1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है (2024 में)

काफी ज्यादा लोग ये सोते हैं कि यह 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है अगर आप Social Media पर कमाना चाहते हैं तो यह जानना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि अगर आपकी वीडियो पर 1 मिलियन व्यूज आते हैं तो आपको कितने पैसे मिल सकते हैं।

1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है

इस लेख के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देने वाला है कि 1 Million Views पर कितना पैसा मिलता है चाहे वह यूट्यूब हो या इंस्टाग्राम हो फेसबुक हो या कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हो इस लेख के माध्यम से हम आपके सारे प्लेटफार्म से होने वाली कमाई 1 मिलियन व्यूज पर बताने वाले हैं।

1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है?

दोस्तों जितने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है वहां से कमाई करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला तरीका है Ad Revenue जितने भी युटयुबर्स है। 

वह सभी युटुब से कमाई करने के लिए Ad Revenue पर निर्भर है। और युटुबपर व्यूज के पैसे नहीं दिए जाते हैं बल्कि अगर आपकी 1 मिलियन व्यूज आती है तो 9 लाख लोगों को एड दिखाया जाता है कमाई के लिए हम सभी ऐड क्लिक पर निर्भर है। 

जितने ज्यादा लोगों को एड क्लिक करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। यूट्यूब पर Impression पैसा नहीं दिया जाता है। बल्कि कमाई के लिए Ad Clicks पर निर्भर है। 

हालांकि जब आपके 1 Million व्यूज आएंगे तो आपके सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे और जितने ज्यादा आपके सब्सक्राइबर होंगे होते ही ज्यादा आपको Paid प्रमोशन मिल सकता है।

आज के समय जितने भी यूट्यूब चैनल है जिस पर 1मिलियन वीडियो Views जाते हैं वह एक पेड़ पर प्रमोशन के लिए 10 हजार से 50 हजार के बीच में ले सकते हैं।

1. YouTube पर

यूट्यूब एक बेहतरीन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जिसका उपयोग आज के समय में हर एक व्यक्ति करता है अगर आप एक यूट्यूब बनना चाहते हैं तो सबसे ज्यादा लोगों के सबसे पहले कमाई जानना चाहते हैं ताकि उनको मोटिवेशन मिल सके और वह लोग भी कार्य कर सके। 

अगर YouTube 1 मिलियन Views की कमाई की बात करें तो वह $100 से $300 के आसपास हो सकती है अगर आपके यूट्यूब की वीडियो पर 1 Million Views आता है। 

तो आप $100 से $300 तक कमा सकते है। यूट्यूब की कमाई आपकी वीडियो की Category पर निर्भर करती है कुछ ऐसे Niche होते हैं जहां पर CPC ज्यादा मिलता है जैसे की Loan, Share Market, Make Money Etc. पर अच्छी कमाई होती है।

2. Facebook 

फेसबुक एक बहुत ही ज्यादा उपयोग किए जाने वाला ऐप है इसका उपयोग आज के समय में हर कोई करता है अगर आप फेसबुक का उपयोग करते हैं या अगर आप फेसबुक से पैसे कमाते हैं तो आपको पता होगा की फेसबुक से कम कमाई होती है यूट्यूब के मुकाबले क्योंकि यहां पर काफी ज्यादा काम CPC मिलता है। 

यानी कि अगर आपको फेसबुक वीडियो पर 1 मिलियन व्यूज आ जाते हैं तो आप उससे $100 से 150 ही कमा पाएंगे। कुछ Niche ऐसे हैं जहां पर यूट्यूब से ज्यादा पैसा फेसबुक देता है।

अच्छे से जानें: फेसबुक कितने फॉलोअर्स और लाइक पर पैसे देता है?

3. Instagram

अगर आप इंस्टाग्राम का उपयोग करते होंगे या अगर आप इंस्टाग्राम क्रिएटर है तो आपको पता ही होगा की इंस्टाग्राम से आपका कमाई करने के लिए कोई भी डायरेक्ट तरीका उपलब्ध नहीं है। अर्थात अगर आपके वीडियो पर 1 मिलियन Views हो जाते हैं तो आपको इंस्टाग्राम एक भी रुपए नहीं दिया जाएगा। 

लेकिन इंस्टाग्राम इनडायरेक्ट इंस्टाग्राम का उपयोग करके जैसे Paid प्रमोशन, सॉन्ग प्रमोशन, करके बहुत ही तरह से पैसे कमा सकते हैं जब आपकी वीडियो बार-बार 1 मिलियन व्यूज आएंगे। 

तो आपका फॉलोअर्स काफी ज्यादा बढ़ेगा कि जितने ज्यादा अच्छे आपके फॉलोवर्स होंगे उतना ही ज्यादा आपको पैड प्रमोशन मिलेगा यानी कि अगर आपके 1 मिलियन फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप एक पेड़ प्रमोशन के लिए 10000 से ₹80000 के बीच में चार्ज कर सकते है।

अभी पढ़िए: इंस्टाग्राम व्यूज और फॉलोअर्स के पैसे कब देता है?

4. Moj पर

Moj यह काफी ज्यादा शानदार ऐप है जिसका उपयोग आज के समय में काफी ज्यादा लोग मोज को उपयोग करते हैं। यह बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरह है जहां पर हम छोटी-छोटी वीडियो देखते हैं। आज के समय में मौज काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है। 

इंस्टाग्राम की तरह ही मौज कमाई करने के लिए कोई भी डायरेक्ट तरीका नहीं देता है अर्थात अगर अपके वीडियो पर 1 मिलियन व्यूज भी आते हैं तो आपको एक भी रुपए नहीं मिलेगा। लेकिन अगर आप कमाई करना चाहते हैं तो आप इनडायरेक्ट तरीके से कमाई कर सकते हैं। जैसे की पेड़ प्रमोशन, पेड़ कोलैबोरेशन, सॉन्ग प्रमोशन आदि करके आप अच्छा कमाई कर सकते है।

मौज आपको कभी भी Views के हिसाब से पैसा नहीं देता है। मुंह से पैसे कमाने के लिए आपको इनडायरेक्ट तरीके का उपयोग करना होगा जैसे की पेट प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग आदि का उपयोग करके आप पैसे कमा सकते हैं।

इसे जानें: रोज 200 रुपए कैसे कमाए?

5. Chingari

चिंगारी एक भारतीय सोशल मीडिया ऐप है जिसे 2018 में लॉंच किया गया था ये ऐप बिल्कुल इंस्टाग्राम फेस्बूक मोज के जायद है झ पर आप छोटे छोटे विडिओ देख सकते है चिंगारी एक वीडियो शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म है 

चिंगारी ने टिकटॉक की तरह किसी के साथ वीडियो Share करने का प्लेटफ़ॉर्म प्रदान किया है, अगर आप चिंगारी पर विडिओ बनाते है आपको पता ही होगा कि चिंगारी आपको आपको Views के बदले पैसे नहीं देता है। 

यानी कि अगर आपकी वीडियो पर 1 Million व्यूज आए हैं तो आपको एक भी रुपया डायरेक्टली पैसा नहीं दिया जाएगा। लेकिन आप इनडायरेक्टली चिंगारी से पैसा कमा सकते है।

6. Josh पर

Josh भारतीय सोशल मीडिया ऐप है जिसका उपयोग करके आप बहुत ही सरलता से वीडियो बना सकते हैं आज के समय में काफी ज्यादा लोग शॉर्ट वीडियो देखना पसंद करते हैं इसलिए इस पर बहुत ज्यादा Reach है जिससे आप बहुत कम टाइम मे Famous हो सकते है और पैसा कमा सकते है।

अगर आप जोश क्रिएटरहै तो आपको पता होगा की जोश ऐप से पैसे कमाने के लिए कोई भी डायरेक्ट तरीका उपलब्ध नहीं है यानि अगर आपके आपके वीडियो पर 1 मिलीयन व्यूज आए हैं। 

तो आपको जोश की तरफ से पैसा नहीं दिया जाएगा। लेकिन जितना ज्यादा आपके वीडियो आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे आप उतना पैसा कमा सकते है एक जोस क्रीऐटर जिसके 1 Million Followers है वो प्रमोशन के लिए 10 हजर से 50 हजार तक चार्ज कर सकते है।

महत्वपूर्ण: 500 रुपए रोज कैसे कमाए?

7. Zee Hipi

Hipi भी इंस्टाग्राम, जोश, चिंगारी जैसे अप कीतरह अप है जिसकोउपयोग  छोटे-छोटे वीडियो को देखने के लिए किया जाता है यह बिल्कुल इंस्टाग्राम की तरहहै जहां पर हम वीडियो देख सकते हैं और मनोरंजन कर सकते हैं। 

अगर हम इस ऐप से पैसे कमाने के बारे में बात करें तो इस ऐप से पैसे कमाने का कोई भी डायरेक्ट तरीका उपलब्ध नहीं है अगरआपके Hipi Video पर 1 मिलियन व्यूज आते हैं तो आपको डायरेक्ट कोई भी पैसा नहीं दियाजाएगा पैसा कमाने के लिए आपको In-Direct तरीका का उपयोग करना होगा

8. ShareChat के ऊपर

आज के समय में शेयरचैट का प्रयोग लगभग हर के व्यक्ति करता है मेरे हिसाब से इसका उपयोग वीडियो देखने के लिए काम और इसमें दिए गए बेहतरीन फिल्टर के लिए ज्यादा किया जाता है। 

आज के समयमें काफी ज्यादालोग शेयरचैट का उपयोग करते हैं और काफी मात्रा मेंलोग शॉर्ट वीडियो भी देखते हैं अगर आप ShareChat अकाउंट पर 1 Million Views आई है तो आपको डायरेक्टली कोई भी पैसा नहीं दिया जाएगा लेकिन आप पेट प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, आदि का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

जरुरी जानकारी: भारत में नंबर 1 पैसे कमाने वाला ऐप

9. Roposo

Roposo भी एक सोशल मीडिया ऐप है जहां पर आप वीडियो बना सकते हैं और फेमस हो सकते हैं इस ऐप से पैसा कमाने के लिए डायरेक्ट कोई भी तरीका उपलब्ध नहीं है। 

लेकिन अगर आप फिर भी इस ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा वीडियो बनाना होगा और ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स को प्राप्त करना होगा जब आपके अच्छे फॉलोअर्स हो जाएंगे तब आप Paid Promotion करके पैसे कमा सकते हैं।

10 मिलियन व्यूज पर कितने पैसे मिलते हैं?

दोस्तों काफी ज्यादा लोगों के मन में यह सवाल आता है कि 10 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलेगा दोस्तों अगर आपकी यूट्यूब वीडियो या Facebook पर 10 मिलियन व्यूज आता है। 

तो आप बहुत ही सरलता से $1000 से $5000 तक कमा सकते हैं या पीछे ज्यादा भी कमा सकते हैं यहआपके वीडियो की Category पर निर्भर करता है।

जितने भी अलग शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है जैसे Instagram, Roposo, ShareChat आदि जहां पर आप छोटी-छोटी वीडियो देख सकते हैं। वहां से पैसा कमाने के लिए कोई भी डायरेक्ट तरीका उपलब्ध नही है। 

उन सभी ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको पैड प्रमोशन करना होगा या एफिलिएट मार्केटिंग करके इनडायरेक्ट पैसा कमाना होगा।

लिस्ट पढ़ें: पैसे कमाने वाला Bubble Shooter Game

100 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है?

दोस्तों अगर आपकी यूट्यूब वीडियो या फेसबुक वीडियो पर 100 मिलियन व्यूज आते हैं तो आप बहुत ही सरलता से $1000 डॉलर से 10000 डॉलर तक Per Month कमा सकते हैं। आप इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं यह आपके वीडियो के Niche पर Depend करता है।

जितने भी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है जैसे की Instagram, Roposo, Josh आदि से पैसा कमाने का कोई भी डायरेक्ट तरीका उपलब्ध नहीं है लेकिन अगर आप तो वहां से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा वीडियो को पोस्ट करना है और अगर आपके हर एक वीडियो पर अच्छे व्यूज आएंगे। 

तो आप बहुत ही जल्दी Grow कर जाएंगे और आपके अच्छे फॉलोअर्स भी हो जाएंगे इसके बाद आप Paid Promotion करके, एफिलिएट मार्केटिंग करके आदि कोई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं।

कौन सा प्लेटफार्म 1 मिलियन व्यूज के सबसे ज्यादा पैसे देता है?

दोस्तों 1 Million व्यूज पर सबसे ज्यादा पैसा यूट्यूब देता है यूट्यूब एक प्लेटफार्म है जहां से आप कम Views पर पैसा कमा सकते हैं और यूट्यूब से पैसे कमाने का डायरेक्ट तरीका दिया गया है। 

आप यूट्यूब पर ऐड ऑन करके लोगों को ऐड दिखा करके पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

इससे जुड़े सवाल

यहाँ हम 1 Million, 10 मिलियन और 100 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है से मिलते जुलते Social Media पर अक्सर पूछे जाने वाले Questions का Answer कर रहे हैं।

यूट्यूब 1 मिलियन व्यूज के कितने रुपए देता है?

दोस्तों अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर 1 मिलियन व्यूज आते हैं तो आप बहुत ही आसानीसे $1 से लेकर $500 तक कमा सकते हैं। 

इंस्टाग्राम 1 मिलियन व्यूज उसके कितने रुपए देता है?

दोस्तों इंस्टाग्राम 1 मिलियन व्यूज के एक भी रुपए नहीं देता है। इंस्टाग्राम आपको कमाई करने के लिए कोई भी तरीका नहीं देता है। 

क्या Snapchat पर Views आने पर पैसा कैसे कमा सकते हैं? 

नहीं, फ़िलहाल में तो SnapChat Video पर व्यूज आने पर पैसे कमाने के लिए कोई भी Direct तरीका उपलब्ध नहीं है।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आज के लेख में मैंने आपको पूरी अच्छे से रिसर्च करके जानकारी दी है की 1 मिलियन व्यूज पर कितना पैसा मिलता है अगर आपकी यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मौज, जोश वीडियो आदि पर 1 मिलियन व्यूज से लेकर 10 Million और 100 मिलियन तक Views आते हैं। 

तो आप बहुत ही आसानी से $100 से $300 आसानी से कमा सकते हैं या इससे ज्यादा भी हो सकता है यह आपके वीडियो की Topic पर निर्भर करता है। कुछ Categories ऐसे हैं जहां पर आपको काफी ज्यादा पैसा मिलता है। 

क्या आप भी हर महीने ₹36,000 😎 कमाना चाहते हैं?

क्या और कैसे करना है, मै आपको A-Z बताऊंगा। सीधे आपके ई-मेल बॉक्स में।




Haseeb Alam

नमस्कार! मै हसीब आलम, इस ब्लॉग का संस्थापक। मैंने MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि आप सबको पैसे कमाना सिखाता हूँ। हिंदीबडी पर आपको सिर्फ वही तरीके मिलेंगे जिनसे इंडिया में लाखों लोग सचमुच कमा रहे हैं। मै चाहता हूँ आप भी पैसे कमाएं, लेकिन घर बैठकर।

Leave a Comment