download करें

vi call history kaise nikale software

साइन अप करने के बाद Registered Email पर इसको Download करने के लिए एक Link दिया जायेगा | यह Android तथा iOS दोनों Phones के लिए उपलब्ध है |

अब आपको XNSPY Application को अपने Friend, Child, Girlfriend अथवा Wife के मोबाइल में चुपके से Install कर दीजिये |

फिर मांग रहे सभी Permissions को ‘ALLOW’ कर दें |

Step 3. Activation Code को Enter करें

यह Code आपके Email में मिलेगा | इस Code को डालकर XNSPY Software को Activate करिए |

vi call history details app

इसके बाद आपको इन 4 Additional Settings को ALLOW करनी होगी;

  • Accessibility Setting
  • Usage Data Access
  • Notification Access
  • Device Administrator

सभी Settings को अनुमति देने के बाद आप उस Mobile Phone को Remotely Monitor कर सकते हैं |

LIVE Monitor करने के लिए आपको Mobile/Laptop के ब्राउज़र से XNSPY Account में Login करना होगा | फिर आप सारी Activities पर नज़र रख पायेंगे |

आपके लिए: Installation प्रक्रिया की Detailed Instruction के लिए इस Complete Guide को देखें |

ज़रूरी डिस्क्लेमर: मेरी टीम कभी भी इस तरह के Software इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते | क्योंकि Personal Data को बिना इजाज़त Access करना हमारी Policy के खिलाफ है |


इन्हें भी जानिये,


SPY App से Call History Details कैसे Track करें

इसे आप Secret अथवा Hack वाला तरीका बोल सकते हैं | क्योंकि इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं |

इस ख़ुफ़िया Hack से आप बिना OTP के किसी दुसरे Smartphone की Call Logs के साथ Call Recording भी सुन सकते हैं |

आप इन 5 मशहूर SPY Apps को TRY कर सकते हैं;

  • XNSPY (इसके बारे में बता चुका हूँ)
  • Cocospy
  • mSpy
  • FlexiSPY
  • KidsGuard by ClevGuard

Google की Policy के अनुसार ये एप्लीकेशन आपको Play Store पर नहीं मिलेंगे | इन्हें इनके Official Website पर Sign in करके Download करना होगा |

SPY अप्प से Vodafone Idea Call Details निकालने का 4-Step Process;

  • इनके Website पर एक नया Account बनाकर Sign Up करिए
  • Application को Download करके Target Mobile में इनस्टॉल करें
  • अप्प में Email और Password डालकर Login करके छोड़ दीजिये
  • घर बैठकर सारी Activities को Track करिए

यहाँ गौर करिए: किसी दुसरे के Smartphone में इसे Install करना कोई आसान काम नहीं है | यह काम आपको ख़ुफ़िया तरीके से करनी होगी |

इस तरीके से आप All Time की Call History देखने के साथ-साथ Location, Message Chats इत्यादि भी Check कर सकते हैं |

एक खुशखबरी: यह ट्रिक Prepaid और Postpaid दोनों प्रकार के Vodafone Idea सिम की Last Call History निकालने में कारगर है |



कस्टमर केयर के द्वारा VI Call History पता करें

vi sim call history

जब सारे Methods काम नहीं करते तब यह Trick काम आता है | बस आपको अपने Network Provider के शिकायत संपर्क से बात करनी होती है |

VI का शिकायत Helpline No: 198 (Toll Free)

लेकिन एक बात याद रखें,

कस्टमर Support से बात करते समय आपके पास SIM Owner की कुछ Personal Details होनी चाहिए | क्योंकि Customer Verification के बिना वे लोग Personal जानकारी नहीं देते हैं |

सुनिश्चित करें कि क्या आप ये जानते हैं;

  • SIM किसके नाम से है
  • VI SIM के Owner का निवास पता
  • Last Recharge की History (ज़रूरत पड़ सकती है)

इस Trick से आप पिछले 6 Months तक का Call Statement अपने Registered Email Address पर मंगवा सकते हैं |

एक तरीका है: सभी Personal विवरण आपको VI App के अन्दर My Account विकल्प में मिल जायेगी |


इन्हें भी जानिये,


बोनस जानकारी – VI Call History Details Online

इस भाग में हम दो Extra मगर उपयोगी Information के बारे में जानेंगे |

  • VI सिम Card के ज़रूरी USSD Codes और Contact Details
  • सभी कारगर VI Call Details Apps की List

यह जानकारी VI Cellular के सभी Prepaid और Postpaid Users के लिए है |

महत्वपूर्ण USSD Codes और Contact Numbers

नीचे दिए गए सभी Helpline Numbers एवं USSD Codes को मैंने VI की Official Site से लिया है | इसलिए आप बेफिक्र होकर इन्हें Dial कर सकते हैं |

यह Update की गयी Latest जानकारी है | फ़िलहाल सभी Numbers चालु हैं |

Numbers और CodesDial Function
199Customer Care
198Complaints Helpline (शिकायत)
9654297000WhatsApp Contact
18001234567MNP (Mobile Number Portability)
155223Value Added को Deactivate करने के लिए
1909DND (Do Not Disturb) को चालु/बंद कराएं
*199*2#Balance और Usage की जानकारी
*199*2*2#Internet Usage का ब्यौरा
*199*3*4#Email ID Update करने के लिए
*199*2*5#अंतिम 5 दिन की Latest Recharge Details पायें
*199*1#Best Offers की जानकारी पायें

इस Table को 27 दिसम्बर 2021 के दिन Update किया गया था | नए बदलाव आने पर इसे फिर से Update किया जायेगा |

Call History निकालने वाले Apps और Softwares 

नीचे दिए गए कुछ Apps से आप किसी दूसरे Telecom Company के Other Number की Call List निकाल सकते हैं |

ये रहे सबसे (Popular) लोकप्रिय Call Statement पता करने वाले Applications;

कॉल डिटेल App का नामबनाने वाला कंपनीDownload
VI AppVodafone Idea Limitedबता चूका हूँ
Phone ViliPassionate AndroidenG-Play Store
Mubble AppMubbleबंद हो चूका है
KidsGuard ProClevGuardMore information

DISCLOSURE:
KidsGuard एक Premium App है | इसे आप FREE में Download नहीं कर सकते है | इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका Plan खरीदना होगा |



VI Call History Check FAQs

नीचे मैंने कुछ Frequently Asked Questions शामिल किया है | क्योंकि अभी तक मैंने इन Topics के बारे में बात नहीं किया है |

सारी बुनियादी बातें जानने के वास्ते आइये इनपर भी एक नज़र डाल लेते हैं |

क्या Vodafone और Idea का नाम VI Telecom कंपनी है?

हाँ यह बात 100% सही है | इन दोनों Company का (Merger) समन्वय 2018 में होने के उपरांत इनके नामों को 7 सितम्बर 2020 को बदल दिया गया | अब इनका नाम VI Company हो चुका है | इसका Legal नाम Vodafone Idea Limited है |

क्या किसी दुसरे Vi Number की Call Details देखना संभव है?

हाँ बिलकुल देख सकते हैं | हालाँकि यह एक कठिन काम है | क्योंकि Other Number की Call Statement देखने के लिए SPY Apps अथवा Software की ज़रूरत पड़ सकती है |

CALL History देखने का कितना Charge लगता है?

सभी Official Method जैसे की Online Portal, Vi App, Network Provider और SMS वाले तरीके से FREE में निकाल सकते हैं | दूसरी तरफ Call Details App एवं Online Tools के लिए Charges लग सकते हैं |

क्या हम बिना OTP के Call Records देख सकते हैं?

हाँ बिलकुल Check कर सकते हैं | इसके लिए आपको SPY App अथवा Unofficial Techniques की सहायता लेनी पड़ेगी |

क्या आप Incoming Call Details निकाल सकते हैं?

आधिकारिक तरीके से नहीं | अधिकांश Cellular Company की Service के अंतर्गत आप केवल Outgoing Call History निकाल सकते हैं |

निष्कर्ष

आखिर में एक बात साफ़ कर देना चाहता हूँ,

आईडिया, Vodafone अथवा VI Number की Last कॉल डिटेल Check करना कोई बड़ी बात नहीं है | यह काम कोई भी Non-Techie व्यक्ति भी कर सकता है |

लेकिन Official Technique के अलावा Without OTP वाले तरीके में आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी |

एक और महत्वपूर्ण चीज़,

सभी Telecom Company अपनी सेवाओं (Services) को बेहतर करने के लिए बदलाव (Change) करती रहती हैं | हो सकता है भविष्य में Outgoing एवं Incoming Call History देखने की Official तरीका बदल जाए |

अब आपका (Time) समय है, सारे Methods में आपको सबसे बेहतरीन VI कॉल डिटेल्स निकालने का तरीका कौन सा लगा? मुझे Comment करके बताइए।

यहाँ ध्यान दीजिये, क्या आपके मन में VI Call History निकालने से संबंधित Confusion है?

तो फिर देर किस बात की, आप मुझसे कोई भी Question बेफिक्र होकर पूछ सकते हैं। VI Call Details Kaise Nikale

मै आपके प्रश्न का उत्तर पूरे विस्तार से देने वाला हूँ।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

1 thought on “VI Call Details 2024 | VI SIM की कॉल History कैसे निकालें (बिना OTP के)”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel