क्या आपको अपने Mobile में Video Editing करने में मज़ा आता है? क्या आप जिस Video Editor का इस्तेमाल करते हैं, उसमे ही सबसे अच्छे Features और Functions दिए गए हैं? इसी का ध्यान रखते हुए हमने आज – Top Video Editing App For Android – की List तैयार किया हुआ है! जो कि आपको अपने Mobile के लिए एक दमदार Video Editor को चुनने में काफी मददगार साबित होगा!
ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको Mobile में ही Video Editing करना अच्छा लगता है! और Comfortable महसूस करते है! हाँ पर उन्हें ये नहीं पता होता है! की जिस Video Editor का इस्तेमाल वे इतने दिनों से कर रहे हैं! वो ही उनके लिए एक Best Video Editor है!
Top Video Editing App For Android – Best Video Editor For Smartphone Users
आज के दौर में Smartphone Users का तादाद काफी ज्यादा बढ़ चूका है! और क्यूँ न बढ़े? Smartphone को हम कहीं और कभी भी Use कर सकते हैं! आज Digital World का हर काम एक Smartphone से किया जा सकता है!
Email से लेकर Photo और Video Editing तक! हर काम को आसान बना दिया है Smartphone ने! यह Laptop का स्थान ले चूका है! वैसे भी हम अपने Computer या Laptop को हर जगह लेकर नहीं घूम सकते हैं!
क्या आपके Video Editor में ये Features दिए गए है:
- Slow Motion: इस Feature की मदद से हम Video में चल रही Seen को Slow कर सकते हैं!
- Time Lapse: इससे Video में चल रही Seen को Fast कर सकते हैं!
- Video Animation: यह हमारे Video में तरह-तरह के Effects को डालने में काम आता है!
- Subtitle Editor: किसी भी Text को Styling कर Video Screen पर दिखाता है!
- Chroma Key: इसकी मदद से Video के Background को बदला जा सकता है!
एक Smartphone में इतने सारे Features को Implement करना आसान काम नहीं होता! क्यूंकि कुछ Features है जिनका Use एक छोटे Screen में सहजता से नहीं कर सकते हैं!
Best 5 Video Editing Software For Mobile – Top Video Editing App For Android
List में जितने भी Top Video Editing App For Android को दिखाए गए हैं! वो सब है जिन्हें मैंने Review और Use करके देखा है! और ये सभी Video Editors आपको Google Play Store पर मिल जायेंगे!
तो चलिए “Top Video Editing App For Android” की List की ओर चलते हैं! और जानते है की आपके Android Smartphone के लिए कौन सा Best Video Editor है!
1. KineMaster – Free Version
मेरे किये गए Review और Use के अनुसार यह Android के लिए सबसे Best Video Editor App है! इसमें बहुत से ऐसे Features दिए गए है! जो की और Video Editors में नहीं दिए रहते हैं!
इसकी Popularity और Features के वजह से यह मुझे सबसे ज्यादा पसंद है! और मेर दोस्त लोग भी अपने Smartphone में इसी Video Editor का प्रयोग करते हैं!
Google Play Store पर इसके दो Version मिलेंगे! आप चाहे तो KineMaster Free या KineMaster Pro दोनों में से अपनी Uses के मुताबिक किसी भी एक को चुन सकते हैं! मेरी माने तो मै KineMaster Pro को Prefer नहीं करूँगा!
Google Play Store पर KineMaster Free की Details:
- Downloads: 10 Millions+
- Rating: 4.4 Stars
- Award: Editors Choice, #3 Top Grossing
Download and Install – KineMaster Free
इसे भी पढ़िए: जानिए पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका – आपके मोबाइल से!
शायद आपको पता होगा की Wondershare का बनाया हुआ Filmora जो की एक Paid Software है! अभी यह Laptop और Computer के लिए Top Video Editing Software की List में से एक है!
काफी सारे Windows Operating System वाले YouTubers इसी Software का प्रयोग करते है! और अपने दमदार Videos को YouTube या अन्य Websites पर Upload कर अपनी Popularity को बढ़ा रहे हैं!
आखिर में Wondershare ने Filmora का Android Version को Launch कर ही दिया! जो की एक Smartphone User के लिए अच्छा Video Editor है!
अपनी अगली Video में जान डालने के लिए एक बार FilmoraGo को अपने Smartphone में अवश्य ही Install करें! Top Video Editing App For Android
Google Play Store पर FilmoraGo की Details:
- Downloads: 10 Millions+
- Rating: 4.4 Stars
- Award: Editors Choice
Download and Install – FilmoraGo
मशहूर होना है ? तो इसे पढ़िए: अपने फोटो को Google Search में कैसे दिखाएं? – 100% गारन्टी वाला SEO!
3. PowerDirector – CyberLink.com
Cyberlink एक Software Developing Company है! जो की एक अच्छी Company है! PhotoDirector और PoweDirector इसी Company के बनाये गए दो मुख्य Product हैं जिनके भी काफी Users हैं!
मै अगर अपनी बात कहूँ तो, अपने PC में Cyberlink PoweDirector से ही अपने Videos को Edit करता हूँ! इसके काफी सारे Features दिए गए हैं! जैसे की Motion Tracking, Split Video के साथ-साथ Screen Recording का भी Option दिया गया हा!
जैसा की हमने कहा था की सभी लगभग Companies अपने Products को Smartphone OS के लिए भी Launch करती हैं! और PoweDirector का भी Android Version है! जिसे हम Play Store पर से Download कर सकते हैं!
Google Play Store पर PoweDirector की Details:
- Downloads: 10 Millions+
- Rating: 4.5 Stars
- Award: Editors Choice
Download and Install – PoweDirector
एक नज़र इस पर: ये फ्री के एंटीवायरस सबसे ज्यादा भरोसेमंद हैं – अभी इनस्टॉल करें!
4. Inshot Video Editor
InShot Video Editor को जिस Company ने बनाया है! वह Play Store पर Top Developers की List में आते हैं!
यहाँ बात सिर्फ Top Developer की नहीं है! बल्कि बात ये है की, इन्होने ऐसे कौन से Features को अपने Video Editor में Add किया है! जो इसे बाकी के Video Editors से अलग बनाते हैं!
अबतक Play Store पर इसे 5 करोड़ से भी अधिक बार Download किया जा चूका है! तो इतने लोगों की पसंद बन चूका है! और मेरी पसंद भी!
कुछ ज़बरदस्त Features जैसे की – Video Compressor, Slow motion & Fast motion, Collage mode, Blur border भी इसमें दिए गए हैं!
Google Play Store पर InShot Video Editor की Details:
- Downloads: 50 Millions+
- Rating: 4.7 Stars
- Award: Editors Choice
इसे भी पढ़िए: चैलेंज करता हूँ – WhatsApp के इन “5” खूबियों के बारे में नहीं जानते होंगे आप!
5. VivaVideo – Free Video Editor
हमारे Top Video Editing App For Android की List में सबसे आखिर स्थान पर है! लेकिन Google Play Store पर से सबसे अधिक बार Download किया गया यह Video Editor है! जो की इन 4 Top Video Editors में सबसे ज्यादा Popular है!
चाहे Screen Recording की ज़रूरत हो, चाहे Slideshow, Video Themes,Background blur के जैसे Features की ज़रूरत हो! ये सभी Features इस Top Video Editor में देखने को मिल जायेंगे!
इसकी एक और खास बात है! जिसके द्वारा हम अपने Edit किये हुए Video को Direct अपने Social Network Sites पर Upload कर सकते हैं!
Google Play Store पर VivaVideo की Details:
- Downloads: 100 Millions+
- Rating: 4.6 Stars
- Award: #2 Top Grossing
Download and Install – VivaVideo
तो ये थे हमारे आज के “Top Video Editing App For Android” जिनको आप एक बार Use करिए! फिर देखिये कितने काम के Video Editors है ये आपके Smartphone के लिए!
Top Video Editing App For Android – Best Video Editors For Smartphone
वैसे, भले ही हम Computer में Video Editing करना नहीं जानते हों! पर अपने Smartphone में वो काम भी बड़े आसानी के साथ करते हुए कुछ सिख भी जाते हैं!
आखिरी शब्द (Conclusion):
अगर आप Google Play Store पर Video Editor लिखकर Search करेंगे तो आपको Video Editors की लम्बी List देखने को मिल जाएगा! जिनमे सब अपने आप में एक से बढ़कर एक हैं! अब इनमे से सबको एक साथ Download तो नहीं कर सकते हैं न!
फिर मैंने सोचा, क्यों न आपका यह काम मै Top Video Editing App For Android की List बनाकर आपके काम को आसान बना दूं! तो फिर क्या मैंने इन Video Editors को Use और Review करने के बाद एक List तैयार कर दिया!
एक बार इन्हें भी पढ़िए:
- चलिए आज हम आपको बताते हैं – मोबाइल से ईमेल कैसे किया जाता है?
- फ्री में खुद की अपनी वेबसाइट बनाइये – घर बैठे ढेरों पैसे कमाने के लिए!
- ये हैं “टॉप 5” सबसे बेहतरीन फोटो एडिटर – दमदार एडिट करने के लिए!
तो दोस्त, कैसा लगा आपको यह जानकारी हमे Comment करके ज़रूर बताइये! अगर अच्छा लगा तो एक Share तो बनता है… फिर मिलते हैं BYEEE…
Bhut Achhi jankari sir mai to yahi kahna chahunga ki aap bhi apni life ki sabhi uchaion ko jaldi sae jaldi chhue aap jaise sir ne hamare India ka nam Bahut upar uthaya hai Great Salute To You Sir From Heart.
Thanks a lot dear Roshan…