Airtel Call Details 2024 – एयरटेल Call History कैसे निकालें (Without OTP Check करें)

वर्ष 2024 में सब कुछ बदल चुका है। एक साल पहले जो तरीके Airtel Call Details Check करने यानि निकालने में कारगर थे, वही Airtel Call History देखने के Trick आज बिलकुल भी काम नहीं करते।

लेकिन मै आपको एयरटेल सिम की कॉल डिटेल्स पता करने का बिलकुल कारगर और नई जानकारी दूँगा। आइये जानते हैं 100% कारगर तरीके से 2024 में Airtel Call Details Kaise Nikale.

airtel call details kaise nikale

मजे की बात, आप बिना OTP के यानि Without OTP एयरटेल कॉल History Check कर सकते हैं। चलिए जानना शुरू करते हैं। इस पोस्ट आपको Airtel SIM की Call Details निकालने के सारे तरीके मिलेंगे:

  • Incoming और Outgoing Calls की History
  • Airtel Prepaid Number से Related जानकारी
  • Other Numbers की Call Details Find करने का तरीका
  • Without OTP वाला Method

बोनस जानकरी: इस आर्टिकल के आखिर में Airtel SIM से जुड़ी Important जानकारी दिया गया है। आप इसे ज़रूर देखे।

आप क्या-क्या जानेंगे?

How to Check Airtel Call Details – Prepaid Airtel SIM Call History Details Online

airtel call history details

कितने तरीकों से Airtel Call History निकाल सकते हैं?

Bharti Airtel अब भारत का दूसरा सबसे बड़ा Telecom Operator बन गया है। वर्त्तमान में इसके 574 Million (50 करोड़ 74 लाख) से ज्यादा Subscribers हो चुके हैं।
Source: Statista Report (2013-2023)

इन्टरनेट (Online) पर आपको बहुत से पुराने तरीके मिल जायेंगे | जो फ़िलहाल के समय में काम (Work) नहीं करते हैं। मेरे छानबीन के अनुसार 2024 में केवल यही तरीके (100% Working) कारगर हैं।

  1. Airtel Thanks App की सहायता से
  2. USSD Code डायल करके
  3. Airtel की SMS Service की मदद से
  4. Online Tools और Software से बिना OTP के
  5. Airtel की Official Website से
  6. कस्टमर सपोर्ट अथवा Network Provider से बात करके

सारे तरीकों को मैंने खुद Check करके देखा है। किसी भी Airtel Number की Call History Details निकालने के लिए यही Best तरीका है।

Airtel SIM की Call Details निकालने के लिए Important चीजें

कॉल डिटेल निकालते समय ज़रूरत पड़ने वाले Resources:

  • Mobile Phone
  • Laptop/Computer
  • Internet Connection (For Online Method)
  • Airtel Thanks App
  • Active Call and SMS Plan

कंप्यूटर की ज़रूरत सिर्फ कुछ ही मामले में होता है। आप अपने Smartphone से ही Call History को Check कर सकते हैं।

बेहद महत्वपूर्ण: आपके Airtel No पर चालू SMS Plan का होना ज़रूरी है। क्योंकि मैंने SMS के माध्यम से Call List निकालने की प्रक्रिया भी बताई है।



Airtel Call Details कैसे निकालें | Airtel Sim की Call History Check कैसे करें?

Bharti Airtel ने ही सबसे पहले 4G Network Launch किया था | यह India के अलावा 15+ दूसरे देशों में भी Service Provide करती है | इसकी शुरुआत 7 July 1995 को Sunil Bharti Mittal के द्वारा की गयी थी |

चलिए अब एयरटेल कॉल हिस्ट्री देखने की Tutorial की तरफ बढ़ते हैं |

Step #1. Mobile से 121 पर Message भेजें

सबसे पहले आप अपने Mobile के Message App को Open करिए | फिर बताये गए Format में एक SMS करनी है | उसके बाद उसे “121” पर Send करना है |

check airtel call details by sms

महत्वपूर्ण बात: यह SMS उसी Prepaid Airtel SIM से करनी है जिस एयरटेल Number का Call Record आपको चाहिए।

अब Message करने के तरीके (Structure) को समझिये;

EPREBILL <space> महीने का पूरा नाम <space> आपका ईमेल पता (जिसपर Statement को मंगवाना चाहते हैं)

याद रखिये: जब कभी भी <space> की बात होती है। तो समझ लीजिये वहां पर “खाली जगह” (Blank Space) देने की बात हो रही है। खाली स्थान को हम “Spacebar” के नाम से जानते हैं।

आइये इस उदाहरण से समझते हैं।

मान लेते हैं आपको किसी भी वर्ष (2024 इत्यादि) के “JANUARY” महीने का Call Statement को देखना है। और आप इसे “ramkumar2024@gmail.com” ईमेल पते पर मंगवाना चाहते हैं।

इस मामले में आपको कुछ इस तरह से SMS करनी है:

EPREBILL JANUARY ramkumar2024@gmail.com

ध्यान रहे महीने का नाम हमेशा बड़े अक्षर (Capital Letter) में होना चाहिए।

क्या आपको किसी दुसरे महीने (Month) की Incoming और Outgoing Call History को निकलना है? इस Table को Follow करें। यह SMS Format को समझने में आपकी Help करेगा।

Month Name (महीने का नाम)Email करने का Format Structure
JanuaryEPREBILL JANUARY testmail@email.com
FebruaryEPREBILL FEBRUARY testmail@email.com
MarchEPREBILL MARCH testmail@email.com
AprilEPREBILL APRIL testmail@email.com
MayEPREBILL MAY testmail@email.com
JuneEPREBILL JUNE testmail@email.com
JulyEPREBILL JULY testmail@email.com
AugustEPREBILL AUGUST testmail@email.com
SeptemberEPREBILL SEPTEMBER testmail@email.com
OctoberEPREBILL OCTOBER testmail@email.com
NovemberEPREBILL NOVEMBER testmail@email.com
DecemberEPREBILL DECEMBER testmail@email.com

इसे नोट करिए: आपको SMS में साल (year) के नाम को नहीं लिखना है | यदि आप 2024 वर्ष में FEBRUARY लिखकर Message करेंगे | आपको उसी साल के FEBRUARY Month की SMS और Calls Details दोनों आपके Email पे मिल जायेंगे |

Step #2. Message App को Open करें

airtel number ki call details kaise nikale

अब आपको “121” की तरफ से 1-4 Minute के अन्दर एक Message प्राप्त होगा | जिसमे Call List देखने सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होंगी | जैसे की;

  • Statement वाले Month का नाम
  • Email की Information
  • Call Detail File की Password

आप Password को Note कर लीजिये | और अपने मोबाइल एक Email App को खोलिए |

ज़रूरी चीज़: कुछ मामलों में यह Massage कुछ देर बाद भी मिल सकता है | 15-मिनट तक Message नहीं आने पर आपको SMS Structure को Check कर लेनी चाहिए | क्योंकि हम जल्दी में कभी-कभी गलत (Wrong Format) लिखकर Send कर देते हैं |

Step #3. Email App के Inbox में जाएँ

airtel call history by email

आपके Email App (Gmail, Yahoo, Outlook etc.) में आपको Airtel (ebill) की तरफ से आया हुआ एक Email दिखाई देगा | कॉल डिटेल को देखने के लिए आप उस Mail को खोले |

अब आप Open किये हुए Mail को नीचे की तरफ Scroll करिए | एकदम नीचे आपको एक PDF File दिखाई देगा | इसी में आपके Airtel Number के Outgoing और Incoming कॉल डिटेल मौजूद रहते हैं |

इंतज़ार करिए: इस Mail को आने में कभी-कभी कुछ समय लग जाता है | इसलिए आपको 10-मिनट तक इंतजार भी करना पड़ सकता है |

Step #4. Call Details को Download करें

airtel number ki call details

आप उस PDF Statement File को Download कर लीजिये | उसके बाद आप उसे Open करिए |

उस File को खोलने पर Password डालने के लिए पूछा जाएगा | यहाँ पर Message में मिले हुए Password को डालना है |

सही (Correct) Password डालने पर Statement वाला File खुल जाएगा |

अब आप पिछले महीने के तमाम SMS और Call Detail देखने को मिल जायेंगे | यह File आपके Mobile में हमेशा के लिए Save हो जायेगा | जब मर्जी करे आप उसे देख सकते हैं |

इसी तरीके से आप प्रत्येक महीनों की Call Records बारी-बारी से FREE में मंगा सकते हैं | बस आपको Month name की जगह दूसरे महीने के नाम को लिखकर Send कर देना है |

एक शर्त है: इस तरीका में आपक वर्त्तमान महीने (Current Month) की Last Call History नहीं निकाल सकते | एक Message में आप केवल 1 Month की Call Detail को देख पाएंगे |




USSD Code डायल करके Airtel Call History Check करने का तरीका

इस तरीके से किसी भी प्रकार के छोटे और बड़े Mobile phones में अपने Airtel SIM की Last 5 Call Details को आसानी से देख सकते हैं |

आइये इस USSD code वाले Trick को जानते हैं |

1. Airtel Number से *121# डायल करें

airtel sim call details ussd code

सबसे पहले अपने Phone के Dial pad को खोलिए | अब अपने Airtel Number से “*121#” को Dial करिए और Call Button पर टैप करिए |

2. My Account Info को चुनिए

airtel call history details kaise nikale

कुछ ही देर बाद Airtel Cellular की तरफ से एक Carrier Message दिखाई देगा | आपको यहाँ पर दिख रहे Instruction को Follow करना है |

इस प्रकार से सबसे पहले आपको “My Account Info” वाले Option में जाना है;

  1. पहले Flash Notification में आप “5” लिखकर Send करें
  2. दूसरी बार में (Deductions) के लिए “2” लिखकर Send करिए

3. Call Summary Details देखें

how to check airtel number call history

अब आपको आखिरी Flash Notifications मिलेगा | अब आपको “Balance Deduction Summary” को Select करना है |

इसके लिए आपको इस बार “1” लिखकर Send करना है | अगले Notification में आपको पिछले कुछ SMS और Call Deduction History देखने को मिल जाएगा |

इपर ध्यान दें: अभी के समय में आप SMS Service के अलावा Call Details App और Network Provider वाले तरीके को छोड़कर Unlimited Plan वाले Airtel Number की Call Details नहीं निकाल सकते हैं |



Airtel Thanks में Call Details कैसे पता करते हैं?

साल 2005-2009 के बीच Airtel Music Ad को दुनिया (World) में सबसे अधिक बार देखा और सुना गया था | जिसे A R Rahman के द्वारा Compose किया गया था |

Quora Answer (Hardeepsinh Jadeja)

#1. Airtel Thanks App को Install करें

सबसे पहले अपने Smartphone के Google Play Store में जाएं | फिर वहां से इस App को Install कर लीजिये |

इस App को सफलतापूर्वक Download और Install करने के बाद इसे Open करिए |

एयरटेल कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले

अब यह आपके Smartphone में कुछ Permission देने लिए पूछेगा | आप सबको “ALLOW” कर दीजिये | इतना करते ही आप अगले Screen पर चले जायेंगे |

नोट करिए: पहले इस App का नाम “My Airtel” हुआ करता था | पर आप इसके नाम को बदलकर “Airtel Thanks” रख दिया गया है |

#2. Airtel Number को Verify करें

Airtel SIM की Call Details कैसे निकाले

अब आपको My Airtel में Login करना है | इसके लिए अपने Airtel SIM को OTP की मदद से Verify करना होगा |

  1. Mobile Number को Enter करें और “Send OTP” पर टच करें |
  2. उसके बाद OTP को डालकर Verify कर लें

अब यह App इन सभी विकल्प (Options) को Select करने के लिए कहेगा;

airtel thanks app call details
  1. Language (पसंद की भाषा चुने)
  2. Interest (Not now कर दें)
  3. UPI ID (इसे भी Not now करें)

अगले Screen यह App आपके Smartphone से एक और Permission मांगेगा | इसे भी “ALLOW” कर दें |

airtel call history prepaid

एक नजर इसपर: इस Tutorial में आप बिना OTP के My Airtel में Login नहीं हो पाएंगे | जिस Number की आप Call List देखना चाहते हैं | वह आपके पास होना चाहिए |

#3. My Airtel विकल्प में जाएँ

airtel mobile number call history

अब आपके सामने Airtel Thanks एप्लीकेशन का Homescreen दिखाई देगा | यहाँ आपको बहुत से Option दिखाई देंगे | लेकिन आपको अपने Number की Call History देखने के लिए नीचे बताए गए विकल्प में जाना है:

  1. नीचे दिख रहे “More” बटन पर टच करिए
  2. उसके बाद “My Airtel” में जाएँ |

इतना करने के बाद आप दूसरे Screen पर चले जायेंगे |

#4. CALLS और Transaction History देखें

airtel call details without otp

इस विकल्प में आपको कुछ और Option दिखाई देंगे | लेकिन आपको “Transaction History” वाले विकल्प पर Touch करना है |

अब आपके सामने हाल ही के सभी Last Calls History दिखाई देने लगेंगे | आप चाहो तो “MODIFY“ वाले मेनू में जाकर उन सभी Month को चुन सकते हैं | जिस महीने की Call Detail आपको देखनी है |

Airtel Thanks में Call History देखने का Shortcut तरीका;

airtel sim ki call details nikalne ka tarika
  1. Homescreen में दिख रहे Usage Summary पर टच करें
  2. अब “Transaction History” में जाएँ

अब आपके सामने आपके Airtel Cellular के सभी Recent कॉल डिटेल और Balance Deduction की List दिखाई देने लगेंगे |

कृपया याद रखिये: इस तरीके में भी आपको Unlimited Tariff Plan वाले Airtel Number की Call History Check नहीं कर पायेंगे | इस मामले में Other Method से निकालना होगा | या फिर आपको Customer Care से बात करनी पड़ सकती है |


My Airtel App Me Call Details Kaise Nikale


Official Website पर एयरटेल Call Detail Check करें

हालांकि इस Method को आप अपने Computer अथवा Mobile दोनों का इस्तेमाल (Use) कर सकते हैं | इस प्रक्रिया में बस कुछ ही मिनट लगते हैं |

1. Airtel की Website पर जाएँ

अपने Computer या फिर Smartphone के Internet Browser (Chrome, Firefox, Opera etc.) में जाइये | उसके बाद Airtel की अधिकारिक Website (airtel.in) पर जाएं |

airtel call details online check

इतना करने के बाद ऊपर में दिखाई दे रहे “Login” पर क्लिक करिए |

2. OTP को Verify करें

उस Airtel Number को Verify करें जिसका Last Call की Details को देखना चाहते है | अन्यथा बिना OTP के आप My Airtel Account में Login नहीं कर सकेंगे |

airtel call history last 6 months

HOLD ON:
OTP प्राप्त होने में अधिकतम 10-मिनट का समय लग सकता है | इस परिस्थिति में अपने Mobile की Network की जांच कर लें |

3. Call History को Check करें

my airtel details on airtel website
  1. Account पर Click करें
  2. अब Prepaid सेक्शन में जाएँ
  3. Transaction वाले Option में जाईये

यहाँ पर आपको सारे Recharge और Transaction History देखने को मिल जायेंगे |

CONDITION:
यदि Call करने में Balance का इस्तेमाल (Use) हो रहा है | तभी आपको यहाँ पर Call History चेक कर पाएंगे |



Network Provider से Airtel Call History पता करें

28 January 2021 को Airtel ने Hyderabad City के अन्दर अपने 5G Services को Test किया | जिसकी रफ़्तार 4G के मुकाबले 10X अधिक पाया गया | ऐसा करने वाला वह India का प्रथम Telecom Operator बन चूका है |

Source: Airtel Announcement

अपने SIM का Call Details तो हम बड़े आसानी से निकाल सकते हैं | अगर Other Airtel Number का निकलना हो तब कौन सा तरीका काम करेगा |

इस समस्या का समाधान Customer Care के पास मिलेगा | बस आपको सावधानी से उनसे Call पर बात करनी होगी |

लेकिन उनसे Call पर बात करने से पहले आपके पास इन जानकारियों का होना बेहद ज़रूरी है;

  • SIM किसके नाम से है
  • जिसके नाम से SIM है उसका पूरा ब्यौरा

क्योंकि Customer Service वाले इस तरह की Sensitive जानकारी देने से कतराते हैं | इसलिए उन्हें लगना चाहिए की Airtel SIM आपके Family का है |

बताई गई जानकारी को सत्यापित (Confirm) करने के बाद वे आपको Email के माध्यम से Call History Provide कर देंगे |

आइये अब आखिरी और सबसे ज़बरदस्त Trick को जानते हैं – Airtel Call Details Kaise Nikale



Online Tools की मदद से Airtel Call Details देखें

airtel call history online

इस धांसू तरीके से आप किसी भी नंबर (Other Airtel Number) के Call Logs को आसानी से Without OTP निकाल सकते हैं |

यहाँ तक की आप उस Mobile में चल रहे हर एक हरकत (Activity) को Track कर सकते हैं | उदाहरण के लिए;

  • Facebook और WhatsApp के Chats में क्या बातें हो रही हैं
  • Mobile का Location
  • सभी Incoming और Outgoing Calls की Recordings
  • Deleted Call History इत्यादि |

अभी तो मैंने केवल कुछ Features के बारे में बताया है | इन Spy Apps में इनके अलावा बहुत से कमाल के सुविधाएं मौजूद हैं |

आप इन Call Details App को Try कर सकते हैं;

  • XNSPY
  • Spyic
  • TheTruthSpy
  • SpyHuman

हम सभी को पता है | हम जितनी सुविधा चाहेंगे | उतना ही खर्च भी बढेगा |

जी हाँ, यह एक Premium तरीका है | इतना सब कुछ हमें FREE में नहीं मिलेगा | इसके लिए पैसे देने पड़ते हैं |

लेकिन एक अच्छी खबर है मेरे पास;

इनमे कुछ Tools ऐसे हैं जो Free Trial का मौका देते हैं | कुछ 24-घंटे के लिए तो कोई 2-दिन के लिए FREE Service देते हैं |

यदि आपका मामला Complicated/Serious है तो आप इनके Free Trial Offer का इस्तेमाल कुछ समय के लिए कर सकते हैं |

इन Apps को इस्तेमाल (Use) करने का प्रक्रिया;

  • App को उस व्यक्ति के Mobile में Install करें जिसके Activity पर आप नज़र रखन चाहते हैं
  • उस अप्प को Hide कर दें
  • अपने किसी भी Mobile या Computer से उनके हरकत Track करें

पहला Step काफी मुश्किल है | लेकिन असंभव नहीं है | क्योंकि App Installation की प्रक्रिया आपको केवल एक बार करनी है | इसलिए आप किसी भी तरीके से इसे Install कर दें |

उसके बाद एक-एक पल की खबर अपने दुसरे Mobile अथवा Computer में पायें |

आपको Airtel Call Details निकालने का यह तरीका कैसा लगा?

मुझे Comment में बताएं |

शुभ समाचार: यह तरीका Prepaid और Postpaid दोनों प्रकार के (सेवाओं) Services में काम करता है |


Online Airtel Call History Kaise Nikale (Without OTP)


बोनस जानकरी – Airtel Call History Online

यहाँ मैंने इन दो Important जानकारी को Share किया है;

  • Important Airtel Number Details
  • Call Details App

यह बोनस जानकारी आपके लिए बेहद ज़रूरी है |

महत्वपूर्ण Airtel Numbers और USSD codes

मैंने अपने Airtel SIM वाले Mobile को उठाया | बारी-बारी से तमाम USSD codes और Numbers को डायल करना शरू कर दिया |

इसके बाद सारे Information को Confirm किया | फिर मैंने इस Updated List को आपके साथ Share किया है |

Number and CodesFunction Details
121Customer care (50p/3-min)
1800102002Domestic Toll Free Services
198Complaints Helpline
1909DND Services
*121#My Airtel Menu
*282# (or) *121*9#Mobile Number Check
*888#Missed Call Alert
*141#Talk time Service
इस Information को 2021 के June महीने में Update किया गया है |

ऊपर दिए गए सभी Codes और Numbers चालु हालत में हैं | क्योंकि मैं इनको समय समय पर Check और Update करता रहता हूँ |

Call Details निकालने वाले Apps

काफी तलाश करने के बाद मुझे ये Call Detail निकालने का App मिले हैं |

इनकी मदद से आप बिना OTP के किसी दुसरे की Call Details पूरी History के साथ देख सकते हैं | यह Method सभी Telecom कंपनी के Mobile Number के लिए कारगर है |

App NameDeveloperInstall/Download
Mubble AppMubbleDiscontinued
Airtel ThanksAirtelAlready shared
Vi AppVodafone Idea LtdInstall
MyJioJio Platforms LimitedInstall
Call History ManagerPassionate AndroidenInstall

महत्वपूर्ण: सेवा बंद होने के कारण Mubble App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा | इसे आप दुसरे Website से इसको Download कर सकते हैं | लेकिन यह तरीका सुरक्षित नहीं है |



प्रश्न उत्तर – Airtel Call Details Statement Online

अक्सर मुझे Airtel Call Details और Other SIM से सम्बंधित सवालों का सामना करना पड़ता है |

मैंने सबसे अधिक बार पूछे गए “Frequently Asked Questions” को Select किया | आप भी इन सवालों का जवाब देखिये |

क्या हम Phone के Deleted Airtel Call History निकाल सकते हैं?

हाँ इसे निकलना संभव है | लेकिन आप केवल उन्ही History को निकाल पायेंगे | जिन Numbers पर बात करने के उपरांत आपका Balance Deduct हुआ है | इसके अलावा आप SPY Tools एवं Apps की सहायता ले सकते हैं |

कितने महीने का Airtel Call Records निकाल सकते हैं?

Airtel में एक बार में आप 1-Month का History निकाल सकते हैं | और इसे अधिकतम पिछले 6-Month का Call Statement देख सकते हैं |

क्या आप किसी Other Number की एयरटेल Call History देख सकते हैं?

हाँ बिलकुल देख सकते हैं। लेकिन उस Number तक आपकी पहुँच होनी चाहिए। अन्यथा साधारण तरीके सा आप नहीं Check कर सकेंगे।

क्या SIM Card को Port कराने के बाद Airtel Call Details निकलना संभव है?

हाँ देख सकते हैं | परन्तु Port किया हुआ समय 1-Month सा अधिक होनी चाहिए | अन्यथा आपका वर्तमान Network Provider यह सुविधा देने में असमर्थ रहेगा।

क्या Airtel Number की Call Recording सुनना संभव है ?

[50-50] ऐसा आप Normal Method से नहीं कर सकते। परन्तु कुछ Advanced तरीके हैं जहाँ पर यह संभव है | उन्ही में से SPY App वाला तरीका सबसे बेहतर है।

निष्कर्ष

अपने Customer के Personal Data और Privacy के मामले में सभी Telecom Company काई सख्त (Strict) हो गयी हैं। इसलिए वो कभी नहीं चाहेंगे की हमारे Customer का Data कोई दूसरा व्यक्ति देख सके।

इसलिए केवल कुछ Tricks को छोड़कर आप Other Airtel Number के Call Details संभव नहीं है | इसके लिए आपको OTP Verification के दौर से गुजरना पड़ता है।

कोई भी Cellular Company इन Services को कभी भी बंद (Discontinue) कर सकती है | यह चीज़ केवल Incoming Calls पर लागू होता है | यह सुविधा Outgoing Call Details के लिए हमेशा चालु रहेगा |

मैंने इस पोस्ट में सारे कारगर (Legit) तरीके को बताया है | इन तरीकों के अलावा और कोई दूसरे Method काम नहीं करेंगे | ऐसे में Internet अपर आपको गुमराह करने वाले बहुत से लोग मिल जायेंगे |

अब आपकी बारी है | क्या आपने इनमे से किसी Method को TRY किया?

मुझे तो SMS वाला तरीका सबसे बेहतर लगा | आपको कौन सा तरीका अच्छा लगा | Airtel Call Details Kaise Nikale

अपना अनुभव मुझे भी बताइए | क्या आपको इस टॉपिक से संबधित कोई समस्या हो रही है | Airtel SIM की Call Details कैसे निकालें

आप Airtel Call History Check करने से जुड़े सभी दिक्कतों को Comment करके मुझे बताये | मै आपके परेशानियों को समाधान (Solve) करने की पूरी कोशिश करूँगा।

Haseeb Alam

नमस्कार! मै , HindiBuddy को बनाने वाला। हालाँकि मैंने IT और Marketing विषय में MBA किया है, लेकिन नौकरी नहीं करता। बल्कि अपनी 6 साल की Experience से लोगों को पैसे कमाना सिखाता हूँ। MBA के कारण मुझे Finance और Money Management की अच्छी समझ है, इसलिए मै Blog के ज़रिये पैसे कमाने के तरीके Share करता हूँ। क्योंकि मै चाहता हूँ कोई भी Jobless न रहे, सभी पैसे कमाएं।

9 thoughts on “Airtel Call Details 2024 – एयरटेल Call History कैसे निकालें (Without OTP Check करें)”

Leave a Comment

HindiBuddy Telegram Channel