क्या आप सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप खोज रहे हैं? अगर हां तो आपकी तलाश पूरी हुई, क्योंकि आज हम आपको 20+ सबसे ज्यादा कमाई वाले ऐप्स के बारे में बताएंगे जो दिन भर में 2500 तक असली पैसा कमाने का मौका देते हैं।
इन सभी ऐप के माध्यम से आप रोज 600 से ₹3000 रोज घर बैठे कमा सकते हैं वह भी छोटे मोठे टास्क पूरा करके और गेम खेलकर। क्योंकि इन सभी ऐप से पैसा कमाना बहुत ही आसान है ये सभी 100% Trusted Apps हैं।
अगर आप इन सभी app का उपयोग पैसे कमाने के लिए करते हैं तो बहुत ही आसानी से 300 से ₹500 रोज कमा पाएंगे वह भी सिर्फ गेम खेल कर इन सभी ऐप में सबसे अच्छा तरीका पैसे कमाने का है गेम खेल कर पैसा कमाना और सबसे अच्छी बात आपको जब अपना पैसा निकालना होगा तब आप अपना पैसा निकाल सकते हैं वह भी तुरंत.
यह सभी ऐप फ्री है डाउनलोड करने के लिए आप इन सभी ऐप को प्रयोग पैसा कमाने के लिए कर सकते हैं आप जब चाहे जैसे चाहे गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं लेकिन अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए क्या क्या होना चाहिए तो आइए बिना देरी किए जानते हैं।
मोबाइल ऐप से ज्यादा पैसा कमाने के लिए क्या करें?
अगर आप सबसे ज्यादा ऑनलाइन ऐप से रियल पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी चीज होनी चाहिए जैसे कि;
- (एक स्मार्टफोन) Smartphone: आपके पास एक स्मार्टफोन जरूर होना चाहिए जिसमें 1.5GB Ram जरूर होनी चाहिए और Android का 6.0+ version होना चाहिए
- (इंटरनेट) Internet Connection: आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए
- (एक बैंक अकाउंट) Saving Bank Account: अपने कमाए हुए पैसे को लेने के लिए आपके पास एक सेविंग अकाउंट जरूर होना चाहिए
तो अभी हमने जाना कि पैसा कमाने के लिए हमारे पास क्या-क्या जरूरी चीजें होनी चाहिए अगर आपके पास यह सारी जरूरी चीजें हैं तो आप तो बिना देरी के पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
कृपया नोट करिये: आपके पास किसी भी यूपीआई एप में अपना खाता लिंक करना है ताकि आपको आपका यूपीआई आईडी मिल जाए क्योंकि ज्यादातर ऐप में यूपीआई का पेमेंट ऑप्शन होता है।
भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप (फ्री पैसा मिलेगा) | ऑफिसियल लिंक (डाउनलोड के लिए) |
---|---|
Taurus TP Gold (₹200 तक बोनस) | अभी Install करिये (5000 से ज्यादा कमाई) |
Upstox Pro (सबसे ज़रूरी ऐप) | अपना अकाउंट बनाये (अभी फ्री में खुलेगा) |
Navi App (महीने के ₹15000 का कमाई) | अभी Register करिये और ₹1 का गोल्ड खरीदें, तुरंत 350 बैंक में प्राप्त होगा। |
Big Cash Live App (फौरन 100 तक बोनस) | साइनअप करिये (100% बोनस Use करिये) |
GlowRoad (अमेज़न का है) | गूगल प्ले स्टोर से Install करिये |
FastWin (तुरंत 20 रूपए & 250/रेफर Earning) | यहाँ से रजिस्टर करिये |
CashKaro (50% तक कमीशन Lifetime) | वेबसाइट पर जाइये |
ZET (OneCode) | ZET ऐप ट्राई करिए |
Gromo App (₹1 लाख प्रतिमाह कमाई) | यहाँ से Login करिए |
Instagram (करियर बन सकता है) | आपके मोबाइल में होगा |
सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप डाउनलोड लिस्ट (₹2000 से अधिक कमाए)
आपको इंटरनेट पर बहुत ही ज्यादा ऐप मिलेंगे जो कि पैसे देते हैं लेकिन हम आपके लिए Verified सबसे ज्यादा पैसे देने वाले Apps लेकर आए हैं जो कि आपको अकाउंट बनाने पर भी पैसा देते हैं.
1. विन्जो एप्प (WinZO Gold App)
WinZo gold इंडिया के सबसे अच्छा एप्प है विंजो गोल्ड सबसे शानदार और भरोसेमंद गेमिंग ऐप है WinZo 100% Safe and legal Apps है WinZo App मे बहुत सारे गेम अवेलेबल है इस ऐप में तरह-तरह के Games है जैसे Casual, Sports, Ludo, Action, जैसे 70 अलग-अलग गेम्स इस ऐप में मौजूद है.
जिसको खिलकर आपको रोज का 300 से ₹500 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं विंजो एप में अपने कमाए गए पैसे को वापस तुरंत अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी एक क्लिक में इस ऐप में Minimum Withdrawal 3rs है WinZo अलग अलग भाषा में उपलब्ध है जैसे English, Hindi, Marathi, Gujarati, और 10+ भाषा में उपलब्ध है.
विंजो एप मे सब प्लेयर कुछ ना कुछ कमाई करते हैं और सभी ऐप में टॉप स्कोरर को ही पैसे मिलते हैं लेकिन Winzo अपने हर एक प्लेयर को कुछ ना कुछ पैसे जरूर देता है और यही विंजो एप को अलग बनाता है विंजो एप में ग्रुप चैट भी होता है जिसके माध्यम से आप अपने साथी से बात कर सकते हैं.
Winzo एप के खास फीचर्स
- Minimum Withdrawal सिर्फ ₹3 है
- विंजो एप आठ अलग-अलग भाषा में उपलब्ध है
- Players on Going Contest मे भाग लेकर बहुत सारा पैसा जीत सकते हैं
- गेम खेलकर बहुत सारा पैसा जीत सकते हैं
- Free Practice mode का इस्तेमाल करके अपने स्किल्स को sharp कर सकते हैं
- इनाम राशि 1000 से लेकर 10000 के बीच में होता है
WinZo Gold में फ्री ₹50 बोनस कैसे प्राप्त करें?
विंजो गोल्ड में आपको ₹50 का बोनस मिलता है हम आपको steps बताएंगे जिसके द्वारा आपको ₹50 का बोनस मिल जाएगा.
- Winzo ऐप को डाउनलोड और install करिए
- अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालकर वाईफाई करिए
- आपको तुरंत ₹50 का फ्री बोनस मिल जाएगा
तो देखा कितनी आसानी से आप तो विंजो गोल्ड के बदन से ₹50 का बोनस ले सकती है जिसका उपयोग आपने गेम खेलने के लिए कर सकते हैं और बहुत सारे कॉन्टेस्ट में भाग लेकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।
2. Upstox Pro – सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप
अगर आपको लंबे समय तक पैसा कमाना चाहते हैं तब आप अप स्टॉक्स का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह भारत का ऐप है इस ऐप में आप refer करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं Upstox भारत का सबसे ज्यादा पैसा देने वाला एप्प माना जाता है.
इस ऐप में आपको कमाई करने के लिए सिर्फ 2 ही तरीका मौजूद है आपको इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना है अगर आपके link से कोई भी इस ऐप को डाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तब आपको कमीशन मिलता है.
यह app आपको प्रति रेफरल 200 से ₹300 देता है upstox में आप ट्रेडिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं लेकिन ट्रेडिंग से पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग को सीखना पड़ेगा लेकिन वहीं अगर आप इस ऐप को शेयर करके पैसे earn करेगे तब आपको कुछ भी सीखने की जरूरत नहीं है Upstox को अभी तक 10 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस्तेमाल कर लिया है.
Upstox App के खास फीचर्स
- यह भारत का सबसे ज्यादा पैसा देने वाला एप्प है
- इस ऐप को खुद रतन टाटा सपोर्ट करते हैं
- इस ऐप में आप ट्रेडिंग सीकर लाखों रुपए कमा सकते हैं
- इस ऐप के माध्यम से आप Gold, IPO और Mutual Funds खरीद सकते हैं
Upstox मे account कैसे बनाये?
- इस ऐप को डाउनलोड करिए
- डाउनलोड करने के बाद से आपको अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करना है
- अब आपको अपना पैन कार्ड और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना है
- आगे आपको अपना पर्सनल डिटेल डाल कर Trading option का चयन करना है
- अब आपको अपना बैंक अकाउंट डिटेल भरना है
- आगे आपसे इनकम प्रूफ मांगा जाएगा जो कि उतना ज्यादा जरूरी नहीं है आप उसको छोड़ भी सकते हैं
- Signature करके अपलोड करिए
- बस हो गया आपका अकाउंट बन के तैयार हो गया
24 घंटे के अंदर आपका अकाउंट एक्टिवेट कर दिया जाएगा जिसके बाद आप ने करके कमाई कर सकते हैं या फिर ट्रेडिंग करके कमाई कर सकते हैं फिलहाल में भारत का सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप है.
3. कॉइन डीसीएक्स (CoinDCX Mobile App)
CoinDCX भारत का सबसे भरोसेमंद क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज ऐप है जहां पर आप Cryptocurrency मे ट्रेडिंग कर सकते है 200 से अधिक क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.
इस ऐप को प्रयोग करके आप बिलकुल आसानी से अलग-अलग क्रिप्टोकरंसी में पैसा लगाकर उसको दोगुना कर सकते हैं अभी CoinDCX का उपयोग 5लाख से अधिक लोग करते हैं सबसे अच्छी बात यहां पर आपको कुछ ज्यादा सीखना नहीं पड़ता बिलकुल आसानी से क्रिप्टो करेंसी मे ट्रेडिंग कर सकते हैं.
इस ऐप के माध्यम से आपको बहुत सारी क्रिप्टो करेंसी को बहुत ही आसानी से खरीद और बेच सकते हैं और बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं और इस ऐप का KYC बहुत ही आसानी से कंप्लीट हो जाता है.
CoinDCX के खास फीचर्स
- Invest in 200+ Cryptocurrency :- इस ऐप के जरिए आप 200 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं
- Easy KYC:- इस ऐप में बहुत ही सरल केवाईसी है
- Secured:- ये app सिक्योरिटी के मामले में बहुत ही ज्यादा अच्छा है
- No Cost:- जब आप क्रिप्टो करेंसी में डिपॉजिट या विड्रोल करते हैं तो आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा
- Price Alert:- यह काफी अच्छा features है जो कि आपके मन पसंदीदा आद क्रिप्टो करेंसी के प्राइस को डैशबोर्ड पर ही दिखा देता है
अभी हमने इस ऐप के कुछ खास Features के बारे में जानने की कोशिश की तो आइए हम जानते हैं कि कैसे इस ऐप पर हम अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं.
CoinDCX मे अकाउंट कैसे बनाएं?
CoinDcx पर अकाउंट बनाना काफी ज्यादा आसान है तो आइए जानते हैं कि कैसे हम लोग CoinDcx पर अकाउंट बना सकते हैं.
- इस ऐप को डाउनलोड करिए
- डाउनलोड करने के बाद से ओपन करिए और Sign Up पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना ईमेल और पासवर्ड दर्ज करके Continue पर क्लिक करना है
- अभी आपके ई-मेल पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी को भरकर verify करना है
- अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue पर क्लिक करें और
- अभी आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी भर के Verify करना है।
4. Groww Investing – सबसे अधिक पैसे देने वाला App
Groww app भारत में काफी ज्यादा फेमस है इस ऐप के माध्यम से आप म्यूचल फंड और शेयर मार्केट में निवेश करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं यह app 100% भरोसेमंद है इस ऐप का इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं अगर आप इस ऐप में बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाना चाहते हैं.
तब आप इस ऐप के Referral प्रोग्राम का उपयोग करके ₹100 पर रेफरल कमा सकते हैं यह ऐप काफी ज्यादा अच्छा है Groww ऐप का उपयोग करके आप 20 गुना तक अपने लगाए गए पैसे को बढ़ा सकते हैं Groww app 100% सुरक्षित है.
Groww app के खास Features
तो आइए जानते हैं इस पर कुछ खास फीचर्स के बारे में.
- 100% Safe:- यह ऐप 100% सुरक्षित है और आपको 100% रियल पैसा देता है
- 24×7 Support:- आगर app में कोई भी दिक्कत आती है तब आप सपोर्ट से बात करके अपने दिक्कत solve करा सकते हैं
- Referral Program:- इस ऐप में आपको सो रुपए प्रति रेफरल मिलेगा
Groww ऐप में अकाउंट कैसे बनाएं?
इस ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है आइए जानते हैं कि कैसे आप इस आप में अकाउंट बनाकर पैसा कमा सकते हैं.
- सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करें
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करना है
- अभी आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा otp को भरे
- अभी आपसे आपका पैन कार्ड का नंबर और कुछ बेसिक डीटेल्स भरे
- अभी आपको अपने पैन कार्ड का फोटो और अपना सिग्नेचर अपलोड करना है
5. हॉबी इंडिया (Hobi Indian App)
Hobi गेम्स इंडिया का सबसे अच्छा दूसरा पैसे कमाने वाला ऐप है इस ऐप में आप गेम खेलकर refer करके, रिचार्ज बोनस पाकर बहुत सारी कमाई कर सकते हैं आप इस ऐप में जितना भी पैसा कमाएंगे आप एक क्लिक में उस पैसे को अपने बैंक में ले सकते हैं |
इस ऐप में बहुत ही ज्यादा धमाकेदार ऑफर चलता रहता है जैसे ही आपको हमारे द्वारा दी गई लिंक इस इस ऐप को डाउनलोड करेंगे वैसे आप को ₹31 का बोनस मिलेगा | जिस bonus का उपयोग आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं |
इस ऐप के जरिए 10 लाख से ज्यादा लोग पैसे कमा रहे हैं वह भी गेम खेल कर इस ऐप के माध्यम से आप बिना ₹1 लगाए भी पैसे कमा सकते हैं सिर्फ अपने बोनस के पैसों का उपयोग करके और अगर आपके wallet में ₹100 हो जाता है तब आप उसको एक क्लिक में अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं |
Hobi Games Best Features
तो आइए हम बात करते हैं इस ऐप के सबसे अच्छे फीचर्स के बारे में.
- Instant Withdrawal: अगर आप इस एप्प में ₹100 कमा लेते हैं तो आप उसको तुरंत अपने बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर कर सकते हैं
- 9+ Games available: इस ऐप में 9 से ज्यादा गेम्स है जिसको खेल कर आप पैसा कमा सकते हैं
- Safe and Trusted: यह app 100% सेफ और ट्रस्टेड है
- Deposit 100 rs Get 899 Free Cash Bonus: अगर आप इस ऐप में ₹100 add करते हैं तो आपको 899 तक का बोनस मिल जाएगा
तो हमने देखा इस ऐप की कुछ खास बातें अब हम बात करेंगे कि कैसे हम लोग बोनस को प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप में आपको 30 से ₹50 तक का बोनस मिल जाएगा.
Hobi App मे Bonus को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
तो आइए जानते हैं कि हम लोग इस ऐप में कैसे bonus प्राप्त कर सकते हैं इस ऐप में आपको 30 से ₹50 तक का बोनस मिलेगा.
- Hobi ऐप को डाउनलोड करना है
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर रजिस्टर करना है
- अब आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई करना है
- जैसे ही आप verify कर लेंगे आप को 30 से ₹50 तक का बोनस मिल जाएगा
तो आपने देखा कितनी आसानी से आप 30 से ₹50 तक का Bonus बिल्कुल फ्री में प्राप्त कर सकते हैं किसको use आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं और गेम खेलकर बहुत सारा पैसा जीत सकते हैं.
6. GlowRoad – सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप
GlowRoad एक Reselling ऐप है इस ऐप से पैसे कमाना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ कस्टमर ढूंढना है कस्टमर ढूंढ कर प्रोडक्ट को बेचना है जितना ज्यादा प्रोडक्ट sell करेंगे उतना ज्यादा आप इस एप से पैसे कमाया पाएंगे.
आपको इस ऐप में कुछ अच्छे प्रोडक्ट को ढूंढा है जिसे लोग खरीदना चाहते हैं और उस प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक व्हाट्सएप टेलीग्राम की मदद से शेयर करना है जब भी कोई इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आप से कांटेक्ट करें तब आपको प्रोडक्ट का प्राइस और अपना मुनाफा जोड़कर बता देना है I
जैसे मान लीजिए एक प्रोडक्ट का दाम ₹300 है तब आपको अपना मुनाफा जोड़कर प्रोडक्ट को बेचना है जैसे कि मे product को ₹400 में बेचना चाहता हूं ₹100 मेरा मुनाफा तब मे कस्टमर को ₹400 बताऊंगा अगर कस्टमर तैयार हो जाता है खरीदने के लिए तब मे उससे कुछ जानकारी मांग लूंगा जैसे उसका नाम मोबाइल नंबर और एड्रेस उसके बाद इस ऐप की मदद से हमें कस्टमर के एड्रेस पर आर्डर कर देना है |
GlowRoad के खास फीचर्स
यह बात करते हैं यह सब के कुछ खास फीचर्स के बारे में.
- 100%Real Money:-GlowRoad एक Reselling app है जो कि 100% रियल पैसा देता है
- Freedom to Earn:- इस ऐप में कोई भी लिमिट नहीं है पैसे कमाने का आप जितना चाहे उतना ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं
- Make in India:- यह app भारत में बनाया गया है |
- Customer Support:- अगर आपको ही साथ में कोई भी दिक्कत आती है तब आप care@glowroad.com पर कांटेक्ट कर सकते हैं
GlowRoad पर अकाउंट कैसे बनाएं?
इस ऐप में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आइए जानते हैं कि कैसे आप पर इस ऐप पर बिल्कुल फ्री मे अकाउंट कैसे बना सकते हैं.
- सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड करिए
- अब आपको GlowRoad ऐप को open कर लेना है
- अब आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा आपको अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके वेरीफाई कर लेना है |
तो देखा आपने कितनी आसानी से हम लोग इस ऐप में अकाउंट बनाकर बिल्कुल फ्री में जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं आपको उसी के पूर्व किसी भी प्रोडक्ट के लिए ऑडियो को टारगेट करना है.
7. कैश करो ऐप (CashKaro)
अगर आप बहुत ज्यादा शॉपिंग करते हैं तब यह app आपके लिए बहुत ही अच्छा ऐप हो सकता है इस ऐप में आपको बहुत सारे कैशबैक मिल जाएंगे अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं Amazon Flipkart Myntra Swiggy जैसे फेमस ई-कॉमर्स वेबसाइट से तब इस app पर बहुत सारा कैशबैक मिलेगा जिससे आप अपने पैसों की बचत कर सकते हैं.
Cashkaro भारत की वेबसाइट है जहां पर आपको शॉपिंग बुकिंग करने पर कैशबैक मिलता है इस वेबसाइट पर 15 100 से ज्यादा E-commerce वेबसाइट है जहां से खरीदारी करके कैशबैक ले सकते हैं जब भी आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तब Cashkaro की तरफ से कुछ डिस्काउंट मिलता है जो कि आपके कैशकरो वॉलेट में आ जाता है.
जब आपके वॉलेट में ₹250 हो जाए तब आप उसको अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करके डिस्काउंट ले सकते हैं.
Cashkaro Apps के खास फीचर्स
- 1500+ E-commerce apps:- कैशकरो मे 1500 से ज्यादा वेबसाइट है जहां से आप shopping कर सकते हैं
- Get Discount:- इस ऐप में आपको ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा
- Free to use:- इस आपको कोई भी यूज करके पैसा कमा सकता है
- Indian Company:- कैशकरो भारत की कंपनी है
- Easy To use:- एक छोटा बच्चा भी इससे आपको आराम से run कर सकता है
Cashkaro app में अकाउंट कैसे बनाएं?
कैशकरो मे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपको तभी भी कोई भी दिक्कत आ रही है अकाउंट बनाने में तो हमारे step को फॉलो करके अकाउंट बनाये आपको कभी भी कोई भी दिक्कत नहीं आएगा.
- इस ऐप को डाउनलोड करिए
- अब आप को Cashkaro को ओपन कर लेना है
- अभी आपसे भाषा पूछी जाएगी आपको अपनी भाषा बता देना है जिस भाषा में आप इस ऐप को प्रयोग करना चाहते हैं
- अब आप फेसबुक और जीमेल के द्वारा अकाउंट बना सकते हैं
- अगर आपको फेसबुक से अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको join with Facebook पर क्लिक करना है अपनी फेसबुक की सारी इनफार्मेशन को भर देना है
- ठीक वैसे ही आगर आप gmail से अकाउंट बनाना चाहते हैं तब आपको जीमेल अकाउंट को सेलेक्ट कर लेना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी डालकर verify कर लेना है बस अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा
तो देखा आपने कितनी आसानी से आप इस ऐप में अकाउंट बना सकते हैं.
8. Fiverr Application – सबसे ज्यादा कमाई वाला एप
फाइबर एक ऑनलाइन वेबसाइट है जहां पर आप अपने skills के हिसाब से काम को करते हैं इस प्लेटफार्म पर बहुत लोग आकर अपने रिक्वायरमेंट के हिसाब से लोगों को hire करते हैं अगर आपके पास कोई भी skill है और अगर आप उस स्किल के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं.
तो Fiverr आपके लिए बेस्ट ऐप हो सकता है अगर आपने दिल से इस वेबसाइट पर काम किया तो आप सिर्फ इस वेबसाइट की मदद से लाखों रुपए महीना कमा सकते हैं.
अगर आप fiverr को पार्ट टाइम करना चाहते हैं तो आप fiverr की मदद से पार्ट टाइम में भी इस वेबसाइट का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं आपको इस वेबसाइट पर gigs को बनाना होगा gigs बनाने के बाद से आपको आर्डर आना चालू हो जाएगा.
आपको आर्डर को fill करना है ध्यान रहे आपको इस वेबसाइट पर उस सी स्केल को रजिस्टर करना है अब जो कि आपको सचमुच में आता है fiverr पर आप बहुत सारे काम को कर सकते हैं जैसे Web design and content Writing etc जैसे काम को करके आप इस वेबसाइट की मदद से पैसा कमा सकते हैं |
Fiverr के खास Features
आइए जानते हैं इस ऐप के कुछ खास Features के बारे में.
- Easy to use:- इस ऐप का उपयोग आप बहुत ही आसानी से कर सकते हैं
- No limit:- आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं
- 100+ Skills:- इस वेबसाइट पर आपको 100 से ज्यादा स्किल्स मिल जाएंगे जिनके जरिया पैसे कमा सकते हैं
- Earn In Dollars:- इस ऐप के जरिए आप dollars में कमाई कर सकते हैं जो कि भारतीय रुपए में बहुत ज्यादा हो जाएगा
तो हमने अभी Fiverr ऐप के कुछ खास फीचर्स के बारे में जाना आइए हम जानते हैं कि फाइबर पर कैसे account बना सकते हैं |
Fiverr पर अकाउंट कैसे बनाएं?
इस वेबसाइट पर अकाउंट बनाना बिल्कुल सरल है हमारे द्वारा दिए गए steps को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से अकाउंट बना सकते हैं.
- Fiverr ऐप को डाउनलोड कर लेना है
- आपको ज्वाइन के बटन पर क्लिक करना होगा
- अभी आपके सामने तीन ऑप्शन दिखाई दे रहा हो continue with facebook continue with Google Continue with Apple
- आपको तीनों में से किसी एक को सेलेक्ट कर लेना है और अपना username और पासवर्ड डालकर अकाउंट बना लेना है
तो देखा अपने आप कितनी आसानी से अपने अकाउंट को बना सकते हैं.
9. ySense ऐप
अगर आप टास कंप्लीट करके या फिर सर्वे पूरा करके पैसा कमाना चाहते हैं तुझी वेबसाइट आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है इस वेबसाइट पर आपको सर्वे को कंप्लीट करना होगा और आप सर्वे को कंप्लीट करके डॉलर में कमाई कर सकते हैं.
आगर आपके पास एक अच्छा ग्रुप है तब आप इसके रिफिल प्रोग्राम को उपयोग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं यह ऐप हंड्रेड परसेंट रियल ऐप है और अगर इस ऐप के माध्यम से बहुत सारा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप टॉप टायर कंट्री जैसे ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस जैसे विदेश के लोगों में प्रमोट करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
Ysense के खास Features
- 100% Real:- यह वेबसाइट हंड्रेड परसेंट रियल है
- कमाए गए पैसे को 24 घंटे के अंदर आपके PayPal अकाउंट में भेज दिया जाता है
- अगर आपके पास टायर वन जैसे कंट्री का ट्राफिक है तब आप इस ऐप से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं
Ysense मे अकाउंट कैसे बनाएं?
इस वेबसाइट में अकाउंट बनाना बहुत ही ज्यादा सरल है हमारे बताएंगे यह स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
- इस वेबसाइट को ओपन करिए
- अपना ईमेल डालिए
- एक नया पासवर्ड बनाइए जिसको आप हमेशा याद रखें
- आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा
10. BankSathi – सबसे ज्यादा पैसा देने वाला ऐप
BankSathi काफी ज्यादा पॉपुलर ऐप है भारत में और अगर इस एप्स से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इसके refer programs का उपयोग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं bank Sathi app मे आप अपनी टीम बनाकर भी 10% कमीशन कमा सकते हैं.
सबसे अच्छी बात इस ऐप को use करके आप कोई बैंक में 0 बैलेंस सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं और इस ऐप की मदद से आप डीमेट अकाउंट भी खोल सकते हैं क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं insurance करवा सकते हैं इसके अलावा भी बहुत सारे काम Bank Sathi app के द्वारा आप कर सकते हैं bank Sathi app में पैसे कमाने के लिए आपको Financial product को sell करना होगा जिसके बदले आपको कुछ कमीशन मिलेगा.
Bank sathi app के खास Features
आइए बात करते हैं bank Sathi app के कुछ खास फीचर्स के बारे में.
- Easy to use:- इस ऐप का उपयोग एक छोटा बच्चा भी कर सकता है क्योंकि यह app बहुत ही सरल है
- 0 Balance accounts:- इस ऐप के जरिए आप बहुत सारे बैंक में जीरो सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं
- Team Earning:- इस ऐप में आप अपनी टीम बनाकर 10% कमीशन कमा सकते हैं
- Sell Financial Product:- इस ऐप के जरिए आप कुछ फाइनेंसियल प्रोडक्ट को sell करके कमीशन कमा सकते हैं
Bank Sathi में अकाउंट कैसे बनाएं?
Bank Sathi मे account बनाना बहुत ही आसान है हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स से आप बहुत ही आसानी से पैसे अपने अकाउंट बना पाएंगे |
- इस ऐप को डाउनलोड करके ओपन करिए
- अभी आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
- अभी आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा ओटीपी डालकर वेरीफाई करिए
- अभी आपसे आपका नाम और पिन कोड पूछा जाएगा
- अभी आपको कोई भी लैंड मार्क और एक email id डालना है
- अगर आपके पास कोई भी रेफरल कोड है तो आप रेफरल कोड डाल सकते हैं
और इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से बैंक साथी ऐप में अकाउंट बनाकर पैसा कमा सकते हैं.
11. FieWin Online App
FieWin Gaming Apps भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं वह भी गेम खेल कर इस ऐप में आपको 7 पॉपुलर गेम मिलेंगे जिसको खेल कर बहुत ही सारा पैसा कमा सकते हैं.
इस ऐप का उपयोग 62 लाख से भी ज्यादा लोग गेम खेल कर पैसा जीत चुके हैं फिलहाल इस ऐप में 7 गेम्स अवेलेबल है जब आप ऐसा अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको ₹55 तुरंत मिल जाएगा इस ऐप में आपको बहुत सारे तरीके मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.
इस ऐप मे Fast Parity गेम सबसे ज्यादा पॉपुलर है जिसमें आपको Colour Predictions करना होता है आपके सामने कुछ रंग होंगे जिनमें से आपको किसी एक रंग का चयन करना होगा रंग choose करने के बाद आपको थोड़ा सा भी तैयार करना होगा उसके बाद आपको लकी कलर दिखाया जाएगा अगर आपने लकी कलर को चूस किया होगा तो आपको पैसे मिलेंगे.
FieWin Gaming एप के खास फीचर्स
तब अब बात करते हैं इस ऐप के खास फीचर्स के बारे में इस ऐप में आपको क्या खास मिलेगा.
- 7 Games Available:- इस ऐप में आपको साथ सबसे अच्छे अच्छे गेम मिलेंगे जिसको खेल कर आपको मजा आ जाएगा
- Easy To use:- इस ऐप का उपयोग कर भी आपको कोई भी दिक्कत नहीं होगी एक छोटा बच्चा भी इस ऐप को प्रयोग करके बहुत सारा पैसा कमा सकता है
- 50,000 Daily Earning:- इस ऐप का उपयोग करके आप प्रतिदिन 50,000 से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं
तो हम यहां पर इस app के कुछ खास फीचर्स को देखा अब हम जानेंगे कि इस ऐप में कितना बोनस मिलता है और उस bonus को कैसे प्राप्त करें.
FieWin Bonus को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
- इस ऐप को डाउनलोड करिए
- अब आपके सामने Register and get 10 rs दिखाई दे रहा होगा आपको उस बटन पर क्लिक करना है
- आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है और ओटीपी डालकर वेरीफाई करना है
- अब आपको एक पासवर्ड बनाना होगा जब भी आप इस ऐप में लॉगिन करेंगे तो आपको पासवर्ड डालना पड़ेगा
- इसके बाद आपको रजिस्टर बटन पर क्लिक करना होगा और आपको ₹10 मिल जाएंगे
- बाकी ₹45 प्राप्त करने के लिए आपको Task Reward पर क्लिक करना होगा और टास्क को पूरा करना होगा जैसे-जैसे task को पूरा करेंगे वैसे वैसे आपको पैसा मिलेगा
तो देखा आपने कितनी आसानी से इस ऐप की मदद से पैसा कमा सकते हैं इस ऐप में आपको ₹55 तक का बोनस मिल जाएगा और आप इस app के बोनस को पयोगे इस ऐप में गेम खेलने के लिए भी कर सकते हैं.
12. WonGO App – इंडिया में सबसे अधिक पैसे कमाने वाला एप
इस एप का उपयोग करके बहुत अच्छा पैसा सकते है अप्प्स उन लोगों की लिये बहुत अच्छा है WonGo काफी ज्यादा पॉपुलर app हैं और बहुत ही अच्छा ऐप है जब आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तब आपको ₹60 तुरंत मिल जाएंगे और अगले 7 दिन में आपको ₹42 बिल्कुल फ्री में मिलेंगे जिसका उपयोग आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं इस app में आप बिना पैसा लगाए बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं WonGo एक ऑनलाइन Colour Predictions गेम है.
जिसमें आपको लकी कलर्स को Choose करना होता है और कुछ समय बाद आपको सभी लकी कलर्स को दिखाया जाएगा अगर आपने लकी कलर को choose किया है तब आपको पैसे मिलते हैं इसके अलावा भी Wongo में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जैसे कि चकरी घुमाकर, रेफरल प्रोग्राम से WonGo में Referral program ज्वाइन करते हैं तो आपको प्रतिफल ₹125 मिलेंगे.
जिसको आप अपने बैंक में तुरंत ले सकते हैं और अगर कोई आप के द्वारा referral किए गए लिंक से कोई डाउनलोड केरगा और गेम खेलता है तब आपको ₹120 मिलेंगे और आप इस पैसे को अपने खाते में ले सकते हैं अभी तक 5 लाख से ज्यादा यूजर इस ऐप के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं.
WonGo App एप के खास फीचर्स
- Sign Up Bonus :- इस ऐप में आपको ₹60 का signup bonus मिलेगा जब आप अकाउंट बनाएंगे
- Refer and get 125:- जब App को Refer करेंगे तो आप ₹125 मिलेगा
- Minimum Withdrawal:- इस ऐप में न्यूनतम निकासी सिर्फ ₹100
- Safe And Legal:- यह 100% सेफ real ऐप है इस ऐप की मदद से पैसा कमा सकते हैं बिना किसी दिक्कत के
तो यहां हमने ऐसा ऐप की विशेषताओं के बारे में बात किया कि क्या सही एप्प बाकी सभी ऐप से अलग है इस ऐप को 500000 से ज्यादा लोग यूज़ करके पैसा कमा चुके हैं.
WonGo Bonus को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
जैसे कि हमने आपको पहले ही बता रखा है इस ऐप में आपको ₹60 तक का बोनस मिलेगा तो आइए हम जानते हैं कि कैसे आपको बोर उसको प्राप्त कर सकते हैं.
- सबसे पहले इस Website को अपने मोबाइल में खोल लीजिए
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा
- आपको आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को वेरीफाई करिए
- जैसी आपको टीपी को वेरीफाई कर लेंगे तो आपको ₹50 तुरंत मिल जाएगा
- अब आपको रिवॉर्ड के सेक्शन पर जाकर 10rs को प्राप्त कर लेना है.
तो आपने देखा कितनी आसानी से हम लोग इस website में पैसे कमा सकते हैं और कैसे हम लोग शायद अंब्रोस को प्राप्त कर सकते हैं साइनअप बोनस का उपयोग करके आप अलग-अलग गेम्स को खेल के पैसे जीत सकते हैं और फिर उसको अपने खाते में एक क्लिक पर ले सकते हैं.
13. SkillClash
SkillClash एक बहुत ही अच्छा ऐप है जिसके माध्यम से आप घर बैठे सिर्फ गेम खेलकर रोज का ₹500 तक कमा सकते हैं इस ऐप में आपको बहुत सारे मजेदार गेम्स मिलेगा जिसको खेलकर आप बहुत सारी कमाई कर सकते हैं अभी तक 60 मिलियन से ज्यादा का खिलाड़ियों ने इस app मे गेम्स को खेला है.
जैसे ही आप इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल केरेंगे आपको 50 रुपए का पीडीएफ गैस मिल जाएगा इस ऐप में तमाम लोकप्रिय गेम मौजूद है जैसे क्रिकेट लूडो जैसे मजेदार गेम्स है आप इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड करके गेम खेलकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं.
Skill Clash एप के खास फीचर्स
इस ऐप में आपको बहुत अच्छे-अच्छे पिक्चर्स मिल जाएंगे तो अब देखते हैं इस ऐप के फीचर्स जो कि बाकी सभी ऐप से सब को अलग बनाता है.
- Free Bonus:- इस ऐप में आपको ₹60 तक का साइनअप बोनस मिलेगा तुरंत अकाउंट बनाने के बाद
- Popular Games:- इस ऐप में तमाम लोकप्रिय गेम है जैसे कि लूडो क्रिकेट जयस जिसको खिलकर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं
- One Click Withdrawal:- जब आप इस ऐप में गेम खेलेंगे और बहुत सारे पैसे जीत जाएंगे तब आप एक क्लिक में सभी पैसों को अपने अकाउंट में ले सकते हैं
तो आपने देखा कितने बजे दार फीचर सही सबके अगर आप इन सभी चीजों का उपयोग करेंगे तब आप इस ऐप से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं यह सब से पैसा कमाना 50 परसेंट से ज्यादा सरल है इस एप्प को एक छोटा बच्चा भी चला सकता है.
Skill Clash Bonus को कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
हमने आपको पहले ही बता दिया था कि इस ऐप में आपको ₹50 का बोनस मिल जाएगा तो अब बारी आती है कि कैसे हम लोग ₹50 का बोनस प्राप्त कर सकते हैं
- इस ऐप को डाउनलोड करिए
- जैसे ही आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे और ऊपर करेंगे तो आपके सामने Register का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर क्लिक करना है
- आपको अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई करना है
- जैसी आप सफलतापूर्वक अकाउंट बना लेंगे वैसे ही आपको ₹50 पेटीएम कैश मिल जाएगा
यह आप काफी ज्यादा मजेदार ऐप है इस ऐप में आपको बिल्कुल फ्री में ₹50 का Paytm cash दिया जाता है इस ऐप में आपको रेफरल सिस्टम भी मिलता है जिसकी मदद से आप और भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं अपने कमाए गए पैसा को आप एक क्लिक में सीधे अपने बैंक में ला सकते हैं अगर आपको इस ऐप में कोई भी दिक्कत परेशानी होती है तब हेल्प सपोर्ट की मदद से आप उसको ठीक करवा सकते हैं.
14. AIO Cash App – Sabse Jyada Paise Dene Wala App
Alo Cash Games बिल्कुल Winzo की तरह है इस पर आपको बहुत प्रकार के गेम्स मिलेंगे जिसको खेलकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं इस ऐप का उपयोग आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं.
इस ऐप में बहुत ज्यादा मजेदार फीचर्स है जैसे Spin And Win और भी ज्यादा Features हैं जब आप एप को डाउनलोड करेंगे तब आपको ₹100 तुरंत मिल जाएगा और अगर आपको इस ऐप के माध्यम से refer करके पैसे कमाना चाहते हैं.
तो आपको 25 से ₹75 तक मिलेगा per referral एक क्लिक में अपने पैसा को बैंक में भेज सकते हैं अगर आप sign up करते हैं तो आपको ₹250 तक का रिकॉर्ड मिल सकता है इस ऐप का उपयोग 5लाख से ज्यादा लोग कर चुके हैं और सबसे अच्छी बात यह हमारे भारत देश का गेम ऐप है.
Alo Cash Apps के खास फीचर्स
तो आइए हम बात करते हैं इस ऐप के खास फीचर्स के बारे में.
- Alo Apps:- भारत देश का गेम है
- New Apps:- एक नया पैसे कमाने वाला गेम है जिसमें आपको बहुत ही कम कंपटीशन मिलेगा
- Minimum Withdrawal:- ₹100 है
- Alo Apps:- 100% सेल्फ अटेस्टेड है
- Many Games are available:- इस ऐप में आपको तरह तरह के गेम्स मिल जाएगा जिसको खेलकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं
Alo Cash Bonus को कैसे प्राप्त कर सकते है?
तो बारी आती है इस ऐप के बोनस को प्राप्त करने के स्टेप्स के बारे में हमने आपको पहले ही बता रखा है कि इस ऐप में आपको ₹100 का बोनस मिलेगा तो आइए हम जानेंगे कि कैसे हम ₹100 का बोनस प्राप्त कर सकते हैं.
- Alo ऐप को डाउनलोड करिए
- आपके सामने रजिस्टर बटन आ रहा होगा वहां पर क्लिक करके आप को इस ऐप में एक अकाउंट बना लेना है
- इसे अकाउंट बनाना काफी ज्यादा सरल है आपको सिर्फ अपना मोबाइल नंबर डालना है और ओटीपी डाल कर वेरीफाई करना है और बस आपका अकाउंट बनकर तैयार हो गया
- जब आप अकाउंट बना लेंगे आपको तुरंत ₹100 मिल जाएगा जिसका उपयोग गेम खेल ने के लिए कर सकते हैं
हम ने आपको अभी बताया की इस एप में बोनस को कैसे प्राप्त कर सकते हैं आपको इन सभी steps को फॉलो करके इस एप मे बोनस को प्राप्त कर सकते हैं और बोनस को प्रयोग गेम खेलने के लिए कर सकते हैं.
15. A23 Gaming Apps
A23 Games Apps यह एक गेमिंग ऐप है जब आप इस app पर अकाउंट बनाएंगे तब आपको ₹75 का साइनअप बोनस मिलेगा और आपको 599 तक का welcome बोनस भी मिल सकता है इस ऐप में आप गेम खेल कर या फिर इस ऐप का लिंक शेयर करके पैसे कमा सकते हैं.
इस एप मे आपको प्रति रेफरल 1500 तक मिल सकता है अगर आप carrom और pool जैसे गेम खेलते हैं तो यह ऐप सिर्फ आपके लिए बना है इस ऐप में तमाम पुराने गेम्स है और यह app भी काफी ज्यादा पुराना और भरोसेमंद है इस ऐप में आप एक क्लिक में यूपीआई के जरिए अपने बैंक में पैसा ले सकते हैं.
इस एप्प को 40 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इसकी रेटिंग 4.5 है इस ऐप में आपको चार करोड़ तक का प्राइस फूल मिलता है अगर आप इस ऐप में साइन अप करते है तब आपको ₹250 कैशबैक बोनस के रूप में मिल जाता है जब आप गेम खेलकर ₹100 अपने अकाउंट में जमा कर ले तब आप विड्रोल के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं.
A23 Apps के खास फीचर्स
- इस ऐप को खुद शाहरुख खान भी प्रमोट करते हैं
- यह ऐप हंड्रेड परसेंट सुरक्षित और safe है
- इस ऐप में आप गेम खेलकर एक लाख से ज्यादा पैसा कमा सकते
- इस ऐप में आपको 5 से ज्यादा गेम्स को खेल कर पैसे कमा सकते हैं
A23 Bonus को कैसे प्राप्त कर सकते हैं ?
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमने आपको पहले ही बता रखा है कि इस ऐप में आपको डाउनलोड करते ही ₹75 का साइनअप बोनस मिल जाएगा तो हम बात करेंगे कि कैसे आप sign up bonus को प्राप्त कर सकते हैं.
- A23 ऐप को डाउनलोड केरिए है
- डाउनलोड करने के बाद से आपको इस ऐप में अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाना बिल्कुल सरल है आपको अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डाल कर अकाउंट बनाना है
- अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी डालने के बाद वेरीफाई करना है और आपका अकाउंट तैयार हो जाएगा
जैसे ही आप ही से अपने अकाउंट बनाकर तैयार कर लेंगे वैसे आपको ₹75 का बोनस मिल जाएगा
16. MPL Sports – सबसे ज्यादा कमाई करने वाला ऐप
Mpl भारत का नंबर 1 Fantasy Sports app है Mpl का फुल फॉर्म Mobile premier league है Mpl में बहुत सारे गेम्स है जिसका उपयोग करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं यह भारत का सबसे बड़ा ऐप है जिसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं.
एमपीएल का प्रमोशन खुद Virat Kohli करते हैं यहां से आप इस एप्प का ट्रस्ट पता लगा सकते हैं अगर आप आसानी से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप एमपीएल का उपयोग कर सकते हैं इस ऐप में 60 से ज्यादा मजेदार गेम्स है Mpl ऐप की मदद से आप पूरे साल मजेदार गेम खेलकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं एमपीएल आपको 100% रियल पैसा देता है अभी तक 60 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डीएमपीएल का उपयोग करके बहुत सारा पैसा कमाया है |
Mpl के खास फीचर्स
आइए जानते हैं Mpl के कुछ खास फीचर्स के बारे में जैसा कि आप सभी जानते कि mpl बहुत ही ज्यादा फेमस है तो आखिर क्या एमपीएल को फेमस बनाता है |
- 24×7 Customer Support की सुविधा उपलब्ध है
- 60+ Games इस ऐप मे मौजूद है
- 100% Legal and Trusted ऐप है
- अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा लोगों ने mpl से पैसा कमा लिया है
Mpl में अकाउंट कैसे बनाएं ?
अगर आपको एमपीएल के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको एमपीएल में अकाउंट बनाना होगा तो आइए देखते हैं कि कैसे हम लोग एमपीएल में अकाउंट बनाकर पैसा कमा सकते हैं.
- Mpl को डाउनलोड करिए
- डाउनलोड करने के बाद से ऐप को ओपन करिए जैसे ही आप आपको फोन करेंगे आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा अपने मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए
- Phone number फील करने के बाद आपको रेफरल कोड डालना है
- अभी आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी को दर्ज करना है
जैसे ही आप इस ऐप में लॉग इन हो जाएंगे आपको तुरंत ₹10 का बोनस मिल जाएगा जिसका प्रयोग करके आप इस ऐप में बहुत सारे गेम्स को खेल सकते हैं.
17. Qureka
Qureka काफी ज्यादा फेमस है ऐप है जिसके मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं हम 10 मिनट से ज्यादा इस ऐप के डाउनलोड है अगर आप क्विज खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं अब तो यह बिल्कुल आपके लिए ही बना है.
इस ऐप में आपको हर सब्जेक्ट के लिए यूज मिल जाएगा अगर आप किसी भी ग्राम की तैयारी कर रहे हैं तो यह आप आपके लिए बहुत अच्छा हो सकता है क्योंकि यह से अपने आपको अलग अलग विषय के क्विज मिल जाएगा इस ऐप के माध्यम से आप बिल्कुल फ्री में knowledge के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं यह app 100% ट्रस्टेड है |
Qureka App के खास Features
- Best Quiz App:– Quiz खेल कर पैसे कमाने के लिए no1 app है
- Refer And earn:- रेफर कर के भी पैसे कमा सकते हैं
- Learn By playing:- इस ऐप में आप गेम खेलकर ज्ञान ले सकते हैं
- Safe and legal:- यह हंड्रेड परसेंट सेफ और लीगल app है
Qureka में अकाउंट कैसे बनाएं ?
अगर आप quiz खेल कर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह app आपके लिए बना है इस ऐप में आप simple Quiz को खेल कर पैसा कमा सकते हैं.
- Qureka को डाउनलोड करिए
- ऐप को ओपन करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया होगा ओटीपी डालकर वेरीफाई करिए
- वेरीफाई करने के बाद से आपका अकाउंट बंद कर तैयार हो गया है
तो देखा आपने कितना आसान है इस ऐप से पैसे कमाना अगर आपके पास बहुत सारा ज्ञान है या अगर आप अपने ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं तो यह app आपके लिए है आप यहां पर सिर्फ कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं अगर आप किसी भी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो यह app आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है क्योंकि इस ऐप से आप गेम खेलकर भी पढ़ाई कर सकते हैं.
18. Meesho – Sabse Jyada Paisa Kamane Wala App
Meesho भारत का नंबर 1 Reselling प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने मनचाहे रेट पर कस्टमर को प्रोडक्ट को sell कर सकते हैं अगर आप बिना एक रुपए लगाए पैसा कमाना चाहते हैं वह भी Reselling से तो Meesho आपके लिए बहुत ही अच्छा एप्प हो सकता है.
Meesho पर आप 2 तरीके से पैसे कमा सकते हैं पहला खुद के प्रोडक्ट को बेचकर और दूसरा दूसरे की प्रोडक्ट को अपने द्वारा बेचकर Meesho की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां पर अपने प्रॉफिट को खुद डिसाइड करके बेचते हैं आप Meesho की मदद से 700 से ₹800 रोज का कमा सकते हैं Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है.
Meesho App के खास फीचर्स
तो आइए अब हम बात करते हैं Meesho ऐप के खास फीचर्स के बारे में.
- No1 Reselling App:- Meesho भारत का सबसे अच्छा Reseller app है
- No Charge:- इस ऐप में अकाउंट बनाने के लिए कोई भी चार्ज नहीं है
- No Limit:- कभी भी कहीं भी बैठ कर जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं
- 100% Trusted:- यह हंड्रेड परसेंट ट्रस्टेड ऐप है
- By Selling own Goods:- खुद के प्रोडक्ट को बेचकर भी पैसा कमा सकते हैं
Meesho पर अकाउंट कैसे बनाएं?
Meesho पर अकाउंट बनाना बिल्कुल सरल है आप हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स की मदद से बिलकुल आसानी से Meesho पर अकाउंट बना सकते हैं.
- सबसे पहले Meesho को डाउनलोड करिए
- डाउनलोड होने के बाद से आपको इस ऐप को ओपन कर लेना है
- अब आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर देना है
- अभी आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई कर लेना है
- अपनी भाषा का चयन करें
- अभी आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा आपको सभी परमिशन को दे देना है
आपका अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है अब आप Meesho की मदद से खुद के प्रोडक्ट को सेल करके या listed प्रोडक्ट को अपने द्वारा sell करके 30 हजार से ₹40 हजार महीना कमा सकते हैं |
19. Roz Dhan App
रोजधन भारत का मशहूर पैसा कमाने वाला ऐप है इस ऐप में बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं इस ऐप में आपको बहुत सारे आर्टिकल वायरल वीडियो मिलेंगे जिन को पढ़कर या देखकर आप पैसा कमा सकते हैं इस ऐप में हमें रोज अलग-अलग टास्क भी मिलता है.
जिसको पूरा करके हमको coins collect कर सकते हैं इस ऐप में हमें हर एक स्टेप पर coins मिलता है इस ऐप का प्रयोग 1करोड़ से ज्यादा लोग कर चुके हैं हम इस ऐप में आपको ₹80 तक का sign up bonus मिलता है.
Roj Dhan app के खास Features
- इस ऐप में आपको वीडियो देखकर आर्टिकल पढ़कर पैसे कमा सकते हैं
- इस ऐप में आपको रोजाना अलग-अलग टास्क मिलता है जिसको कंप्लीट करके आप पैसे कमा सकते हैं
- इस ऐप में आपको ₹80 तक का बोनस मिलता है
Rojdhan App के bonus को कैसे प्राप्त करें?
इस ऐप में आपको ₹80 तक का बोनस मिलता है तो आइए जानते हैं कि कैसे हम लोग बोनस को प्राप्त कर सकते हैं.
- हमारे द्वारा दिए गए लिंक इसलिए सबको डाउनलोड करिए
- डाउनलोड करने के बाद से अपना मोबाइल नंबर दर्ज करिए
- अभी आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
- ओटीपी कोड डालकर वाईफाई की करिए
वेरीफाई करने के बाद से आपका अकाउंट बनकर तैयार हो चुका है.
20. Google Opinion Rewards – मोबाइल में सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप
Google Opinion Reward गूगल का प्रोडक्ट है इस ऐप के माध्यम से आप छोटे-छोटे सर्वे को पूरा करके पैसा कमा सकते हैं यह app आपको एक सर्वे के लिए 20 से ₹30 दे देता है इस ऐप के जरिए गूगल आपसे आपकी राय मांगता है.
इस ऐप में आपको सर्वे को पूरा करना होता है जितना ज्यादा सर्वे को पूरा करेंगे उतना ज्यादा पैसा कमाएंगे वैसे तो इस ऐप में बहुत कम सर्वे मिलते हैं लेकिन आपकी लोकेशन पर भी डिपेंड करता है कि आपको कितना ज्यादा सर्वे मिलेगा इस ऐप में कमाई गए पैसे को आप गूगल प्ले स्टोर के रिडीम कोड मे बदल सकते हैं एक उपयोग करके आप बुक्स और मूवी को खरीद सकते हैं.
Google Opinion Reward के खास Features
- 100% Real Trusted:- यह 100% रियल और ट्रस्टेड है
- 1 Minutes task:- इस ऐप में आपको 1 मिनट तक का समय का Task मिलता है
- Easy to use:- बहुत ही ज्यादा सिंपल है एक छोटा बच्चा इस app को run कर लेगा
Google Opinion Reward में अकाउंट कैसे बनाएं?
अगर आपको Google Opinion Reward के माध्यम से पैसा कमाना है तो आपको इसमें अकाउंट बनाना पड़ेगा तो आइए जानते हैं कि कैसे इस ऐप मे अकाउंट बना सकते है.
- Google Opinion Reward को डाउनलोड कर के open करिए और Get Started पर क्लिक करिए
- अभी आपको अपने Gmail ID से sign in करना है
- अभी आप homepage पर पहुंच जाएंगे अभी आपको अपनी basic इनफॉरमेशन को भरना है जैसे country, age, pin code etc.
- जब आपने सारी information को भर लिया तो कंप्लीट के बटन पर क्लिक करें.
इस प्रकार आप Google Opinion Reward में अकाउंट बनाकर पैसा कमा सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न के उत्तर
भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाला ऐप कौन सा है?
मेरे अनुसार Upstox सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला ऐप है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही ज्यादा रेफरल कमीशन मिलता है।
आसानी से सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप कौन सा है?
वैसे तो यह सभी ऐप फ्री है लेकिन मेरे अनुसार Navi और WinZO बहुत ही अच्छा ऐप है क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे गेम मिलेंगे जिसको खेलकर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं इस ऐप में कोई भी लिमिट नहीं है पैसा कमाने के लिए
रेफर करके पैसा कमाने के लिए कौन सा ऐप सबसे अच्छा है?
अगर आप refer करके पैसा कमाना चाहते हैं तो फिर मे Upstox का नाम लूंगा क्योंकि इस ऐप में आपको 500 से ₹600 per Commision मिलेगा।
असली पैसे कमाने वाले ऐप कौन से हैं?
यह सभी ऐप 100% Legal ऐप है और यह सभी ऐप 100% पैसा देते हैं |
वीडियो देखकर सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला कौन सा ऐप है?
आगर आप वीडियो देखकर पैसा कमाना चाहते हैं तब आप रोज धन का उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यहां पर आप वीडियो देखकर आर्टिकल पढ़कर पैसा कमा सकते हैं.
डॉलर मे ज्यादा पैसे कमाने के लिए कौन सा ऐप बेस्ट है?
अगर आप डॉलर में पैसा कमाना चाहते हैं तब आप Fiverr जैसे app का use करके freelancing करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं वह भी डॉलर में
निष्कर्ष
आज हमने सबसे ज्यादा पैसे देने वाला ऐप की लिस्ट देखी यह सभी ऐप 100% Trusted हैं जिसका उपयोग आप मोबाइल से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं पैसा कमाने के लिए वैसे तो इंटरनेट पर बहुत सारे ऐप होते हैं लेकिन सभी App आपको पैसे नहीं देते हैं।
लेकिन हम आपके लिए 20 सबसे अच्छे ऐप बताया जिसके द्वारा आप खूब सारे पैसे कमा सकते हैं अगर आपको फिर भी कोई भी दिक्कत होता है तब आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके Comment का इंतजार करेंगे