Digital Marketing Course 2024 – फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे Online?

क्या आप 2024 में ऑनलाइन Digital Marketing Course करना चाहते हैं? लेकिन आपको अंग्रेजी बिलकुल भी नहीं आती?

सोचने वाली कोई बात नहीं है, आज मै आपको ऐसे डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में बताऊंगा, जिन्हें आप 100% FREE में सीख सकते हैं | इसके साथ Course पूरा करने पर Certificate भी मिलेगा |

तो चलिए जानते है हिंदी में Free Digital Marketing Course Kaise Kare

free digital marketing course kaise kare

यह बात 100% सत्य है | आने वाले समय में मार्केटिंग के लिए सबसे ज्यादा Digital Marketing का सहारा लिया जाएगा | ऐसे में Digital Marketers की मांग बढ़ने वाली है |

एक बेहतर करियर के लिए आपको अभी से सीखना शुरू कर देनी चाहिए | ताकि आने वाले वर्षों में आपका यही Skill आपको काफी आगे तक लेकर जाए। इस आर्टिकल में हम जानेंगे:-

  • डिजिटल मार्केटिंग Course करने के फायदे और नुकसान
  • इसका Complete Syllabus
  • किन लोगों को यह Course करना चाहिए
  • PDF फाइल में मौजूद Top Digital Marketing Books हिंदी में
  • FREE Certificate के साथ A-Z Courses in Hindi
  • Placement Offer के साथ भारत के Best Digital Marketing Courses

चलिए Step by Step सीखना शुरू करते हैं |

आप क्या-क्या जानेंगे?

Free Digital Marketing Course In Hindi

free digital marketing course in hindi

इस Chapter में Course के बारे में Basic Knowledge दी गयी है | क्योंकि किसी चीज़ को Join करने से पहले उसके Basics Clear होना जरूरी होता है |

यह जानकारी Best Course चुनने में काफी Helpful साबित होगा | यह Skill आपके Resume को मजबूत बनायेगा और Interview में आपको काफी फायदे का काम करेगा।

EXTRA जानकारी: मैं आपको एक Android App भी बताऊंगा जिसमे आप मोबाइल से हिंदी में Course कर सकते हैं |

डिजिटल मार्केटिंग Course क्या है?

Digital Marketing का मतलब Digital Channel के माध्यम से Potential Customers तक पहुंचकर अपने Product अथवा Service को Promote करना होता है |

उदाहरण के लिए;

  • Radio पर Promotion करना
  • TV पर विज्ञापन (Advertisement) दिखाना
  • Social Media पर Marketing करना इत्यादि |

दूसरी तरफ, Course के अन्दर Digital Marketing से जुड़ी तमाम योजनाओं (Strategy) और हुनर (Skills) को बारीकी से सिखाया जाता है | ताकि हमे इसका अच्छे से ज्ञान (Knowledge) हो सके |

आज अधिकतर लोग किताब (Book) में पढ़ने के बजाय इसे Online माध्यम से Video Format में देखकर सीखना पसंद कर रहे हैं |

इसे आप एक प्रकार की कला (Art) कह सकते हैं | जिसका उपयोग ऑनलाइन दुनिया में मार्केटिंग करने के लिए किया जाता है |



Digital Marketing Course करने के फायदे

digital marketing course benefits in hindi

आज हमारे पास सुनहरा अवसर है | क्योंकि कई सारे Reports के मुताबिक भविष्य में इसी का Demand होने वाला है |

इसके एक या दो नहीं बल्कि सैकड़ो Benefits हैं | यह आपके व्यापार (Business) को जल्दी से Grow करने के साथ आपके Career को सातवें आसमान तक पहुंचा सकता है | आइये कुछ चौंका देने वाले फायदे के बारे में Details में बात करते हैं,

फायदा #1. आप Freelancer बनकर ढेरो कमा सकते हैं

PayPal के द्वारा किये गए एक Survey Report के मुताबिक भारत में Freelancing कर रहे लोग औसतन $26000+ (19 लाख रुपये) प्रति वर्ष कमा रहे हैं।

इसका मतलब अपने Special Skill की बदौलत किसी खास Project पर काम करना होता है | हर एक Project के बदले में आप पैसा लेते हैं |

इसे आप एक प्रकार का पेशा (Profession) कह सकते हैं | यह नौकरी (Job) से बिलकुल अलग है | क्योंकि Freelancing में आप किसी Company में नहीं, बल्कि Company के लिए काम करते हैं |

नौकरी में आपको Designation के आधार पर तनख्वाह दिया जाता है | लेकिन Freelancing में आपको खास किसी काम (Project) को पूरा करने के लिए पैसे मिलते हैं |

उदाहरण से समझिये,

रमेश नाम के एक आदमी को Website बनानी आती है | वह दूसरे लोगो के लिए Website बनाने का काम करता है | हर एक Website बनाने के बदले में वह लोगों से पैसा लेता है |

इस मामले में रमेश के पास Website बनाने की Skill है | जिसकी बदौलत वह पैसे कमा रहा है | हुनर कुछ भी हो सकते हैं, जैसे की;

  • Photo or Video Editing
  • Logo or Graphics Designing
  • Writing

Freelancers की सबसे ख़ास बात, इनके ऊपर किसी BOSS का दबाव नहीं है | इनके पास काम करने की आज़ादी (Freedom) होती है | 

दुनिया की Top Freelancing Websites;

  • Fiverr
  • Freelancer.com
  • Upwork
  • People Per Hour
  • Toptal
  • 99designs

इन Websites पर हर प्रकार के कामों के लिए Freelancers मौजूद हैं | यहाँ आप भी Account बनाकर अपने Skills को Money में Convert कर सकते हैं |

फायदा #2. YouTube और Blogging से पैसे कमा सकते हैं

मैं मानता हूँ YouTube पर शुरुआत करने के लिए Digital Marketing Course करने की कोई ज़रूरत नहीं है |

लेकिन 2021 में आप YouTube पर आसानी से Grow नहीं कर सकते | चैनल को Grow करने के लिए आपको इस Knowledge की ज़रूरत पड़ेगी |

क्या आपको पता है?

भारत में YouTube एक लाख Views का $40-100 (3200 से 8000 रुपये) के बीच Pay करता है | दूसरी तरफ India के Top Bloggers औसतन ₹2,00,000+ प्रतिमाह Earn कर रहे हैं |

ये दोनों चीजें काफी Profitable होने के साथ एक बेहतर Income Source भी मानी जाती हैं |

एक GOOD NEWS है,

कोई भी व्यक्ति एक सफल Blogger या Youtuber बनने की शुरुआत कर सकता है |

बस दिक्कत इनको Scale करने में आती है | ऐसा सही Knowledge और Skill की अभाव के कारण होता है |

Online Marketing Course ही इस समस्या का समाधान है | इसमें आपको सारी Important Skills को अच्छे से सिखाया जाता है |

फायदा #3. High Salary वाला Job कर सकते हैं

एक 7 साल के अनुभव वाले SEO Specialist की हर महीने की तनख्वाह $2000-$3000 से ऊपर है | आपकी Experience बढ़ने पर वेतन भी Increase होती रहती है |

इतना ही नहीं आप इन Field में भी बेहतरीन Package पा सकते हैं;

  • Social Media
  • Pay Per Click Advertising
  • Copywriting
  • Landing Page Building

ये सभी डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के अंदर ही आते है |

अब आपको देखना है | आप किस चीज़ को सबसे बेहतर तरीके से Perform कर सकते हो |

फायदा #4. एक Agency खोल सकते हैं

मान लेते हैं SEO Industry में आपको 10-year का Experience हो चुका है | अबतक तो आपके पास इसका Complete Knowledge हो गया होगा | आप इसमें Expert भी हो चुके होंगे |

इस अवस्था में आपको Job करने ज़रूरत नहीं पड़ेगी | आप एक Agency खोलकर SEO Services दे सकते हैं |

2016 के बाद से Marketing Services देने वाले Agencies को एक अच्छा Online Business Model माना गया है | आंकड़े को देखते हुए यह एक Highly Profitable व्यापार है |

एक बात और,

नौकरी के मुकाबले एक Agency वाला Online Business आपको कई गुना अधिक Income दे सकता है |

Digital Marketing Course किसके लिए अच्छा है?

हर चीज़ सबके लिए बेहतर नहीं होता |

इसलिए इस तरह के Courses वही लोग करें जिनको सच में इसकी ज़रूरत है | वरना एक Coding करने वाले Developer को इसकी क्या ज़रूरत है |

यह Course इस तरह के लोगों के लिए Best साबित होगा;

  • जो अपने Business को Online ले जाना चाहते हैं
  • जिनको Blogging अथवा Affiliate Marketing करनी है
  • जिन्हें Online पैसे कमाने हैं
  • ऐसे लोग जो जॉब के साथ-साथ Part Time Income करना चाहते हैं
  • जिनको Content लिखने का शौक है |
  • या फिर जिन्हें एक Digital Marketer बनना है |

क्या आप भी इसी श्रेणी में आते हैं?

तो फिर आप इसे अवश्य ही सीखें | क्योंकि यह Course आपके लिए संजीवनी-बूटी साबित हो सकती है | इस Skill से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं |

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के Syllabus में क्या होता है?

एक अच्छा Course वही होता है जिसके Syllabus में सारे ज़रूरी Modules के साथ Latest Trends को भी शामिल किया गया हो |

इसके साथ Important Tools और Resources को Provide करवाना एक Best Course की पहचान होती है | किसी भी Course में Enroll करने से पहले एक बार Curriculum पर नज़र ज़रूर डालिए |

Digital Marketing Syllabus में इन Modules का होना अनिवार्य है;

Course ModulesContents
Search Engine OptimizationOn-Page, Off-Page, Technical SEO, Google Search Central etc.
Social Media MarketingFacebook, Instagram and LinkedIn Marketing
Pay Per ClickGoogle, Facebook Ads
WordPressInstallation, Overview and Gutenberg
Email MarketingMailchimp or GetResponse
Web AnalyticsGoogle Analytics, Facebook Pixel, Google Data Studio et.
Affiliate MarketingOverview and Strategies
Website CreationPlanning, Designing and CMS Overview
Content MarketingBlogging and YouTube
Essential ToolsCanva and others

इन चीजों का होना बेहद ज़रूरी है | इन Modules के बगैर Course अधूरा माना जायेगा | 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करने में कितना Time लगता है?

साधारण तौर पर 3 से 6 महीने लगता है | हालाँकि यह Course के Duration पर निर्भर करता है |

हालाँकि INDIA में ज्यादातर Courses की अवधि 3-6 महीने के बीच रखा जाता है | यदि Advance Level का Course है तो इसे 12-महीने में पूरा करवाया जाता है | क्योंकि इनमे Live Training और Case Study जैसे Modules शामिल होते हैं |

यह तो Offline और Fixed Lessons वाले Paid Courses का मामला था |

लेकिन Free to Learn वाले Online कोर्स में Complete करने का Time आपके ऊपर Depend करता है | आप चाहेंगे तो एक सप्ताह में सारे Lessons को पूरा कर सकते हैं | अन्यथा आप 1 वर्ष भी लगा सकते हैं |

परन्तु सिर्फ Lessons को देखना या रट लगाने से Real Knowledge नहीं मिलेगा | आपको Lessons पढने के साथ-साथ इनका अभ्यास करना होगा |

तब जाकर सही मायने में आप Course पूरा कर पायेंगे |



फ्री फ्रीडिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे | Digital Marketing Course in Hindi 2024

digital marketing courses kaise kare hindi

अब मैं आपको मुफ्त में उपलब्ध सभी Online Courses को बताने वाला हूँ | इंटरनेट पर काफी Search करने और Review पढ़ने के बाद मुझे यही बेहतरीन Hindi Courses मिले |

इन कोर्स की खास बात,

कहने को ये मुफ्त (FREE) में मिलने वाले कोर्स हैं | लेकिन Syllabus के मामले में ये Premium Courses को भी टक्कर देते हैं |

ये रहे तमाम Best डिजिटल मार्केटिंग Courses हिंदी भाषा में;

  • Great Learning Academy
  • Google Free Digital Marketing Course
  • Udemy Online Courses
  • Facebook Blueprint
  • LearnVern Complete Tutorial in Hindi
  • Free Training by Sorav Jain
  • Google Primer App

चलिए इन Free कोर्स को डिटेल में जानते हैं |

#1. Great Learning पर Free में डिजिटल मार्केटिंग सीखें

great learning free digital marketing course

यहाँ पर Free और Paid दोनों तरह के सैकड़ों Courses उपलब्ध हैं | इन्होने Job Offer देने के लिए 300 से ज्यादा Companies के साथ हाथ मिला रखा है |

इस कोर्स की बात करें तो इसमे अब तक 82000+ लोग Enroll कर चुके हैं | बिलकुल Free होते हुए भी इसकी Rating भी काफी अच्छी हैं |

आसानी से समझने के लिए इसे खासकर Beginners के लिए बनाया गया है | यहाँ तक की Lessons पूरा करने पर Quiz की सुविधा मौजूद है | इसके साथ आप Learning Material को PDF फाइल में Download कर सकते हैं |

आपके लिए एक खुशख़बरी है, इस Course को Complete करने के बाद आपको बिलकुल मुफ्त में एक Certificate भी मिलेगा |

great learning certificate
Sample of Great Learning Certificate


#2. गूगल फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स | Google Free Digital Marketing Course

google free digital marketing course in hindi

यहाँ से आप आसानी से आप बिलकुल फ्री में Digital Marketing का कोर्स कर सकते हैं! इसके अलावा यहाँ पर और भी बहुत से ऑनलाइन मार्केटिंग से सम्बंधित आपको मिल जायेंगे!

गूगल का Digital Unlocked Course क्या हैं?

यह एक ऐसी जगह है जहां पर आप अपने हुनर (Skill) को बढ़ा सकते हैं! इसे Google ने इसे MEIT के सहयोग से एक प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया!

इसका मुख्य उद्येश्य भारत में Digital Awareness को बढ़ावा देना, छोटे व्यापार को Online आने की शिक्षा देना और इसके साथ-साथ Startup को भी प्रोत्साहित (Guide) करना है!

इसकी शुरुआत वर्ष 2017 में ही कर दी गयी थी, जब Google के CEO सुन्दर पिचाई (Sundar Pichai) भारत आये थे! यह भारत में छीटे व्यापार और उद्यमी को बढ़ावा देने के लिए एक Training Programme है!

यह कैसे काम करता है?

free digital marketing course kaise kare
  • फ़िलहाल यहाँ पर लगभग 20 Courses उपलब्ध हैं | आप चाहे तो इनमे से किसी को भी बिना किसी शुल्क के सीख सकते हैं!
  • आपको प्रत्येक कोर्स के सभी चैप्टर में Video Tutorial के द्वारा समझाया जाता है!
  • हर चैप्टर के ख़त्म होने से पहले आपके ज्ञान (Knowledge) की जांच करने के लिए Quiz दिया जाता है!

और अंत में, सभी Chapter के ख़त्म हो जाने के बाद आपकी परीक्षा (Examination) ली जाती है! जिसमे 40 सवाल (Questions) होते हैं!

परीक्षा में उतीर्ण (Qualify) करने के पश्चात् ही आपको एक Certificate दी जाती है! और इस सर्टिफिकेट को अपने Resume में लगा सकते हैं! जिससे आपका Resume और भी बेहतर हो जाता है!

नोट करिए: यह Certificate सभी प्रकार के Course के लिए उपयुक्त (Applicable) नहीं है | फिलहाल यह आपको केवल Fundamentals of Digital Marketing Course में उत्तीर्ण करने पर दिया जाता है |

मेरी बात मानिये तो आप अभी से ही इस कोर्स को पढना शुरू कर दीजिये! यह आपके भविष्य के लिए काफी लाभदायक होगा!

इस कोर्स में आप कौन से Skills सीखेंगे?

Free Digital Marketing Courses Online in Hindi

आप यहाँ से वो हुनर सीख सकेंगे जो आज के दौर में काफी प्रचलित और महत्वपूर्ण हैं! और इन सभी हुनर का महत्व आने वाले वर्षों में और भी ज्यादा बढ़ने वाले हैं!

कुछ प्रचलित Skills जो आप जो आप यहाँ से सीख सकते हैं, जैसे की,

  • Email Marketing
  • Web Optimization
  • Search Engine Optimization
  • E-commerce and Search Engine Marketing
  • Business Strategy etc.

जरा सोचिये, अगर आप इनमे से किसी भी 5 Skills को सीख लेते हैं तो क्या होगा..?

इसका सिर्फ एक ही पर जबरदस्त जवाब है, आप बड़ी आसानी से Online Marketing कर पायेंगे!

यहाँ पर कितने प्रकार के Course उपलब्ध हैं?

free digital marketing course kaise kare

Digital Unlocked पर आपको फ़िलहाल लगभग 17+ Courses उपलब्ध हैं! सभी Online Marketing से सम्बंधित हैं! और इन्हें सीखने के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देनी पड़ेगी!

कुछ मुख्य कोर्स इस प्रकार से हैं,

  • Understand customers needs and online behaviours
  • Promote a business with content
  • Get a business online
  • Promote a business with online advertising
  • Effective networking etc.

ये कुछ मुख्य कोर्स हैं! इनके अलावा और भी दिलचस्प कोर्स Digital Unlocked पर उपलब्ध हैं!

आपको Digital Marketing Certificate कैसे मिलेगा?

free digital marketing course kaise kare

अगर आप ये सोच रहे हैं, की यह Certificate आपको आसानी से मिल जाएगा! तो आप थोड़ा जल्दीबाजी कर रहे हैं!

मेरे कहने का मतलब है की यह कोई Normal Certificate नहीं है, जो आपको इतनी आसानी से मिल जाएगा! इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी |

एक सुझाव है: बिलकुल आप इस Certificate को हासिल करिए! लेकिन दिखाने के लिए नहीं, बल्कि ज्ञान अर्जित करने के लिए! तभी यह आपके काम आएगा, अन्यथा कोई फायदा नहीं है |

इसीलिए इसे पुरे मेहनत से हर एक चीज को भली-भाँती समझकर पढ़िए, ताकि आपका ज्ञान आपको आगे तक लेकर जाए |

आपको मिला हुआ सर्टिफिकेट कुछ इस प्रकार दिखेगा,

haseeb alam google digital marketing certificate

Certificate प्राप्त करने का Process

  • इस सर्टिफिकेट को हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको “Fundamentals of digital marketing” कोर्स को Complete करना होगा |
  • कोर्स को पूरा कने के बाद आपके एक परीक्षा देनी पड़ेगी, जिसमे कुल 40 Questions शामिल होंगे |
  • यदि आप उस परीक्षा में उत्तीर्ण (Pass) हो जाते हैं, तो आपको वह Certificate दे दिया जाएगा |

यह सर्टिफिकेट आपके बहुत काम आएगा | यह इस बात का प्रमाण होगा की, आपने Digital Marketing Course कर रखा है | और आपको इसकी बहली-भाँती ज्ञान है |

DIGITAL Unlocked पर सीखना कैसे शुरू करें?

किसी भी कोर्स को सिखने की शुरुआत से पहले आपके पास एक Google Account का होना अनिवार्य है | इसके बगैर आप इन कोर्स को करने में असमर्थ होंगे |

Step 1. एक Google Account बनाए

सबसे पहले एक Google Account बना लीजिये | खाता बनाने के बाद सबसे पहले आप Google Digital Unlocked पर जाइए |

free digital marketing course kaise kare
Step 2. Google के साथ Login करिए

अब आप दाहिने दिशा में ऊपर कोने में दिख रहे [Sign in] पर क्लिक करिए!

free digital marketing course kaise kare
Step 3. मुफ्त में इस Course में Enroll करिए

उसके बाद Sign in with Google पर क्लिक करने के बाद आप Digital Marketing Course सीखना प्रारंभ कर सकते हैं!

अब आप मुख्य मेनू में से Online Courses में जाकर अपने मनपसंद के किसी भी कोर्स को पढ़ और सीख सकते हैं!

CHALLENGE:
आपको इस Certificate को किसी भी तरह से प्राप्त करनी है! फिर आपको उस Certificate को मुझसे संपर्क करके दिखानी है | इसके लिए मै आपको एक महीने का समय देता हूँ | मै भी देखता हूँ आप कितने मेहनती हैं |

#3. Udemy फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स Online

udemy digital marketing course pdf

Udemy के Online Courses पूरी दुनिया में मशहूर है | यहाँ पर 65+ अलग-अलग भाषाओं में Free और Paid दोनो Type के लाखों कोर्स मौजूद हैं |

Udemy पर Available कुछ Free Online Marketing Courses;

आपको इनमे Enroll करने के लिए एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा |

अब Udemy पर मौजूद Best Selling Courses की बात करते हैं |

Course NameModulesLanguage
Complete DMC in HindiGoogle Ads, SEO, Facebook Ads, SMM, Analytics, Copywriting, Quora, etc.HindiLearn More
Complete DMC – 12 in 1SMM, SEO, YouTube, Email, Analytics, etc.EnglishLearn More
Growth Hacking with Online MarketingInbound, Email Marketing, SEO, Paid Acquisition, PR, Viral Marketing, etc.EnglishLearn More
Masterclass – 23 in 1SMM, Content, YouTube, Email Marketing, Websites, etc.EnglishLearn More
Complete DM Guide – 18 in 1SMM Mastery, Google & Facebook Ads, SEO, WordPress, Instagram, etc.EnglishLearn More

NOTE: इन कोर्स को Mobile में पढने के लिए आप Udemy App को Play Store से मुफ्त में Download कर सकते हैं |

#4. Facebook Blueprint Course | Digital Training Hub

free digital marketing course in hindi pdf

आप फेसबुक के द्वारा शुरू किये गए कार्यक्रम Digital Training Hub में भी Digital Marketing के मुख्य पहलुओं को सीख सकते हैं!

Facebook Blueprint क्या है?

free digital marketing course in hindi

यह एक प्रशिक्षण केंद्र है, Digital Training Hub और Startup Training Hub एक साथ दोनों को Facebook के द्वारा 22 नवम्बर 2017 को लांच किया गया था |

इस प्रशिक्षण की शुरुआत फेसबुक ने Startup India, EDIIDigital Vidya और DharmaLife के साथ मिलकर किया था!

NOTE:
मेरे बताये गए कोर्स यानी Facebook Digital Training Hub का नाम बदल कर अब Facebook Blueprint कर दिया गया है | इसकी वजह से इसका UI में भी बदलाव देखने को मिल सकता है |

इस ऑनलाइन प्रशिक्षण को शुरुआत करने का मुख्य मकसद छोटे व्यवसायों और लोगों को डिजिटल कौशल प्रदान कर उन्हें कारोबार के लिए और समर्थ बनाने का है!

कंपनी ने एक लक्ष्य भी रखा है, जिसके अनुसार वर्ष 2020 तक भारत में 5 लाख से अधिक लोगों को डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान करना है! फेसबुक फ़िलहाल T-Hub, SV.CO और StartupIndia के साथ मिलकर काम कर रहा है!

कितने प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं?

digital marketing kaise kare

आज के दौर के अनुसार, यहाँ पर जो कोर्स मौजूद हैं, वह काफी दिलचस्प और उपयोगी है!

फ़िलहाल इस पर अधिक कोर्स उपलब्ध नहीं है! लेकिन यहाँ पर मौजूद “Digital Marketing Course” हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं! अगर आपको अंग्रेजी नहीं आती, तो आप आराम से इस कोर्स को हिंदी में सीख सकते हैं!

इस कोर्स के सभी पाठ जो आपको सीखने चाहिए,

  • Introduction
  • Audience
  • Content
  • Optimization

इस कोर्स के प्रत्येक चैप्टर में आप 4 पाठ (Lessons) देखने को मिल जायेंगे! और इन सभी पाठ को पुरे विस्तार से बताया गया है! आप इन्हें आसानी से समझ और सीख सकते हैं!

प्रत्येत पाठ के ख़त्म होने पर आपकी ज्ञान की जांच की जाती है! इन सवालों का सही जवाब दिए बगैर आप आगे के पाठ नहीं सीख सकते |

यहाँ सीखना प्रारंभ करें

किसी भी कोर्स को सिखने के लिए यहाँ पर किसी भी प्रकार के Account बनाने की कोई ज़रूरत नहीं है! आपको जब मन करे, जिस Mobile/Computer से मन करे बिना किसी अकाउंट बनाये भी सीख सकते हैं!

लेकिन, बिना अकाउंट के सीखने पर ये पता नहीं लग पायेगा की, आपने किस कोर्स को कहाँ तक पढ़कर छोड़ दिया है! इसे सभी पढ़े हुए रिकॉर्ड को आपको ही याद रखना पड़ सकता है!

इसीलिए बेहतर यही होगा की आप इस अपने Facebook Account के साथ जोड़ (Connect) लीजिये! जैसा आप नीचे के स्क्रीनशॉट में देख रहे हैं!

free digital marketing course kaise kare
Step 1. Click on Sign in

सबसे पहले अपने फेसबुक खाते को जड़ने के लिए सबसे पहले आपको [लॉगिन करें] पर क्लिक करिए |

free digital marketing course kaise kare
Step 2. Login with Facebook

फिर अगले स्क्रीन से आप Facebook से लॉग इन करें पर क्लिक कर दें | फिर अकाउंट परमिशन को अनुमति दे दीजिये |

उसके बाद आपके द्वारा छोड़े गयी सभी कोर्स के रिकॉर्ड सेव रहेगा! तो अभी से ही सीखना आरंभ कर दिजीये!



#5. LearnVern मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी

learnvern free digital marketing course hindi

एक रुपये खर्च किये बिना डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सिखने के लिए यह एक Best जगह है | क्योंकि इसके Curriculum में लगभग सारे Topic को Step by Step हिंदी भाषा में पढ़ाया गया है |

मैंने खुद इस Course में Enroll करके Check किया था |

इस सुनहरे मौके का फायदा उठाइये | बिना समय गंवाए इसे जल्दी से Join करिए |

यदि आपको यहाँ से Certificate लेना है तो आपको 499 रुपये खर्च करने पड़ेंगे | इसके बाद आपको Skill India की तरफ से एक Certificate मिल जायेगा |

#6. Sorav Jain Digital Marketing Course in Hindi

sorav jain digital marketing course hindi

Sorav Jain एक बहुत बड़े Social Media Influencer माने जाते हैं | इन्होने काफी पहले ही डिजिटल मार्केटिंग की Importance और Trends का अनुमान लगा लिया था |

इनका यह कोर्स Udemy और YouTube पर बिलकुल मुफ्त में मौजूद है | इन्होने अपने Curriculum सारे महत्वपूर्ण Points को विस्तार से बताया है |

एक बात बताना भूल गया,

इनका एक YouTube Channel भी है | जहाँ ये अपने वीडियो में Blogging और SMM से संबधित Latest Tips देते रहते हैं |

#7. Ankur Aggarwal Free डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

ankur aggarwal digital Marketing course

अंकुर अग्रवाल India के रहने वाले एक Online Marketing Consultant, Trainer और Speaker के रूप में जाने जाते हैं |

अंकुर 2010 से इस Field में काम कर रहे हैं | फ़िलहाल इनके 10+ Blogs चल रहे हैं | इनके ब्लॉग पर 2-Million से ज्यादा Visitors आते हैं | जिनसे ये प्रतिमाह 10000$ से ज़्यादा कमाते हैं |

ये अपने 60,000 रुपये के Value वाले इस Video Course को Free में Provide करवा रहें हैं |

यह कोर्स 30 दिनों के लिए 20 Video Tutorials के साथ मौजूद है | इसमें सारे Topics की Complete जानकारी दी गयी है |

कमाल की बात,

इनके सभी Courses इन्ही के YouTube चैनल पर मुफ्त में उपलब्ध है | आसान Tutorial के साथ आपको Notes और Checklist भी मिलेंगे | आप इन Study Materials को PDF में Download कर सकते हैं |

Ankur Aggarwal के मुफ्त Video Courses;

इनके दूसरे Video कोर्स में Affiliate Marketing करके $0 से $1000 प्रतिमाह कमाने का तरीका बताया गया है |

इसे जानिये: अंकुर अग्रवाल के अनुसार डिजिटल मार्केटिंग कोर्स करना काफी आसान है | क्योंकि इसे एक 6TH Class का बच्चा भी सीख सकता है |

#8. Google Primer App Course

मोबाइल में Digital Marketing कोर्स को पूरा करना और भी ज्यादा आसान है | क्योंकि मोबाइल से आप कही भी और कही भी सीख सकते हैं!

तो चलिए मोबाइल से सीखना आरंभ करते हैं | इसके लिए पहला और सबसे बढ़िया साधन Google के ही द्वारा बनाया गया App है |

जिसमे आप डिजिटल मार्केटिंग हुनर के अलावा और भी बहुत सी चीज़े बेहद आसानी से सीख पायेंगे | जैसे की,

  • Business Management
  • Selling
  • Business Planning & Startup
  • Email Marketing
  • Social Media Marketing
  • Content Marketing
  • Mobile & Video Marketing etc.

ये सारी की सारी चीजें आप हिदी भाषा में सीख सकेंगे | जो की बिलकुल मुफ्त में और (Step-by-step) गाइड के साथ सीखने को मिलेगा |

इसके लिए आपको एक Application की जरुरत पड़ने वाली है! और यह Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है!

सबसे पहले दिए गए लिंक से उस एप्प को अपने मोबाइल Download कर लीजिये! यदि आप एक Android User हैं तो आप इसे Google Play Store पर से भी डाउनलोड कर सकते हैं!

free digital marketing course kaise kare

उस एप्प को मोबाइल में Install करने के बाद आप उस एप्प को Open करके Digital Marketing के सभी कोर्स को सीख सखेंगे!

आइये एक नजर एप्प और कोर्स पर डाल लेते हैं…

free digital marketing course kaise kare

सबसे पहले आप भाषा को चुनिए फिर अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन कर लीजिये! उसके बाद आप किसी भी कोर्स को हिंदी में सीख पायेंगे!

free digital marketing course kaise kare

आप उस एप्प में सर्च करके Digital Marketing से सम्बंधित किसी भी कोर्स को पूरा कर सकते हैं! और वैसे भी आप [सभी पाठ] में से अपने पसंद के कोर्स को चुन सकते हैं!

free digital marketing course kaise kare

किसी भी एक कोर्स को चुनने के बाद आप उसे आराम से जब समय मिले पढ़कर सीख सकते हैं | प्रत्येक कोर्स की अवधी उनके टॉपिक के हिसाब से कम या ज्यादा होता है!

इस तरह से आप आसानी से घर बैठे फ्री में Mobile से Digital Marketing का कोर्स कर सकते हैं!

#9. WsCube Tech का Online Digital Marketing Courses

wscube tech digital marketing courses

उमर तश्किर (Umair Tashkir) सर ने इस Channel को 2015 में बनाया था | यहाँ आपको Online Marketing से संबधित लगभग सारे Premium Tutorial और Advanced Training बिलकुल Free में सिखाया जाता है |

सबकुछ मतलब A-Z,

WordPress, Java, Python, Google Analytics, SEO से लेकर Web Development तक सबकुछ मुफ्त में Step by Step पढ़ाया जाता है |

WsCube Tech उपलब्ध कुछ Popular Trainings;

इनके अलावा 50 से अधिक अलग-अलग Topics पर महत्वपूर्ण Video Tutorials मौजूद हैं |

आपके लिए BONUS है,

WsCube Tech की तरफ से एक Mobile App भी बनाया गया है | यह Play Store पर मुफ्त में मौजूद है | इसमें आप Q&A, Notes, Quiz के साथ अपने Skills को Test कर सकते हैं |

#10. 21 Days डिजिटल मार्केटिंग कोर्स by Ashish Aggarwal

ashish aggarwal free digital marketing course

सच में आशीष सर के इस FREE Training में दम है |

इसे आप सिर्फ डिजिटल मार्केटिंग कोर्स नहीं कह सकते | क्योंकि इसमें आपको Online World के मुख्य Parts के बारे में Overview दिया गया है |

यह Training बिलकुल नए लोगों (Beginners) के लिए Best साबित होगा |

इस Challenge में क्या मिलेगा आपको?

  • Local SEO
  • WordPress Tutorial
  • Affiliate Marketing
  • Email Marketing
  • FB and Google Ads
  • Keyword Research

इस Video Training इन चीजों को अच्छे से Explain किया गया है |



बोनस कोर्स – Best Courses और PDF Books in Hindi

यह एक Bonus Chapter है | इसमें मैंने आपके लिए थोड़ा ज्यादा Value Add करने की कोशिश है |

आपके लिए मैंने इन दो Important चीजों को शामिल किया है;

  • Best Digital Marketing Books
  • Indian की Top Digital Marketing Courses

क्या आपको Books पढ़ना अधिक पसंद है अथवा आप Placement की Guarantee वाला Course को Join करना चाहते हैं?

इस परिस्थिति में यह Chapter आपको बहुत पसंद आने वाला है |

Digital Marketing Books in Hindi

digital marketing books

काफी समय लगाया था मैंने इन किताबों को ढूंढने में | तब जाकर मुझे ये बेहतरीन eBook मिले | आप इन्हें अपने Smartphone में भी पढ़ सकते हैं |

इनमे से कुछ Kindle Edition वाले eBook अच्छे Review के साथ Amazon पर उपलब्ध हैं |

Book NameLanguage
Best Digital Marketing Guide For BusinessHindiCheck Here
Affiliate Marketing Dwara Paisa Kamana Hai AssanHindiCheck Here
The Ultimate Guide to Digital MarketingEnglishGet Book
Business Main SEO Ka MahatvaHindiCheck Here
eMarketing – 6th EditionEnglishGet Book
Digital Duniya Mein Safal VyaparHindiCheck Here
Digital Marketing eBookEnglishGet eBook
SEO for BeginnersEnglishGet eBook
Blogging Course in HindiHindiGet Book
Complete SEO Starter PackEnglishGet eBook

आपको ये PDF Books पसंद आये तो इन्हें अभी Try करिए | इन सभी eBooks में उपयोगी Graphics और Diagram के साथ काफी अच्छे से समझाया गया है |

आप इन Books को अपने मोबाइल में Download कर सकते हैं |

Best Online Marketing Courses in India

best digital marketing courses in india

सबसे पहले एक बात साफ़ कर देना चाहता हूँ | इस भाग में Premium Courses को शामिल किया गया है |

  • AIMA Program
  • NIIT PG Training
  • EduPristine
  • Upgrad PG Level DM

इन्हें भारत का Best Course माना जाता है | इतना ही नहीं इन Course को पूरा करने के बाद आपका Placement भी करवाया जाता है |

यानी यहाँ पर नौकरी की पूरी गारंटी है |

1. AIMA Program

AIMA का Full Form – All India Management Association

ये वही AIMA हो जो MBA के लिए MAT Exam लेता है | आपको बता दूँ की MAT को India के सबसे कठिन (Tough) परीक्षाओं में से Level 2 का दर्जा दिया गया है |

इस Course का Details:

  • Course Name – Digital Marketing Program (AICTE Approved)
  • Duration – एक वर्ष
  • Class Time – एक सप्ताह में 6 से 8 घंटे
  • Curriculum Pattern – 70% Practical और 30% Theoretical
  • Placement – Training Only
  • Joined Students – 500 से ज्यादा Students को पढाया जा चूका है |

2 छमाही (Semester) वाले इस Course का फीस रुपये 31,000/Semester रखा गया है | यानी इसकी पूरी फीस 62,000 रुपये है |

2. NIIT Advanced DM Training

NIIT को 1981 में स्थापित किया गया था | इसका प्रमुख उद्दयेश भारत के IT क्षेत्र में Skill और Talent Develop करना था |

वैसे इसको “National Institute of Information Technology” के नाम से जाना जाता है | यहाँ से सीखने के बाद लोग सोना बनकर निकलते हैं |

NIIT Course का विवरण;

  • Teaching Method – Online (App-Based)
  • Age Criteria – 19-24 वर्ष
  • Faculty Member – Expert Level
  • Placement Record – आखिरी 12 वर्षों में 20,000 से ज्यादा Students को Job दिया जा चूका है |
  • Extra Benefits – Soft Skills, FB & Google Certifications
  • Fees – 70,000 रुपये

NOTE:
यह Course केवल Graduate हो चुके लोगों के लिए है | आप इस PG Level कह सकते हैं |

3. EduPristine Program

यहाँ से पढ़कर Pass हुए Students बड़ी कंपनियाँ जैसे Infosys, Adobe, Cisco, Amazon इत्यादि में काम करते हैं |

यह प्लेटफॉर्म खासकर Job कर रहे लोग (Profesionals) के लिए बनाया गया है | ताकि वे लोग अपने Skills को बढ़ा सकें |

Course की खासियत;

  • Study Mode – Online and Offline
  • Curriculum – 35+ Modules
  • Classroom – 100+ Hours Training
  • Perks – 15+ Certificates
  • Support – After Course Engagement (ACE)
  • Extra Benefits – Web Hosting, Domain Name, Business Email Account etc.
  • Advantages – Soft Skill Training

इनके अलावा EduPristine की तरफ से 40 से ज्यादा Premium Tools की बिलकुल मुफ्त में Provide करवाया जाता है |

4. Upgrad DM Course

Upgrad को तो लगभग सभी लोग जानते हैं | यह हर प्रकार के Top Level के Courses के लिए जाना जाता है | यहाँ तक की इन्होने 300+ Companies के साथ Partnership बना रखा है |

यहाँ से Course Complete करने पर आपको एक अच्छी Company में Job लेने का मौका मिलता है |

Upgrad के इस कोर्स की Details;

  • Duration – 6.5 Months
  • Program Level – Beginner
  • Learning Time – 180 Hours
  • Case Studies – 15 with Live Project
  • Extra Certificate – MICA and Facebook
  • Enrolled Status – 4000+ Students
  • Job Placement – 300+ Hiring Partners

नोट करिए: यह कोर्स Post Graduate Level का है | इसमें Enroll करने के लिए आपको Graduation पूरा करना होगा |



फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी FAQs

इन सवालों को मेरे Readers ने सबसे ज्यादा बार पूछा है | मैंने काफी Deep जानकारी लेकर इन Frequently Asked Questions का सटीक जवाब दिया है |

इससे एक Beginner को Online Marketing Course में Enroll करने में आसानी होगी | यहाँ तक की वे लोग बेफिक्र होकर Learn कर सकेंगे |

क्या Digital Marketing Course करने के लिए English ज़रूरी है?

समझने तक, आपको Classes और Tutorials को समझने के लिए थोड़ी बहुत English आनीं चाहिए | क्योंकि अधिकांश Courses को अंग्रेजी में ही पढाया जाता है | भविष्य में कोई समस्या न हो इसलिए इस भाषा को सीख लेना बेहतर है |

क्या Mobile में Online Marketing Course कर सकते हैं?

क्यों नहीं, दुनिया बदल चुकी है | आजकल अधिकतर लोग Mobile से ही पढ़ाई कर रहे हैं | यहाँ तक की सारे Institutes भी अब Mobile App में सिखने वाली सुविधा Provide करवा रहे हैं |

Digital Marketing Course कितने दिन का होता है?

इसकी अवधि Curriculum और Syllabus के आधार पर रखा जाता है | हालांकि भारत में अधिकांश Courses की अवधि 3 से 6 महीने (Months) का होता है |

इस पोस्ट में हमने Step by Step सीखा | फ्री में Digital Marketing Course Kaise Kare

क्या आपके मन में इस Topic से जुड़े कोई सवाल है? आप बेफिक्र होकर Comment में पूछिए | सलाह देने के साथ मैं आपको Guide भी करूँगा |

निष्कर्ष

अगर मुझे इस कोर्स पर टिप्पणी करना हो तो, मै तो यही कहूँगा की आपको इसे अवश्य ही सीखना चाहिए | सबसे बेहतर बात ये है की यहाँ पर समय की कोई पाबन्दी नहीं है |

जब मन करे, जहाँ मन करे सीखना आरंभ कर सकते हैं |

मै भी यही करता हूँ | जब भी मुझे खाली समय मिलता है, मै 5-10 मिनट तक अपने मोबाइल में Digital Marketing कोर्स को पढ़ लेता हूँ |

आखिर में, इस पुरे विषय (Topic) को एक वाक्य में समेटना चाहूँगा |

देखिये आज आपके पास एक सुनहरा मौका है कुछ अच्छा और बेहतर सिखने का | यदि आपका उम्र 14-18 वर्ष के बीच है तो इस कीमती समय को मौज-मस्ती में मत गंवाइए | कुछ सीखते रहिये | आज की मेहनत कल आपको बेरोजगार रहने से बचा लेगी |

तो देर मत करिए आज और अभी से इन फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स इन हिंदी को Join करिए | यह काम आप Mobile से भी कर सकते हैं |

मैंने अपना काम कर दिया | अब आगे की तरफ कदम बढ़ाना आपका काम है |

मुझे बताइए आप कौन से Method से Digital Marketing Course करने का फैसला लिया है | Book अथवा Youtube या फिर कोई कहीं और से? कमेंट में बताइये |

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

140 thoughts on “Digital Marketing Course 2024 – फ्री डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे Online?”

  1. अस्लामु अलैयकुम भाईजान
    अल्हम्दुलिल्लाह आप क्या गजब की जानकारी रखते हो , वाह भाईजान पढ़कर बहुत अच्छा लगा। पाकपरदिगार आप पर रहमतें नाज़िल करे। ।।आमीन।।

    प्रतिक्रिया
  2. Finally i Got it. Mene bahot se course find kiye Digital Marketing ko lekaer but jyadatar muje Paid hi mele…vese Paid kr k sikhna Wrong nai hota lekin agr Language apni mile, yani ki Hindi to investment ka Advantage Jyada hota hai. or ap ne to paid ki jagah pe Free vala Course ke bare me batadiya vo b authentic laga raha hai with Certificate. so Finally Thank you very much.

    प्रतिक्रिया
  3. मैं दो महीने से एक Lyrics वेबसाइट पर काम कर रहा हूं और इस दौरान दो बार गूगल एडसेंस के लिए apply भी किया लेकिन दोनों बार privacy violation कह के रिजेक्ट कर दिया l मदद kardo कोई

    प्रतिक्रिया
  4. Hi…
    Hasheeb Alam ji
    Aapne bahut hi acchi jankari Apne blog me post kiya hai
    Maine pada main Hindi language me hi doond rha tha wo bhi free me
    Jo Aapne bataya hai wo Bahut hi accha hai
    But main yahan kahna chahunga ki bina paise kharch kiye Aapko
    Poori knowledge nhi di jati hai koi bhi digital course ho
    Ye Aapko jaroor pata hoga
    ek bat aur Aapne sabhi ke comments ka reply diya hai isse visit karne wale log website par dubara Aa sakte hai

    प्रतिक्रिया
  5. Google Courses के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है। अगर लोग इन Courses को सीखते हैं। फिर इन Course के फायदे बहुत हैं।
    लोग ये courses करके और smart work करके गूगल से लाखों रुपए ऑनलाइन कमा रहे हैं। आप भी कमा सकते हैं।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel