Mobile Hang Problem Solution – फोन हैंग प्रॉब्लम कैसे ठीक करें? (खुद से Slove करें)

क्या आपका Phone बार-बार Hang हो रहा है | क्या आप Mobile Hang Problem से परेशान हो चुके हैं?

कोई बात नहीं | इसका 100% Working Solution मेरे पास है |

मै आपको Experts के द्वारा बताये गए Phone Hang Settings के साथ Killer Tips बताने वाला हूँ | ताकि आपको दोबारा न पूछना पड़े, मोबाइल हैंग (Mobile Hang) प्रॉब्लम ठीक कैसे करें?

  • अगर आपका मोबाइल खूब हैंग कर रहा है
  • अगर आप इससे परेशान हो चुके है
  • अगर अबतक आपको इस प्रॉब्लम का समाधान नहीं मिला

आपको जिस Solution की तलाश है, इस पोस्ट में आपके Mobile Hang समस्या का पूरा समाधान मिलेगा | फिर आप मोबाइल हैंग (Phone Hang) समस्या खुद से दूर कर पायेंगे |

खास जानकारी; पोस्ट के आखिर में Phone Hang Solution App की जानकारी दी गयी है | आप ज़रूर देखें |

आप क्या-क्या जानेंगे?

Mobile Hang Problem Solution in Hindi – Working Tricks & Settings

Mobile Hang Problem Solution in Hindi

सच कहूँ तो इस Problem के जड़ में ही इसका 100% सही Solution छिपा है | लेकिन उससे पहले आपको इन बुनियादी चीजों (Root Cause) को समझना होगा;

  • आपका Phone Hang क्यों करता है?
  • आखिर इसके पीछे की असली कारण क्या है?

ये जान गये तो आपको दोबारा किसी से पूछना नहीं पड़ेगा, Phone Hang होने से कैसे बचाएं | या फिर इस समस्या बार-बार होने से कैसे रोकें?

आपका फोन हैंग क्यों होता है – Phone Hang Problem Reason

इन कारणों का ध्यान रखकर आप अपने Phone को बार-बार Hang करने से बचा सकते है | यहाँ तक की इस समस्या का हमेशा के लिए (Solve) समाधान कर पाएंगे |

सबसे पहले जानिए आखिर क्यों आपका Mobile Hang कर रहा है;

  • RAM का कम होना
  • Internal Storage का Full हो जाना
  • मोबाइल में Heavy Apps को Install करके रखना
  • फालतू के App को Delete नहीं करना
  • Cache Memory को निरंतर Clean नहीं करना 
  • Mobile को Restart नहीं करना
  • Unknown Source से Game और App Download करना
  • अधिक Heat होने के कारण, इत्यादि |

आपका Mobile नया (New) है अथवा पुराना (Old) इससे कोई फर्क नहीं पड़ता | यह लापरवाही फ़ोन हैंग होने जैसी गंभीर समस्या उत्तपन करती हैं |

आपको बेवजह चल रहे इन Functions को रोकना होगा | ऐसा आप Phone Settings में बदलाव करके रोक सकते हैं |

आइये अब मेरे ज़बरदस्त Phone Hang Setting के बारे में जानते हैं |

कृपया नोट करें: बताए गए तमाम कारण केवल Mi/Redmi, Samsung, Vivo, Oppo, Realme और JioPhone पर लागू होता है |


Tips and Tricks – Samsung, Mi and Vivo Phone Hang Solution

MOBILE Hang Problem कैसे ठीक करें – How to Solve Phone Hang Problem in Hindi

क्या आपको पता है आपका मोबाइल फिर से बिलकुल नए की तरह काम कर सकता है?

जी हाँ, इतना पुराना हो जाने के बाद भी आपका मोबाइल कभी हैंग नहीं करेगा | बिलकुल नए फ़ोन के जैसे मक्खन की तरह काम करेगा |

लेकिन यह कैसे सम्भव है? आइये जल्दी से इसका Solution देखते हैं |

1. Unnecessary Files को Delete करिए

Mobile Hang Solution in Hindi
Mobile Hang Problem Solution in Hindi

ये तो आम बात है, आज मोबाइल खरिदा और कल आपने Memory/Storage Full करवा लिया | ऐसे कितने लोग हैं जो अपने मोबाइल को (Videos, Images etc.) से भर देते हैं |

फिर कहते हैं मेरा नया मोबाइल Slow काम कर रहा है | आखिर आपका मोबाइल कैसे Fast करेगा | जब आपने उसमे सांस लेने की भी जगह नहीं छोड़ी है |

जी हाँ, ये सही बात है | आपके मोबाइल के Internal Storage का Full होना भी मोबाइल हैंग की समस्या उत्पन्न करता है | क्योंकि आपके मोबाइल को बेहतर तरीके (Proper Work) से काम करने के लिए Free Space की जरूरत होती है |

मोबाइल के बेहतर Performance के लिए कम-से-कम 20-30% तक Internal Space खाली होने चाहिए |

इस उदाहरण से समझिये;

मान लीजिये आपके फ़ोन का Internal Storage का आकार 32GB का है | तो कम-से-कम इसका 20% (6.4GB) खाली रहना चाहिए | तभी आपका Mobile Hang नहीं करेगा |

आज से कोशिश करिए की अपने मोबाइल का Full Storage का कम-से-कम 20% हिस्सा खाली छोड़ दें |



2. Unwanted Apps को Force Stop कर दें

Phone Hang Solution
Mobile Hang Problem Solution in Hindi

मान लीजिये आज रौशनी वाली जगह पर बैठे हो! और वहाँ पर एक बल्ब (Bulb) जल रहा है, जिसका अभी कोई काम नहीं है! क्योंकि वहाँ पहले से ही रौशनी मौजूद है!

अब आप क्या करियेगा?

यकीनन आप उस Bulb को बंद (Off) कर दीजियेगा! क्योंकि अभी उसकी कोई ज़रूरत नहीं!

यह बात इस Mobile Hang Problem वाली Topic पर भी लागू हो सकती है! आइये जानते हैं कैसे?

फिलहाल आपके मोबाइल में न जाने कितने Apps होंगे! लेकिन क्या आप सभी को एक साथ काम में ले सकते हैं? नहीं न…

तो फिर क्यों उन Apps को Background में चलने दें! किसी भी App को Run करने के लिए उसे Power, RAM और Processor की ज़रूरत पड़ती है!

तो आप उन Apps को जिनकी आपको उस वक़्त ज़रूरत नहीं पड़ती है! उसे Force Stop कर दीजिये!

किसी भी App को Stop करने के लिए Setting>Applications>[Particular App]>Force stop में जाइए!

याद रखिए: बताये गए Settings में [Particular App] का मतलब “वह App जिसे आप Force stop करना चाहते है” एक बात और, अलग-अलग मोबाइल में अन्य प्रकार के Settings विकल्प हो सकते हैं!


Technology Gyan – Phone Hang Solution in Hindi

3. सारे Apps को SD card में Move करिए

अगर आपके घर में दो कमरे हैं! और आपका एक कमरा भरा पड़ा है! और कुछ सामान अब भी आपके पास है जिसे आप रखना चाहते हैं!

तो आप झट से उन सामानों को खाली पड़े उस दुसरे कमरे में रख दीजियेगा! बस, Hang Problem से बचने के लिए आपके मोबाइल के साथ भी यही तो करना है!

phone hang kar raha hai

यही Concept आपके मोबाइल पर भी लागू होता! अगर आपके मोबाइल में कोई ऐसा Heavy App है जिसे आप Remove करना नहीं चाहते हैं! तो आप उस App को अपने SD Card में Move कर दें!

होता क्या है की आज के नए Apps के Size काफी बड़े हो गए हैं! जैसे की, Facebook App की Size लगभग  72MB की है!

तो अगर आप चाहते हैं की आपका मोबाइल हैंग न करे, तो इस तरह के Apps को Memory Card में Move कर दीजिये!

ऐसा करने पर आपके मोबाइल की Internal Storage की Space भी बढ़ जायेगी! और आपका मोबाइल पहले से बेहतर Performance देगा – Mobile Hang Problem Solution in Hindi



4. Heavy Apps को Remove कर दीजिए

mobile hang problem solution app
Mobile Hang Problem Solution in Hindi

अगर आप सच में चाहते है की आपका मोबाइल बिलकुल भी हैंग ने करे! तो आपके लिए इस Tips को बेहद ज़रूरी है!

मुझे लगता है Mobile Hang Problem का सबसे बड़ा जड़ यही है! कैसे? – इसके बारे में भी बात करेगे…

आइये देखते हैं – ज़रा सोचिये… अगर किसी App का Size काफी बड़ा है तो क्यों है?

बेशक, उसके Features भी काफी बड़े-बड़े (जयादा) होंगे! और ज्यादा Features को Run कराने के लिए ज्यादा RAM की ज़रूरत पड़ेगी!

तो कैसे न करे आपका Mobile Hang… जबकि आपके Mobile में RAM कम है!

इसीलिए आप फ़ौरन उन सभी Heavy Apps (बड़े साइज वाले एप्प) को Remove/Uninstall कर दीजिये! और फिर देखिये आपका मोबाइल बिलकुल (नए*) की तरह Work करने लगेगा!

महत्वपूर्ण: यहाँ पर (*) का मतलब: आपके मोबाइल का सही तरीके से काम करना Processor और RAM Size की गुणवत्ता पर निर्भर करता है!

5. Multitasking मत करें

hang phone ko kaise thik kare
Mobile Hang Problem Solution in Hindi

यहाँ पर मै आपसे एक सवाल करता हूँ: अगर आपको एक साथ दस काम करने को कहा जाए, तो क्या आप उसे कर पाओगे?

तो आप कहोगे: एक साथ दस काम… ना बाबा ना… मुझसे ना हो पायेगा!

तो आई बात समझ में… जब आपकी क्षमता नहीं नहीं है एक साथ इतने कामो को करने की, तो आपका मोबाइल एक साथ 10 Apps को कैसे Handle कर सकता है?

अगर आपका मोबाइल High-end/Flagship/Top Class का नहीं है! आपको अपने मोबाइल में एक साथ अधिक Apps का प्रयोग नहीं करना चाहिए!

इतने सारे Apps को एक साथ Manage करना High RAM + High Processor Speed का काम होता है! अगर आपके मोबाइल में Low RAM और Low Processor है! तो बेशक आपका मोबाइल एक साथ इतने Apps को मैनेज नहीं कर पायेगा! और हैंग करने लगेगा!

इसीलिए बेहतर यही होगा की एक बहुत सारे Apps को काम में ना लें! मेरा मतलब Recent Tab को Close कर दीजिये! और सिर्फ उस Particular App का Use करिए!

6. बेकार के Apps को Phone में मत रखिए

mobile hang ho to kya kare
Mobile Hang Problem Solution in Hindi

और अंत में सबसे आखिर और ज़रूरी टिप्स… जिसे आपको अभी-के-अभी करना है!

इसे करने से आप अपने मोबाइल को 30% (Depend on App Quantity) तक Fast कर सकते हैं!

इस पोस्ट को पढने के बाद आपको आपके मोबाइल के लिए यह काम करना है! जानना चाहते हैं वो कौन सा काम है?

तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Settings>Application Manager में जाना है! फिर बारी-बारी से उन सभी Apps को Uninstall करनी है, जिनका इस्तेमाल आप नहीं करते है!

क्योंकि आपके मोबाइल में इनका कोई काम नहीं है! इसीलिए इन्हें अभी के अभी Uninstall कर दीजिये…

नहीं तो ये फ़ालतू के आपके Internal Storage लेते रहेंगे, और साथ-साथ इनका असर आपके मोबाइल पर भी पड़ेगा!



7. Unknown Source से Apps Download न करें

भूलकर भी Google Play के अलावा कहीं और से किसी भी Game या App को Download मत करें | ऐसा करने का मतलब आप Virus को दावत दे रहे हैं |

एक बार वायरस आने पर यह आपके Personal Data और Phone दोनों की धज्जियां उडा सकता है | क्योंकि Virus का काम ही होता है आपके Phone और Data हो Hack करना |

आप खुद सोचिये,

यदि वह App/Game पूरी तरीके से सुरक्षित (Safe) होता तो इसे किसी दुसरे Website पर नहीं बल्कि Google Play Store पर मौजूद होना चाहिए |

जिस App में Malware अथवा Phone को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों होती हैं उन्हें Google अपने Play Store पर Publish करने की अनुमति नहीं देता |

इसलिए सावधान रहें और अपने Data को Leak और Phone को Hang होने से बचाएं |

8. Phone को 2-दिन पर Restart करते रहें

एक बात बताइए,

क्या आप 5-दिनों तक बिना सोये रह सकते हैं?

नहीं ना |

तो फिर अपने Phone को बिना ShutDown किये Fast काम करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं |

जी हाँ | जिस प्रकार से आपको नींद (Sleep) लेने के बाद राहत, तरोताजगी और सुकून महसूस होता है | बिलकुल उसी तरह आपके Mobile को Switch Off करने पर उसके Hardware और Processor को भी Relax मिलता है | जिससे उनके काम करने की रफ्तार (Speed) तेज हो जाती है |

याद रखें, 24-48 घंटे में अपने Phone को कम-से-कम एक बार Reboot/Restart करना न भूलें |

ये छोटी सी चीज़ आपके Phone को हैंग होने से रोक सकती है |

9. अतिरिक्त Launcher को Remove करें

Mid Range के अधिकतर Phone काम-चलाऊ Processor और कम Speed वाले RAM के साथ आते हैं | जिनकी Speed Fast नहीं होती |

इस तरह के Phone में फालतू के Launcher को Install करके दूल्हा बनाने की क्या ज़रूरत है |

आज जान लीजिये | इस प्रकार के Launchers हरा वक़्त Background में चलते रहते हैं | जिसकी वजह से आपका मोबाइल Slow हो जाता है | जो की Hang होने का कारन बन जाता है |

ये रहे कुछ मशहूर Launchers;

  • Nova Launcher
  • Poco Launcher
  • C Launcher
  • Apex
  • Microsoft Launcher
  • Mi, Computer, Windows Launchers इत्यादि |

आज और अभी इन Launcher App को Uninstall कर दें |

इन छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखे बगैर आप कहते हैं: मेरा Phone Hang हो रहा है |

बेवजह की चीजों रखेंगे तो क्यों नहीं होगा |



10. Antivirus अथवा Speed बढाने वाले App हटा दें

ये सलाह आपको अजीब लग सकता है | 

लेकिन मै 100% सच कह रहा हूँ | आपके Android Phone में किसी भी प्रकार के Antivirus अथवा Virus Cleaner और Speed Booster की कोई ज़रूरत नहीं है |

क्योंकि ये Safe रखने और Speed बढ़ाने के बजाय उल्टा काम करते हैं | RAM और Processor का Watt लगा देते हैं |

यह बात Technical Guruji भी कहते हैं |


Phone Hang Settings (Problem Solution in Hindi)

मुझे पता है | बहुत से Techy लोग Antivirus रखने की सलाह देते हैं | लेकिन मैं इसे केवल एक Myth मानता हूँ |

इसे दिमाग में बैठा लें,

बाकी App की तुलना में Antivirus काफी Heavy App होते हैं | आपके Mobile का RAM इनका खाना है जिन्हें खाकर ये 24×7 चलते रहते हैं |

इसलिए यह Computer के लिए सही है | आपके Mobile के लिए नहीं | 

ध्यान दीजिये: अधिकतर Realme, Oppo, Mi और Redmi कंपनी के Phones में पहले से Pre Installed Antivirus दिया रहता है | आप इनको Remove नहीं कर सकते |

11. निरन्तर App के Cache को Clean करते रहें

इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले Apps मोबाइल के Internal Storage में लगातार Cache File बनाते रहते हैं | ऐसा देखे गए Content को Fast Load करने के लिए किया जाता है | ताकि हमे बेहतर Experience मिल सके |

सोचने वाली बात,

लगातार Cache File बनने के कारण Internal Drive का Space कम होने लगता है | कभी-कभी तो सिर्फ एक App का कैश फाइल 1GB से अधिक हो जाता है |

इसलिए सप्ताह (Week) में एक बार इन Cache File को Clear करते रहिये | इससे Phone Hang होने से रोका जा सकता है |

यहाँ से Cache को Clean करें,

Setting > Applications > App Setting > Clear Cache 

PLEASE NOTE:
हर मोबाइल में इसकी Setting अलग-अलग हो सकती है | Samsung, Redmi, Mi, Oppo और Vivo में इसी तरह का Setting दिया रहता है |

12. मोबाइल का Software Update करते रहें

आजकल लगभग सारे बड़े Brands समय-समय पर Software Updates देते रहते हैं | बस आपको इन्हें Update करना होता है |

मैंने अपने इलाके में देखा है | सारे अपडेट्स FREE होते हैं | लेकिन इसके बावजूद भी बहुत से लोग इसे Update नहीं करते हैं |

पता नहीं उन्हें इन Updates से क्या दुश्मनी है |

लेकिन आप जानिये, कंपनी के तरफ से आये सभी OTA Updates ऐसे बेवजह Provide नही किया जाता है | इसमें बहुत से Problems को देखकर उन्हें FIX किया जाता है |

उदाहरण के लिए;

  • Security Patch Updates
  • Bug Fixes
  • User Interface Optimization
  • Apps and Games Compatibility
  • Performance Improvement

ये सारी चीजें आपके मोबाइल को पहले से Secure, Fast और Improve करने के लिए दी जाती हैं |

तो देर किस बात की,

अभी के अभी अपने Mobile Setting में जाकर Software Update को Check करिए |

इसको Update करने में अधिक-से-अधिक 1GB Data जायेगा | लेकिन यह छोटा सा काम आपके Phone Hang Problem का हमेशा के लिए समाधान कर सकता है |

13. Animation और Live Wallpaper मत लगायें

स्थिर Wallpaper के मुकाबले Animation और Live Wallpapers काफी ज्यादा Graphic Processing का इस्तेमाल करते हैं | कम RAM और छोटे Processor वाले Phones इन प्रोसेस को अच्छे से Handle नहीं कर पाते |

नतीजन, Laging और Hanging की उत्पन्न होने लगती हैं |

बार-बार Slow, Lagging और Hanging जैसे समस्या के निवारण (Solution) के लिए Wallpaper में ऐसी चीजों को नहीं लगाना चाहिए |



14. सभी Apps को Updated रखें

Outdated Apps फ़ोन के Software और Hardware के साथ अच्छे से Connect और Compatible नहीं हो पाते हैं | जिसके कारण इनकी Loading और काम करने की Speed Slow हो जाती है |

कुछ Experts के मुताबिक यह भी Mobile Hang Problem का कारण बन सकता है |

अपने Apps को इस तरह से Update करें;

App Drawer > Google Play Store > My apps and games > Update

जरुरी बात: यह प्रक्रिया Nokia, Mi, Vivo, Samsung, Realme, Oppo और Redmi कंपनी के फ़ोन के लिए सामान है |

इतना कुछ करने के बाद,

क्या करें यदि फिर भी आपका Mobile Hang हो रहा है?

15. Phone को Factory Reset करें

सब कुछ Fail हो जाने पर केवल यही तरीका (Method) काम आता है | क्योंकि इसे रामबाण (100% Working) तरीका माना जाता है |

Factory Reset करने पर आपका फ़ोन का System बिलकुल नए (New) की तरह हो जाता है | क्योंकि यह Process सारे Bloatware files, Malicious data, Useless Apps, Cache को जड़ से Delete कर देता है |

इसकी वजह से Internal Memory, Processor और RAM Space को काफी राहत (Relax) मिलता है | ऐसे में पहले की तरह Smooth काम करने लगता है |

नतीजन, आपके Mobile के Performance से जुड़े सारे Problems ठीक हो जाते हैं |


इस VIDEO में Phone को Reset करने का आसान (Easy) तरीका बताया गया है |

Mobile Reset Process – Phone Hang Settings (Problem Solution)


बोनस तरीका – Phone Hang Problem Solution

यहाँ मैं इन दो और सबसे महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करने वाला हूँ |

  • Mobile Hang Solution App
  • Mobile Hang Karne Wala App

यह जानकारी आपके सारे Confusion दूर हो जायेंगे |

Mobile Hang Problem Solution Apps

इसे अच्छे से समझिये,

किसी भी प्रकार के Websites, Apps अथवा Tools आपके Phone Hang Issue को हमेशा के लिए ठीक (Fix) नहीं कर सकते |

आपके Mobile का रखरखाव और इसके Performance का ध्यान आपके ऊपर निर्भर करता है |

इस तरीके से समझिये,

मै 22 जनवरी 2018 से एक ही Smartphone का इस्तेमाल कर रहा हूँ | अब तक उसमें Battery Backup कम होने के अलावा कोई भी Hanging Problem नहीं देखने को मिला |

क्योंकि मै ऊपर बताये गए सारे Tips का अच्छे से ध्यान रखता हूँ |

यह बात आप पर भी लागू होती है | आप इन कारगर Tricks और Hang Settings को Manually करके अपने Phone Hang Problem ठीक कर सकते हैं |

इन चीजों को Manual करके इस समस्या को Solve करिए;

  • Google Play Store में Auto Update वाले Option को बंद रखें
  • Setting में जाकर Account Sync विकल्प को Off कर दें
  • Low RAM और Weak Processor वाले Phones में बड़े Games को Install न करें
  • एक साथ अधिकतम 4 Apps का इस्तेमाल करें
  • Budget Phone में बड़े Application का Lite Version का Use करें
  • बेकार के Photos और Videos को Remove कर दें

इनका ध्यान रखने पर आप इस तरह के सवाल की ज़रूरत नहीं पड़ेगी – Mobile Hang Kare To Kya Karna Chahiye

यह Trusted Application आपके फ़ोन की Internal Space, Duplicate Files और App Cache को Clear करने में काफी मदद करेगा |

खास बात: इस App को Google ने बनाया है |

App NameDeveloperFeaturesDownload/Install
Files by GoogleGoogle LLCFree Up Space, File Sharing, Files BackupInstall

यह एक Lightweight Application होने की वजह से कमजोर Smartphone को नुकसान नहीं पहुंचाता है |

Mobile Hang Karne Wala App

कभी कभी Mobile को तेज और सुरक्षित बनाने वाले App ही आपके Phone के दुश्मन बन जाते हैं |

इस प्रकार के Hang करने वाले Application को हटा दें;

  • Antivirus
  • Speed Booster
  • Battery Life Improvement Apps
  • RAM Cleaner
  • External File Managers

मेरा विश्वास करें | ये रफ़्तार बढाने के बजाय कम कर देते हैं | क्योंकि ये Background में 24-घंटे चलकर RAM और Processor की Watt लगाते रहते हैं –  Phone Ko Hang Hone Se Kaise Roke



प्रश्न उत्तर – Mobile Hang Problem Solution

इन दोनों प्रश्नों का उत्तर जानना आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है | ये बुनियादी चीजें है जिन्हें सबको पता होनी चाहिए |

क्योंकि इससे आपको Mobile Hang करने की वजह से ठीक होने तक का Idea मिला जायेगा |

Phone Slow होकर Hang क्यों करने लगता है?

इसका मुख्य कारण फालतू के App को Install करना, Internal Storage का Full होना, Big Cache File, Low RAM और कम Capacity वाले Processor का होना होता है |

क्या Mobile Hang को ठीक (Solve) कर सकते हैं?

हाँ बिलकुल | इस Problem को बार-बार होने से रोकने के लिए आपको अपने Phone की Internal Health का ध्यान रखना होगा | जैसे की RAM, Storage, Processor, Apps, इत्यादि |

अगर इन Phone Hang Setting वाले टिप्स से आपको फायदा हुआ है, तो इस पोस्ट को Like और Share करना न भूलिए – Mobile Hang Problem Solution in Hindi

यह Blog आपके लिए उपयोगी हो सकता है | इसे शेयर करिए |

निष्कर्ष

आज मैंने इस पोस्ट में आपको वो सारी बाते बतायीं है, जिन्हें Follow करके आपके अपने मोबाइल के हैंगिंग प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं! क्योंकि यह आपके Mobile Life के लिए भी काफी ज़रूरी है |

आज हमने जाना – मोबाइल हैंग क्यों करता है और Mobile Hang Problem ठीक कैसे करें?

अब आपकी बारी है | आप इन Killer Phone Hang Proplem Solution Tips को अपने मोबाइल में Apply करिए |

फिर हमे Comment करके बताइये की ये टिप्स काम कर रहे हैं या नहीं |

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

7 thoughts on “Mobile Hang Problem Solution – फोन हैंग प्रॉब्लम कैसे ठीक करें? (खुद से Slove करें)”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel