DIGITAL Marketing क्या है – पूरी जानकारी

क्या इस साल (2021) में Digital Marketing करना सही है | क्या बिना English जाने Digital Marketing Career में सफल होना संभव है |

बिलकुल संभव है | यह काफी आसान भी हैDigital Marketing Kya Hai

लेकिन कैसे?

शुरुआत (Planning) से लेकर कामयाबी (Success) तक, सबकुछ पुरे विस्तार (Details) से बताऊंगा | उदाहरण के साथ आपको Practical तरीके से Guide भी करूँगा |

एक GOOD NEWS, आपको यह Premium ज्ञान बिलकुल FREE में मिलने वाला है |

चेतावनी, यह पोस्ट केवल ऐसे लोगों के लिए है;

  • जो अपने Career को लेकर Serious हैं
  • जिनको सही तरीके Digital Marketing सीखनी है
  • जिन्हें एक साल के अन्दर Success हासिल करनी है

मै हसीब आलम (Haseeb Alam) चार सालों से इस Industry में हूँ | फ़िलहाल मै 5+ Blogs और 4 Instagram Pages को सफलतापूर्वक Manage कर रहा हूँ |


मैं अकेले इतना सबकुछ कैसे कर लेता हूँ?

चौंकिए मत, यह कोई Rocket Science नहीं है | मै आपको भी तमाम Killer Tips और New Strategies बताने वाला हूँ |

WARNING: इस पोस्ट में ऐसे राज (Secrets Formulas) बताये गए हैं जिनको FREE में कोई नहीं बताता है |

what is digital marketing in hindi

आपको बेहतर GUIDE करने के लिए मैंने इसकी पूरी जानकारी (A-Z Information) दिया है |

  • Digital Marketing क्या है?
  • Digital Marketing करने की शुरुआत (Planning) कैसे करें?
  • FREE में Digital Marketing कहाँ से सीखें?
  • Hindi और English में उपलब्ध सभी FREE Digital Marketing कोर्स
  • India की Best Digital Marketing Institutes

चलिए शुरू (Start) करते हैं |

IMPORTANT:
यह पोस्ट आपके लिए Life Changing साबित हो सकती है | आपको EXPERT बनाने के लिए मैंने अपने Experience, Past Data और Future Scope के आधार पर Digital Marketing का पूरा Knowledge दिया है |

आप क्या-क्या जानेंगे?

Digital Marketing Basics in Hindi – Complete Guide

digital marketing basics in hindi

किसी भी मैदान में उतरने से पहले उसके बारे में अच्छी जानकारी होना बहुत ज़रूरी है |

क्योंकि अधूरा ज्ञान हमेशा हानिकारक होता है |

इस Industry में जल्दी सफल (Successful) होने के लिए आपको इन आवश्यक (Important) चीजों को समझना होगा;

  • (What is) Digital Marketing क्या है?
  • इसके कितने Types होते हैं?
  • इसे करने के फायदे (Benefits in Hindi)
  • भविष्य (Future) में इसकी मांग (Scope)
  • औसतन वेतन (Average Salary)
  • इस Industry में Career कैसे बनायें, इत्यादि |

आइये सारे पहलुओं (Terms) को बारीकी से समझते हैं | यह जानकारी Career शुरू करते समय आपके काम आएगी |

DIGITAL Marketing क्या है?

किसी भी उत्पाद (Product) अथवा सेवा (Service) को Digital Channel/Devices के माध्यम से प्रचार (Promote) करने की तरीके (Strategy) को Digital Marketing कहा जाता हैं |

इन उदाहरण (Examples) से समझिये;

  • TV पर किस वस्तु का विज्ञापन (Advertisement) दिखाना
  • Radio पर प्रचार प्रसार (Promotion) करना
  • Email के द्वारा Marketing करना
  • Video Platform पर अपने Product का प्रचार करना
  • Social Media पर Ads दिखाना

आसान (Easy) शब्दों में Digital Marketing का मतलब;

मान लीजिये आपके पास किताब (Book) की एक दुकान (Shop) है | प्रचार (Promotion) के लिए आप अपने दुकान का विज्ञापन TV और Social Media पर चला रहे हैं |

इस प्रकार से आपके Advertisement चलाने के लिए डिजिटल माध्यम का Use हो रहा है | इसलिए आप इसे “डिजिटल मार्केटिंग” कह सकते हैं |

REMEMBER THIS:
Digital Channel के अन्दर Mobile, Television, Computer, Social Media, Email इत्यादि आते हैं |


Sahil Khanna – What is Digital Marketing in Hindi

Digital और Internet Marketing में अंतर

अधिकतर लोग इन दोनों को एक (Same) समझते हैं | लेकिन गौर करने पर इनमे हल्का सा अंतर (Difference) दिखाई देगा | 

Digital MarketingInternet Marketing
इसके अंतर्गत Digital Channel की मदद से Customer को प्रभावित किया जाता है | इसके अन्दर Internet भी आ जाता है |इसे दूसरा नाम Online Marketing भी है | इसके तहत Web के ज़रिये Marketing की जाती है |
इसके माध्यम: TV ads, Digital billboards, Radio spots, SMS texts, SEO, Email etc.इसके माध्यम: SEO, Emails, PPC, Social Media, Content, Web etc.

KEEP IN MIND:
Digital Marketing करने के लिए Internet की कोई आवश्यकता नहीं होती है | वहीँ दूसरी तरफ Online Marketing बगैर Internet के संभव नहीं है |

Digital Marketer कौन है?

इस Expertise का बिल्ला (Badge) लगाना आसान नहीं है | क्योंकि Digital Marketing अपने आप में एक दरिया (Industry) हैं | जहाँ YouTube, SEO और Blogging अलावा और भी बहुत कुछ है |

कुछ लोग दो-तीन चीजें सीख कर खुद को Digital Marketer समझने लगते हैं |

अब मेरा ही Facebook Profile देखिये;

digital marketer kaise bane haseeb alam

तो क्या मै भी एक Digital Marketer हूँ?

फिफ्टी-फिफ्टी

क्योंकि फ़िलहाल मेरे पास इसकी गहरी जानकारी (Deep Knowledge) नहीं है | अभी मुझे काफी कुछ सीखना बाकी है |

एक Successful Digital Marketer कैसे बनें?

what is digital marketing in hindi

खुद को एक सफल Digital Marketer बनाने के लिए Blogging और SEO के अलावा आपको इन Skills की Complete Knowledge लेनी जरुरी है;

  • PPC Ads
  • Social Media Marketing
  • Email Marketing
  • A/B Testing
  • Sales Funnel इत्यदि |

एक बड़े T-Shaped Digital Marketer के पास अपनी Industry और उसके अंदर की चीजों की Complete जानकारी होती है |

मेरा एक काम करेंगे?

भविष्य (Future) में यदि कोई खुद को इस Field का बादशाह (Master) बोले तो उनसे इन Skills के बारे में अवश्य पूछिये |


इन्हें भी जानिये,


DIGITAL Marketing के प्रकार

types of digital marketing in hindi

यह एक बहुत बड़ी Industry है | इसी वजह से मुझे लगा इसके बहुत से Types होंगे | लेकिन Neil Patel (Popular SEO Expert) के द्वारा Online एवं Offline को मिलाकर इसे 11 Categories में बाँटा गया है |

डिजिटल मार्केटिंग के मुख्य प्रकार (TYPES);

  • Pay-Per-Click (PPC)
  • Search Engine Optimization (SEO)
  • Content Marketing
  • Social Media Marketing
  • Email Marketing
  • Affiliate Marketing

आइये अब इन Types के महत्व (Importance) को आसान उदाहरण (Examples) के साथ समझते हैं |

Search Engine Optimization (SEO)

google serp in digital marketing

SEO का मतलब अपने Content/Blogs को Search Engines (Google, Bing, Yandex etc.) को समझने के लिए बेहतर (Optimize) करना |

SEO का मुख्य उद्देश्य Search Engine से ज्यादा से ज्यादा FREE Traffic लाना होता है | इसे हम “Organic Traffic” भी कहते हैं |

SEO करने के कुछ Basic तरीके
  • अपने Blog Post में Keyword का इस्तेमाल करना
  • दुसरे वेबसाइटों पर Link बनाना
  • वेबसाइट की Loading Speed को Fast करना
  • On-Page SEO के साथ High Quality Content लिखना
  • और भी बहुत कुछ |

SEO को इस Industry की रीढ़ की हड्डी (Backbone) माना जाता है | इसे सीखने के लिए Content Writing से शुरुआत करनी पड़ती है |

Pay-Per-Click (PPC)

ppc advertising in digital marketing

Pay Per Click को Search Engine Marketing भी कहा जाता है | जहाँ SEO में Free Traffic लाया जाता है | वही दूसरी तरफ PPC में पैसे खर्च करके Traffic लाते हैं |

SERP में ऊपर दिखने के लिए इसमें आपको SEO के जैसी मेहनत नहीं करने पड़ती है | बस आपको हर एक Click का पैसा Pay करना होता है |

इसमें तीन लोग शामिल (Involve) होते हैं;

  1. Advertiser – जिनके द्वारा Ads को दिखाया जाता है 
  2. PPC Network – जहाँ पर Ads को Manage किया जाता है
  3. Consumer – जिन्हें Ads दिखाई देता है |

दूसरे शब्दों में आप इसे खर्च करो Customer लाओ भी कह सकते हैं |

Popular PPC Networks
  • Google Ads
  • Microsoft Bing Ads
  • AdRoll
  • Facebook Ads

इनके अलावा Twitter, LinkedIn, Instagram और Pinterest जैसी बड़ी Social Sites पर भी PPC Ads चलाया जाता है |

Content Marketing

what is content marketing in hindi

यह भी एक Marketing Strategy होता है | जिसमे अपने Business के लिए अलग-अलग प्रकार के Content को बनाकर Online Channels पर Share किया जाता है |

उदाहरण से समझिये;

आपने Social Media पर किसी Brand अथवा Influencer के कुछ Post अथवा Ads ज़रूर देखा होगा | दरअसल वे लोग भी Content Marketing ही कर रहे हैं |

Digital सामग्री (Content) के प्रकार
  • Videos
  • Social Media Post
  • Infographics
  • Blog Posts etc.

आजकल तो बड़ी-बड़ी कंपनियां Advertisement दिखाने के बजाय Content Marketing कर रही हैं | इसमें Blogging सबसे ज्यादा Popular है |

Social Media Marketing

Statista के अनुसार 2020 (Q2) तक अकेले Facebook के ही 2.7 Billion (270 करोड़) Monthly Active Users हो चुके हैं | यह आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है |

social media marketing guide in hindi

Social Media Platform पर अपने Product/Brand का प्रचार करना अथवा अपने Audience के साथ जुड़े रहने की योजना को Social Media Marketing कहते हैं |

इसे संक्षेप में SMM कहा जाता है | दूसरे शब्दों में इसे आप SMM का Full form कह सकते हैं |

सबसे अधिक Use होने वाले Social Networks
  • Facebook
  • Instagram
  • Twitter

इनके अलावा Pinterest, LinkedIn और YouTube भी एक तरह के Social Media Platform हैं |

Video Marketing

video marketing kya hai

केवल 30 दिनों में Buffer ने अपने YouTube Subscribers और Views दोनों को 59% (e.g. 50K से 70K) तक Grow किया था |

Video Marketing करने के लिए YouTube दुनिया का #1 Platform हैं | सभी बड़े Brands और Influencers यहीं पर खुद को Promote करते हैं |

फ़िलहाल YouTube Channel को Grow करना थोड़ा मुश्किल हो गया है | लेकिन नामुमकिन नहीं |

Video Marketing क्या है?

किसी भी प्रकार की जानकारी (Information) अथवा सामग्री (Content) को Video Format के रूप में Share करने की प्रक्रिया को Video Marketing कहते हैं |

यह भी Content Marketing का एक भाग (Category) है | 

Popular Video Sharing Platforms
  • YouTube
  • Vimeo
  • Facebook Watch
  • IGTV
  • Dailymotion

आजकल Short Videos का काफी Trend चल रहा है | इसलिए Moz, MX Takatak, Reels इत्यादि को भी Video Share करने वाला Platform कहा जाएगा |

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing सबसे तेजी से Grow करने वाली Industries में से एक है | United State में अभी तक इसके लिए USD 6.82 Billion (5 खरब से अधिक) खर्च किये जा चुके हैं | यह आंकड़ा 2022 तक 8.2 Billion Dollars तक पहुँचने वाला हैं |

affiliate marketing strategy on instagram

किस भी दूसरे Brand अथवा Person के Product/Service को Sell करवाने की प्रक्रिया को Affiliate Marketing कहते हैं | इसके बदले में आपको कुछ Commission मिलता है |

उदाहरण के लिए;

मेरे पास एक Mobile है और मै उसे 5000 रुपये में बेचना चाहता हूँ | मैंने एक व्यक्ति को कहा, मेरे Mobile को तुम Sell करवा दो | इसके बदले मै तुमको 10% Commission दूँगा |

काम पूरा होने पर मुझे उसको 500 रुपये (5000×10/100) Commission के रूप में देना होगा |

इस Model में तीन लोग होते हैं;

  1. Merchant – जिसका Product होता है
  2. Affiliate Marketer – जो Sells लाकर देता है |
  3. Customer – जो उन Products को खरीदता है 

Online दुनिया में Merchant अपने Affiliate Partner को एक Unique Affiliate Link देता है | ऐसा सभी Sells को Track करने के लिए किया जाता है |

बस यही Affiliate Marketing का खेल है |

कुछ Experts के अनुसार यह Industry भविष्य (Future) में काफी तेजी से Grow करने वाली है |

Digital Marketing के अन्य प्रकार
  • Apps Marketing
  • Mobile Marketing
  • TV marketing
  • Radio marketing

ये तीनो भी Digital Marketing के Types के अन्दर ही आते हैं | परन्तु इनकी ज़रूरत (Need) कम मामलों में पड़ती है |

एक आंकड़े के अनुसार पिछले दो वर्षों में Email Marketing को Upselling के लिए काफी Use किया जा रहा है | यहाँ तक की इसे Future कर सबसे बड़ा Marketing Tool माना जा रहा है – Digital Marketing in Hindi


सभी Types को इस Video में विस्तार से समझिये |

The Digital Gaurav – Types of Digital Marketing in Hindi

DIGITAL Marketing के अनोखे फायदे (Benefits)

benefits of digital marketing in hindi

COVID-19 जैसे महामारी के बाद इसकी मांग (Demand) पहले से काफी बढ़ गयी है |

भविष्य (Future) में भी सबसे अधिक इसी की Demand होने वाली है | कम खर्च में अनमोल Benefits देखकर हजारों Companies अपने Business को Online चलाना शुरू कर दिया है |

इसका मतलब, जितने ज़्यादा Online Business किये जायेंगे उतने मात्रा में Digital Marketers की ज़रूरत भी पड़ेगी |

आप भी तैयार हो जाईये | ये फायदे आपको भी मिल सकते हैं – Benefits Of Digital Marketing in Hindi

नौकरी का अवसर (Job Opportunity)

सिर्फ एक वाक्य में कहूँगा |

DIgital Marketing को अच्छे से सीखने के बाद आपको Future में कभी भी खाली नहीं बैठना पड़ेगा |

क्योंकि तमाम बड़ी कम्पनियाँ एक अच्छे Digital Marketer की तलाश में हैं | बस आपको एक Professional Resume के साथ Apply करनी होगी |

इस Report को देखिये;

Statista के अनुसार 2025 तक भारत में Internet Users की संख्या 974.86 Million (97.4 करोड़ से ज्यादा) के आंकड़े तक पहुँच जाएगा |

इसी कारण सभी बड़ी Companies ने अपने बिज़नेस को Digital Channel पर लाना शुरू कर दिया है |

क्या आप तैयार हैं?

सच कह रहा हूँ | हम सबके लिए यह एक सुनहरा अवसर है | क्योंकि इस हुनर (Skill) को आप FREE में सीख सकते हैं |

लेकिन एक मिनट,

  • Salary कितना मिलेगा?
  • Free में कहाँ से सीखेंगे?

औसतन वेतन (Salary) को जानकर सच में आप चौंक जायेंगे | इसकी पूरी जानकरी इसी Post में मिलेगी |

सीधी पहुँच (Direct Approach)

benefits of online marketing in hindi

आप Digital Marketing की मदद से दूसरे देश (Country) में बैठे व्यक्ति को अपना सामान बेच सकते हैं |

लेकिन कैसे?

सटीक विज्ञापन (Filtered Ads) की मदद से |

इसे ऐसे समझिये;

अमेरिका में Jordan नाम का एक 24 साल का आदमी है | जिसको Britannia Biscuit पसंद है | जिसने Stanford University से पढ़ाई की है |

इन तमाम Data के आधार पर आप अपने Product को Direct उस व्यक्ति को दिखा और Sell कर सकते हैं | 

ज़रा ठहरिये,

ऐसा आप तभी कर पाएंगे जब आपको Online Marketing का ज्ञान होगा |

कम खर्चा (Low Cost)

Offline मार्केटिंग में आप किसी विशेष Age और Gender के व्यक्ति को Direct विज्ञापन (Advertisement) दिखाना संभव नहीं है |

आपने इन्हें ज़रूर देखा होगा;

  • चौराहे पर लगे बड़े-बड़े Billboard विज्ञापन
  • Train और Bus में सटे Pamphlets
  • गांव में दीवार (Wall) और बिजली के खंभे पर सटे Posters

इस तरह के विज्ञापन सभी लोगों को दिखाई देता है |

मान लीजिये आप लड़कियों की जुती (Sandals) का विज्ञापन चला रहे हैं | तो बेहतर होगा को आप इसे केवल लड़कियों को दिखाएँ | ऐसे में आपके प्रचार (Advertisement) का खर्च (Cost) कम हो जाएगा |

लेकिन अफ़सोस, Offline Marketing में हम ऐसा नहीं कर सकते |

इसलिए Marketing का खर्च बढ़ जाता है |

लेकिन Digital Marketing में ऐसा नहीं है | इसमें आप Targeted Customer को अपने Ads दिखा सकते हैं |

यहाँ तक की जितने लोगों को Advertisement दिखेगा केवल उतने ही पैसे लगेंगे |

असीमित कमाई (No Income Limit)

Adam Enfroy जो Oakland के रहने वाले हैं | मात्र 2 साल के भीतर इन्होने Affiliate Marketing से हर महीने $80,000+ (55 लाख से ज्यादा) कमाना शुरू कर दिया है |

adam enfroy blog income report in hindi

वहीँ दूसरी तरफ, Harsh Agarwal हमारे India के निवासी हैं | ये भी 35 लाख से ऊपर ($50000+) हर महीने Earn कर रहे हैं |

सबसे ख़ास बात;

सारे नए और पुराने Digital Marketers का Income हर महीने बढ़ते जा रहा है |

ये सब इनके Affiliate Marketing Skill के दम पर हो रहा है |

और ये लोग भी इंसान हैं |

इसलिए आप भी Digital Marketing Hindi में सीख कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं |

दूर तक पहुँच (Global Reach)

OFFLINE Marketing में क्या है |

आपको उस जगह (Place) पर जाना पड़ता है जहाँ आपके Targeted Customer निवास करते हैं |

धरेलू (Domestic) बाज़ार के लिए यह संभव है | जो की काफी सीमित (Limited) है |

ऐसे में क्या करेंगे,

जब आप एक छोटी Company चला रहे हैं | आपका Marketing Budget भी कम है | फिर भी आप अपने समान को दुसरे देशों (Countries) में बेचना चाहते हैं |

क्या यह ऑफलाइन संभव है?

नहीं ना |

लेकिन Digital Marketing में यह 100% संभव है | इसकी मदद से Business की दोगुना Growth के लिए आप लगभग सबकुछ कर सकते हैं |

उदाहरण के लिए:

  • किसी भी देश (Country) में अपना सामान बेच सकते हैं |
  • घर बैठे अपने Product की विज्ञापन (Advertisement) दिखा सकते हैं
  • बाहरी Country से Payment ले सकते हैं
  • और भी बहुत कुछ |

यह बिलकुल भी सीमित नहीं है |


इनके अलावा Complete Benefits को Details में समझिये |

WsCube Tech – Benefits of Digital Marketing in Hindi

भविष्य में इसकी मांग (Future Scope)

इसके बिना भविष्य (Future) में मार्केटिंग करना लगभग असंभव है | यह बात कोरोना महामारी ने साबित कर दिया | 

Social Beat के एक Report के मुताबिक 85% से अधिक Brands ने पिछले कुछ वर्षों से Digital Media का सहारा लेना शुरू कर दिया है |

सबसे अधिक इन चीजों (Areas) पर काम किया जा रहा है;

  • Social Media Marketing
  • Blogging के माध्यम से Content Marketing
  • SEO
  • Email marketing
  • Search Engine Marketing

समय के साथ इनका Demand काफी तेजी से बढ़ते ही जा रहा है |

digital marketing kya hai hindi

इस आंकड़े को देखिये,

एक Report के अनुसार यह Industry हर साल 10% (औसतन) की तेजी से आगे बढ़ रही है | अनुमान के आधार पर यह 2025 तक 11.83% CAGR की रफ़्तार से 1,33,921 करोड़ रुपये के आंकड़े को पर करने वाला है |

Source – Economics Time

2021 के शुरुआत तक इस Industry का आकर (Size) रुपये 75,952 करोड़ से अधिक था |

आप भी देख रहे हैं | कई गुना तेजी से Digital Marketing Industry आगे बढ़ रही है |

लेकिन आपको क्या करना है?

ज्यादा Growth और Demand मतलब ढेर सारे Jobs का अवसर |

बस आपको इनमे से किसी एक Skill को सीख कर उसमे Expert होना है | इसके बाद आपका Career सुरक्षित जाएगा |


MUST WATCH: यह 2-मिनट का विडियो आपकी ज़िन्दगी बदल सकता है |

Future Scope (Sahil Khanna) – Digital Marketing Kya Hai

Digital Marketers की वेतन (Salary)

क्या आपको पता है?

पिछले पांच सालों में अधिकांश लोग Digital Marketing की मदद से लखपति और करोड़पति बनने तक का सफ़र तय किया है |

Experts लोगों के मुताबिक यह Industry पूरी तरीके से Future Proof माना जा रहा है |

आपका SALARY इन दो (2) चीजों पर निर्भर करता है;

  1. आप किस Company को Join करने जा रहे हैं 
  2. आपका Experience कितना है

इन दोनों के अलावा Digital Marketing Salary को आपके Job Role और Job Position के अनुसार तय किया जाता है |

Job RoleSalary Range (Annual)Experience
Digital Marketing Manager4 Lacs – 18 Lacs3 – 7 years
SEO specialist2.2 Lacs – 8 Lacs1 – 4 years
SMM Manager2.5 Lacs – 4 lacs0 – 3 years
Search Engine Marketer3 Lacs – 7.5 Lacs0 – 3 years
Content Marketing Manager3 Lacs – 10 Lacs2 – 5 years
Email Marketer2.5 Lacs – 7 Lacs1 – 5 years
इस Chart में वार्षिक वेतन (Annual Salary) दिखाई गयी है | सभी वेतन भारत (India) के अनुसार दिए गए हैं |

हालांकि कोविड-19 के कारण Salary में काफी गिरावट देखने को मिली है | लेकिन समय के साथ यह वापस अपने स्थान पर आ जायेगा |

एक बात ध्यान रखें,

शुरुआत थोड़ा छोटा हो सकता है पर अंत हमेशा बड़ा ही होगा |


Average Salary in India – What is Digital Marketing in Hindi

Digital Marketing में Career कैसे बनाएँ

सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है, क्या इसमें Career बनाना सही है?

बहुत से आंकड़े (Past Data) आंकड़ें और अध्ययन (Study) को देखकर इसे भविष्य (Future) का सबसे तेजी से Grow करने वाली Industry बताया जा रहा है |

Digital Marketing Positions के लिए Indeed (Job Portal) पर India में फ़िलहाल 8000 से ज्यादा Opening Jobs मौजूद हैं |

Data – January 2021

ये तो केवल Indeed का Data है | भारत के लोक्रप्रिय Naukri.com, LinkedIn और Monster India जैसे दुसरे Job Sites पर हर महीने हजारों Jobs Post किये जाते हैं |

अब आप बेफिक्र होकर इस Field में करियर बना सकते हैं |

हालांकि इसमें Career बनाना उतना भी मुश्किल (Hard) नहीं हैं | बस एक रणनीति (Strategy) बनानी होगी | जिसकी Help से आप सही Direction में चलकर जल्दी से एक सफल Online Marketer बन सकेंगे |

Digital Marketing में Career बनाने के लिए इन 10 Golden Rules को Follow करे;

  1. Digital Marketing के Basics का समझिये
  2. अपना Blog शुरू (Start) करें
  3. SEO में महारथ (Expertise) हासिल करिए
  4. Google और Facebook Advertising सीखिये
  5. Google Analytics को अच्छे से समझिये
  6. किसी Successful Marketer को अपना Mentor बनाइये
  7. सभी Latest Trends से हमेशा Updated रहिये
  8. सीखना कभी बंद मत करिए
  9. हो सके तो कहीं Internship करें
  10. Freelance Job के रूप में अपना Career Start करिए

इनमें सबसे अहम Blog बनाकर Content Writing करने की Practice करना है | ऐसे में आपको SEO का Complete Knowledge हो जाता है |

इसके बाद Advertising और Social Media Marketing की तरफ जाना Best Plan माना जाता है |


इन्हें भी जानिये,


Digital Marketing Kaise Kare – Step by Step Guide

किसी काम को केवल शुरू (Start) करना काफी नहीं है | बल्कि सही तरीके से शुरुआत करना बेहद ज़रूरी होता है |

ऐसा करना से कम समय में अच्छे परिणाम (Results) दिखाई देने लगते हैं |

यह बात Digital Marketing Course सीखने में भी Apply होती है |

लेकिन इसकी शुरुआत कैसे और कहाँ से करें?

आइये जानते हैं |

सीखने से शुरुआत करें

सफल लोगों के मुताबिक सबसे पहले हमे सीखना (Learning) प्रारंभ करनी चाहिये |

किसी महापुरुष ने कहा है,

First Learn Then Earn

इसका साफ़ मतलब “पहले सीखो फिर कमाओ” होता है | यह बात 100% सत्य है जितना आप सीखेंगे उतना ही ज्यादा आप कमाएंगे |

क्या शुरुआत में मुझे Blogging करनी आती थी?

बिलकुल नहीं |

मैंने भी सीखने से ही शुरुआत करी थी | आज मै इस मैदान (Field) में माहिर हो चूका हूँ |

क्या आपको पता है?

मैंने आज तक एक भी Courses नहीं किया है | जो कुछ भी मैंने सीखा है सब FREE में सीखा है |

लेकिन कहाँ से?

आगे बढ़ते रहिये | सब पता चल जाएगा |

किस तरह के चीज़ (Skills) को सीखें

10TH Class से ही मुझे Blogging से काफी लगाव था | इसलिए मैंने इसे ही सीखना ठीक समझा |

आपके मामले कुछ और हो सकता है | हो सकता है आपको कुछ और पसंद हो | उदाहरण के लिए;

  • Search Engine Optimization (SEO)
  • Affiliate Marketing
  • YouTube
  • Search Engine Marketing
  • Social Media Marketing

वही चीज़ सीखिये जिसे करने में आपको मज़ा आता है | जिसमे आपको रूचि (Interest) दिखता है |

PRO TIP:
बाकी लोगों से एक कदम आगे बढ़कर उसी चीज़ (Skill) को सीखिये जिसकी भविष्य में अधिक मांग (Demand) होने वाली है |

अभ्यास (Practice) करते रहें

online marketing learning and practice

सीधी बात | सिर्फ सीखते रहने से काम नहीं चलेगा |

उसको Apply भी करना पड़ता है |

क्योंकि सीखना एक Theoretical ज्ञान है | असली Knowledge उस चीज़ को वास्तव में (Practically) करने पर मिलता है |

Digital Pratik बोलते हैं,

Learn, Apply & Share!

इसका मतलब “सीखो, करो और दूसरों को बताओ!

इस वाक्य से क्या सीखने को मिला?

आपको किसी भी हाल में Apply और Execute करना पड़ेगा | यदि आपको सच में उस Field में कामयाब (Successful) और माहिर (Expert) बनाना है |


Real Life Example:

मैंने 2016 में अपना पहला Blog Post लिखा था | तब मुझे लिखना नहीं आता था | फिर भी मैने हार नहीं माना |

इस पुराने Post को देखिये,

अब एक नज़र इसी Post पर डालिए | मुझे तो ज़मीन और आसमान का फर्क (Difference) दिखाई दे रहा है |


वैसे आपको कितना अंतर दिखाई दिया?

कमेंट में बताइए |

IMPORTANT:
जब तक आप Apply नहीं करेंगे तब तक आप सही से नहीं सीख पायेंगे |

सही Platform को चुनिए

digital marketing kya hai

यह Step सबसे ज्यादा Important हैं |

क्योंकि यहीं पर काफी लोग गलती कर बैठते हैं | सही Platform चुनने का मतलब अपने अन्दर के Talent को पहचानना होता है |

आपका सही कदम ही आपका अच्छा भविष्य तय करता है |

इसलिए आपको उसी Platform को चुनना है जो आपके लिए सही है | जिसमे आप दिल से माहिर हैं |

इसको मैं या कोई दूसरा व्यक्ति नहीं बता सकते | आपको इसे खुद पहचानना होगा |

लेकिन मै आपको TIPS दे सकता हूँ |

हम तीन सबसे मशहूर Platform की बात करेंगे | साथ में यह भी जानेंगे की यह किस तरह को लोगों के लिए Perfect माना जाता है |

यह आपको Right Decision लेने में काफी मदद करेगा – Online Marketing in Hindi

Blogging

digital marketing blogging in hindi

अमित अग्रवाल (Amit Agarwal) भारत के पहले और सभी बड़े Bloggers में से एक हैं | ये शुरू से ही लिखने में माहिर हैं |

क्या इनको Music Company खोलना चाहिए था?

बिलकुल नहीं |

अगर वे ऐसे करते तो शायद उसे अच्छे से नहीं चला पाते |

बिलकुल उसी तरह Blogging यह सबके लिए नहीं हैं | यह केवल इस तरह के लोगों लिए Best माना जाता है;

  • जिनको लिखने में मज़ा आता है
  • जो लोग Writing सीखना चाहते हैं
  • ऐसे लोग जिनको लिख कर अपने Talent को Share करना पसंद है
  • जिन्हें SEO से काफी लगाव है
  • या फिर जिनको Blogging से Affiliate Marketing करनी है

क्या आप भी ऐसे लोगों में से आते हैं? 

इसे आपको खुद तय (Decide) करना होगा | शांति से कही एक जगह बैठिये और अपने अन्दर झाँक कर देखिये | आपको पता चल जाएगा |

यदि ऐसा है तो फिर Blogging आपके लिए Best है |

YouTube

youtube video marketing in hindi

भारत में JIO के आने के बाद YouTube और Video Content का Craze सातवें आसमान पर पहुँच गया है |

सबसे ख़ास बात,

Statista के एक Report के मुताबिक YouTube पर हर मिनट 500 घंटे (Hours) से ज्यादा समय (Length) का वीडियो Upload होता है |

YouTube की Growth देख रहे हैं आप |

इस तरह के तमाम आंकड़े (Data) को देखते हुए भविष्य में YouTube और Short Videos की Popularity काफी तेजी बढ़ने वाली है |

लेकिन एक मिनट,

सिर्फ Trend को देखकर फैसला लेना सही नहीं है |

अंतिम निर्णय (Decision) लेन से पहले आपको खुद से कुछ सवाल करने होंगे;

  • क्या आपको Video बनाना पसंद है?
  • क्या आप Video Editing करते समय Bored महसूस नहीं करते?
  • क्या आपके अंदर Creativity है?
  • क्या आप सही से बोल पायेंगे, इत्यादि |

अगर आपके अन्दर ये सब है तो फिर YouTube आपके लिए बना है |

इसे अपने दिमाग में बैठा लीजिये,

आपके अन्दर कुछ नया करने की कला (Creativity) होना बेहद ज़रूरी है | तभी आप जल्दी से अपने YouTube Channel को Grow कर पाएंगे |

Instagram

instagram marketing kya hai in hindi

Instagram अपने Story और Reels वाले Features की वजह से काफी लोकप्रिय है | फ़िलहाल इसे Social Media Marketing करने के लिए Best जगह माना जा रहा है |

तो क्या Instagram आपके लिए ठीक है?

जवाब से पहले ये समझिये,

Instgram का User Base काफी बड़ा है | लेकिन YouTube की तरह इसका इस्तेमाल (Use) सभी लोग नहीं करते हैं |

यह इस तरह के Content के लिए Best माना जाता है;

  • Short Videos
  • हंसी मज़ाक (Humorous) वाली चीजें
  • Instagram Stories
  • Motivational और Educational Photos
  • Memes और Photography इत्यादि |

अधिकांश मामले में Instagram पर इसी तरह के Content Viral होते हैं | यदि आप ऐसे Content बना सकते हैं तो यह आपके लिए Best Paltform है |

कुछ TIPS आपके लिए,

यहाँ जल्दी से Success पाने के लिए इन Skills पर काम करिए;

  • Unique Image Creation
  • Creative Video Editing
  • Hashtag Strategy, etc.

शुरूआत में आपको थोड़ा Difficult लगेगा | परन्तु समय के साथ सबकुछ आसान हो जाएगा |

GOOD NEWS:
आप Instagram का सारा काम Mobile से कर सकते हैं | क्योंकि इस Application को खास Mobile के लिए ही बनाया गया है | 


इन्हें भी जानिये,


किसी एक चीज़ में Expert बनें

what is digital marketing in hindi

एक बहुत ही मशहूर (Famous) लाइन है,

Riches Are In The Niches

MEANING: सारे अमीर (Richest) लोग किसी एक Topic के बादशाह (Expert) होते हैं |

कई सारे रिपोर्ट के मुताबिक इस बात को 100% सत्य माना गया है |

आपको भी इसी Rule को Follow करनी होगी | यकीन मानिये ऐसा करने से भविष्य में आपकी ज़िंदगी बदल जायेगी |

इन हकीक़त उदाहरण (Real Life Example) से समझिये,

Sourav Rana

ये भारत के SEO Expert में से एक हैं | इसी कारण लोग इनको SEO Rana के नाम से जानते हैं | इन्होने NDTV और Media.net जैसी विशाल Companies में काम किया है |

बड़ी-बड़ी कंपनियाँ इनको SEO Consultant के रूप में Hire करती हैं | इनकी एक दिन की कमाई $1000 (73000 हज़ार रुपये) से ऊपर है |


Sourav Rana Interview – Digital Marketing Kya Hai

Digital Pratik

इनको लोग Indian Garyvee के नाम से जानते हैं | इनको Personal Branding का पूरा ज्ञान है | ये लोगों को खुद को Brand बनाने के लिए Strategies सिखाते हैं |

इनकी Life Story काफी प्रेरणादायक है | इन्होने अपने Career की शुरुआत Call Center Job से किया था | काफी मेहनत करने के बाद आज ये इस मुकाम हैं |

आज इनके पास पैसों (Money) की कोई कमी नहीं | यहाँ तक की इनके पास Apple के सारे Products मौजूद हैं |


Digital Pratik Interview – Digital Marketing in Hindi

Brian Dean

इन्हें कौन नहीं जानता |

ये Backlinko के Founder हैं | इनके Blog के लगभग सारे Keywords गूगल के Top Positions पर Rank करते हैं |

FORBES और Inc. जैसी बड़ी Websites इनको SEO Expert और Genius मानती हैं | इन्होने Ph.D से SEO Guru बनने तक का लम्बा सफ़र तय किया है |

ये अपने Blog का साथ YouTube पर भी Advanced SEO Tips देते हैं | Brian अपने SEO Course से लाखों रुपये की कमाई (Earning) करते हैं |


Brian Dean’s Latest Video – Digital Marketing Kya Hai

तो आपने इन लोगों से क्या सिखा?

देखिये | सबकुछ एक दिन में हासिल नहीं किया जा सकता | किस खास विषय में Expert बनने के लिए दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है |

ये लोग अपने मेहनत (Hard Work) और ज्ञान (Expertise) के बदौलत नाम (Fame) और पैसा (Money) दोनों कमा रहे हैं |

ये सब आप भी कर सकते हैं |

बस आपको लगातार मेहनत (Hard Work) करनी होगा | मेहनत को ही अपना असली दोस्त मानना होगा |

लगातार खुद को Improve करते रहें |

Digital Marketing एक ऐसा मैदान है जहाँ आपको हमेशा Updated रहना होगा | आपको लगातार खुद को पहले से बेहतर बनाना पड़ेगा |

क्योंकि इस Field में लगभग हर दिन नई चीजें सुनने को मिलती हैं |

इस उदाहरण से समझिये,

शुरुआत में Google इतना Advance नहीं था | इसे पहले से बेहतर (Improve) करने के लिए बहुत से Features और Updates लाए गए |

Google के बड़े Algorithm Updates;

  • 2011 – Panda
  • 2012 – Penguin
  • 2013 – Hummingbird
  • 2015 – Mobile Friendliness
  • 2015 – RankBrain
  • 2018 – Medic
  • 2019 – BERT Update
  • 2020 – SMITH Algorithm

इनके अलावा 2017 से Google साल में कई बार Core Updates करता है | ये बदलाव आगे भी जारी रहेंगे |


Google Algorithm Updates – What is Digital Marketing in Hindi

इतना कुछ करने के बाद Google दुनिया का #1 Search Engine बन पाया है |

अब आप बताइए,

इतने सारे Changes किस लिए जाते हैं?

मेरे हिसाब से बेहतर बनाने के लिए | लेकिन आपको क्या लगता है?

Comment में बताइये |

आपको भी Google की Strategy को खुद पर Apply करनी होगी |

आपको हर दिन नया सीखते रहना होगा |

एक सफल Digital Marketer का यही पहचान होती है | वे लोग खुद को हमेशा Updated रखते हैं |


इन्हें भी जानिये,


Digital Marketing Kahan Se Sikhe – FREE Resources

हम Course सीखने की Planning करना और उसमे Expert बनना जान चुके हैं |

अब बारी आती है इसपर अमल (Execute) करने की |

क्या आप उत्सुक हैं?

चलिए सारे तरीके से जानते हैं बिलकुल FREE में Digital Marketing कहाँ से सीखें |

FREE में YouTube पर सीखिये

youtube par digital marketing hindi me

आज की तारीख में कुछ भी सीखने के लिए YouTube सबसे बढ़िया जगह है | यहाँ Comedy और Education से लेकर Online Marketing Courses तक सबकुछ उपलब्ध (Available) हैं |

लेकिन सावधान,

आपको YouTube पर भारी मात्रा में वाहियात Channel मिलेंगे | ये लोग अपने Views और Earning बढ़ाने के चक्कर में आपको केवल गुमराह करना जानते हैं |

आप बेफिक्र होकर इन Hindi Channels पर सीख सकते हैं | मैं भी अपने Knowledge को इन्ही Channels से Gain करता हूँ |

DigiSkills

digital marketing kya hai in hindi

इस Channel पर आपको Paid Courses बिलकुल मुफ्त में मिलेंगे |

सबसे ख़ास बात,

तमाम Course और इसके Lessons हिंदी भाषा में Step by Step Guide के साथ उपलब्ध हैं |

यहाँ पर मौजूद कुछ Courses जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं;

  • Digital Marketing Complete Course
  • Complete SEO
  • Creative Content Writing
  • Freelancing Course
  • WordPress

तो बस शुरू हो जाईये | Beginner से Expert बनने तक मत रुकिए |

mrvyas affiliate blogging youtube channel

आप इन Hindi YouTube Channels को भी देख सकते हैं | यहाँ से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा;

  • MR VYAS
  • WsCube Tech
  • The Nitesh Arya
  • Kaushal Tips
  • Amit Tiwari
  • Pritam Nagrale

ये सभी मेरे पसंदीदा Youtubers हैं | क्योंकि यहाँ पर भरोसे करने वाली Strategy बताई जाती हैं | 

क्या आप English समझ लेते हैं?

मेरी आपसे गुज़ारिश है | आप इन Channels को ज़रूर Follow करें | यहाँ की जानकारी किसी Premium Course से कम नहीं है |

  • Backlinko
  • Nathan Gotch
  • Ahrefs
  • Ankur Aggarwal

Digital Marketing Blogs को Follow करें

ये बात 2017 की है,

जब YouTube उतना Popular नहीं था | तब इतने सारे YouTubers नहीं थे | इसी कारण वहां इतने अच्छे Content नहीं थे |

उस वक़्त मै Blogs को पढ़कर सीखा करता था | शुक्र है वही Blogs आज भी मौजूद हैं |

आप भी इन Hindi Blogs को Follow कर सकते हैं – Digital Marketing in Hindi

Hindi Me Help

rohit mewada hindi me help blog

इसे Rohit Mewada के द्वारा Manage किया जाता है | तीन साल पहले इन्हें India का Top Hindi Bloggers में से एक माना जाता था |

मेरे नज़र में ये आज भी #1 हैं | मैंने इनको ही अपना Blogging Guru मानता हूँ |

ROHIT सर की सबसे ख़ास बात,

इनके Blog के नाम की तरह इन्हें Help करने में काफी मज़ा आता है | सच में ये एक अच्छे इंसान हैं |

Hindi Me Help पर ये Blogging से जुड़े सारे Topics को Share करते हैं |

इसके अलावा अप इन Blogs को भी पढ़ सकते हैं:

  • Support Me India
  • inHindiHelp
  • ShoutMeHindi

क्या आप English पढ़कर समझ लेते हैं?

आप इन Blogs को आज से ही पढ़ना शुरू कर दीजिये | क्योंकि यहाँ पर Expert के द्वारा Online Marketing के बारे में लिखा जाता है | 

  • Backlinko
  • Ahrefs Blog
  • Moz
  • Neil Patel

इन्हें दुनिया के तमाम बड़े Bloggers और Digital Marketers पढ़ते हैं |

Facebook Groups को Join करिए

digital marketing hindi me help facebook group

यह मेरा Favorite जगह है |

क्योंकि यहाँ पर आपको अलग-अलग जगहों से हर तरह के Marketers और Bloggers मिल जायेंगे | ये लोग समय-समय पर नए Tips और Strategies बताते रहते हैं |

कोई Question हो या फिर Doubt, आप बेफिक्र होकर इनसे पूछ सकते हैं |

Facebook पर कुछ मशहूर Hindi में Blogging और SEO Groups मौजूद हैं | आपको इन्हें आज ही Join कर लेनी चाहिए |

HMH | Hindi Me Help

इसे मेरे Ideal (रोहित मेवाडा सर) ने 13 Aug 2015 में बनाया था | आज इसमें 24 हज़ार से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं |

यह मेरा Favorite Group है |

कुछ अन्य Digital Marketing Groups जिनको मैंने Join किया हुआ है;

  • SPDJ Group
  • Mrvyas
  • Blogging QnA Soldiers
  • Blogging Adda
  • Guide Blogging
  • Blogging Lift by Sumit Sao
  • Master Blogging

Forums में अपने Doubt को Clear करें

hindi blogging forum by support me india

क्या आपके मन में कोई ऐसा सवाल है जिसका जवाब कहीं नहीं मिल रहा है?

इन Forums पर जुड़िये | जवाब मिल जायेगा |

मेरी सलाह के अनुसार आपको यहाँ पर अवश्य ही Account बनाना चाहिए;

सवाल-जवाब (Q&A) के लिए यह सबसे बढ़िया जगह है | यहाँ आप अपने सारे Doubts को अनुभवी (Experienced) लोगों से पूछ सकते हैं |


इन्हें भी जानिये,


Free Digital Marketing Courses – Hindi and English

काफी मशक्कत करके मैं इन Digital Marketing Course को चुना है | क्योंकि ये किसी Premium Course से का नहीं है |

सबसे ख़ास बात,

तमाम कोर्स Hindi और English दोनों भाषा (Language) में मौजूद हैं |

आपको जिस भाषा में ज्यादा पकड़ है उसी Laguage में सीखिये | ऐसे में आप Lessons को आसानी से समझ पायेंगे |

PLEASE NOTE:
किसी भी Website पर Lessons शुरू करने से पहले आपको वहाँ Account बनाना होगा | इसके लिए आपको केवल एक Email Address की ज़रूरत पड़ेगी |

LearnVern Online Marketing Courses

digital marketing in hindi by learnvern

यहाँ के Teacher कमाल के Training देते हैं | यहाँ आपको Business से लेकर Coding तक हर प्रकार के Courses बिलकुल FREE में मिल जायेंगे |

केवल इतना ही नहीं,

Course को Complete करने के बाद आप Certificate भी ले सकते हैं |

एक और कमाल की बात,

Quiz के साथ सारे Lessons आपको Hindi भाषा में Step by Step सिखाये जायेंगे | यहाँ तक की PDF Format में Notes भी दिए जाते हैं |

Free Digital Marketing Course

learnvern digital marketing tutorial in hindi

इस कोर्स में आपको डिजिटल मार्केटिंग के आसान Tutorials और Guide के साथ A-Z Knowledge मिलेगा |

इसका Syllabus काफी तगड़ा है |

इसमें अभी तक 1000 से ज्यादा Students जुड़ चुके है | इसे 4.1 Stars से ज्यादा Ratings भी मिली है |

इतना सबकुछ FREE में मौजूद है |

Udemy Digital Marketing Courses

udemy online marketing course in hindi

इसे पूरी दुनिया जानती है |

फ़िलहाल यहाँ पर 130K (1 लाख 30 हज़ार) से ज्यादा Courses लगभग सारे Languages में मौजूद हैं | यहाँ India के अलावा पूरी दुनिया (World) के लोग सीखने आते हैं |

Udemy पर Hindi में मौजूद कुछ बेहतरीन Courses;

Complete Digital Marketing in Hindi

digital marketing basics in hindi by sorav jain

इस Course को Sorav Jain ने बनाया है | ये भारत के Top Instagram Influencers में से एक माने जाते हैं |

यह बिलकुल Free में मौजूद है |

आप इन्हें भी मुफ्त में Enroll कर सकते हैं;

  • Digital Marketing Strategy
  • SMstudy Digital Marketing Associate certification
  • SEO Training Course by Moz

हालांकि ये अंग्रेजी भाषा में है | लेकिन Top श्रेणी में आते हैं |

Hello Veeru Digital Marketing Course

what is digital marketing in hindi by hello veeru

40+ Modules के साथ इस Course का Curriculum काफी ज़बरदस्त है | इसे खासकर Beginners के लिए बनाया गया है | ताकि कोई भी नया आदमी इसे Easily समझ सके |

इतने सारे Premium Benefits के बाद भी यह बिलकुल FREE में उपलब्ध है |

लेकिन एक गड़बड़ है |

यह Hindi में नहीं है | आपको इसे English में सीखना पड़ेगा | फिर भी कोई दिक्कत नहीं होगी यदि आप थोड़ा बहुत अंग्रेजी जानते हैं |


Veerander Chowdary – Digital Marketing Kya Hai

Alison Free Online Courses

alison free online marketing courses

यहाँ पर मुफ्त में हजारों Courses मौजूद हैं | इसलिए Alison को Free Courses का भंडार कहा जाता है |

आपको एक मज़े की बात बताता हूँ |

आपको बिलकुल मुफ्त में Certificate भी मिलेगा |

क्या बात है | तो देर क्यों कर रहे हैं | यहाँ जाईये और अपने मन पसंद की चीज़ को सीखिये |

Alison पर Available कुछ बेहतरीन कोर्स;

  • Google Analytics
  • Online Marketing And Advertising Course
  • Google AdSense
  • Copywriting for Conversions
  • YouTube Marketing
  • Diploma in Google Ads

यहाँ भी एक बड़ी समस्या है |

आपको अंग्रेजी में सीखना पड़ेगा | यहाँ हिंदी भाषा में नहीं सिखाया जाता है |

SEMrush Academy

semrush online marketing academy and exams

वैसे तो SEMrush एक Keyword Research Tool के नाम से मशहूर है | लेकिन कुछ साल पहले से इन्होने Academy की शुरुआत की | जहाँ पर आप मुफ्त में Online Marketing के Fundamentals सीख सकते हैं |

सीखने के बाद आप Exam Pass करने पर Free में Certificate ले सकते हैं |

आपको इन Fundamentals को सीखना चाहिए;

  • Social Media Toolkit
  • SEO Fundamentals
  • Keyword Research
  • Link Building

यहाँ से मैंने Keyword Research सीख कर Certificate लिया था | मुझे काफी अच्छा Experience मिला |

Coursera Online Marketing Courses

coursera par online course kaise kare

यहाँ पर आपको Teachers का Support काफी अच्छा मिलता हैं |

क्योंकि यह पर Illinois, Duke, Stanford और Penn जैसी बड़ी-बड़ी Universities के शिक्षक के द्वारा Training दिया जाता है |

यहाँ पर भी Hindi Language का समस्या है | यहाँ भी आपको English में ही सीखना पड़ेगा |

लेकिन Coursera के Free Trial वाले Courses भारत के Paid से बेहतर होते हैं;

  • Digital Marketing Specialization (University of Illinois)
  • Search Engine Optimization (SEO) Specialization (University of California)

ये आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं | यदि आप हल्का-फूलका अंग्रेजी समझ लेते हैं |

Ahrefs Academy

ahrefs par digital marketing kaise kare

Ahrefs को दुनिया का #1 Keyword Research Tool माना जाता है | मैं भी इसी Tool का इस्तेमाल करता हूँ और यही मेरा Favorite है |

Ahrefs आपको मौका दे रहा है | आप इसके Website पर Online Marketing बिलकुल मुफ्त में सीख सकते हैं |

फ़िलहाल यहाँ दो (2) कोर्स उपलब्ध हैं;

  • Blogging for business
  • Marketing with Ahrefs

यहाँ Video और Text दोनों Formats में Lessons सिखाये जाते हैं – Digital Marketing Kya Hai


इन्हें भी जानिये,


Bonus Chapter – Digital Marketing in Hindi

इस Chapter में हम इन Important चीजों के बारे में जानेंगे;

  • भारत के कुछ Best Institutes
  • India के Popular Digital Marketing Agencies

दोनों चीजें एक Student/Businessman के लिए बेहद उपयोगी है | क्योंकि इसकी Help से एक Best Institute अथवा Agency चुनने में आसानी होगी |

इस जानकारी को लिखने से पहले मैंने बारीकी से Research किया है |

India की Top Digital Marketing Institutes

top digital marketing institute in india

आज भारत में हजारों Digital Marketing Institute मौजूद हैं |

लेकिन एक समस्या है,

इनमें से अधिकतर इंस्टिट्यूट के Syllabus और Faculty दोनों बकवास है | ये अपने प्रचार में जितना बोलते हैं उतना करते नहीं हैं |

चूहे को हाथी बताकर मेरे एक Friend को भी बेवकूफ़ बनाया गया था |

इसलिए किसी भी Institute में Admission लेन से पहले को जाँच (Investigate) कर लेना सही होता है | क्योंकि यह आपके Career का सवाल है |

इन चीजों पर ख़ास ध्यान दें;

  • Institute का Online Presence और Reputation बढ़िया होनी चाहिए
  • Course के Syllabus में Google Ads, SEO, Facebook Ads, SMM और WordPress होनी अनिवार्य है
  • पढ़ाने वाले Tutor का Expertise Level काफी अच्छा होना चाहिए
  • क्या वेलोग Hosting, Live Project जैसी Necessary चीजें Provide कर रहे हैं

सही Information के लिए अपने Friends, रिश्तेदार लोग और Google Search से पूछ सकते हैं |

काफी जांच-पड़ताल करने के बाद मुझे कुछ Indian Institute मिले | इनको India का Best कहा जाता है;

इनको भारत का Top माना जाता है इसलिए इनका Course Fee भी थोड़ा ज्यादा है | मुझे Digital Vidya का Ecosystem काफी पसंद है |

Digital Marketing Course की Fees

भारत में इस Course की फीस ₹10,000 (दस हज़ार रुपये) से लेकर ₹80,000 (सत्तर हज़ार रुपये) के बीच देखा गया है |

हालाँकि इसकी Fees इन चीजों पर निर्भर (Depend) करता हैं;

  • Institute का Reputation
  • स्थान (Location)
  • Specialization Level

यदि Institute काफी बड़ी और Reputed है तो इस स्थिति में ₹100,000 (एक लाख रुपये) से अधिक की शुल्क (Fees) हो सकती है |

Course की अवधि (Duration)

तमाम कोर्स की Duration उसकी गुणवत्ता (Quality) और पाठ्यक्रम की गहराई (Curriculum Depth) के अनुसार तय किया जाता है |

  • 3 महीने – Fundamentals के साथ सारे Subjects की Basic Knowledge दी जाती हैं
  • 6 महीने – Intermediate से Advanced Level तक सिखाया जाता है
  • 12 महीने – इस Curriculum में Live Project के साथ आपको Expert बनाया जाता है

अधिकांश मामले में ऐसे ही सिखाया जाता है | लेकिन हर Institute का Curriculum/Syllabus अलग (Different) हो सकता है |

एक बात पूछना चाहूँगा,

आपको कितने Months वाला Course Duration सबसे Better लग रहा है?

सोचकर Comment में बताइये |


यह Video सबसे बेहतर Institute चुनने में आपकी मदद (Help) करेगा |

Intellectual Indies – How to Select Online Marketing Institute

India की Top Digital Marketing Agencies

इन्हें भारत का Best में से एक Internet Marketing Agencies का दर्जा दिया गया है | क्योंकि ये एजेंसियां अपने Best Services और Quick ROI के लिए जानी जातीं हैं |

  • Social Beat (Est. 2012)
  • PageTraffic (Est. 2002)
  • Dentsu Webchutney (Est. 1999)
  • GroupM India (Est. 2003)
  • EchoVME (Est. 2011)
  • Mirum India (Est. 2009)
  • Interactive Avenues (Est. 2006)

वहीँ दूसरी तरफ WebFX, Disruptive Advertising, NP Digital, LYF Marketing इत्यादि जैसी बड़ी Agencies को दुनिया में Best Online Services देने वाली Top Companies माना जाता है |

OK DONE, अब मै लिखते-लिखते थक चुका हूँ | चलिए अब इस Topic को Windup करते हैं |


इन्हें भी जानिये,


Conclusion

सच में Digital Marketing करने के सैकड़ों फायदे (Benefits) हैं | ये आपको जमीन से आसमान तक पहुंचा सकते हैं |

लेकिन एक बड़ी समस्या (Problem) है,

मेहनत, मेहनत, मेहनत

आपको लगातार मेहनत (Hard Work) करनी पड़ेगी | इनके तमाम Strategies को Implement करना होगा | इन्हें Practical करके देखना होगा |

इतना करने के बाद आपको एक Successful Digital Marketer बनने से कोई नहीं रोक सकता |

आप खुद भी नहीं |

आखिर में आपको कुछ सलाह (Suggestions) देना चाहूँगा;

  • फालतू के Premium Course का चक्कर में नहीं पड़ना है
  • किसी एक Topic पर Focus करना है
  • सीखे हुए Lessons का Notes बनाइये
  • हो सके तो एक Blog बनाइये

एक बार फिर बोलना चाहूँगा,

मेहनत ही आपका सच्चा दोस्त है | इससे दूर मत भागिए क्योंकि Beginners के लिए Smart Work नाम की कोई चीज़ नहीं होती |


FAQ – Digital Marketing in Hindi

ये ऐसे सवाल हैं जो सबसे ज्यादा पूछे जाते हैं | क्योंकि हम शुरुआत में काफी Curiousity महसूस करते हैं | हमे सबकुछ जानना होता है |

आपके Doubt को Clear करने के लिए मैंने इन Frequently Asked Questions का जवाब दिया है |

क्या Digital Marketing आसान है?

आसान है या नहीं ये किसी की व्यक्तिगत लगन और मेहनत पर निर्भर करता है | बस एक बात समझ लीजिये, यह बिलकुल भी मुश्किल (Tough) नहीं है |

Online Marketing से कितना पैसा (Money) कमा सकते हैं?

इसकी कोई सीमा (Limit) नहीं है | भारत में ही ऐसे कई Professional Bloggers हैं जो हर महीने लाखों रूपये कमा रहे हैं |

क्या Digital Marketing करने के लिए Coding ज़रूरी है?

बिलकुल नहीं | यह काम Digital Marketer का नहीं बल्कि Developer का है | आपको केवल Marketing आनी चाहिए | जिसे समय के साथ आप अच्छे से सीख जायेंगे |

Online Marketing सीखने में कितना समय (Time) लगता है?

इस Industry में कोई भी चीजें स्थायी (Permanent) नहीं है | आपको हमेशा Updated रहना पड़ता है | मोटे तौर पर इसको सीखने में 3-6 महीने (Months) लगते हैं |


उम्मीद है आपको जवाब मिल गया – Digital Marketing Kya Hai

मैंने पूरा कोशिश किया आपके मन में Digital Marketing से जुड़े कोई सवाल नहीं रहे |

क्या अब भी कोई सवाल है?

बिना कुछ सोचे अभी Comment में पूछिए |

आपको उत्तर मिल जाएगा |

सच में हसीब आलम को जवाब (Answer) देने के साथ Help करना काफी अच्छा लगता है |

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

11 thoughts on “DIGITAL Marketing क्या है – पूरी जानकारी”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel