Snapchat पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

Snapchat इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है। हर दूसरे इंसान के स्मार्टफोन में आपको ढेरो सोशल मीडिया ऐप्स देखने को मिल जायेंगे।

Social Media Apps मनोरंज के साथ अब पैसे कमाने का भी एक अदभुत जरिया बन गए है। इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब जैसे ऐप्स की मदद से लोग आज महीने के हजारों लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे है।

Snapchat पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं

ऐसे ही एक प्रचलित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैपचैट से भी लोग आज की तारीख में ऑनलाइन पैसे कमा रहें है। आज इस लेख में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि Snapchat पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

काफी सारे Snapchat Users के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि स्नैपचैट पर पैसे कमाने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए, आइए फिर इसके बारे में जानते है। 

Snapchat App क्या है?

फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप के रूप में Snapchat को तारीख 8 जुलाई 2011 को लॉन्च किया गया था। Snapchat की मदद से न सिर्फ आप अपने दोस्तों के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हो बल्कि यह आपको Chatting और Video Calling की सुविधा भी देता है। गोपनीयता के नजरिए से भी यह एक सुरक्षित एप्लीकेशन है। 

क्योंकि आपके द्वारा दूसरों को भेजा गया फोटो और वीडियो यानी कि स्नैप 24 घंटे पूरे होने के बाद खुद ही Delete हो जाता है। Snapchat के जरिए जब आप अपने दोस्तों के साथ वीडियो, फोटो, टेक्स्ट ग्राफिक्स शेयर करते हो उसे Snap कहा जाता है

सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए Snapchat App बिलकुल फ्री में Google प्ले स्टोर और Apps Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।

ऐप का नामSnapchat 
लॉन्च डेटतारीख 8 जुलाई 2011
स्नैपचैट के फाउंडरस्पीगल, रेगी ब्राउन और बॉबी मुर्फी 
मुख्य कामवीडियो, फोटो शेयर करना और मैसेज और वीडियो कॉलिंग 
ऐप का साइज66.91MB 
कुल डाउनलोड1 बिलियन से अधिक
ऐप रेटिंग4.1 स्टार 
उपलब्ध हैप्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर
इस्तेमाल करेंबिलकुल फ्री
डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें

Snapchat पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

यदि आप Snapchat से पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए जरूरी है कि आपका प्रोफाइल पब्लिक होना चाहिए। जबकि कम से कम आपके स्नैपचैट पर 1000 फॉलोअर्स जरूर होने चाहिए। इसके अलावा कुछ अन्य क्राइटेरिया है जिनको पूरा करना जरूरी है जिसके बारे में आगे आपको बताया गया है। 

फिलहाल यहां नीचे आपको हमने बताया है कि Snapchat पर कितने Followers होने पर आप कितने पैसे कमा सकते हो? बताना चाहेंगे कि Reels बनाकर, Stories लगाकर, Brand Promotion, Affiliate Marketing आदि तरीकों से Snapchat द्वारा पैसे कमाए जा सकते है। 

1000 Followers पर Snapchat कितने पैसे देता है?

सिर्फ 1000 फॉलोअर्स के द्वारा Snapchat से पैसे कमाना बेहद मुश्किल है। हालांकि 1000 फॉलोअर्स पूरे होने के साथ कुछ और अन्य क्राइटेरिया को पूरा करने के बाद आप Snapchat Spotlight फीचर के इस्तेमाल से Reels/Short Video बनाकर अपलोड कर सकते हो। इससे आप अधिक से अधिक फॉलोअर्स इक्कठा कर सकते हो ताकि पैसे कमा सको।

अवश्य पढ़ें: इंस्टाग्राम पैसे कब देना शुरू करता है?

स्नैपचैट पर 10,000 Followers पर कितना पैसा मिलता है?

आपके स्नैपचैट पर अगर 5000 फॉलोअर्स कंप्लीट हो जाते है तो आप ब्रांड प्रमोशन, खुद के प्रोडक्ट बेचकर, एफिलिएट मार्केटिंग करके आदि तरीकों से हर महीने औसतन 15000–20000 रुपए कमा सकते हो।

यह भी जानें: फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स से पैसे मिलते हैं?

50 हजार फॉलोअर्स पर स्नैपचैट कितने पैसे देता है?

एफिलिएट मार्केटिंग एक तरीका है जिसके द्वारा आप काफी ज्यादा हर महीने पैसे कमा सकते हो। एफिलिएट मार्केटिंग के तहत आपको दूसरी कंपनियों के प्रोडक्ट और सर्विस को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए प्रमोट करना पड़ता है। अतः शुरुआत में आप इस तरीके के द्वारा प्रतिमाह 50,000 रुपए तक की कमाई कर सकते हो।

इसे पढ़ें: एक लाइक और View पर कितने रुपए मिलते हैं

Snapchat पर 1 लाख फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा। ठीक इसी तरह से यदि आप Snapchat Influencer बन जाते हो और जब आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स जैसे कि 1 लाख Followers हो जाते है तो Snapchat के जरिए हर महीने आप 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए या इससे अधिक पैसे कमा सकते हो।

ज़रूरी पोस्ट: 1 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

क्या स्नैपचैट सच में पैसे देता है?

अपने यूजर्स को Snapchat केवल Spotlight के तहत पैसे देता है। Spotlight फीचर के इस्तेमाल से आप शॉर्ट वीडियो/रील बनाकर उसे Snapchat पर शेयर कर सकते हो। अतः आपके वीडियो पर अधिक से अधिक व्यूज आने पर आपको पैसे कमाने का मौका मिलेगा। 

Spotlight फीचर का उपयोग करके हर महीने आप औसतन 250 डॉलर यानी कि भारतीय करेंसी के आधार पर करीबन 20800 रुपए से अधिक पैसे कमा सकते हो। इसके लिए जरूरी है कि आपके Snapchat पर 1000 से फॉलोअर्स होने चाहिए साथ ही 10000 यूनिक व्यूज आपके स्नैप पर आने चाहिए। 

Snapchat से जुड़े प्रश्न उत्तर

स्नैपचैट पर लड़कियां कैसे पैसे कमाती हैं?

Ans:– लड़कियां Snapchat पर Spotlight फीचर्स के अंतर्गत Reels बनाकर और Stories Post करके पैसे कमाती है। साथ ही ब्रांड प्रमोशन के द्वारा भी लकड़ियां आज की डेट में काफी अच्छे पैसे कमा रही है।

स्नैपचैट से पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?

Ans:– स्नैपचैट से यदि आप हर महीने अच्छे पैसे कमाना चाहते हो तो इसके लिए कम से कम 50 हजार Followers आपके Snapchat पर चाहिए। 50 हजार या इससे अधिक फॉलोअर्स होने पर आपको ब्रांड प्रमोशन के लिए अच्छे पैसे मिल सकते है।

Snap बनाने वाले कितना कमाते हैं?

Ans:– जो भी लोग स्नैपचैट पर प्रसिद्ध है और जिनके Snapchat पर फॉलोअर्स की संख्या लाखों में वह प्रतिमाह 250$ से 1000$ या इससे अधिक कमाते है।

निष्कर्ष

Snapchat से पैसे कमाने से पहले यदि आपके मन में भी यह सवाल आ रहा था कि Snapchat Par Kitne Followers Par Paise Milte Hai तो आपको जरूर आज के इस लेख के जरिए इसका जवाब अच्छे से मिल गया होगा। इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया है कि कितने फॉलोअर्स पूरे हो जाने के बाद आप कितने पैसे कमा सकते हो। 

साथ ही Snapchat App के बारे में भी आपको बताया गया है। अतः हम उम्मीद करते है कि आप सभी को आज का यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपको यह वाकई में फायदेमंद लगे तो तो इस लेख Snapchat पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं को शेयर जरूर कीजिएगा।

इसके साथ ही इस लेख से संबंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो कमेंट के माध्यम से आप हमसे पूछ सकते हो।

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel