मोबाइल से Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए – Best फोटो सेलिंग Apps & Websites

क्या आपको मोबाइल Photography करने यानि Mobile से Photo खींचने के शौक़ीन हैं? अगर ऐसा है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। आज से आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन फोटो सेल करके पैसे कमाना शुरू करने वाले हैं।

लेकिन कैसे, आज हम इसी के बारे में जानेंगे की फोटोग्राफी से पैसे पैसा कैसे कमाए। साथ ही हम आपको Best Photo Selling Apps In Hindi की भी जानकारी भी देंगे |

online photo selling apps in hindi

जी हाँ मैंने बिलकुल सही कहा | आप अपने Mobile के कैमरा से Image खींचकर से बड़ी आसानी से Photos को Sell करके हर Image का 100 डॉलर तक कम सकते हैं |

ऑनलाइन फोटो बेचकर पैसे कैसे कमाए | Best Photo Selling Apps और Websites 2024

ज़रूरी नहीं है की फोटोग्राफी से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक महंगा फ़ोन हो | आज के समय में आप किसी भी Smartphone से बेहतरीन Photo Capture कर सकते हैं |

आजकल के सभी Mid-Range वाले Smartphones में शानदार Megapixels वाला Camera दिया जा रहा है | ये आपके लिए एक Advantage का काम करेगा | इसलिए आपको एक DSLR Camera की ज़रूरत नहीं पड़ेगी |

बस आपका Photo का Unique होना ही काफी है | मेरा मतलब वह Photos आपके Mobile से Capture किया हुआ होना चाहिए |

ऑनलाइन Photo कैसे Sell करें, आइए जानते है:

  1. अपने लिए सबसे बढ़िया Photo Sell करने वाली Apps अथवा Website चुनिए।
  2. उसपर एक नया Account बनाइए।
  3. अपने मोबाइल से अच्छे-अच्छे Photos खींचना शुरू करिए।
  4. उन Images को फोटो सेलिंग साइट पर Upload और सोशल मीडिया पर Share करिए।
  5. Photo बेचने वाले Apps आपके Images को अपने आप Trend में लाकर Sell करेंगे।
  6. बदले में आपको एक Photo का 50 से 150 Dollar तक Pay करेंगे

आपके लिए सलाह: आजकल Food, Nature, Tools और Travel वाले Photos जल्दी और ज्यादा बिकते हैं | आप इसी तरह के Photos क्लिक करके Upload करिए |

अब मै आपको फोटो बेचने वाली Apps को #Rank के हिसाब से बताऊंगा | जो की Trust और Popularity के हिसाब से Measure किये जायेंगे |

2024 में Best फोटो Selling करने वाली Apps और Websites

आइये इन सभी बेस्ट Photo सेलिंग Apps तथा Websites की List को देखते हैं | ये सभी Photos को बेचने के लिए 100% Trusted माने जाते हैं |



#1. Shutterstock Contributor

photo bechkar paise kaise kamaye

काफी जानकारियों को एकत्रित कर मैंने यह पोस्ट लिखा! और उन जानकारियों में मैंने पाया की Photo Selling करने के मामले में सबसे बढ़िया प्लेटफार्म Shutterstock ही है | इसी लिए मैंने इसे सबसे पहले वाले स्थान पर रखा!

यह 15 वर्षों से काम कर रहा है! और यह अबतक 500 Million Dollar से ज्यादा अपने Contributors को Paid कर चूका है!

photo selling apps for android in hindi

पहले तो इनका सिर्फ Website ही हुआ करता था | लेकिन बाद में Mobile Photography की लोकप्रियता को देखते हुए इन्होने अपना Photo Selling करने के लिए Application भी Release कर दिया है | ताकि हम जैसे लोग घूम-फिरकर फोटो से बिना पैसे के पैसे कमा सके।

मुझे कुछ याद आ रहा है: क्या आप ज़िन्दगी-भर अपने घर रहना चाहते हैं? तो आपको जानना चाहिए की सबसे आसान तरीकों से घर बैठे पैसे कैसे कमाए।

बहरहाल आप शटरस्टॉक App की मदद से आसानी से Photos को Upload करके रिव्यु के लिए Submit कर सकते हैं | अप्रूवल मिलने के बाद आपका इमेज सेल होने के लिए तैयार हो जाता है |

Shutterstock Contributor के कुछ ख़ास Features

  • Earnings & Activity: आप इसकी मदद से अपने कमाई (Earning) तो आसानी से Check कर सकते हैं! अपने किस दिन कितना कमाया था सब Record आपको इस App से मिल जायेगा!
  • Submit From Phone: किसी भी Photo को Upload करने के उपरांत आप उसे Submit कर सकते हैं! क्योंकि Submit करने के बाद ही आपका Photo सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा!
  • Track Insight & Data: आप इसे App की मदद से Data & Insight को भी Trackकर सकते हैं! इससे आपको पता लग जाएगा की किस Photo को कितनी बार Download किया गया है! आपको इसकी Notification दे दिया जाता है!
  • Upload On The Go: किसी भी App की ये काफी Interesting चीज़ होता है! आप किसी भी समय और किसी भी जगह से Photos को Upload कर सकते हैं!
photo sell karke kaise kamaye

आपका काम है सिर्फ Photos को Upload करना, और उन्हें बेचने (Selling) का काम Shutterstock करेगा! आपका फोटो Sell होते ही Shutterstock आपके हिस्से का Credit आपके Account में Add कर देगा |

अब बात आती है की एक Photo पर आप कम-से-कम और ज्यादा से ज्यादा कितना तक कमाई/Earn कर सकते हैं?

Shutterstock की Earning Schedule

photo kaise sell kare

आप इस Figure को देखकर ये अंदाजा लगा सकते हैं कि Shutterstock पर ऑनलाइन Photos Sell करके आप कितना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |



#2. Dreamstime – Sell Your Photos

photo selling apps and website in hindi
बेस्ट Photo बेचने वाली Apps for Android in Hindi

आइये अब बात करते है Dreamstime की,

Shutterstock की तुलना में Dreamstime पर Competition काफी कम है! और इसपर Account बनाकर Photo Sell करना आपके लिए एक Advantage हो सकता है!

यह आपको प्रत्येक फोटो पर 25-50% तक का Revenue Share देता है! यदि आपका फोटो Exclusive होगा, तब आपको 10% अलग से Bonus दिया जायेगा!

उदहारण के लिए: अगर आपकी फोटो 100 डॉलर में Sell होता है तब आपको $25-$60 तक मिल सकता है | फिलहाल 1 Dollar की कीमत लगभग 75 रुपये के आस-पास है |

Dreamstime App के Features

  • Real times Sells Notification: आपके Photo Sell होने पर यह App आपको फ़ौरन Notification के द्वारा सूचित कर देगा! इससे आपको यह पता लगता रहेगा की आपका फोटो कब और कितना Sell हो रहा है!
  • Track Sales & Earning: आप इस App की मदद से अपनी Earning & Sale का पता आसानी से लगा पायेंगे! आपके Photo कितनी बार Sell हुआ है और उससे आपकी कितनी कमाई (Earning) हुई है, ये सब आपको पता चल जाएगा!
  • Easily Upload: काफी आसानी से आप अपने Photo को Upload कर सकते हैं! बस आपको अपनी File को Select करनी है और One Touch में आपका Photo Upload हो जाएगा!
online photo kaise beche

इस App का Interface काफी बढ़िया और आसान है! आप एक Touch में ही आप अपने Photos को Upload कर पाएंगे! बस जो कुछ भी समय लगता है वो फोटो Approve होने में लगता है |

अब ये जान लीजिये की आपको किस तरह के Format में अपने Photos को Upload करना है!

photo selling apps for android in hindi

अगर आप इनके Criteria के अनुसार अपने Photos को Upload करेंगे तो आपके सारे-सारे फोटो Approve हो जायेंगे! और आपके Photo Sell होना शुरू हो जायेंगे!

एक नजर आप अपने Earning Schedule पर डाल लीजिये,

image sell karke paise kaise kamaye

Dreamstime पर Level के हिसाब से आपका Income बढ़ता है! आपके Photos को जितन ज्यादा बार Download किया जायेगा, आपको उतना ही ज्यादा Revenue Share मिलेगा!



#3. Clashot – Take Pics, Make Money

photo selling kaise kare

Clashot App किसी Social Network से कम नहीं है! परन्तु इसमें और एक सोशल मीडिया में काफी अंतर है! लेकिन कैसे..?

वो इसलिए इसपर आप अपने Photos को Share करने के साथ-साथ उसे बेच भी सकते हैं! वहां पर बहुत से ऐसे लोग है जिनको जिस तरह के Photos की जरूरत पडती है वो खरीद लेते हैं!

Clashot App के बेहतरीन Features जानिए,

  • It’s Free: यह बिलकुल Free App है! इसे Download करने के कोई भी Charges नहीं है! बल्कि यह App आपके Photo Sell होने पर आपको पैसा देगा!
  • One-click Upload: आपको ज्यादा मशक्कत करने के कोई ज़रूरत नहीं है! आप मात्र एक क्लिक करिए और आपका Photo Upload हो जायेगा!
  • Easy Payment: आपको अपने Payment को लेकर ज्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है! आप आसानी से PayPal और Skrill के ज़रिये अपना Payment मंगा सकते हैं!
  • Statistical Report: आपको पुरे Details में आपके Earning और Download से सम्बंधित सभी जानकारियां इस App में मिल जायेंगी!
photo selling apps for android in hindi

तो आप अभी से एक काम करिए और Facebook और WhatsApp पर Status डालने के बजाय Cashlot App पर खुद के द्वारा खींचे गए फोटो को Share करिए!

आप दिन में एक बार नहीं तो कम-से-कम सप्ताह में एक Photo Upload करिए! लेकिन एक बात ध्यान रखे, आपको लगातार हर हफ्ते कम-से-कम एक फोटो अवश्य ही Upload करना है!



#4. Snapwire – Sell Your Images Online

online photo selling apps in hindi

यह भी एक Best Alternative है! आप इसे भी अपने Mobile में Install कर सकते हैं और Photos को Upload कर पैसे कमा सकते हैं!

एक Snapwire Creator होने के नाते आपके Photo Approve हो जाने के बाद हर एक Download पर आपको Earning होगी! बस आपको बढ़िया Photos को Upload करनी है!

photo selling apps for android in hindi

आपको यह App काफी सुविधाएं देता है! परन्तु इसपर आपको Competition देखने को मिल सकती है!

लेकिन कोई बात नहीं, आप Regular अपने Photos को Upload करते रहिये! इससे आपका Portfolio Build होगा! फिर लोग खुद आपके Photos को खरीदने के लिए Approach करने लगेंगे!

इस Photo Selling App के कुछ मुख्य Feature

  • Submit Photos From Gallery & Cloud: आप Gallery के अलावा कहीं से भी Photos को Upload और Submit कर सकते हैं! जैसे की, (Dropbox, Google Drive, Amazon Cloud Drive etc…)
  • Connect With Other Photographer: इस App में एक खास सुविधा दी गयी है! इसकी मदद से आप किसी भी Photographer से Communicate कर पायेंगे!
  • Real time Notifications: आपको पल-पल की सुचना प्रदान की जायेंगी! मेरा मतलब आपके Photos Sell/Approve से सम्बंधित आप Notification प्राप्त कर पायेंगे!
best photo selling website hindi
Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye

मुझे Snapwire App का User interface काफी अच्छा लगा! क्योंकि इसके User interface को कोई भी समझ सकता है!

आइये अब Earning Schedule को देख लेते हैं,

top photo selling apps hindi

यदि एक Buyer आपके Photo को Exclusively या फिर Copyright के तहत खरीदता है तो इस परिस्थिति में आपको 100% Revenue Share दिया जाएगा |

अन्यथा आपको 50% Revenue Share तो मिलेंगे ही मिलेंगे! तो फिर देर किस बात की अभी इसे Download करिए, फिर अपने Photography का जलवा पूरी दुनिया को दिखाइये | Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye



#5. Alamy – Photo Sell Karne Wali Websites

अलामी पूरी दुनिया में मशहूर फोटो Selling वेबसाइट है | इसपर आप अपने image को बेचकर अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं |

फ़िलहाल अलामी पर 1.5 करोड़ से ज्यादा लोग Photos को Buy और Sell करते हैं |

जब आप Alamy पर अपने Original फोटो को Upload करेंगे तो इनकी टीम आपके Image को 24 घंटे के भीतर Verify करके आपको एक License देती है |

अलामी पर Photo बेचने के कितने पैसे मिलते हैं?

यह वेबसाइट आपको 50% Revenue Share देती है |

मान लीजिये आपका कोई फोटो 200 Dollar में बिका तो आपको 100 डॉलर मिलेंगे | मतलब Alamy प्रत्येक image की आधी Earning आपको देती है |

क्या आप एक Student हैं?

एक खुशखबरी, Alamy आपको पहले 2-साल के लिए 100% Revenue देता है | इसका मतलब जितने में Photo Sell होगा आपको उसकी सारी कमाई मिलेगी | अलामी अपने लिए एक रुपये भी नहीं रखेगा |

क्या मैं फोटो अपलोड करके पैसे कमा सकता हूं?

हाँ आप Shutterstock, Alamy, Dreamstime, Snapwire, Clashot जैसे बेहतरीन Online Photo Selling Website पर अपनी Original फोटो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं।

बस आपको इस बात का ध्यान रखना है आपका Photo आपके द्वारा ही खिंचा गया होना चाहिए, आपका Photo Professional दिखना चाहिए, फोटो Unique होनी चाहिए। यदि ये सब Quality आपके Images में रहेगी तो आप फोटो अपलोड करके एक Sell का 100 Dollar तक पैसे कमा सकते हैं।



आपके सवाल – फोटोग्राफी & फोटो बेचकर पैसा कमाए

नीचे हसीब आलम ने मोबाइल से फोटो बेचने के लिए मिलते जुलते कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर दिया हुआ है | क्योंकि आपको सबसे बढ़िया फोटो बेचने वाले एप्स/वेबसाइट सेलेक्ट करना है |

एक फोटो/इमेज कितने में बिकता है?

अगर आपका फोटो 100% ओरिजिनल और शानदार है और पब्लिशिंग हाउस को काफी पसंद आता है तो आपको एक Image का $100 यानि 8300~ रुपये मिल सकते हैं |

क्या ऑनलाइन फोटो सेलिंग एप से कोई भी कमा सकता है?

जी हाँ | शुरू से तो कोई फोटोग्राफर नहीं होता है, सबको सीखना पड़ता है | आज के दौर में तो महंगे DSLR कैमरे की भी ज़रूरत नहीं है | आपका 10-15 हज़ार का मोबाइल फ़ोन ही काफी है बेहतरीन Image खींचने के लिए |

क्या मैं पैसे के लिए अपनी तस्वीरें बेच सकता हूं?

हाँ आप बेच सकते हैं, मगर इससे पहले आपको मॉडलिंग करनी होगी क्योंकि एक साधारण लड़के का फोटो कोई नहीं खरीदना चाहेगा। एक रास्ता यह भी है की आप दूसरे चीजों की अपने मोबाइल से Photography करके वो तस्वीरें बेच सकते हैं और अच्छा पैसे कमा सकते हैं।

निष्कर्ष

पुरे दिन में आपको कम-से-कम 2-3 घंटे का तो FREE TIME मिलता ही होगा! तो क्यों न आप फोटो वाले काम को इस फ्री के समय में कर लें।

और इससे आपको ही फायदा होने वाला है। ऐसा करियेगा तो आपको आराम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं, और आपका Photo Click करने का भी अच्छा अनुभव हो जायेगा।

उसके बाद धीरे-धीरे करके जबरदस्त फोटोग्राफी करके बेहतरीन Photo Capture करने लग जायेंगे। इसके बाद आपके प्रत्येक Image सबसे बेहतरीन Price पर बिकने लग जायेगी।

तो आप इन Best Photo Selling Apps for Android का फायदा ज़रूर उठाइए। अभी से आप भी पैसे कमाना शुरू कर दीजिये क्योंकि अब आपको पता है Image & Photo Sell Karke Paise Kaise Kamaye

आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो Facebook और WhatsApp पर एक बार इस Photography से पैसे कमाने वाले पोस्ट को SHARE ज़रूर करिए। अगर कोई सवाल हो तो COMMENT में बेफिक्र होकर पूछ सकते हैं।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

22 thoughts on “मोबाइल से Photo बेचकर पैसे कैसे कमाए – Best फोटो सेलिंग Apps & Websites”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel